आज के सामान्य ज्ञान में इन्टरनेट से सम्बंधित महत्वपर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े (पार्ट 2) – Read important questions and answers related to the Internet in today’s general knowledge.

आज के सामान्य ज्ञान में इन्टरनेट से सम्बंधित  महत्वपर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े (पार्ट 2) – Read important questions and answers related to the Internet in today’s general knowledge.

 101. E-mail address में @ का उपयोग किसको एड करने में करते है?

  (a) User name

 (b) Password 

 (c) Client Computer

 (d) उपर्युक्त सभी

 102. Error (त्रुटि) को …… भी कहते हैं?

  (a) Bug

 (b) Debug 

 (c) Cursor

 (d) Icon

 103. प्राय ई-मेल किस केस में होता है?

 (a) Upper Case

 (b) Middle Case

 (c) Lower Case

 (d) Italic Case

  104. E-mail भेजते समय कौन-सी लाइन संदेश की विषय वस्तु के बारे  में बताती है?

  (a) Subject

  (b) To 

  (c) CC

  (d) BCC  

105. learnwithsanjesh_info@gmail.com ई-मेल एड्स में  रे यूसर नेम  क्या है?

 (a) leranwithsanjesh

 (b) learnwithsanjesh_info

 (c) Both a and b

 (d) gmail.com 

106. MAC Address का अर्थ है- 

 (a) Mobile Access Control

 (b) Media Access Control

 (c) Both a and b 

 (d) None of these

107. भारत में इंटरनेट किसके माध्यम सेशुरू हुई थी?

  (a) BSNL

  (b) VSNL 

  (c) MTNL

  (d) None of these

 108. Instant Messaging के द्वारा लोगों के समूह के बीच …… कर  सकते हैं। 

  (a) Chatting

  (b) Photo Share

  (c) Video Clip Share

 (d) All of these 

109. Internet की मदद सेकिसी विषय को पढ़ना या सीखना उदाहरण  है-

  (a) Learning

 (b) E-Learning

 (c) Social Study

 (d) None of these 

110. WWW का फुल फॉर्म है-

 (a) World Wide Web

 (b) Word Web Wide 

 (c) World Web Wide

 (d) All of these

  111. कई सोशल मीडिया साइट और सेवाएँ बैध खाता सत्यापन के लिए  …………… प्रदान करती है।

  (a) Retina Scanning

  (b) Finger Print Scanning 

  (c) Captcha

  (d) 2-Step Verification  

112. इनमें से कौन इंटरनेट का सबसेवायरल सेक्शन है?

 (a) Chat Messenger

 (b) Social Networking Sites

 (c) Tutorial Sites

 (d) Chat Rooms 

113. कुछ वेबसाइट्स जो मित्रों और संबंधियों के साथ नेटवर्क बनाती हैं  ……………… कहलाती है।  (a) Social Networking Sites

 (b) Net Banking 

 (c) E-Commerce Websites

 (d) Search Engine

 114. SMTP में M से तात्पर्य है?

 (a) Mail

 (b) Mailing

 (c) Mobile

 (d) All of these 

115. निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है? 

 (a) Cyber Space

 b) Upload 

 (c) Light storage

 (d) Modem

 116. SMTP क्या दर्शाता है?

 (a) Server Mail Transfer Protocol

 (b) Simple Mail Transfer Protocol

 (c) Small Mail Transmission Protocol 

(d) उपर्युक्त सभी

 117. जब भी कोई यूजर किसी वेबसाइट को ओपन करता है, तो मुख्य  पेज को ………… कहते हैं।

  (a) डेड एंड

  (b) होम पेज 

  (c) फ्रंट पेज

  (d) बैकएंड पेज 

118. ………… प्रोग्राम्‍स आटोमेटिक लोड होता हैं और ब्राउज़र के  एक पार्ट के रूप में ऑपरेट होता है। 

(a) Widgets

(b) Add-ons 

(c) Utilities

 (d) Plug-ins

  119. इंटरनेट क्या है?  

 a) इनमें में से कोई भी नहीं 

 (b) लोकल एरिया नेटवर्क का एक इंटर कनेक्शन

 (c) एक सिंगल नेटवर्क 

 (d) विभिन्न नेटवर्क का एक विशाल कलेक्शन 

120. निम्नलिखित प्रोटोकॉल में किस इंटरनेट  में उपयोग नहीं किया जाता?

 (a) DHCP

 (b) DNS

 (c) HTTP

 (d) इनमें से कोई भी नहीं 

121. इनमें स कौन-सा  े वेब साइट एड्स रे वलैिड है? 

(a) www.examsbook.com

 (b) ww#.examsbook.com

 (c) www.examsbook

 (d) examsbook@.com 

122. सॉफ्टवेयर जो यूजर्स को वेबपज देखने  की अनुमति देता है उसे ………… कहत हैं। 

  (a) इंटरनेट ब्राउज़र

  (b) ऑपरेटिंग सिस्टम

  (c) इंटरप्टररे

  (d) वेबसाइट

 123. कौन-सा प्रोटोकॉल इंटरनट में कन  े क्े ‍ट क्लाइंट को आईपी एड्स रे  असाइन करता है? 

