आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय राजव्यवस्था से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 4)-Read questions and answers related to Indian polity in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय राजव्यवस्था से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 4)-Read questions and answers related to Indian polity in today’s general knowledge

121. निम्नलिखित में से नई विभागीय समिति प्रणाली कब से लागू

(a) वर्ष 1991
(b) वर्ष 1992
(c) वर्ष 1993
(d) वर्ष 1994

उत्तर : [C]
व्याख्या:1993 में नई विभागीय समिति प्रणाली लागू की गई। वर्ष 2004 में विभागीय समितियों की संख्या 24 (16 लोकसभा, 8 राज्यसभा) कर दी गई। इन 24 समितियों में से 16 लोकसभा के अधीन तथा 8 राज्यसभा के अधीन कार्य करती है। प्रत्येक विभागीय समिति में 31 (21 लोकसभा, 10 राज्यसभा) सदस्य होते है।

122. संविधान की विषय सूचियों में दिए गए विषयों के अतिरिक्त विषयों पर कौन कानून बना सकता है?

(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) संसद
(c) राज्य विधानमंडल
(d) क्षेत्रीय परिषदें

उत्तर : [b]
व्याख्या:भारतीय संविधान ने संसद को संघ सूची, समवर्ती सूची एवं अवशिष्ट विषयों पर कानूनों का निर्माण करने का अधिकार दिया हैं।

123. संसद में शून्यकाल का समय है

(a) सुबह 9 बजे से 10 बजे तक
(b) सुबह 10 बजे से 11 बजे तक
(c) सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक
(d) दोपहर 12 बजे से अपराह 1.00 बजे तक

उत्तर : [d]
व्याख्या:प्रश्नकाल के तुरन्त (दोपहर 12 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक) बाद का एक घंटे का समय जिसमें बिना पूर्व सूचना के सार्वजानिक महत्त्व का कोई भी प्रश्न उठाया जा सकता है। इस प्रकार संसदीय व्यवस्था में शून्यकाल भारत की देन है। इसके अलावा भी संसदीय प्रस्ताव है जिसमें स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विशेषाधिकार प्रस्ताव, निन्दा प्रस्ताव, कटौती प्रस्ताव, अविश्वास प्रस्ताव, विश्वास प्रस्ताव इत्यादि।

124. भारतीय संसद में शामिल है
(a) केवल लोक सभा
(b) केवल राज्य सभा
(c) केवल लोक सभा एवं राज्य सभा
(d) लोक सभा, राज्य सभा एवं राष्ट्रपति

उत्तर : [d]
व्याख्या:संविधान के भाग-5 के अन्तर्गत अनुच्छेद 79 से 122 में संसद के गठन, संरचना, अवधि, अधिकारों, प्रक्रियाओं, विशेषाधिकारों व शक्तियों के बारे में वर्णन किया गया है। संविधान के अनुच्छेद-79 के अनुसार संघ के लिए एक संसद होगी जो राष्ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर बनेगी जिसमें राज्यसभा और लोकसभा होंगे।

125. संसद के सदस्य की निरर्हताओं से संबंधित प्रश्न का विनिश्चय करते समय राष्ट्रपति निम्नलिखित में से किसकी राय प्राप्त करेगा?

(a) भारत के मुख्य न्यायधीश की
(b) भारत के निर्वाचन आयोग की
(c) भारत के महान्यायावादी की
(d) लोक सभा के अध्यक्ष की

उत्तर : [b]
व्याख्या:अनुच्छेद-103 के अनुसार- (क) अनुच्छेद-102 के खण्ड-(1) में वर्णित निरर्हताओं के प्रश्न पर विनिश्चय राष्ट्रपति करता है और विनिश्चय अंतिम है किन्तु राष्ट्रपति इस सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग की राय लेगा और उसी अनुरूप विनिश्चय करेगा। विशेष- ज्ञात रहे निर्वाचन आयोग (भ्रष्ट आचरण के लिए निरर्हताएँ)
को छोड़कर अधिनियम के अध्याय तीन में उल्लिखित निरर्हताओं की समयावधि को हटा या कम करने का अधिकार भी रखता है।
(ख) अनुच्छेद-102(2) के तहत दसवीं अनुसूची (दल-बदल) के अधीन निरर्हता का उल्लेख करता है दल-बदल के आधार पर निरर्हता के बारे में प्रश्नों का विनिश्चय अध्यक्ष करता है और उसका निर्णय अंतिम होता है। (10वीं अनुसूची)

126. निम्नलिखित में से संविधान के कौन-से भाग में संसद के गठन, संरचना अवधि इत्यादि का वर्णन किया गया है?

