आज के सामान्य ज्ञान में इन्टरनेट से सम्बंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर पढ़े – In today’s general knowledge, read the questions and answers asked in the exam related to internet.

आज के सामान्य ज्ञान में इन्टरनेट से सम्बंधित परीक्षा  में पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर पढ़े  – In today’s general knowledge, read the questions and answers asked in the exam related to internet.

1. इन्‍टरनेट पर किए जानेवाले कार्य को कहते हैं-

 (a) सर्फिग

(b) गेम्‍बलिंग 

(c) (a) और (b) दोनों

(d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं 

2. ई-मेल एड्रेस में से पहले वाले नाम को क्‍या कहते हैं- 

(a) डोमेन

(b) यूजर आई डी 

(c) रेंज                                                                  

(d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं 

3. वेब के आविष्‍कारक हैं- 

(a) बिल गेट्स

(b) रॉबर्ट टेननबाम 

(c) टिम बर्नर ली

(d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं

4. निम्‍न में से इन्‍टरनेट प्रोटोकॉल नहीं है- 

(a) टीसीपी/आईपी

(b) एफटीपी 

(c) ओओपी

(d) एचटीटीपी

5. इन्‍टरनेट को ………… के द्वारा काम में लेते हैं।

 (a) याहू

(b) फिल्‍टर

 (c) ब्राउजर

 (d) सर्च इंजन

6. निम्‍न में से कौन-सा एक सर्च इंजन हैं? 

(a) मैक्रोमीडिया फ्लेश

(b) गूगल 

(c) नेटस्‍केप

(d) इन्‍डेक्‍स इन्जिन 

7. ………… सबसे अधिक विस्‍तृत नेटवर्क है।

 (a) इंटरनेट

(b) इन्‍ट्रानेट 

 (c) फ्लिप

(d) फोल्‍डर 

8. कंप्यूटर व टेलीफोन लाइन्‍स के मध्‍य संचार जोड़ने की प्रणाली  कहलाती है-

 (a) टेली प्रोसेसिंग

 (b) माइक्रो प्रोसेसिंग 

 (c) टेली कम्‍यूनिकेशन

 (d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं

9. नेटवर्क का मुख्‍य उद्देश्‍य है-

 (a) साधनों का साझा उपयोग

 (b) कॉम्निकेशन 

 (c) विश्र्वसनीयता

 (d) उपर्युक्‍त सभी

 10. निम्‍न में से ऑनलाइन सेवा है-

 (a) अमेरिका ऑनलाइन

 (b) कम्प्‍यूसर्व

 (c) एमएसएन

 (d) उपर्युक्त सभी

 11. उस युक्ति का नाम जो दो कंप्यूटर्स को टेलीफोन लाइन से जोड़ता  है-

 (a) हार्ड डिस्‍क

 (b) मोडेम 

 (c) बस

 (d) केबल

 12. ई-मेल भेजने के लिए आपके पास होना चाहिए-

  (a) ई-मेल प्राप्‍त करने वाले का ई-मेल एड्रेस

  (b) इन्‍टरनेट कनेक्‍शन

  (c) मॉडेम व टेलीफोन 

  (d) उपर्युक्त सभी

 13. www पर प्राप्‍त डाक्‍यूमेन्‍ट को कहेंगे-

  (a) रेडिफ.कॉम

  (b) लाईकॉस.कॉम

  (c) नॉड

  (d) स्‍पाइडर 

14. निम्‍न में से मुफ्त ई-मेल कौन-सी वेबसाइट उपलब्‍ध करती है?

