आज के सामान्य ज्ञान में छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पढ़े – Important questions of Chhattisgarh read answers in today’s general knowledge

आज  के सामान्य  ज्ञान में छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पढ़े – Important questions of Chhattisgarh read answers in today’s general knowledge

1. बस्तर सम्भाग में रेलमार्ग किस सन में प्रारभ हुआ था ?
(A) 1967
(B) 1970
(C) 1981
(D) 1980
उत्तर- A

2. छत्तीसगढ़ में पाया जाने वाला सल्की है
(A) पेय
(B) फल
(C) फूल
(D) खाद्य पदार्थ
उत्तर- A

3. छत्तीसगढ़ में वनक्षेत्र भूमि कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत
(A) 40 प्रतिशत
(B) 44.2 प्रतिशत
(C) 46 प्रतिशत
(D) 48 प्रतिशत
उत्तर- B

4. निम्नलिखित में से कौनसा जिला छत्तीसगढ़ का नहीं है ?
(A) कवर्धा
(B) कोरबा
(C) कालाहाण्डी
(D) कांकेर
उत्तर- C

5.छत्तीसगढ़ के किस जिले में इफको द्वारा 1000 मेगावाट का ताप विद्युत् संयंत्र स्थापित किया गया है ?
(A) बस्तर
(B) सूरजपुर
(C) कोरबा
(D) रायपुर
उत्तर- B

6.दण्डकारण्य परियोजना में सम्मिलित राज्य हैं
(A) आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़
(B) उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखण्ड
(C) छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा
(D) बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़
उत्तर- A

7. वन क्षेत्रफल के हिसाब से छत्तीसगढ़ देश का है
(A) सबसे बड़ा राज्य
(B) दूसरा बड़ा राज्य
(C) तीसरा बड़ा राज्य
(D) चौथा बड़ा राज्य
उत्तर- C

8. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय उद्यान संजय का नवीन नाम है
(A) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
(B) इंदिरा राष्ट्रीय उद्यान
(C) गेंदसिंह राष्ट्रीय उद्यान
(D) कबीर राष्ट्रीय उद्यान ते
उत्तर- A

9. किस प्रदेश को हर्बल स्टेट बनाने की घोषणा की गई है ?
(A) उत्तराखण्ड
(B) छत्तीसगढ़
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर- B

10. मन्दिर नगरी के नाम से प्रसिद्ध है
(A) राजिम
(B) बीजापुर
(C) कोरबा
(D) गरियाबंद
उत्तर- A

11. कौनसा व्यक्ति छत्तीसगढ़ के लोकमंत्र नाचा को लोकप्रियता प्रदान करने में पुरोगामी था
(A) रामचन्द्र देशमुख
(B) महासिंह चंद्राकर
(C) दुलारसिंह मंदराजी
(D) झाडूराम देवांगन
उत्तर- C

12. छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन के लिए सलवा जुडूम योजना की शुरूआत हुई थी
(A) कांकेर
(B) नारायणपुर
(C) दंतेवाड़ा
(D) बीजापुर
उत्तर- D

13.छत्तीसगढ़ का एकमात्र पशु चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ है ?
(A) अंजोरा, दुर्ग
(B) आरंग, रायपुर
(C) तोकपाल, बस्तर
(D) अंबिकापुर, सरगुजा
उत्तर- A

14. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित खनिज भवन किस नाम से जाना जाता है ?
(A) सोनपहाड़
(B) सोनाखान
(C) सम्पदा
(D) हीरापुर
उत्तर- B

15. छत्तीसगढ़ में कर्सनपाटा है
(A) लोकगीत
(B) लोक नाच
(C) लोक कला
(D) लोक वाद्य
उत्तर- A

16. छत्तीसगढ़ में एक प्रमुख लोक कला है बांसगीत. यह बांसगीत किस जाति में ज्यादा प्रचलित है ?
(A) गदबा
(B) बैगा
(C) राउत
(D) बंसोड़
उत्तर- C

17. महाप्रभु वल्लभाचार्य का जन्म छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर हुआ था ?
(A) चम्पारण
(B) रतनपुर
(C) चंदखुरी
(D) दामाखेड़ा
उत्तर- A

18. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध धर्मस्थल दामाखेड़ा निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) कबीर पंथ
(B) कृष्ण पंथ
(C) राम पंथ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- A

19. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक समय तक निम्नलिखित में से किस राजवंश ने शासन किया ?
(A) छिंदक नागवंश
(B) कलचुरी वंश
(C) सोमवंश
(D) नलवंश
उत्तर- B

20. ग्राम सभा से जुड़े विभिन्न विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं पहचान करने में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कौनसा संविधान संशोधन अधिनियम अस्तित्व में आया ?
(A) 71वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
(B) 72वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
(C) 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
(D) 74वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
उत्तर- C

21. छत्तीसगढ़ में किस अधिनियम के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागू हुई ?
(A) छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993
(B) छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 2000
(C) छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 2001
(D) छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 2002
उत्तर- A

22. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में जिला पंचायतों की संख्या है
(A) 18
(B) 24
(C) 25
(D) 27
उत्तर- D

23. छत्तीसगढ़ में पंचायत प्रणाली की संरचना है
(A) एकस्तरीय
(B) द्विस्तरीय
(C) त्रिस्तरीय
(D) बहुस्तरीय
उत्तर- C

24. छत्तीसगढ़ में ग्रामीण जनसंख्या है
(A) 2.55 करोड़
(B) 2.10 करोड़
(C) 1.96 करोड
(D) 1.86 करोड़
उत्तर- C

25. छत्तीसगढ़ में 4000 से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों की संख्या है
(A) 280
(B) 286
(C) 496
(D) 315
उत्तर- B

26. छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत का सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है ?
(A) पंचायत मित्र
(B) खण्ड विकास अधिकारी
(C) मुख्य कार्यपालन अधिकारी
(D) पंचायत सचिव
उत्तर- D

27. छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत का सर्वोच्च प्रशासनिक निकाय है
(A) जिलाधिकारी
(B) मुख्य कार्यपालन अधिकारी
(C) खण्ड विकास अधिकारी
(D) जिला समाज कल्याण अधिकारी
उत्तर- B

28. छत्तीसगढ़ में खण्ड स्तर पर पंचायती राज संस्थाओं का माध्यमिक स्तर है
(A) खण्ड विकास समिति
(B) जिला पंचायत
(C) जनपद पंचायत
(D) ग्राम पंचायत
उत्तर- C

29.छत्तीसगढ़ राज्य में आरोही क्रम में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का सही क्रम है
(A) ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत
(B) जनपद पंचायत, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत
(C) जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत
(D) ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, जनपद पंचायत
उत्तर- A

30. निर्वाचन के दृष्टिकोण से ग्राम पंचायत को अधिकतम कितने वार्डों में विभाजित किया जा सकता है ?
(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25
उत्तर- C

31. छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के अन्तर्गत ग्राम सभा अधिकतम कितनी राशि तक की अपनी परियोजनाओं के क्रियान्वयन के निर्णय खुद ले सकती है ?
(A) ₹2 लाख
(B) ₹4 लाख
(C) ₹5 लाख
(D) ₹ 3 लाख
उत्तर-

32. छत्तीसगढ़ में जनपद पंचायत के निर्वाचन में वार्डों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?
(A) 35
(B) 30
(C) 25
(D) 20
उत्तर- D

33. छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के अन्तर्गत सामान्य परिस्थितियों में ग्राम सभा की बैठक के लिए न्यूनतम कितनी अवधि अनिवार्य है ?
(A) एक माह
(B) दो माह
(C) तीन माह
(D) चार माह
उत्तर- C

34. छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत की बैठक में गणपूर्ति के लिए न्यूनतम कितने सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है ?
(A) कुल सदस्य संख्या का 1/2 जिसमें 1/3 से अधिक महिला सदस्य हों
(B) कुल सदस्य संख्या का 1/3 जिसमें 1/5 से अधिक महिला सदस्य हों
(C) कुल सदस्य संख्या का 1/4 जिसमें 1/4 से अधिक महिला सदस्य हों
(D) कुल सदस्य संख्या का 1/10 जिसमें 1/3 से अधिक महिला सदस्य हों
उत्तर- D

35. ग्राम पंचायत की बैठक की सूचना न्यूनतम कितने समय पूर्व दी जानी चाहिए ?
(A) 3 दिन
(B) 5 दिन
(C) 10 दिन
(D) 7 दिन
उत्तर- D

