आज के सामान्य ज्ञान में बाल विकास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions related to child development in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में बाल विकास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions related to child development in today’s general knowledge

1. विकास के अध्यययन के क्षेत्र में निम्नलिखित में से किसका अभूतपूर्व योगदान है ?

(A) थार्नडाइक

(B) पियाजे

(C) स्किनर

(D) मेकाले

2. प्रयास व त्रुटि का अधिगम सिद्धांत निम्न में से किसके द्वारा दिया गया था ?

(A) थार्नडाइक 

(B) पियाजे

(C) स्किनर

(D) मेकाले

3. डिसलेक्सिया संबंधित है

(A) मानसिक विकार से

(B) गणितीय विकार से

(C) पठन विकार से

(D) व्यावहारिक विकार से

4. विशेष रूप से जरूरतमंद बच्चों होना चाहिए ? 

(A) दूसरे सामान्य बच्चों के साथ

(B) विशेष विद्यालयों में विशेष बच्चों के विकसित – विधियों द्वारा

(C) विशेष विद्यालयों में

(D) विशेष विद्यालयों में विशेष शिक्षकों द्वारा

5. शिक्षा की किण्डर – गार्डन पद्धति का प्रतिपादन किया –

(A) टी. पी. नन ने

(B) स्पेन्सर ने

(C) फ्रोबेल ने

(D) मॉण्टेसरी ने

6. एक अभिभावक आपसे विद्यालय में मिलने के लिए कभी नहीं आता है।

(A) आप बच्चे की उपेक्षा करेंगे

(B) अभिभावक को लिखेंगें

(C) आप स्वयं उनसे मिलने जाएंगे

(D) बच्चे को दण्ड देना शुरू करेंगें।

7. बाल्यावस्था को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?

(A) टोली आयु

(B) जीवन का अनोखा काल

(C) बक्की अवस्था

(D) उपरोक्त सभी

8. अधिक विद्वानों के अनुसार बाल्यावस्था की अवधि है

(A) 5-10 वर्ष

(B) 6-12 वर्ष

(C) 3-14 वर्ष

(D) 4-18 वर्ष

9. “मैं कौन हूँ, मैं क्या हूँ मैं कुछ भी हूँ” जैसी प्रबल सूचक बालक के किस अवस्था की होती है

(A) किशोरावस्था

(B) शैशवावस्था

(C) बाल्यावस्था

(D) इनमें से कोई नहीं

एक नवजात शिशु का भार कितना होता है ?

(A) 6 पाउण्ड

(B) 9 पाउण्ड

(C) 8 पाउण्ड

(D) 12 पाउण्ड

11. सीखना विकास की प्रक्रिया है यह कथन किसका  है ?

(A) थार्नडाइक

(B) वुडवर्थ

(C) स्किनर

(D) गिलफोर्ड

12. चिन्तन की सबसे बड़ी पहचान निम्नलिखित में से क्या है।

(A) विचार

(B) कल्पना

(C) सृजनात्मकता

(D) समस्या समाधान

13. बालक का विकास परिणाम है ?

(A) वंशानुक्रम

(B) वातावरण

(C ) वंशानुक्रम व वातावरण की अंत क्रिया का

(D) आर्थिक कारकों का

14. मानसिक विकास को प्रभावित करने वाले कारक हैं?

(A) वंशानुक्रम

(B) परिवार का वातावरण

(C) परिवार की सामाजिक स्थिति

(D) उपरोक्त सभी

15. षिक्षक और विद्यार्थी के मध्य संबंध होना चाहिए ?

(A) स्नेह का

(B) विश्वास का

(C) सम्मान का

(D) ये सभी

16. बालकों में अधिगम के विकास में निम्न में से सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?

(A) व्यस्त विद्यालय कार्यक्रम

(B) अधिक पाठ्य पुस्तकें

(C) अधिगम उत्प्रेरित वातावरण

(D) उत्सुक माता-पिता

17. जन्म के समय बालक में हड्डियों की संख्या होती

(A) 270

(B) 206

(C) 250

(D) 235

18. वे कौन से बाहृय कारक हैं जो एक बच्चे को कक्षा में रूचि लेने से रोकते हैं ?

(A) भावना और मनोभाव

(B) संस्कृति और प्रशिक्षण

(C) बच्चे का दृष्टिकोण

(D) लक्ष्य और प्रयोजन

 19. दूसरे वर्ष के अंत तक शिशु का शब्द भंडार हो जाता है ?

(A) 100 शब्द

(B) 60 शब्द

(C) 50 शब्द

(D) 10 शब्द

20. शर्म और गर्व जैसी भावना का विकास किस अवस्था में होता है ?

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) वृद्धावस्था

21. शैशवावस्था की मुख्य विशेषता क्या नहीं है ? 

(A) सीखने की प्रक्रिया में

(B) जिज्ञासा की प्रवृत्ति तीव्रता

(C) चिंतन प्रक्रिया

(D) अनुकरण द्वारा सीखने

22. सामान्य अर्थ में सीखने की प्रक्रिया का मंद या समाप्त होना कहलाता है ?

(A) सीखने का पठार

(B) सीखने का स्थानांतरण

(C) सीखने का वक्र

(D) इनमें से कोई नहीं

23. शिक्षा मनोविज्ञान सहायक है।

(A) स्वंय को समझने में

(B) बालकों को समझने में

(C) शिक्षण विधियों के चयन में

(D) सम्पूर्ण शैक्षिक प्रक्रिया में

24. तुम मुझे एक बालक दो उसे मैं डॉक्टर, वकील अध्यापक कुछ भी बना दूंगा । कथन है

(A) थार्नडाइक

(B) ब्रूनर

(C) वाटसन

(D) बुडवर्थ

25. संज्ञानात्मक विकास का अर्थ है ?

(A) अभियोग्यता का विकास

(B) बच्चे का विकास

(C) शारीरिक कौशल का विकास

(D) व्यक्तिगत विकास

26. निम्नलिखित में से कौन सा लक्षण अंतर्मुखी व्यक्तित्व का नहीं है ?

(A) आत्म केन्द्रित

(B) रूढ़िवादी

(C) सामाजिकता

(D) दब्बु

27. निम्न में से जन्जात अभिप्रेरक नहीं है ?

(A) प्यास

(B) निद्रा

(C) भूख

(D) सुरक्षा

28. निम्न में से कौन बच्चे के सामाजिक विकास को प्रभावित नहीं करता है ?

(A) परिवार

(B) विद्यालय

(C) समुदाय

(D) इनमें से कोई नहीं

29. निम्न में से कौन सा सीखने की ओर संकेत नहीं करता है।

(A) तर्क करना

(B) प्रश्न पूछना

(C) जाँच पड़ताल

(D) अनुकरण करना

30. निगमन विधि का प्रयोग किस विषय को पढ़ाने के लिए किया जाता है ?

(A) विज्ञान

(B) गणित

(C) सामाजिक मानव

(D) उपरोक्त सभी