आज के सामान्य ज्ञान में छत्तीसगढ़ की जनगणना सबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पढ़े(पार्ट 2) -Read important questions and answers related to census of Chhattisgarh in today’s general knowledge.

आज के सामान्य ज्ञान में  छत्तीसगढ़ की जनगणना सबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पढ़े(पार्ट 2) -Read important questions and answers related to census of Chhattisgarh in today’s general knowledge.

31. वर्ष 1951 की जनगणना में छत्तीसगढ़ शामिल था

(A) म. प्र. (सी. पी. एण्ड बरार)

(B) बिहार

(C)  झारखण्ड

(D) उ. प्र.

उत्तर-(A) म. प्र. (सी. पी. एण्ड बरार)

 

32. वर्ष 1991 की जनगणना में जब छत्तीसगढ़ म. प्र. में शामिल था उस समय छत्तीसगढ़ में कितने जिले थे ?

(अ)7

(B) 16 

(C)  18

(D) 9

उत्तर-(A) 7

 

33. वर्ष 2001 की जनगणना में छत्तीसगढ़ में जिले थे

(अ)7

(B) 16 

(C)  18 

(D) 9.

उत्तर-(B) 16.

 

34. वर्ष 2011 की जनगणना के अनन्तिम आँकड़े में छत्तीसगढ़ में जिले हैं

(अ)7

(B) 16 

(C)  18

(D) 9

उत्तर-(C)  18

 

35. जनगणना 2011 के अनुसार राज्य में न्यूनतम दशकीयवृद्धि वाला जिला है

(A) कोरिया 

(B) बीजापुर 

(C)  सरगुजा 

(D) बस्तर

उत्तर-(B) बीजापुर

 

36.जनगणना 2011 के अनुसार पुरुष साक्षरता प्रतिशत कितना है?

(A) 80-27%

(B) 71.04%

(C)  90%

(C) 70-3%.

उत्तर-(A) 80-27%.

 

37. जनगणना 2011 के अनुसार लिंगानुपात कितना है?

(A) 975 

(B) 991 

(C)  969 (a) 989.

उत्तर-(B) 991.

 

38. वर्ष 2011 की जनगणना में छत्तीसगढ़ की कुल जनसंख्या है

(A) 208,33,803

(B) 2,55,45,198

(C) 3,55,40,196

उत्तर-(B)2,55,45,198.

 

39. वर्ष 2011 की जनगणना में दशकीय जनसंख्या वृद्धि  है

(A) 18.27%

(B) 23.59%

(C) 22.59%

(D) 20.27%.

उत्तर-(D) 22.59%.

 

40. वर्ष 2011 की जनगणना में महिला साक्षरता प्रतिशत है

(A) 51.85 

(B) 60.24 

(C) 65,59 

(D) 58.85.

उत्तर-(B) 60.24.

 

41. वर्ष 2001 की जनगणना में कुल जनसंख्या थी

(A) 2,55,40,196

(B) 2,56,40,196.

(C) 208,33,803

(D) 208,34,803

उत्तर-(C) 208,33,803.

 

42. जनगणना 2011 में छत्तीसगढ़ के कितने जिलों का लिंगानुपात एक हजार से अधिक है ?

(3) 8 

(ब)7 

(C)  10 

(D) 16.

उत्तर-(B) 7.

 

43. 2011 की जनगणना में राजनांदगाँव का लिंगानुपात चौथा है 2001 की जनगणना में इसका लिंगानुपात छत्तीसगढ़ में कौन-सा स्थान था ?

(A) प्रथम 

(B) द्वितीय 

(C)  तृतीय 

(D) चतुर्थ

उत्तर-(A) प्रथम

 

44. 2011 की जनगणनानुसार 10 लाख से कम जनसंख्या वाला जिला है

(A) सरगुजा 

(B) जशपुर 

(C)  रायगढ़

(D) दुर्ग

उत्तर-(B) जशपुर

 

45. सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व (420 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी) वाला जिला कौन-सा है ? (जनगणना 2011 के अनुसार)…. 

(A) जांजगीर-चांपा

(B) कवर्धा

(C)  जशपुर

(D) रायपुर

उत्तर-(A) जांजगीर-चांपा

 

46. छत्तीसगढ़ की नगरीय जनसंख्या, जनगणना 2011 के अनुसार कितनी है ?

(A) 1,20,12,300 

(B) 59,37,237

(C) 1,96,07,961 

(D) 1,40,12,303.

उत्तर-(B) 59,37,237.

 

47. छत्तीसगढ़ में महिलाओं की जनसंख्या (2011) कितनी है ?

(31) 1,27,12,281 

(B) 1,27,12,303

(C)  1,28,32,895 

(द) 59,37,237.

उत्तर-(B) 1,27,12,303

.