(a) भाग -4
(b) भाग-5
(c) भाग-6
(त) भाग-7

उत्तर : [b]
व्याख्या:संविधान के ‘भाग-5’ के अन्तर्गत अनुच्छेद-79 से अनुच्छेद-122 तक संसद के गठन, संरचना, अवधि, अधिकारियों, प्रक्रिया, विशेषाधिकार व शक्तियाँ आदि के बारे में वर्णन किया गया हैं।

127. भारतीय संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्त कौन करता है?

(a) लोक सभा का अध्यक्ष
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) राज्य सभा के सभापति

उत्तर : [a]
व्याख्या:लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा नियुक्त किया जाता है। सामान्यत: विपक्षी पार्टी के किसी सदस्य को इसका अध्यक्ष चुना जाता है। मंत्रियों को इसमें शामिल नहीं किया जाता है। लोकलेखा समिति को प्राक्कलन समिति की ‘जुड़वाँ बहन के नाम से भी जाना जाता है। इस समिति का कार्यकाल एक वर्ष होता है। तथा इसके सदस्यों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के एकल-संक्रमणीय मत द्वारा चुना जाता है। कुल सदस्य संख्या-22. (15 लोकसभा तथा 7 राज्यसभा सदस्य)

128. निम्नलिखित में से किसको अपने कर्तव्यों के पालन में भारत के राजक्षेत्र में सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार होगा?

(a) महाधिवक्ता को
(b) महान्यायवादीको
(c) अतिरिक्त महाधिवक्ता को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :[b]
व्याख्या : भारत सरकार से संबंधित मामलों को लेकर उच्चतम न्यायालय में भारत सरकार की ओर से पेश होना। संविधान के अनुच्छेद-143 के तहत, राष्ट्रपति के द्वारा उच्चतम न्यायालय में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करना। सरकार से संबंधित किसी मामले में उच्च न्यायालय में सुनवाई का अधिकार भारत के किसी भी क्षेत्र में किसी भी अदालत में महान्यायवादी को सुनवाई का अधिकार है।

129. भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद में भारत के महान्यायवादी के पद का उल्लेख हैं?

(a) अनुच्छेद-148
(b) अनुच्छेद-76
(c) अनुच्छेद-152
(d) अनुच्छेद-124

उत्तर :[b]
व्याख्या:अनुच्छेद-76 में भारत के महान्यायवादी के पद का उल्लेख है। अनुच्छेद-148 इस अनुच्छेद में भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक का उल्लेख किया गया है। जिसको राष्ट्रपति अपने हस्ताक्षर और मुद्रा सहित अधिपत्र द्वारा नियुक्त करता है और उसे उसके पद से केवल उसी रीति से और उन्ही आधारों पर हटाया जा सकता है। जिस रीति से और जिन आधारों पर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाया जाता है। अनुच्छेद-124 में उच्चतम न्यायालय की स्थापना तथा गठन के संबंध में उल्लेख किया गया है।

130. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) संविधान के भाग-5 और अनुच्छेद-148 में महान्यायवादी का उपबंध किया गया है।
(b) भारत के राष्ट्रपति द्वारा ऐसे व्यक्ति को महान्यायवादी नियुक्त किया जाता है, जो उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए योग्यता रखता हो।
(c) महान्यायवादी की पदावधि 6 वर्ष या आयु 65 वर्ष, जो भी पहले हो, होती है।
(d) संविधान के दूसरी अनुसूची में महान्यायवादी के लिये पारिश्रमिक का उपबंध किया गया है।

उत्तर : [b]
व्याख्या :संविधान के भाग-5 अनुच्छेद-76 में भारत के महान्यायवादी का उपबंध किया गया है। संविधान के अनुच्छेद-76 11) के उपबंध है कि राष्ट्रपति, उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने के योग्य किसी व्यक्ति को भारत का महान्यायवादी नियुक्त करेगा। संविधान में महान्यायवादी के कार्यकाल का निर्धारण नहीं किया गया है। इसे हटाने को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है। यह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद धारण करता है अर्थात् राष्ट्रपति किसी भी समय उसे हटा सकता है। अनुच्छेद-76(3) में उपबंध है कि राष्ट्रपति द्वारा तय पारिश्रमिक उसे प्राप्त होगा। संविधान में इसका पारिश्रमिक तय नहीं किया गया है।

131. भारत महान्यायवादी को कौन नियुक्त करता है?

