आज के सामान्य ज्ञान में प्रदूषण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पढ़े -Important questions related to pollution in today’s general knowledge read answers

आज  के सामान्य  ज्ञान में प्रदूषण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पढ़े -Important questions related to pollution in today’s general knowledge read answers
  •  औद्योगिक बहि : स्राव द्वारा किए जाने वाले जल प्रदूषण को रोकने के लिए कौन – सा अपतृण ( खर – पतवार ) को उपयोगी पाया गया है ? – जल कुम्भी
  •  सिगरेट के धुएँ का मुख्य प्रदूषक क्या है ? – कार्बन मोनोऑक्साइड और बेन्जीन
  •  धूम कुहरा उन स्थानों पर एक आम प्रदूषक होता है , जहां – वायु में अत्यधिक so, होता है
  •  कौन – सा वायु प्रदूषण का द्योतक है ? – लाइकेन ( शैक )
  •  घरों की रसोइयों और स्नानागरों से द्रव अपशिष्टों की कहते हैं : – मलजल ( मलिन जल )
  •  मल – जल ( सीवेज ) के कचरे ( ग्रिट ) का निपटान किसमें किया जाता है ? – डेट्रिटस टैंक
  •  अपशिष्ट जल उपचार में रिएक्टर शब्द का क्या अर्थ है ? – अाधान
  •  जिस फिल्टर पर मलजल ( सीवेज ) डाला जाता है उसे क्या कहते है ? – रिसाव ( ट्रिकलिंग ) फिल्टर
  •  तेल बिखराव को शोधन को लिए आनुवंशिक हेरफेर द्वारा , प्राकृतिक आइसोलेटों से उत्पन्न किस जी वाणु प्रभेद का प्रयोग किया जा सकता है ? – स्यूडोमोनास
  •  ठोस अपशिष्ट पर अप्रवेश पदार्थ के विलेपन को क्या कहते है ? – संपुष्टन
  •  जल उपचार में पराबैंगनी किरणों का प्रयोग किस रूप में किया जा सकता है ? —  रोगाणुनाशक
  •  भारत में वायु प्रदूषण , निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम कब लागू हुआ ? – 1981
  •  फलाई ऐश प्रदूषण किससे होता है ? – थर्मल पावर