आज के सामान्य ज्ञान में आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े -Read important questions and answers for upcoming exams in today’s General Knowledge.

आज के सामान्य ज्ञान में आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े  -Read important questions and answers for upcoming exams in today’s General Knowledge.

प्रश्‍न 1– पौधों में वाष्‍पोत्‍सर्जन दर के निर्धारण के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है? 

उत्‍तर – पोटोमीटर का

प्रश्‍न 2– यूरेनियम के नाभिकीय विघटन में अन्‍तत: क्‍या प्राप्‍त होता है? 

उत्‍तर – सीसा

प्रश्‍न 3– ध्‍वनि को मापने की इकाई क्‍या है? 

उत्‍तर – डेसीबल

प्रश्‍न 4– ‘स्‍टेनलेस स्‍टील’ किन धातुओं को मिश्रित करके बनाया जाता है? 

उत्‍तर –लोहा ,क्रोमियम  और निकेलप्रश्‍न 5 – मधुमेह के रोगी के पेशाब में किसकी अधिकता हो जाती है?

उत्‍तर – शर्करा (Sugar) की

प्रश्‍न 6– स्‍वचालित ब्रेक (Hydraulic brakes) किस नियम के आधार पर बने है? 

उत्‍तर – पारकेल के नियम 

प्रश्‍न 7 – डी एन ए संश्‍लेषण का प्रतिपादन किसने किया था? 

उत्‍तर – कॉर्नबर्ग ने

प्रश्‍न 8 – फोटोग्राफी में प्रयुक्‍त होने वाले ‘हाइपो’ का रासायनिक नाम क्‍या है?

उत्‍तर – सोडियम थायो सल्‍फेट

प्रश्‍न 9– ओक्‍जेनोमीटर  से क्‍या मापा जाता है? 

उत्‍तर – पौधों की रेखीय वृद्धि दर

प्रश्‍न 10 – विद्युत तीव्रता का मात्रक है? 

उत्‍तर – न्‍यूटन/कूलॉम

11 . गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ? 

उत्‍तर –सिद्धार्थ

12. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ? 

उत्‍तर –राष्ट्रपति

13. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?

उत्‍तर –विटामिन A

14. पोंगल किस राज्य का त्योहार है ? 

उत्‍तर –तमिलनाडु

15. गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ? 

उत्‍तर –पंजाब

16 . टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ? 

उत्‍तर –जे. एल. बेयर्ड

17. भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ? 

उत्‍तर – रजिया सुल्तान

18 . मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ? 

उत्‍तर – गलफड़ों

19. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ? 

उत्‍तर – भगत सिंह ने 

20 . जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ? 

उत्‍तर – 1919 ई. अमृतसर