(a) प्रधानमन्त्री
(b) गृह मंत्री
(c) विधि मन्त्री
(d) राष्ट्रपति

उत्तर : [d]
व्याख्या : भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति राष्ट्रपति, मंत्रिमंडल की सलाह से करता है।

132. भारत के महान्यायवादी के संदर्भ में सही नहीं है

(a) भारत के महान्यायवादी को अपने कर्तव्यों के पालन में भारत के राज्यक्षेत्र में सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार है।
(b) भारत का महान्यायवादी संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होता है।
(c) उसे संसद के दोनों सदनों में बोलने, कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार है।
(d) उसे संयुक्त बैठक में भाग लेने तथा मत देने का अधिकार है।

उत्तर : [d]
व्याख्या:भारत का महान्यायवादी भारत सरकार का पूर्णकालिक वकील नहीं होगा। वह सरकारी कर्मी की श्रेणी में नहीं आता, इसलिये उसे निजी विधिक कार्यवाही से नहीं रोका जा सकता है। भारत का महान्यायवादी किसी भी संसदीय समिति का सदस्य हो सकता है, बोल सकता है, कार्यों में भाग ले सकता है, किंतु मत नहीं कर सकता।

133. सॉलिसिटर जनरल निम्नलिखित में से क्या होता है?

(a) भारत सरकार का विधिक सलाहकार
(b) राज्य सरकार का विधिक सलाहकार
(c) भारत सरकार का प्रशासनिक अधिकारी
(d) राज्य सरकार का प्रशासनिक अधिकारी

उत्तर : la]
व्याख्या :महान्यायवादी (महान्यायवादी) के अतिरिक्ति भारत सरकार के अन्य कानूनी सलाहकार सॉलिसिटर जनरल है, किंतु इसकी चर्चा संविधान के अनुच्छेद-76 में नहीं की गई है। ये महान्यायवादी को उसके दायित्वों के निर्वहन में सहायता करते हैं।

334. भारत के महान्यायवादी के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है?

(a) महान्यायवादी, राष्ट्रपति का प्रथम विधि अधिकारी या सलाहकार होता है।
(b) मंत्रिपरिषद् (सरकार) के बदल जाने या त्यागपत्र देने के पश्चात् वह पद पर बना रहेगा।
(c) उसे ऐसी विधि से हटाया जाएगा जैसे कि उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश को हटाते हैं।
(d) महान्यायवादी अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति को सौंपता है।

उत्तर : [D]
व्याख्या:– भारत का महान्यायवादी भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी/मुख्य विधि सलाहकार होता है, न कि राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री का।महान्यायवादी अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति को सौंपता है किंतु जब सरकार (मंत्रिपरिषद) बदल जाए या त्यागपत्र दे दे तो उसे त्यागपत्र देना होता है, क्योंकि उसकी नियुक्ति सरकार की सिफारिश से की जाती है। महान्यायवादी को राष्ट्रपति किसी भी समय उसके पद से हटा सकता है। उसे हटाने के लिए किसी प्रकार के महाभियोग की आवश्यकता नहीं होती।

135. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-76 किस पदाधिकारी से संबंधित है?

(a) एडवोकेट जनरल (महाधिवक्ता)
(b) सॉलिसिटर जनरल (न्यायिक सलाहकार)
(c) अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी)
d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [ c ]
व्याख्या : संविधान के अनुच्छेद -76 के अंतर्गत भारत के महान्यायवादी ( अटॉर्नी ) जनरल ) के पद का प्रावधान किया गया है । अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है तथा यह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद धारण करता है ।

136. निम्नलिखित कथनों में से सही कथन का चयन करें

( a ) संविधान में महान्यायवादी का कार्यकाल निश्चित नहीं है ।
( b ) महान्यायवादी को राष्ट्रपति द्वारा अवधारित पारिश्रमिक मिलता
( c ) महान्यायवादी देश का सर्वोच्च विधि अधिकारी होता है ।
( d ) उपर्युक्त सभी

उत्तर : [ d ]
व्याख्या : महान्यायवादी , राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद धारण करता है , अतः इसके संविधान में महान्यायवादी का पारिश्रमिक निर्धारित नहीं किया गया है, अत: उसे राष्ट्रपति द्वारा अवधारित पारिश्रमिक मिलता है । महान्यायवादी देश का सर्वोच्च विधि अधिकारी होता है ।

137. भारत के महान्यायवादी ‘ के संदर्भ में सही नहीं है .