   (a) रेडिफ.कॉम

   (b) लाईकॉस.कॉम 

   (c) ई-पत्र

   (d) उपर्युक्त सभी  

15. इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरल है-

 (a) सर्च इंजन

 (b) ब्राउजर प्रोग्राम

 (c) डाटा बेस

 (d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं 

16. इंटरनट पर वि  े भिन्‍न वेबसाइटों पर जाकर उनकी सेवाए ली जाती है-

  (a) ब्राउजर प्रोग्राम की मदद से 

 (b) टेलनेट की मदद से 

 (c) डाटाबेस की मदद से

 (d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं

 17. इन्‍टरनेट का पर्याय है- 

 (a) साइबर स्‍पेस

 (b) गोफर स्‍पेस 

 (c) वर्ल्ड वाइड वेब

 (d) इन्‍टरानेट

 18. नेटवर्क का मुख्‍य उद्देश्‍य है-

 (a) संचार

 (b) संसाधन भागीदारी 

 (c) विश्वसनीयता

 (d) उपर्युक्त सभी

  19. निम्‍न में से इन्‍टरनेट की सुविधा नहीं है-

 (a) टेम्पलेट

 (b) डाटाबेस 

 (c) ऑनलाइन संचार

 (d) टेलनेट 

20. दो कंप्यूटरों के मध्‍य संचार के लिए आवश्‍यक है-

  (a) संचार सॉफ्टवेयर

  (b) संचार हार्डवेयर

  (c) संचार प्रोटोकॉल        

  (d) उपर्युक्त सभी 

21. नेटवर्किंग में कंप्यूटर की तीव्रता यूजर बढ़ने पर–

  (a) बढ़ती हैं

  (b) घटती है 

  (c) सामान्‍य रहती हैं

  (d) उपर्युक्त से कोई नहीं

 22. निम्‍न में से संचार माध्‍यम नहीं है–

 (a) सेटेलाईट

 (b) फाइबर ऑप्टिकल 

 (c) कोक्सियल केबल

 (d) मॉडेम 

23. इन्‍टरनेट पर सर्वर को किस नाम से जाना जाता है? 

 (a) रिपेस्‍टर

 (b) गेटवे

 (c) होस्‍ट

 (d) इनमें से कोई नहीं 

24. एक बिल्डिंग के भीतर नेटवर्क के लिए उपर्युक्त है- 

  a) लेन (LAN)

  b) वेन (WAN) 

  (c) (a) और (b) दोनों

  (d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं

 25. इन्‍टरनेट पर किसी वेबसाइट को ढूंढने के लिए प्रयोग करते है?

 (a) डाटाबेस का

 (b) सर्च इंजन का 

 (c) ब्राउजर का

 (d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं

 26. इन्‍टरनेट के लिए डायल-अप कनेक्‍शन बनाया जा सकता है-

  (a) माई डाक्‍यूमेंट्स से

  (b) एक्‍सप्‍लोरर 

  (c) माई कंप्यूटर से

  (d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं 

27. वेब को लिखा जा सकता है-

  (a) नोट पेड पर

 (b) वर्ड पेड पर

 (c) एमएस वर्ड पर

 (d) उपर्युक्त सभी

 28. एक वेब पेज को इन्टरनेट पर प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक है- 

   (a) वेब सर्वर

   (b) वेब ब्राउजर

   (c) इन्टरनेट कनेक्शन

   (d) उपर्युक्त सभी 

29. किसी वेब पेज के एड्रेस के बाद होता है- 

 (a) वेब पेज का नाम

 (b) होस्ट सर्वर का एड्रेस

 (c) (a) और (b) दोनों

 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  30. इन्टरनेट से जुड़े कंप्यूटरों को पता देनेवाली प्रणाली है-

 (a) ईएनएस

 (b) डीएनएस

 (c) आरएनएस

 (d) ईएनएस

  31. इन्टरनेट पर उपलब्ध सुविधाएं है-

 (a) एफटीपी

 (b) ई-मेल

 (c) ई-कॉमर्स

 (d) उपर्युक्त सभी 

32. निम्न में सेवेब ब्राउजर है-

 (a) विन वेब

 (b)

 (c) नेटस्केप

 (d) उपर्युक्त सभी

 33. इन्‍टरनेट से कनेक्‍शन हो जाने पर कंप्यूटर आपसे पूछता है-

 (a) यूजर नेम

 (b) पासवर्ड

 (c) (a) और (b) दोनों

 (d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं 

34. निम्‍नलिखित में से कौन-सा भाग नेटवर्किंग से संबंधित नहीं है?

