आज के सामान्य ज्ञान में परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण एक लाइनर में उपराष्ट्रपति से सम्बंधित जानकारियाँ -Information related to the Vice President in one liner important for the examination in today’s General Knowledge.

आज के सामान्य ज्ञान में  परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण एक लाइनर में उपराष्ट्रपति  से सम्बंधित जानकारियाँ  -Information related to the Vice President in one liner important for the examination in today’s General Knowledge.
  • उपराष्ट्रपति

  • भारत में उपराष्ट्रपति का पद अमेरिका के उपराष्ट्रपति की तर्ज पर बनाया गया है ।
  •  आधिकारिक क्रम में यह पद राष्ट्रपति के बाद आता है ।
  •  संविधान के अनुच्छेद 63 के अनुसार भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा ।
  • अनुच्छेद 64 के तहत उपराष्ट्रपति राज्य सभा का ‘ पदेन सभापति ’ ( Ex Officio Chairman ) होता है ।
  • जिस अवधि के दौरान उपराष्ट्रपति , अनुच्छेद 65 के अधीन राष्ट्रपति के कृत्यों का निर्वहन करता है , उस दौरान वह राज्य सभा के सभापति के पद के कर्तव्यों का पालन नहीं करेगा तथा अनुच्छेद 97 के अधीन सभापति के वेतन – भत्ते का हकदार नहीं होगा ।
  • भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित और मनोनीत दोनों सदस्यों द्वारा किया जाता है ।
  • अनुच्छेद 66 ( 1 ) के अनुसार , उपराष्ट्रपति का निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधत्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है तथा ऐसे निर्वाचन में मतदान गुप्त होता है ।
  • अनुच्छेद 66 ( 3 ) के तहत उपराष्ट्रपति पद के लिए योग्यता ( भारत का नागरिक हो , 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो तथा राज्य सभा सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता ) का उल्लेख किया गया है ।
  • भारत के उपराष्ट्रपति को राज्य सभा के सभापति पद के लिए 4 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाता है ।
  • उपराष्ट्रपति को , उपराष्ट्रपति पद के लिए वेतन नहीं प्राप्त होता है , बल्कि राज्य सभा के सभापति के रूप में प्राप्त होता है ।
  • अनुच्छेद 67 ( क ) के अनुसार , उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष है ।
  • अनुच्छेद 67 ( ख ) के अनुसार उपराष्ट्रपति राज्य सभा के ऐसे संकल्प द्वारा अपने पद से हटाया जा सकेगा , जिसे राज्य सभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत ने पारित किया है और जिससे लोक सभा सहमत है ।
  • भारत के उपराष्ट्रपति एवं उनका कार्यकल

  • डॉ . सर्वपल्ली राधाकृष्णन – 1952-62
  • डॉ . जाकिर हुसैन – 1962-67
  • वी . वी . गिरि – 1967-69
  • गोपाल स्वरूप पाठक – 1969-74
  • बी.डी. जत्ती – 1974-79
  • एम . हिदायतुल्ला – 1979-84
  • आर . वेंकट रमण – 1984-87
  • शंकरदयाल शर्मा – 1987-92
  • के . आर . नारायणन – 1992-97
  • डॉ . के . कृष्णकांत – 1997-02
  • भैरो सिंह शेखावत – 2002-07
  • मोहम्मद हामिद अंसारी – 2007-17
  • वेंकैया नायडू – 2017 से अब तक