( a ) महान्यायवादी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही में भाग ले सकता है ।
( b ) महान्यायवादी अपने कार्यकाल में निजी विधिक कार्यवाही कर सकता है ।
( c ) महान्यायवादी राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत अपना पद धारण करता है ।
( d ) भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति राष्ट्रपति , स्वविवेकीय शक्ति से करता है ।

उत्तर : [ d ]
व्याख्या : महान्यायवादी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही में भाग ले सकता है लेकिन मत नहीं दे सकता है । महान्यायवादी सरकार का पूर्णकालिक वकील नहीं है । वह सरकारी कर्मचारियों की श्रेणी में नहीं आता , इसलिए निजी विधिक कार्यवाही कर सकता है । महान्यायवादी राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत अपना पद धारण करता है ।

138. भारतीय लेखा परीक्षण एवं लेखा विभाग का मुखिया होता है

( a ) प्रधानमंत्री
( b ) महालेखा परीक्षक
( c ) वित्त मंत्री
( d ) सार्वजनिक लेखा अधिकारी

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : भारतीय लेखा परीक्षण एवं लेखा विभाग का मुखिया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक होता है । CAG लोक वित्त का संरक्षक होता है तथा साथ ही देश की सम्पूर्ण वित्तीय व्यवस्था का नियंत्रक भी होता है ।

139. भारतीय संविधान के अन्तर्गत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद की व्यवस्था का उल्लेख कौन – से अनुच्छेद में किया गया है ।

( a ) अनुच्छेद 148
( b ) अनुच्छेद 149
( c ) अनुच्छेद -150
( d ) अनुच्छेद

उत्तर : [A]
व्याख्या : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 148 के तहत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद की व्यवस्था का उल्लेख किया गया है । इनका कर्तव्य होता है कि ये भारत के संविधान तथा संसद की विधि ये के अनुसार वित्तीय प्रशासन को संभालने का काम करेगा ।

140. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति किनके द्वारा की जाती है ?

( a ) प्रधानमंत्री द्वारा
( b ) राष्ट्रपति द्वारा
( c ) वित्त मंत्रालय द्वारा
( d ) उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश द्वारा


उत्तर : [ b ]
व्याख्या : भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है । महालेखा परीक्षक कार्यभार संभालने से पहले राष्ट्रपति के समक्ष शपथ लेते हैं ।

141. निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद का सृजन किया गया है ?

( a ) संसदीय अधिनियम द्वारा
( b ) संविधान द्वारा
( c ) मंत्रिमंडल के संकल्प द्वारा
( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : भारतीय संविधान के द्वारा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद का सृजन किया गया है । अनुच्छेद -148 में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का उल्लेख किया गया है । नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को लोकनिधि का अभिभावक कहा जाता है ।

142. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा राष्ट्रपति को कितने लेखा परीक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाते हैं ?

( a ) दो प्रतिवेदन
( b ) तीन प्रतिवेदन
( c ) चार प्रतिवेदन
( d ) पाँच प्रतिवेदन

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक , राष्ट्रपति को तीन लेखा परीक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है
1. विनियोग लेखाओं पर लेखा परीक्षा रिपोर्ट
2. वित्त लेखाओं पर लेखा परीक्षा रिपोर्ट
3. सरकारी उपक्रमों पर लेखा परीक्षा रिपोर्ट

143. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को व कान ‘ कहा जाता है ।

( a ) वित्त मंत्रालय
( b ) वित्त आयोग
( c ) लोक लेखा समिति
( d ) संसद

उत्तर : [ c ]
व्याख्या : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को लोक लेखा समिति का आँख व कान ‘ कहा जाता है ।

144 लेखा परीक्षा बोर्ड ( ऑडिट बोर्ड ) की स्थापना कब की गई ?

