आज के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान में पढ़े – सरकार की कुछ मुख्य योजना – Read in today’s important general knowledge – some of the main schemes of the government

आज के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान में पढ़े –  सरकार  की कुछ मुख्य  योजना – Read in today’s important general knowledge – some of the main schemes of the government

गोपबंधु सम्बंदिका स्वास्थ्य बीमा योजना (ओडिशा)

▪️ (ओडिशा ने पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा घोषित किया , 2 लाख का स्वास्थ्य बीमा 15 लाख रुपये का जीवन बीमा)

बिंदु सागर सफाई योजना (ओडिशा)

▪️ (भुवनेश्वर की बिंदु सागर झील को साफ़ करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई)

आयुष घर वार कार्यक्रम (हिमाचल प्रदेश)

▪️ (होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को सोशल मीडिया के जरिये घर पर स्वस्थ रखने के लिए योग अभ्यास कराने से सम्बंधित)
आयुष विभाग और Art of Living Foundation की मिली जुली पहल

पर्वत धारा योजना (हिमाचल प्रदेश)

▪️ (भूजल स्तर में वृद्धि करने के लिए छोटे छोटे तालाब, चेक डैम आदि का निर्माण एवं पौधों का रोपण करना)

वात्सल्य योजना (उत्तराखंड)

▪️ (कोविड के कारण पाने माता पिता को खो चुके बच्चों को 21 वर्ष की आयु तक पोषण, शिक्षा, एवं रोजगार हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था)

मिशन हौसला (उत्तराखंड)

▪️ यह उत्तराखंड पुलिस की पहल थी, इसमें उन्होंने कोविड मरीजों को ऑक्सीजन, एम्बुलेंस, राशन, आदि जरूरी चीजों पहुंचाने में मदद की

आकाश से दवा योजना (तेलंगाना) (Medicine from the sky)

▪️ (यह ड्रोन की सहायता से दवा की आपूर्ति कराने की एक पहल है)
-इसमें फ्लिप्कार्ट की सहायता भी ली जाएगी

जेल पर्यटन योजना (महाराष्ट्र)

▪️ (जेलों को पर्यटन स्थल के तौर पर भी इस्तेमाल करने से सम्बंधित है)
– इसे पुणे की यरवदा जेल से शुरू किया गया है

मिशन ऑक्सीजन सेल्फ रिलायंस योजना (महाराष्ट्र)

▪️ (ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले उद्योगों को प्रोत्साहन देने से सम्बंधित है)

अंकुर योजना (मध्य प्रदेश)

▪️ (मानसून के दौरान नागरिकों को पेड़ लगाने के लिए प्राणवायु पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे)

लांच पैड स्कीम (मध्य प्रदेश)

▪️ (देखभाल केन्द्रों से 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर निकलने वाले युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें एक मंच प्रदान करना )