 (a) नोड

 (b) लेन

 (c) रूटर

 (d) रोम

35. वेब पर पहुँचने हेतु ………… प्रोग्राम की आवश्‍यकता होती है।

  (a) ब्राउजर

  (b) यूटिलिटी 

  c) बूट

  (d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं

 36. निम्‍नांकित में से कौन-सा कंप्यूटर नेटवर्क नहीं है? 

 (a) लेन

 (b) मेन

 (c) पेन

 (d) वेन 

37. निम्‍न में से ई-मेल प्रोटोकॉल है-

  (a) एसएमटीपी

  (b) एफटीपी

  (c) टीसीपी/आईपी

  (d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं 

38. इंटरनेट पर चैटिंग का उदाहरण है-

  (a) इंटरेक्टिव डाटा प्रोसेसिंग का 

  (b) ऑन लाइन डाटा प्रोसेसिंग का

  (c) बैच प्रोसेसिंग का 

  (d) डिस्‍ट्रीब्‍यूटेड डाटा प्रोसेसिंग का 

39. निम्न में सेवेब प्रोग्रामिंग से रिलेटेड लैंग्वेंज है-

 (a) जावा

 (b) एएसपी 

 (c) एच टी एम एल

 (d) उपर्युक्त सभी

  40. सॉफ्टवेयर प्लग-इन के लिए सर्वप्रथम ब्राउजर है- 

(a) इन्टरनेट एक्सप्लोरर

(b) नेटस्केप नेवीगेटर 

(c) ओपेरा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 41. वेब साइट लिखने का सही तरीका है- 

 (a) www.//.yahoo.com

 (b) www.yahoo.com

 (c) www/.yahoo/.com

 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 42. कंप्यूटर में इन्टरनेट पर किसी दूसरे व्यक्ति से बात करना कहलाता  है-

  (a) चैटिंग

  (b) ई-कॉमर्स 

  (c) सर्च करना

  (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

43. शेयरवेयर है- 

 (a) मुफ्त में उपलब्ध सॉफ्टवेयर

 (b) प्रयोग के लिए रजिस्टर्ड सॉफ्टवेयर जो ट्रायल पीरियड के लिए  उपलब्ध हो 

 (c) (a) और (b) दोनों 

 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 44. इन्टरनेट का स्वामी है-

  (a) आईटीएफ

  (b) एनएसएफ 

  (c) (a) और (b) दोनों

  (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

45. इन्‍टरनेट यूजर किस तकनीक का उपयोग करके अन्‍य कंप्यूटर से  फाइल को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकता है-

  (a) एफटीपी

  (b) एचटीटीपी

  (c) यूटीपी

  (d) उपर्युक्त सभी

 46. आप इसका उपयोग कर ई-मेल भेज सकते हैं-

  (a) जीमेल

  (b) याहू

  (c) रेडिफमेल

  (d) उपर्युक्त सभी

 47. इंटरनेट मेल द्वारा उपयोग किया जानेवाला प्रोटोकॉल है-

  (a) पोप

  (b) ऐसीपी/आईपी

  (c) एफटीपी

  (d) पीपीपी

  48. निम्‍न में से कौन-सा वेब ब्राउज़र है? 