( a ) वर्ष 1958
( b ) वर्ष 1968
( c ) वर्ष 1978
( d ) वर्ष 1988

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : लेखा परीक्षा बोर्ड ( ऑडिट बोर्ड ) की स्थापना वर्ष 1968 में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के कार्यालय के एक अंग के रूप में की गई । भारतीय प्रशासनिक सुधार आयोग की अनुशंसाओं के आधार पर इस बोर्ड की स्थापना की गई ।

145. लेखा परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

( a ) राष्ट्रपति
( b ) वित्तमंत्री
( c ) प्रधानमंत्री
( d ) महालेखा परीक्षक

उत्तर : [ d ]
व्याख्या : लेखा परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति महालेखा परीक्षक द्वारा की जाती है । इस बोर्ड में एक अध्यक्ष तथा दो सदस्य होते हैं ।

146. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल होता है

( a ) 5 वर्ष अवधि अथवा 62 वर्ष
( b ) 5 वर्ष अवधि अथवा 65 वर्ष
( c ) 6 वर्ष अवधि अथवा 62 वर्ष
( d ) 6 वर्ष अवधि अथवा 65 वर्ष

उत्तर : [ d ]
व्याख्या : भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल 6 वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष आयु , जो भी पहले हो , तक होता है ।

147. निम्नलिखित में से कौन – से अनुच्छेदों में उच्चतम न्यायालय का एक अभिलेख होना कहा गया है ?

( a ) अनुच्छेद -128
( b ) अनुच्छेद -129
( c ) अनुच्छेद -130
( d ) अनुच्छेद -131 उद C

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : अनुच्छेद -129 में उच्चतम न्यायालय का एक अभिलेख न्यायालय होने की बात कही गई है । अनुच्छेद -128 में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति अनुच्छेद -130 में उच्चतम न्यायालय का स्थान दिल्ली या कही और नियत कर सकते है । अनुच्छेद -131 में उच्चतम न्यायालय की आरंभिक अधिकारिता का उल्लेख किया गया है ।

148 उच्चतम न्यायालय का स्थान दिल्ली में अथवा ऐसे अन्य स्थान होगा , ऐसा

( a ) मुख्य न्यायाधीश , राष्ट्रपति के अनुमोदन से
( b ) राष्ट्रपति मुख्य न्यायाधीश के अनुमोदन से
( c ) मुख्य न्यायाधीश , प्रधानमंत्री के अनुमोदन से
( d ) संसद , मुख्य न्यायाधीश के अनुमोदन से

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : संविधान के अनुच्छेद -130 में उच्चतम न्यायालय दिल्ली में अथवा ऐसे अन्य स्थान या स्थानों में अधिविष्ट होगा जिन्हें भारत को मुख्य न्यायाधीश , राष्ट्रपति के अनुमोदन से समय – समय पर नियत करें ।

149. उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश किसको संबोधित करते हुए अपना त्याग पत्र देता है ?

( a ) मुख्य न्यायाधीश को
( b ) राष्ट्रपति को
( c ) प्रधानमंत्री को
( d ) उपराष्ट्रपति को

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : अनुच्छेद -124 में उल्लिखित है कि कोई भी न्यायाधीश , राष्ट्रपति को संबोधित करके अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकता है ।

150. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस अनुसूची के समक्ष शपथ / प्रतिज्ञान करते है ?

( a ) अनुसूची -2
( b ) अनुसूची -3
( c ) अनुसूची -4
( d ) अनुसूची -5

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को राष्ट्रपति द्वारा शपथ दिलाई जाती है । वह संविधान की तीसरी अनुसूची के अनुसार शपथ / प्रतिज्ञान करेगा ।


121. When was the new departmental committee system implemented?

(a) Year 1991

(b) Year 1992

(c) Year 1993

(d) Year 1994

Answer: [C]

Explanation: New departmental committee system was implemented in 1993. In the year 2004, the number of departmental committees was increased to 24 (16 Lok Sabha, 8 Rajya Sabha). Out of these 24 committees, 16 work under the Lok Sabha and 8 under the Rajya Sabha. Each departmental committee has 31 (21 Lok Sabha, 10 Rajya Sabha) members.