 (a) RPC

 (b) IP

 (c) DHCP

 (d) TCP

 124. जब भी क्रॉलर वेबसाइट को क्रॉल करता है, तो जिस पज पर कोई   भी लिंक नहीं होती उसे………… कहा जाता है।

 (a) होम पेज

 (b) ऐब्सलट पेज 

 (c) डडे एंड पेज

 (d) डोअरवे पेज 

125. वेबपजे को  े डिजाइन करन के  े लिए हमें………… का उपयोग  करन की आ  े वश्यकता है।

   (a) ब्राउज़र

 (b) HTML

 (c) एक्सएमएल

 (d) सर्वर 

126. मीडिया एक्सेस कंट्रोल में निम्नलिखित में स कौन-सा इस्तेमाल नहीं  किया जाता है?

 (a) फाइबर डिस्ट्रिब्यूटेड डेटा इंटरफस़े

 (b) ईथरनेट

 (c) डिजिटल ग्राहक लाइन

  (d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं 

127. इन्‍टरनट पर  किए जानेवाले कार्य को कहत हैं-  

  (a) सर्फिग

  (b) गेम्‍बलिंग 

  (c) (a) और (b) दोनों

  (d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं 

128. ई-मेल भेजन के  लिए आपके पास होना चाहिए- 

(a) ई-मेल प्राप्‍त करने वाले

129. निम्‍न में से मुफ्त ई-मेल कौन-सी वेबसाइट उपलब्‍ध करती है? 

 (a) रेडिफ.कॉम

 (b) लाईकॉस.कॉम

 (c) ई-पत्र

 (d) उपर्युक्त सभी 

130. इंटरनट पर विभिन्‍न वेबसाइटों पर जाकर उनकी सेवाए ली जाती है- 

(a) ब्राउजर प्रोग्राम की मदद से

 (b) टेलनेट की मदद से 

 (c) डाटाबेस की मदद से

 (d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं 

131. एक बिल्डिंग के भीतर नेटवर्क के लिए उपर्युक्त है- 

 (a) लेन

 (b) वेन 

 (c) (a) और (b) दोनों

 (d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं 

132. इन्‍टरनेट के लिए डायल-अप कनेक्‍शन बनाया जा सकता है-

 (a) माई डाक्‍यूमेंट्स से

 (b) एक्‍सप्‍लोरर 

 (c) माई कंप्यूटर से

 (d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं 

133. ब्राउज़र में एनीमेशन और गेम लिखने के लिए निम्न में से कौन-सी  लैग्‍वेज का उपयोग किया जाता है?

 (a) सी प्रोग्रामिंग

 (b) जावा

 (c) कोबोल

 (d) HTML 

134. इंटरनेट …………… पर काम करता है।

  (a) पैकेट स्विचिंग

  (b) दोनों पैकेट और सर्किट स्विचिंग

  (c) सैटेलाइट

  (d) सर्किट स्विचिंग 

135. कौन-सी वेबसाइट पर कीवर्ड टाइप करके अन्य वेबसाइट को सर्च  करने के लिए उपयोग किया जाता है?

 (a) डिरेक्टेरी

 (b) राऊटर 

 (c) सोशल नेटवर्क

 (d) सर्च इंजन 

136. …………………… प्रोग्राम आटोमेटिक वेब साइटों से कनेक्ट  होते है और डयॉक्‍यूमेंटस् को डाउनलोड कर उन्हें लोकल ड्राइव पर  सेव करते है।

   (a) ऑफ़लाइन ब्राउज़र्स

   (b) वेब डाउनलोड यूटिलिटीज

   (c) एक्सडटेंशन

   (d) वेब सर्वर

 137. इंटरनेट के लिए, आपका कंप्यूटर किसी से कनेक्ट होना चाहिए?  

(a) इनमें से कोई भी नहीं

(b) इंटरनेट सोसाइटी 

(c) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर

(d) इंटरनेट आर्किटेक्चर बोर्ड 

138. IPv6 एड्रेस कि साइज …………….. होती हैं। 

 (a) 265 बिट्स

 (b) 32 बिट्स

 (c) 128 बिट्स

  (d) 64 बिट्स 

139. कंप्यूटर जो अन्य कंप्यूटर से रिसोर्सेस या डेटा के लिए रिक्वेस्ट  करता है उसे………… कंप्यूटर कहा जाता है। 

(a) Server

(b) Client 

(c) Receiver

(d) Sender

 140. ई-मेल एड्रेस में से पहले वाले नाम को क्‍या कहते हैं?

  (a) डोमेन

  (b) यूजर आई डी

  (c) रेंज

  (d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं