आज के सामन्य ज्ञान में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े -Read important questions and answers for competitive exams in today’s general knowledge

आज के सामन्य ज्ञान में  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े -Read important questions and answers for competitive exams in today’s general knowledge

प्रश्‍न 1. भारतीय की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई “डीजल लोकोमोटिव वर्क्स” कहाँ स्थित है ?
उत्तर – वाराणसी (उत्तर प्रदेश)

प्रश्‍न 2. “बैसाखी” त्यौहार किस धर्म के लोग मनाते है ?
उत्तर – सिख धर्म

प्रश्‍न 3. महाराष्ट्र के नासिक से कौन-सी नदी निकलती है ?
उत्तर – गोदावरी

प्रश्‍न 4. किस स्थान पर तेल रिफायनरी कारखाना है ?
उत्तर – बरौनी (बिहार)

प्रश्‍न 5. किसके नेतृत्व में 1776 में अमेरिका को स्वतंत्रता प्राप्त हुई ?
उत्तर – जार्ज वाशिंगटन

प्रश्‍न 6. राजस्थान में किस तरह के पेड़ो में पत्तियाँ पाई जाती है ?
उत्तर – छोटी

प्रश्‍न 7. अंजू बॉबी जार्ज किस खेल से सम्बंधित है ?
उत्तर – एथलेटिक्स

प्रश्‍न 8. कौन-सी रेखा विषुवत रेखा के समानांतर है ?
उत्तर – अक्षांश

प्रश्‍न 9. प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर – सन् 1757 ई.

प्रश्‍न 10. 1857 ई. के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था ?
उत्तर – तात्या टोपे