 

122. Who can make laws on subjects other than those given in the subject lists of the Constitution?

(a) Supreme Court

(b) Parliament

(c) State Legislature

(d) Regional Councils

Answer: [b]

Explanation: The Indian Constitution has given the Parliament the right to make laws on Union List, Concurrent List and residuary subjects.

 

123. It is zero hour in Parliament

(a) 9 am to 10 am

(b) 10 am to 11 am

(c) 11 am to 12 noon

(d) 12 noon to 1.00 pm

Answer: [d]

Explanation: The one-hour period immediately following the Question Hour (from 12 noon to 1.00 pm) in which any question of public importance can be raised without prior notice. Thus, Zero Hour in the parliamentary system is India’s contribution. Apart from this, there are also parliamentary motions which include adjournment motion, calling attention motion, privilege motion, censure motion, cut motion, no-confidence motion, confidence motion etc.

 

124. Indian Parliament includes

(a) Lok Sabha only

(b) Rajya Sabha only

(c) Only Lok Sabha and Rajya Sabha

(d) Lok Sabha, Rajya Sabha and President

Answer: [d]

Explanation: Under Part-5 of the Constitution, Articles 79 to 122 describe the constitution, structure, duration, rights, procedures, privileges and powers of the Parliament. According to Article 79 of the Constitution, there will be a Parliament for the Union which will consist of the President and both the Houses which will be Rajya Sabha and Lok Sabha.

 

125. While deciding the question related to disqualifications of a member of Parliament, whose opinion will the President seek?

(a) Chief Justice of India

(b) Election Commission of India

(c) Attorney General of India

(d) Speaker of the Lok Sabha

Answer: [b]

Explanation: According to Article 103 – (a) The President decides on the question of disqualifications mentioned in clause (1) of Article 102 and the decision is final, but the President will take the opinion of the Election Commission in this regard and will take the decision accordingly. Special – Be aware of Election Commission (Disqualifications for corrupt conduct)

It also has the power to remove or reduce the period of disqualifications mentioned in Chapter III of the Act except.

(b) Article 102(2) mentions disqualification under the Tenth Schedule (defection). Questions regarding disqualification on the basis of defection are decided by the Speaker and his decision is final. (10th Schedule)

 

126. In which of the following parts of the Constitution, the formation, composition, period etc. of the Parliament is described?

(a) Part-4

(b) Part-5

(c) Part-6

(t) Part-7

Answer: [b]

Explanation: Under ‘Part-5’ of the Constitution, from Article 79 to Article 122, the constitution, structure, duration, officers, procedure, privileges and powers etc. of the Parliament have been described.

 

127. Who appoints the Chairman of the Public Accounts Committee of the Indian Parliament?

(a) Speaker of the Lok Sabha

(b) Prime Minister

(c) President

(d) Chairman of the Rajya Sabha

Answer: [a]

Explanation: Appointed by the Speaker of the Lok Sabha. Generally a member of the opposition party is elected its president. Ministers are not included in this. Public Accounts Committee is also known as the ‘twin sister’ of the Estimates Committee. The tenure of this committee is one year. And its members are elected by the single transferable vote of proportional representation. Total number of members-22. (15 Lok Sabha and 7 Rajya Sabha members)

 

128. Who among the following will have the right to be heard in all courts within the territory of India in the performance of his duties?

(a) To the Advocate General

(b) Attorney General

(c) To the Additional Advocate General

(d) None of the above

Answer :[b]

Explanation: Appearing on behalf of the Government of India in the Supreme Court on matters related to the Government of India. Under Article 143 of the Constitution, the President represents the Government of India in the Supreme Court. The Attorney General has the right to be heard in any court in any territory of India in any case relating to the Government.

 

129. In which article of the Indian Constitution is the post of Attorney General of India mentioned?

(a) Article 148

(b) Article 76

(c) Article 152

(d) Article 124

Answer :[B]

Explanation: Article 76 mentions the post of Attorney General of India. Article 148: In this article the Comptroller and Auditor General of India has been mentioned. Who is appointed by the President by warrant under his hand and seal and can be removed from his post only in the same manner and on the same grounds. The manner in which and the grounds on which a Judge of the Supreme Court is removed. Article 124 mentions the establishment and formation of the Supreme Court.

130. Which of the following statements is correct?

(a) Attorney General has been provided in Part-5 and Article-148 of the Constitution.

(b) A person who is qualified for appointment as a judge of the Supreme Court is appointed as Attorney General by the President of India.

(c) The tenure of the Attorney General is 6 years or the age of 65 years, whichever is earlier.

(d) Remuneration for the Attorney General has been provided in the Second Schedule of the Constitution.

Answer: [b]

Explanation: The Attorney General of India has been provided in Part-5 Article 76 of the Constitution. Article 76 11) of the Constitution provides that the President shall appoint a person qualified to be appointed a Judge of the Supreme Court as the Attorney General of India. The tenure of the Attorney General is not prescribed in the Constitution. There is no provision to remove it. He holds office during the pleasure of the President, that is, the President can remove him at any time. Article 76(3) provides that he will receive the remuneration decided by the President. Its remuneration has not been fixed in the Constitution.

 

131. Who appoints the Attorney General of India?

(a) Prime Minister

(b) Home Minister

(c) Law Minister

(d) President

Answer: [d]

Explanation: The Attorney General of India is appointed by the President on the advice of the Cabinet.

 

132. The reference to Attorney General of India is not correct

(a) The Attorney General of India has jurisdiction in all courts within the territory of India in the performance of his duties.

(b) The Attorney General of India is not a member of either House of Parliament.

(c) He has the right to speak and participate in the proceedings in both the houses of the Parliament.

(d) He has the right to participate and vote in the joint meeting.

Answer: [d]

Explanation: The Attorney General of India will not be a full-time lawyer of the Government of India. He does not fall in the category of a government employee, hence he cannot be stopped from taking private legal action. The Attorney General of India can be a member of any parliamentary committee, can speak, participate in the proceedings, but cannot vote.

 

133. Which of the following is Solicitor General?

(a) Legal Advisor to the Government of India

(b) Legal advisor to the state government

(c) Administrative officer of the Government of India

(d) Administrative officer of the state government

Answer: [a]

Explanation: Apart from the Attorney General, the other legal advisor to the Government of India is the Solicitor General, but this has not been discussed in Article 76 of the Constitution. These assist the Attorney General in the discharge of his responsibilities.

 

334. Which statement is correct regarding the Attorney General of India?

(a) The Attorney General is the first law officer or advisor to the President.

(b) He will continue in office after the change or resignation of the Council of Ministers (Government).

(c) He shall be removed in the same manner as a Judge of the Supreme Court.

(d) The Attorney General submits his resignation letter to the President.

Answer: [D]

Explanation:– The Attorney General of India is the first law officer/chief legal advisor of the Government of India, not of the President or the Prime Minister. The Attorney General submits his resignation to the President but when the Government (Council of Ministers) changes or resigns, he has to submit his resignation. This happens because his appointment is made on the recommendation of the government. The Attorney General can be removed from his post by the President at any time. There is no need for any kind of impeachment to remove him.

 

135. Article 76 of the Indian Constitution is related to which officer?

(a) Advocate General

(b) Solicitor General (Judicial Advisor)

(c) Attorney General

d) none of the above

Answer: [c]

Explanation: Under Article 76 of the Constitution, provision has been made for the post of Attorney General of India. The Attorney General is appointed by the President and holds office during the pleasure of the President.

 

136. Select the correct statement from the following statements

(a) The tenure of the Attorney General is not fixed in the Constitution.

(b) The Attorney General receives a remuneration determined by the President.

(c) The Attorney General is the highest law officer of the country.

(d) All of the above

Answer: [d]

Explanation: The Attorney General holds office during the pleasure of the President, hence the remuneration of the Attorney General has not been determined in its Constitution, hence he gets the remuneration determined by the President. The Attorney General is the highest law officer of the country.

 

137. In the context of ‘Attorney General of India’ is not correct.

(a) The Attorney General can participate in the proceedings of both the Houses of Parliament.

(b) The Attorney General can take private legal proceedings during his tenure.

(c) The Attorney General holds his office during the pleasure of the President.

(d) The Attorney General of India is appointed by the President with his discretionary power.

Answer: [d]

Explanation: The Attorney General can participate in the proceedings of both the Houses of Parliament but cannot vote. The Attorney General is not a full-time lawyer for the government. He does not fall in the category of government employees, hence can take personal legal action. The Attorney General holds his office during the pleasure of the President.