48. 2011 में छत्तीसगढ़ की साक्षरता 70-30 प्रतिशत है, 2001 की जनगणना में कितना प्रतिशत रहा ?

(A) 67.7%

(B) 64.7%

(C)  71.04%

(a) 56-60%.

उत्तर-(B) 64.7%.

 

49. जनगणना 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ में 0 से 6 वर्ष तक बच्चों की संख्या क्या है ?

(A) 34,61,689 

(B) 36,61,689

(C)  30,51,567 

(D) 20,61,789.

उत्तर-(B) 36,61,689.

 

50. जनगणना 2011 में छत्तीसगढ़ की जनसंख्या देश की जनसंख्या का कितना प्रतिशत है ?

(31) 2.11%

(B) 4-11%

(C) 3-11%

(D) 1.11%.

उत्तर-(अ)2.11%.

 

51. जनगणना 2011 के अनुसार देश में छत्तीसगढ़ का कौन-सा स्थान है ?

(A) 17वाँ 

(B) 16वाँ 

(C)  18वाँ

(D) 10वाँ

उत्तर-(B) 16वाँ

 

52. राज्य की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत ग्रामीण जनसंख्या है?

(A) 76-8%

(B) 70.9%

(C) 75.8%

(D) 65%.

उत्तर-(A) 76-8%.

 

53. राज्य की कुल जनसंख्या (2011) का कितना प्रतिशत नगरीय जनसंख्या है ?

(31) 76-8%

(B) 23.2%

(C)  70-03%

(द)71.04%.

उत्तर-(B) 23:2%.

 

54. जनगणना 2011 के अनुसार राज्य में सर्वाथिक साक्षरता दर (79.1 प्रतिशत) वाला जिला कौन-सा है?

(A) दुर्ग

(C)  राजनांदगाँव

(D) रायपुर

उत्तर-(A) दुर्ग

 

55. जनगणना 2011 के अनुसार राज्य में न्यूनतम साक्षरता दर (40.9 प्रतिशत) वाला जिला (18 जिलों में) कौन-सा है ?

(A) नारायणपुर

(B) दन्तेवाड़ा

(C)  सरगुजा

(D) बीजापुर

उत्तर-(D) बीजापुर

 

56. जनगणना 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व (30 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी) किस जिले का है ?

(A) बीजापुर

(B) नारायणपुर

(C)  दंतेवाड़ा

(D) अ और ब दोनों

उत्तर-(D) अ और ब दोनों

 

57. जनगणना 2011 के अनुसार छ. ग. राज्य में परिवारों की कुल संख्या है ?

(3) 26,50,724

(a) 36,50,724

(C)  46,50,724

(2) 56,50,724.

उत्तर-(द) 56,50,724.

 

58. जनगणना 2011 के अनुसार छ. ग. के 27 जिलों में सर्वाधिक लगानुपात वाला जिला है ?

(A) बस्तर 

(B) रायपुर 

(C)  कोंडागाँव 

(D) दुर्ग

उत्तर-(C)  कोंडागाँव

 

59. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार छ. ग. के किस जिले की जनसंख्या सर्वाधिक है

(A) रायपुर

(B) बिलासपुर

(C)  दुर्ग

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A) रायपुर

 

60. जनगणना 2011 के अनुसार रायपुर जिले की (27 जिलों में) कुल जनसंख्या है

(A) 21,60,876

(B) 41,60,876

(C) 31,60,876

(D) 11,60,876

उत्तर-(A) 21,60,876.

 

55. जनगणना 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत अनुसूचित जाति की जनसंख्या  है ?

उत्तर- 12.8%.

 

57.जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला जिला (18 जिलों में) कौन-सा है?

(A) सरगुजा

(C)  बीजापुर

(D) कांकेर

उत्तर-(A) सरगुजा

 

58. जनगणना 2011 के अनुसार न्यूनतम अनुसूचित जनजाति वाला जिला (18 जिलों में) कौन-सा है ?

(A) सरगुजा

(B) नारायणपुर

(C)  बीजापुर

(D) सुकमा

उत्तर-(B) नारायणपुर

 

59. जनगणना 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ का न्यूनतम नगरीय जनसंख्या एवं न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है ?

(A) बीजापुर 

(B) नारायणपुर

(C)  सुकमा

(D) कोण्डागाँव

उत्तर-(B) नारायणपुर

 

60. जनगणना 2011 के अनुसार 18 जिलों में राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात (1023) वाला जिला कौन-सा है?

(A) बस्तर

(B) सरगुजा

(D) दुर्ग

उत्तर-(A) बस्तर

 

61. जनगणना 2011 के अनुसार राज्य का न्यूनतम लिंगानुपात (968) वाला जिला (18 जिलों में) कौन-सा है ?

(A) नारायणपुर

(B) बीजापुर

(C)  कोरिया

(D) दन्तेवाड़ा

उत्तर-(C)  कोरिया