आज के सामान्य ज्ञान में छत्तीसगढ़ पंचायती राज व्यवस्था/अधिनियम प्रश्नोत्तर पढ़े – Chhattisgarh Panchayati Raj System/Act Read Q&A in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में छत्तीसगढ़ पंचायती राज व्यवस्था/अधिनियम प्रश्नोत्तर पढ़े –  Chhattisgarh Panchayati Raj System/Act Read Q&A in today’s general knowledge

Q.1.संरपंच एवं उपसरपंच की अनुपस्थिति में ग्राम सभा में बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा ?
[A] पंचायत सचिव
[B] अन्य ग्राम पंचायत का सरपंच
[C] पंचायत का एल्डरमैन
[D] ग्राम सभा द्वारा निर्वाचित व्यक्ति

उत्तर : [D] ग्राम सभा द्वारा निर्वाचित व्यक्ति, नोट:- अधिसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा में बैठक की अध्यक्षता सरपंच, उपसरपंच, पंच के द्वारा नहीं किया जाता.

Q.2.ग्राम पंचायत की शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण समिति के क्षेत्राधिकार में क्या सम्मिलित नहीं है ?
[A] शालाओं का निरीक्षण
[B] कृषि
[C] मत्स्य पालन
[D] परिवार कल्याण कार्यक्रम

उत्तर : [B] कृषि

Q.3.करारोपण एवं लेखा, ग्राम पंचायत की किस समिति के क्षेत्राधिकार में आते हैं ?
[A] सामान्य प्रशासन समिति
[B] शिक्षा स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण समिति
[C] वित्त समिति
[D] उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर : [A] सामान्य प्रशासन समिति

Q.4.छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh) के एक ग्राम पंचायत में स्थायी समितियों की संख्या कितनी है ?
[A] एक
[B] दो
[C] तीन
[D] पाँच

उत्तर : [D] पाँच, नोट:- जनपद पंचायत में सात स्थायी समितियां होती है

Q.5.ग्राम पंचायतों द्वारा जरूरत मंद व्यक्तियों को निःशुल्क खाद्यान्न की व्यवस्था करने का प्रावधान छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत अधिनियम 1993 (CG Panchayat Acts 1993) में किस वर्ष संशोधन कर शामिल किया गया ?
[A] वर्ष 2002
[B] वर्ष 2003
[C] वर्षं 2004
[D] वर्ष 2008

उत्तर :[C] वर्ष 2004

Q.6.इन्द्रप्रस्थ योजना संबंधित है ?
[A] खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने से
[B] शिक्षा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने से
[C] कला प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने से
[D] सांस्कृतिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने से

उत्तर :[A] खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने से

Q.7.छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh) की ‘‘ग्रामीण निर्माण योजना‘‘ कार्यो के प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने का अधिकार किसको है ?
[A] कलेक्टर को
[B] जिला पंचायत को
[C] जनपद पंचायत को
[D] राज्य शासन को

उत्तर : [A] खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने से

Q.8.भारत के संविधान के 73वें संशोधन के अनुसार पंचायत के सदस्य के निर्वाचन हेतु न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित है ?
[A] 18 वर्ष
[B] 20 वर्ष
[C] 21 वर्ष
[D] 25 वर्ष

उत्तर : [C] 21 वर्ष, नोट: मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है, किन्तु आयु 21 वर्ष मतदाता सूची में नाम 18 वर्ष में जुड़ जाता है

Q.9.छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत राज अधिनियम 1993 के अनुसार निम्न में से जिसका प्रत्यक्ष निर्वाचन नहीं होता ?
[A] सरपंच
[B] उपसरपंच
[C] पंच
[D] जनपद पंचायत का सदस्य

उत्तर :[B] उपसरपंच

Q.10.दो पंचायतों के मध्य विवाद की दशा में विवाद का निपटारा अन्ततः किसके द्वारा किया जाता है ?(धारा-90)
[A] कलेक्टर द्वारा
[B] राज्य शासन द्वारा
[C] अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा
[D] जिला पंचायत द्वारा