139. In which article is the arrangement for the post of Comptroller and Auditor General mentioned in the Indian Constitution?

(a) Article 148

(b) Article 149

(c) Article 150

(d) Article

Answer: [A]

Explanation: The provision for the post of Comptroller and Auditor General has been mentioned under Article 148 of the Indian Constitution. It is their duty to handle the financial administration as per the Constitution of India and the laws of the Parliament.

 

140. Who appoints the Comptroller and Auditor General of India?

(a) By the Prime Minister

(b) By the President

(c) By the Ministry of Finance

(d) By a senior judge of the Supreme Court

Answer: [b]

Explanation: The Comptroller and Auditor General of India is appointed by the President. The Auditor General takes oath before the President before assuming office.

 

141. By which of the following has the post of Comptroller and Auditor General of India been created?

(a) By parliamentary act

(b) by the constitution

(c) By cabinet resolution

(d) None of the above

Answer: [b]

Explanation: The post of Comptroller and Auditor General of India has been created by the Indian Constitution. Comptroller and Auditor General has been mentioned in Article 148. The Comptroller and Auditor General is called the guardian of public funds.

 

142. How many audit reports are presented to the President by the Comptroller and Auditor General?

(a) two reports

(b) Three reports

(c) four reports

(d) Five reports

Answer: [b]

Explanation: The Comptroller and Auditor General presents three audit reports to the President

1. Audit Report on Appropriation Accounts

2. Audit report on finance accounts

3. Audit Report on Government Undertakings

 

143. The Comptroller and Auditor General is called ‘Vakan’.

(a) Ministry of Finance

(b) Finance Commission

(c) Public Accounts Committee

(d) Parliament

Answer: [c]

Explanation: The Comptroller and Auditor General is called the eyes and ears of the Public Accounts Committee.

 

144 When was the Audit Board established?

(a) Year 1958

(b) Year 1968

(c) Year 1978

(d) Year 1988

Answer: [b]

Explanation: The Audit Board was established in the year 1968 as a part of the Office of the Comptroller and Auditor General. This board was established on the basis of the recommendations of the Indian Administrative Reforms Commission.

 

145. Who appoints the Chairman and members of the Audit Board?

(a) President

(b) Finance Minister

(c) Prime Minister

(d) Auditor General

Answer: [d]

Explanation: The Chairman and members of the Audit Board are appointed by the Auditor General. This board consists of a chairman and two members.

 

146. The tenure of the Comptroller and Auditor General of India is

(a) 5 years period or 62 years

(b) 5 years period or 65 years

(c) 6 years period or 62 years

(d) 6 years period or 65 years

Answer: [d]

Explanation: The tenure of the Comptroller and Auditor General of India is for a period of 6 years or till the age of 65 years, whichever is earlier.

 

147. In which of the following articles it is said that there should be a record of the Supreme Court?

(a) Article 128

(b) Article 129

(c) Article 130

(d) Article 131 Ud C

Answer: [b]

Explanation: Article 129 states that the Supreme Court will be a court of record. In Article 128, the presence of retired judges can be fixed in Article 130, the location of the Supreme Court can be fixed in Delhi or somewhere else. The original jurisdiction of the Supreme Court is mentioned in Article 131.

 

148 The seat of the Supreme Court shall be at Delhi or such other place as may be

(a) Chief Justice, with the approval of the President

(b) With the approval of the President and Chief Justice

(c) Chief Justice, with the approval of the Prime Minister

(d) Parliament, with the approval of the Chief Justice

Answer: [a]

Explanation: Article 130 of the Constitution provides that the Supreme Court shall have its seat at Delhi or such other place or places as the Chief Justice of India may appoint from time to time with the approval of the President.

149. To whom does a Supreme Court judge address his resignation letter?

(a) To the Chief Justice

(b) To the President

(c) To the Prime Minister

(d) to the Vice President

Answer: [b]

Explanation: It is mentioned in Article 124 that any judge can resign his post by writing under his signature addressed to the President.

 

150. Before which schedule do the judges of the Supreme Court take oath/affirmation?

(a) Schedule-2

(b) Schedule-3

(c) Schedule-4

(d) Schedule-5

Answer: [b]

Explanation: The judge of the Supreme Court is sworn in by the President. He will take oath/affirmation as per the Third Schedule of the Constitution.