 (a) नेटस्‍केप नेविगेटर

 (b) इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर

 (c) (a) और (b) दोनों

 (d) उपर्युक्त से कोई नहीं 

49. कंप्यूटर पर इंटरनेट के द्वारा किसी दूसरे व्‍यक्ति स बात करना कहलाता  है-

  (a) सर्च करना

  (b) ई-कॉमर्स 

  (c) चैटिंग

  (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

50. वर्ल्डवाइड वेब में डॉक्‍यूमेन्‍ट जिस भाषा में लिखे जाते हैं, वह है-

  (a) एचटीएमएल

  (b) एचएफएल 

  (c) अंग्रेजी

  (d) उर्दू 

51. इंटरनेट का पूरा नाम क्या है? 

 (a) इंटरनल नेटवर्क

 (b) इंटरनेशनल नेटवर्क

 (c) इंटरकॉम नेटवर्क

 (d) इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क

 52. वेब को लिखा जा सकता है-

 (a) नोट पेड पर

 (b) वर्ड पेड पर 

 (c) एमएस वर्ड पर

 (d) उपर्युक्त सभी

 53. इन्‍टरनेट द्वारा संभव प्रक्रिया है-

 (a) ऑनलाइन चैटिंग

 (b) वर्चुअल शॉपिंग 

 (c) (a) और (b) दोनों

 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 54. ई-मेल पते को ध्‍यान में रखते हुए सही विकल्‍प है-

 (a) उनमें हमेशा/चिन्‍ह होना चाहिए 

 (b) उनमें कभी खाली स्‍थान नहीं हो सकता 

 (c) (a) और (b) दोनों 

 (d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं

 55. इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोर है- 

 (a) वेब ब्राउजर

 (b) कैलकुलेटर

 (c) म्‍यूजिक प्‍लेयर

 (d) सर्च इंजन

 56. ‘’TCP/IP’’ का विस्‍तृत रूप है-

 (a) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंटरनेट प्रोटोकॉल

 (b) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंट्रानेट प्रोटोकॉल

 (c) ट्रांसमिशन कमीशन प्रोटोकॉल/इन्‍टरनेट प्रोटोकॉल

 (d) ट्रांसफर कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंटरनेट परमीशन

 57. डोमेन नाम के पीछे डॉट (.) के बाद आनेवाले आखरी भाग को  कहा ………… जाता है।

 (a) डीएनएस (DNS)

 (b) पते के लिए मेल 

 (c) ई-मेल टार्गेट्स

 (d) डोमेन कोड्स प्रॉजेक्‍ट्स

  58. IRC में R का क्‍या अर्थ है?

 (a) रियल

 (b) रिले 

 (c) रेंडम

 (d) रिकॉर्ड

59. पोर्टल शब्‍द किससे जुड़ा है? 

(a) औषधि विज्ञान

(b) श्रवन निर्माण कला 

(c) कंप्यूटर वायरस

(d) इंटरनेट

 60. ISP का क्‍या अर्थ………… होता है।

 (a) इर्न्‍टनल सर्विस प्‍लान

 (b) इन्‍टरनेट सर्विस प्‍लान 

 (c) इन्‍टरनेट सर्विस प्रोवाइडर

 (d) इंटिग्रल सर्विस प्रोवाइडर

 61. इन्‍टरनेट पर किसी वेबसाइट को ढूंढने के लिए प्रयोग करते हैं-

  (a) डाटाबेस का

  (b) सर्च इंजन का 

  (c) ब्राउजर का

  (d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं

 62. क्लाइंट क्‍या होता है? 

 (a) सेवाएं प्रदान करने वाला प्रोग्राम या कंप्यूटर

 (b) सेवाओं की मॉग करने वाला प्रोग्राम या कंप्यूटर 

 (c) कंप्यूटरों का समूह 

 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 63. निम्‍न में से इन्‍टरनेट की सुविधा नहीं है-

 (a) टेम्पलेट

 (b) डाटाबेस 

 (c) ऑनलाइन संचार

  (d) टेलनेट 

64. इन्‍टरनेट के लिए आसान संचार स्‍टैण्‍डर्ड है-

 (a) टीसीपी

 (b) आईपी 

 (c) (a) और (b) दोनों

 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 65. रेडियो वेब का बैण्‍ड है-