36. छत्तीसगढ़ पंचायत अधिनियम 1993 के अन्तर्गत पंचायतों का कार्यकाल 5 वर्ष निर्धारित किया गया है, किन्तु समय पूर्व रिक्त या भंग पंचायत का निर्वाचन कितने समय के अन्दर हो जाना चाहिए ?
(A) 30 दिन
(B) 60 दिन
(C) 90 दिन
(D) 180 दिन
उत्तर- D

37. छत्तीसगढ़ में पंचायत का सदस्य बनने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी अपात्रता है ?
(A) जो साक्षर नहीं है
(B) जिसके निवास परिसर में निर्वाचित होने में एक वर्ष बाद शौचालय नहीं है
(C) पंचायत की देनदारी को 30 दिन के भीतर जमा न करने पर
(D) किसी व्यक्ति के नाम पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज होने पर
उत्तर- D

38. छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम के अन्तर्गत यदि किसी पंचायत का कार्यकाल 6 माह से कम बचा हो और वह विघटित हो जाए तो उस पंचायत के लिए कितने समय में चुनाव कराना आवश्यक है ?
(A) 30 दिन
(B) 60 दिन
(C) 90 दिन
(D) चुनाव कराना आवश्यक नहीं
उत्तर- D

39. छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम के अन्तर्गत जिला पंचायत में महिलाओं के लिए कितने पद आरक्षित हैं ?
(A) 25%
(B) 33%
(C) 40%
(D) 50%
उत्तर- D

40. छत्तीसगढ़ में जनपद पंचायत का सदस्य औसतन कितनी जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है ?
(A) 50,000
(B) 25,000
(C) 75,000
(D) 1,00,000
उत्तर- A

41. निम्नलिखित में से कौनसी निरर्हता छत्तीसगढ़ में पंचायत का सदस्य होने के लिए नहीं है ?
(A) 6 माह से जेल में दण्डित व्यक्ति जिसे जेल छोड़े 5 वर्ष नहीं हुए हैं
(B) जो किसी लाभ के पद पर हो
(C) जो साक्षर नहीं है (30 वर्ष से कम आयु के लिए)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- D

42. छत्तीसगढ़ में किसी सरपंच/उपसरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव कितने समय तक नहीं लाया जा सकता ?
(A) 1 वर्ष
(B) 9 महीने
(C) 6 महीने
(D) 3 महीने
उत्तर- A

43. ग्राम पंचायत, जिला पंचायत व जनपद पंचायत के निर्वाचन का प्रकाशन होने के बाद प्रकाशन की तिथि से कितने दिनों की अवधि के भीतर पहली बैठक बुलाई जाती है ?
(A) 45 दिन
(B) 60 दिन
(C) 30 दिन
(D) 15 दिन
उत्तर- C

44. छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत के सरपंच/उपसरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव, उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों के कितने बहुमत से पारित होता है ?
(A) ¾
(B) ⅔
(C) ½
(D) ¼
उत्तर- A

45. जिला स्तर पर शीर्ष पंचायत निकाय है
(A) जनपद पंचायत
(B) जिला पंचायत
(C) खण्ड पंचायत
(D) मंडल पंचायत
उत्तर- B

46. छत्तीसगढ़ में ऐसी ग्राम पंचायत जिसकी जनसंख्या 1000 से अधिक वहाँ वार्डों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती
(A) 30
(B) 25
(C) 20
(D) 15
उत्तर- C

47. ग्राम पंचायत के निर्वाचन में वार्डों की संख्या का निर्धारण करने वाला पदाधिकारी है
(A) कलेक्टर
(B) मुख्य कार्यपालन अधिकारी
(C) खण्ड विकास अधिकारी
(D) मुख्य विकास अधिकारी
उत्तर- A

48. छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत का कार्यकाल 5 वर्ष है, इस अवधि की कब से गणना की जाती है ?
(A) चुनाव परिणाम आने के बाद से
(B) चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से
(C) निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद से
(D) प्रथम सम्मिलन की तारीख से
उत्तर- D

49.. छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत अधिनियम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ने वाला प्रत्याशी अधिकतम कितने वार्डों से चुनाव लड़ सकता है ?
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 4
उत्तर- C

50. छत्तीसगढ़ विधान सभा में कुल सदस्य संख्या कितनी है ?
(A) 100
(B) 110
(C) 90
(D) 85
उत्तर- C