उत्तर :[B] राज्य शासन द्वारा

Q.11.ग्राम पंचायतों के कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कौन करता है ?
[A] जनपद पंचायत
[B] जिला पंचायत
[C] ग्राम सभा
[D] मुख्य कार्यपालन अधिकारी

उत्तर : [C] ग्राम सभा

Q.12.इस राज्य के पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा-88 के तहत ग्राम पंचायतों के कार्यकलापों की जाँच किसके द्वारा की जाती है ?
[A] पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठन
[B] आंतरिक अंकेक्षण एवं करारोपण अधिकारी
[C] जिला अंकेक्षक
[D] कलेक्टर द्वारा नामांकित कम से कम द्वितीय श्रेणी का अधिकारी

उत्तर :[D] कलेक्टर द्वारा नामांकित कम से कम द्वितीय श्रेणी का अधिकारी

Q.13.जनपद पंचायत पर नियंत्रण कौन करता है ?
[A] संचालक, पंचायत
[B] मुख्य कार्यपालन अधिकारी
[C] जनपद पंचायत अध्यक्ष
[D] जिला पंचायत अध्यक्ष

उत्तर :[A] संचालक, पंचायत

Q.14.छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पश्चात गठित राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुसार कितने प्रतिशत राशि पंचायतों को दी जाती है ?
[A] राज्य के कुल राजस्व का 2.91 प्रतिशत
[B] राज्य के स्वयं के शुद्ध कर राजस्व का 4.79 प्रतिशत
[C] ऱाज्य के स्वयं के शुद्ध कर राज्यव का 6.62 प्रतिशत
[D] राज्य के कुल राजस्व का 4.79 प्रतिशत

उत्तर :[B] राज्य के स्वयं के शुद्ध कर राजस्व का 4.79 प्रतिशत

Q.15.पंचायत सेक्टर की उस योजना का क्या नाम है, जिसमें व्यावसायिक परिसर (अटल बाजार) निर्माण का प्रावधान है ?
[A] ग्रामीण निर्माण योजना
[B] मुख्यमंत्री ग्राम उत्कर्ष योजना
[C] ग्राम विकास योजना
[D] उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर :[C] ग्राम विकास योजना

Q.16.भारत के संविधान के 73वें संशोधन के अनुसार ग्राम पंचायत के कार्यकाल (पांच वर्ष) की गणना कब से होती है ,
[A] चुनाव की तिथि से
[B] ग्राम पंचायत के प्रथम सम्मेलन की तिथि से
[C] ग्राम सभा के प्रथम सम्मेलन की तिथि से
[D] चुनाव परिणाम के प्रकाशन की तिथि से

उत्तर :[B] ग्राम पंचायत के प्रथम सम्मेलन की तिथि से

Q.17.त्रिस्तरीय पंचायत राज के तीन स्तरों में कौन सा एक स्तर नहीं है ?
[A] जिला पंचायत
[B] जनपद पंचायत
[C] ग्राम पंचायत
[D] ग्राम सभा

उत्तर : [D] ग्राम सभा

Q.18.राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत कौन वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकता है ?
[A] गरीबी रेखा के नीचे परिवार
[B] अनूसूचित जाति परिवार
[C] अनुसूचित जनजाति परिवार
[D] कमाउ सदस्य की मृत्यु हो जाने पर बी.पी.एल. परिवार को

उत्तर :[D] कमाउ सदस्य की मृत्यु हो जाने पर बी.पी.एल. परिवार को | नोट:- बी.पी.एल. परिवार को रू. 20000 वित्तीय सहायता प्राप्त होगी

Q.19.छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh) के ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत करने का अधिकार किसको है ?
[A] कलेक्टर को
[B] जिला पंचायत को
[C] जनपद पंचायत को
[D] ग्राम पंचायत को

उत्तर :[C] जनपद पंचायत को

Q.20.निम्न में कौन सा कृत्य ग्राम पंचायतों के कृत्यों में सम्मिलित नहीं है ?
[A] स्वच्छता एवं सफाई
[B] ग्रामीण सड़कों एवं पुलों का निर्माण तथा अनुरक्षण
[C] कानून व्यवस्था
[D] जन्म, मृत्यु एवं विवाहों के पंजीयन संबंधी अभिलेखों का संधारण

उत्तर : [C] कानून व्यवस्था