 (a) एफ बैंड

 (b) वीएलएफ बैंड 

 (c) एलएफ बैंड

 (d) उपर्युक्त सभी

 66. नए एफटीपी सर्वर से कनेक्‍ट करने के लिए कमाण्‍ड है- 

 (a) एफटीपी

 (b) बाई

 (c) ऑपन

 (d) बाईनरी 

67. इन्‍टरनेट ई-मेल एड्रेस सभी यूजर्स के लिए ………… होते हैं। 

 (a) विशिष्‍ट

 (b) एक ही 

 (c) एक समान

 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  68. निम्‍न में से………… सर्च इंजन है। 

 (a) याहू

 (b) रीडिफ़ 

 (c) एमएसएन

 (d) उपर्युक्त सभी

 69. मल्‍टीमीडिया में होते हैं-

 (a) टेक्‍स

 (b) ग्राफिक्‍स 

 (c) ऑडियो

 (d) उपर्युक्त सभी

  70. अलग-अलग स्‍थानों पर रखे कंप्यूटरों का आपस में जुड़े होना  कहलाता है-

 (a) कंप्यूटर टोपोलॉजी

 (b) कंप्यूटर प्रोटोकॉल 

 (c) कंप्यूटर नेटवर्किंग

 (d) उपर्युक्‍त सभी 

71. वह व्‍यवस्‍था जिसके तहत नेटवर्क में जुड़े कंप्यूटर एक-दूसरे से  सम्‍पर्कस्‍थापित करते हैं, कहलाती है-

 (a) नेटवर्क

 (b) नेटवर्क कनफिगरेशन

 (c) नेटवर्क एसम्‍बली

 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 72. रिंग नेटवर्क में केन्‍द्रीय कंप्यूटर-

   (a) अधिक शक्तिशाली होता हैं

   (b) कम शक्तिशाली होता हैं

   (c) बराबर शक्ति का होता हैं

   (d) अनुपस्थित होता हैं 

73. बस नेटवर्क को निम्‍न नाम से जाना जाता है-

 (a) मल्‍टीप्‍वाईंट नेटवर्क

 (b) मल्‍टीड्रॉप नेटवर्क

 (c) (a) और (b) दोनों

 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  74. किस नेटवर्क में कंप्यूटर आपस में एक गोले में जुड़े होते है?

 (a) स्‍टार

 (b) रिंग

 (c) बस

 (d) मल्‍टीप्‍वॉईंट

 75. बस नेटवर्क के बारे में सही कथन है-

  (a) इनकी लागत अपेक्षाकृत कम है

  (b) इनमें नया नोड जोड़ना आसान है

  (c) नेटवर्क नॉब तारों से जुड़े होना आवश्‍यक नहीं 

  (d) उपर्युक्‍त सभी

  76. ओएसआई में फाईल ट्रान्‍सफर, ई-मेल इत्‍यादि की प्रयोग की सुविधा  कौन-सी परत देती है?      (a) सेशन परत

