आज के सामान्य ज्ञान में छत्तीसगढ़ की जनगणना सबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पढ़े(पार्ट 1) -Read important questions and answers related to census of Chhattisgarh in today’s general knowledge.
1. छत्तीसगढ़ में दूसरी जनगणना कब हुई
(A) 2010
(B) 2011
(C) 2012
(D) 2013.
उत्तर-(B) 2011
2. छत्तीसगढ़ में पृथक् राज्य के रूप में प्रथम जनगणना कब हुई
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003.
उत्तर-(B) 2001.
3. 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है
(A) 78.79%
(B) 76.76%
(C) 70.70%
(d) 74.36%.
उत्तर-(B) 76.76%.
4. अनुसूचित जनजाति के प्रतिशत के अनुसार छत्तीसगढ़ का क्रम है
(A) 9
(B) 4
(C) 10
(D) 12.
उत्तर-(A) 10.
5. जनवरी 2012 में छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या है
(A) 16
(B) 21
(C) 27
(D) 18.
उत्तर-(C) 27.
6. भारत में पहली जनगणना ब्रिटिश हुकूमत लार्ड मेयो के समय कब करायी गई?
(A) 1872
(B) 1881
(C) 1890
(D) 1888.
उत्तर-(A) 1872.
7. जनगणना 1881 के आधार पर 2011 की गणना भारत की कौन-सी जनगणना है
(A) 13वीं
(B) 14वीं
(C) 12वीं
(D) 15वीं
उत्तर-(B) 14वीं
8. दोरला आदिवासियों की आबादी मुख्यतः किस जिले में है
(A) बीजापुर
(B) दन्तेवाड़ा
(C) नारायणपुर
(D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों
उत्तर-(D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों
9. स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात् 2011 की जनगणना कौन-सी है?
(A) 14वीं
(B) 12वीं
(C) 7वीं
(D) 15वीं
उत्तर-(C) 7वीं
10. छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद 2011 की जनगणना कौन-सी है ?
(A) तीसरी
(B) पहली
(C) दूसरी
(D) चौथी
उत्तर-(C) दूसरी
11. वर्ष 1941 की जनगणना में छत्तीसगढ़ किस राज्य में शामिल था
(A) बिहार में
(B) झारखण्ड में
(C) म. प्र. में
(D) उ. प्र. में
उत्तर-(A) बिहार में
12. जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक महिला साक्षरता दर (70-2 प्रतिशत) वाला जिला कौन-सा है ?
(A) दुर्ग
(B) धमतरी
(C) राजनांदगाँव
उत्तर-(A) दुर्ग
13. जनगणना 2011 के अनुसार राज्य में न्यूनतम महिला साक्षरता दर वाला जिला बीजापुर का साक्षरता प्रतिशत कितना है ?
(A) 30-1%
(B) 31.1%
(C) 35-2%
(D) 40.1%.
उत्तर-(B) 31.1%.
14. जनगणना 2011 की जनगणना में छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक तिब्बती जनसंख्या किस जिले में है ?
(B) जशपुर
(A) रायपुर
(C) सरगुजा
(D) सूरजपुर
उत्तर-(C) सरगुजा
15. छत्तीसगढ़ में तिब्बती शरणार्थियों को किस सन में बसाया गया था ?
(A) 1972
(C) 1982
(D) 1992.
उत्तर-(B) 1962.
16. छत्तीसगढ़ राज्य के माना, परलकोट, फरसगाँव में कब बसाया गया था ?
(31) 1972
(a) 1962
(A) 1982
(C) 1992.
उत्तर-(A) 1972,
17. जनगणना 2011 के अनुसार राज्य में न्यूनतम जनसंख्या (1,39,820) वाला जिला कौन-सा है ?
(A) बीजापुर
(B) नारायणपुर
(C) कोरिया
(D) जशपुर
उत्तर-(B) नारायणपुर
18. जनगणना 2011 के अनुसार राज्य में शिशु लिंगानुपात कितना है ?
(A) 975
(B) 991
(C) 969
(D) 989.
उत्तर-(C) 969
19. जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़े के अनुसार छत्तीसगढ़ की ग्रामीण जनसंख्या कितनी है ?
(A) 1 करोड़ 96 लाख 7 हजार 961
(B) 1 करोड़ 70 लाख 7 हजार 961
(C) 1 करोड़ 96 लाख
(D) 1 करोड़ 50 लाख
उत्तर-(A) 1 करोड़ 96 लाख 7 हजार 961.
20. छत्तीसगढ़ में पुरुषों की जनसंख्या (2011) कितनी है?
(31) 1,96,07,961
(a) 1,90,07,950
(C) 1,75,07,861
(2) 1,28,32,895.
उत्तर-(D) 1,28,32,895.
21. 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक संख्या में माना जाने वाला धर्म है
(A) सिक्ख
(B) मुस्लिम
(C) ईसाई
(D) हिन्दू
उत्तर-(D) हिन्दू
22.2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम जनसंख्या वाला छत्तीसगढ़ का सीमावर्ती राज्य है
(A) झारखण्ड
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर-(A) झारखण्ड
23. एक हजार से अधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?
(A) जशपुर
(B) बस्तर
(C) राजनांदगाँव
(D) उक्त सभी
उत्तर-(D) उक्त सभी
24. 2011 की जनगणना में बस्तर जिले का लिंगानुपात कितना है?
(A) 1017
(B) 1005
(C) 1010
(D) 1020
उत्तर-(A) 1017
25. वर्ष 2001 की जनगणना में संभाग, तहसील एवं वि.ख. छत्तीसगढ़ में थे
(A) 3,97 एवं 147
(B) 2,98 एवं 146
(C) 4,146 एवं 146
(a) 4,98, 147
उत्तर-(A) 3,97 एवं 146.
26. वर्ष 2011 की जनगणना में संभाग एवं विकास खण्ड छत्तीसगढ़ में है
(A) 3 एवं 146
(B) 3 एवं 145
(C) 4 एवं 146
(D) 3 एवं 146.
उत्तर-(C) 4 एवं 146.
27. जनगणना 2011 के अनुसार राज्य में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि वाला जिला कौन-सा है ?
(B) रायपुर
(D) बस्तर
(A) कबीरधाम
(C) सरगुजा
उत्तर-(A) कबीरधाम
28. जनगणना वर्ष छत्तीसगढ़ की जनसंख्या घनत्व कौन-सा सुमेलित नहीं है
(A) 1981-104
(B) 1991-130
(C) 2001-154
(D) 1971-68.
उत्तर-(D) 1971-68.
29.2011 की जनसंख्या में जनसंख्या घनत्व कितना है?
(A) 154
(B) 189
(C) 989
(D) 991.
उत्तर-(B) 189.
30. 2011 की जनगणना में कुल साक्षरता प्रतिशत है
(A) 71.04
(B) 64.66
(C) 75.04
(D) 70.30.
उत्तर-(D) 70.30.