आज के सामान्य ज्ञानमें विश्व के जलवायु क्षेत्रों पर आधारित प्रश्नोत्तरी पढ़े -In today’s general knowledge, read quiz based on climate zones of the world

आज के सामान्य ज्ञानमें  विश्व के जलवायु क्षेत्रों पर आधारित  प्रश्नोत्तरी पढ़े -In today’s general knowledge, read quiz based on climate zones of the world

1. वायुमण्डल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना है। पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल में मुख्यतः पाई जाती है

(a) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन [RAS 1997]
(b) नाइट्रोजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(d) एथेन एवं ऑक्सीजन

उत्तर – A

2. वायुमण्डल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है? (UP RO/ARO 2014]

(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन

उत्तर – B

3. पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रचुरता के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस दूसरे स्थान पर आती है? (NDA 2017]

(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर – A

4. वायुमण्डल की ओजोन परत हमें किससे सुरक्षा प्रदान करती है? [RRB 2007]

(a) कॉस्मिक किरणों से
(b) गामा किरणों से
(c) अल्ट्रावाइलेट किरणों से
(d) एक्स किरणों से

उत्तर – C

5. पृथ्वी के वायुमण्डल में पाई जाने वाली निम्न गैसों का सही अवरोही क्रम क्या होगा? [LIC (ADO) 2007]
1. नाइट्रोजन
2. कार्बन डाइऑक्साइड
3. ऑक्सीजन
4. ऑर्गन
5. नियॉन कूट

(a) 13245
(b)13254
(c)13425
(d) 12354

उत्तर – C

6. पृथ्वी के धरातल से ऊपर की ओर वायुमण्डल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम है [IAS (Pre) 1998]

(a) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल
(b) समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल
(c) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल
(d) समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल

ANS- C

7. वायुमण्डल में ओजोन की उपस्थिति महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यह सोख लेती है? [Asst. Comm. 2017]

(a) पराबैंगनी A और पराबैंगनी B विकिरण को
(b) केवल पराबैंगनी B विकिरण को
(c) केवल अवरक्त B विकिरण को
(d) निर्गत पराबैंगनी – विकिरण और आगत पराबैंगनी A विकिरण को

उत्तर – A

8. अधिकांश ओजोन गैस (लगभग 90%) किस वायुमण्डलीय परत में स्थित है? [CDS 2017]

(a) आयनमण्डल
(b) क्षोभमण्डल
(c) समतापमण्डल
(d) मध्यमण्डल

उत्तर – C

9. समतापमण्डल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है, क्योंकि UPCS 2010]

(a) इस परत में उपस्थित ओजोन के कारण, ईंधन की खपत कम होती है।
(b) इस परत में तापमान सम रहता है, जो इंजन की दक्षता के लिए अनुकूल परिस्थिति है।
(c) यह परत विमान-भेदी शस्त्रों की मारक सीमा से बाहर है।
(d) इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएँ नहीं होती।

उत्तर – A

10. बादल किस मण्डल में अवतरित होता है?

(a) आयनमण्डल [RRB 2005]
(b) क्षोभमण्डल
(c) समतापमण्डल
(d) ओजोनमण्डल

उत्तर – B

11. निम्न में से कौन-से वायुमण्डल के स्तरों एवं उनके अभिलक्षणों के सुमेलन में सही हैं? [UPPCS 2002]

1. क्षोभमण्डल-मौसम सम्बन्धी घटनाएँ
2. समतापमण्डल-ओजोन परत
3. आयनमण्डल-पृथ्वी की सतह की ओर परावर्तित रेडियो तरंगें
4. मध्यमण्डल-ध्रुव ज्योति कूट

(a) 1,2,3 और 4
(b) 1,2 और 4
(c) 1,2 और 3
(d) 2 और 3

उत्तर – C

12. कथन (A) समतापमण्डल जेट विमानों की उड़ान हेतु उपयुक्त होता है। कारण (R) समतापमण्डल में बादल व जलवाष्प का अभाव एवं ऊर्ध्वाधर पवनों की अनुपस्थिति होती है।

(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

उत्तर – C

13. वायुमण्डल से गुजरने वाले सूर्यातप का कितना प्रतिशत पृथ्वी की सतह पर प्राप्त होता है?

(a) 51%
(b) 49%
(c) 61%
(d) 100%

उत्तर – A

14. सूर्यातप के अवशोषण में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका किसके द्वारा निभाई जाती है? ICDS 2012]

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ओजोन
(c) ऑक्सीजन
(d) धुन्ध

उत्तर – A

15. एल्बिडो (Albedo) क्या है?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा द्वारा ईरी नदी पर बनाया गया बाँध
(b) सूर्य के झंझावातों का एक निश्चित क्रम
(c) किसी सतह को प्राप्त होने वाली एवं उससे परावर्तित विकिरण ऊर्जा की मात्रा का अनुपात
(d) सूर्यग्रहण के दौरान पृथ्वी के विपरीत भाग में बनने वाले प्रति दर्पण के कारण आंशिक चमकीला भाग

उत्तर – C

16. जब धरातल से प्राप्त ऊर्जा का स्थानान्तरण एक स्थान से दूसरे स्थान पर ऊर्ध्वाधर गति से होता है, तो उसे कहते हैं

(a) विकिरण
(b) संचालन
(c) संवहन
(d) अभिवहन

उत्तर – C

17. साफ रात, मेघीय रातों की अपेक्षा अधिक ठण्डी होती है [BPSC 1994]

(a) संघनन के कारण
(b) विकिरण के कारण
(c) आपतन के कारण
(d) चालन के कारण

उत्तर – B

18. वायुमण्डलीय घटना के अध्ययन को क्या कहा जाता है?

(a) फलित ज्योतिब
(b) मौसम विज्ञान
(c) भूकम्प विज्ञान
(d) खगोल विज्ञान

उत्तर – B

19. पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकॉर्ड किए जाते हैं [MPPCS 2010

(a) भूमध्यरेखा पर
(b) 10° उत्तरी अक्षांश पर
(c) 20° उत्तरी अक्षांश पर
(d) 25° उत्तरी अक्षांश पर

उत्तर – C

20. वायुमण्डल के निम्नAलिखित में से किस स्तर में निम्नतम तापमान अवलोकित/दर्ज किया जाता है? (Asst. Comm. 2018]

(a) समतापमण्डल
(b) मध्यमण्डल
(c) बाह्यमण्डल
(d) क्षोभमण्डल –

उत्तर – B