 (b) ट्रान्‍सपोर्ट परत

 (c) नेटवर्क परत

 (d) एप्‍लीकेशन परत

 77. नेटवर्क का मुख्‍य उद्देश्‍य है-

 (a) संचार

 (b) संसाधन भागीदारी

 (c) विश्र्वसनीयता

 (d) उपर्युक्त सभी 

78. उपग्रहों द्वारा संचार होता है-

 (a) लेन

 (b) वेन 

 (c) दोनो में

 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 79. IMEI का अर्थ है-

 (a) Internet Mobile Equipment Identity 

 (b) International Mobile Equipment Identity

 (c) International Module Equipment Identity 

(d) All of these

 80. UTS का क्या मतलब है-

  (a) Unreserved Tracking System

  (b) Unreserved Ticketing System

  (c) Unreserved Transfer System

  (d) Unreserved Ticketing Schedule 

81. Digilocker में अधिकतम कितने साइज़ का Document  Upload कर सकते है?

  (a) 20 MB

  (b) 10 MB

  (c) 15 MB

  (d) 25 MB

  82. Digilocker पर कौन-सी File Upload नहीं कर सकते हैं? 

 (a) .mp4

 (b) .pdf

 (c) .jpeg

 (d) .png

83. VR का मतलब है?

 (a) Virtual Response

 (b) Vocal Ratio 

 (c) Virtual Reality

 (d) Vital Response

  84. WiFi की फुल फॉर्म है-

  (a) Wireless Fidelity

  (b) Wireless Facility

 (c) Wireless File

 (d) Wired Fidelity 

85. HTWL का पूरा नाम क्या है? 

 (a) Hyper Text Web Language

 (b) Hyper Text Markup Language

 (c) Hyper Text Website Language 

 (d) Hyper Text Web Design Language

  86. RDS का पूर्ण रूप क्या है?

 (a) Remote Desktop Server 

 (b) Reboot Desktop Services

 (c) Remote Desktop Services 

 (d) उपर्युक्त में से काेई नहीं

 87. Internetworking के लिए किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया  जाता है?

 (a) HTTP

 (b) PPP

 (c) TCP/IP

 (d) SMTP

 88. एक LAN को दूसरी LAN के साथ किसके द्वारा जोड़ा जाता है?

  (a) Modem

 (b) Hub 

 (c) Bridge

 (d) Router 

89. टेलीविज़न ब्राडकास्टिंग ……. का उदाहरण है।

  (a) Half Duplex

  (b) Full Duplex

  (c) Simplex

  (d) Simplex and Full

  90. निम्न में से कौन-सा भौतिक पथ है जिससे संदेश संचारित होता है? 

 (a) Protocol

 (b) Signal

 (c) Medium

 (d) Pathway 

91. किसी भी वेबसाइट्स को इंटरनेट पर उपलब्ध कराने को क्या कहा  जाता है?

  (a) Searching

  (b) Surfing

 (c) Web Hosting

 (d) उपर्युक्त सभी

  92. ऐसेडिवाइस जिनका प्रयोग टेलीकम्यूनिकेशन लाइनों पर डाटा  ट्रांस्मिट करने के लिए किया जाता है?

 (a) Drives

 (b) Platform 

 (c) Modem

 (d) उपर्युक्त सभी 

93. निम्न में PAN का एक उदाहरण है? 

(a) Hotspot

(b) Bluetooth

 (c) Internet

(d) उपर्युक्त सभी 

94. Telegram उदाहरण है-

 (a) Social Site

 (b) Instant Messaging

 (c) Web Brower

 (d) उपर्युक्त सभी

 95. वेव्यक्ति जो ब्लॉग के लिए कंटेन्ट लिखते हैं- 

  (a) Blog

  (b) Blogosphere

  (c) Blogger

  (d) Blogging

 96. WordPress, Type Pad और Expression Engine सभी का  उपयोग किसके लिए किया जा सकता है?

  (a) Blogging

  (b) Word Processing 

  (c) Peer-to-Peer File Sharing 

  (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  97. Micro Blogging इनमें सेकिसका उदाहरण है? 

 (a) Twitter

 (b) Google+ 

 (c) Facebook

 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

98. इलेक्ट्रोनिक मेल एड्रैस बना होता है-

 (a) In one part

 (b) In two part 

 (c) In three part

 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  99. URL (Uniform Resource Locator) क्या है? 

  (a) A Hardware

  (b) A Software Program 

  (c) Address of a document or web page

  (d) उपर्युक्त सभी 

100. निम्न में कौन एक वेब सर्वर है? 

 (a) Mozilla

 (b) Postfix 

 (c) Bind

 (d) Apache