आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 2)- Read questions related to Indian economy in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 2)- Read questions related to Indian economy in today’s general knowledge

51. कोविड -19 के प्रभाव के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था का रिकवरी शेष रहा

( a ) V – SHAPE
( b ) U – SHAPE
( c ) W – SHAPE
( d ) उपर्युक्त में कोई नहीं

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : कोविड -19 महामारी की शुरुआत के बाद भारत ने जीवन और आजीविका की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया । पहली तिमाही में जीडीपी पर 23.9 प्रतिशत की कमी , जबकि दूसरी तिमाही में जीडीपी में 7.5 प्रतिशत की कमी । यह वी – शेप रिकवरी को दर्शाती है । वी ( V ) आकार में सुधार जारी है , जैसा कि बिजली की माँग इस्पात की खपत , ई – वे बिल , जीएसटी संग्रह आदि तेज उतार – चढ़ाव वाले संकेतकों में निरंतर बढ़ोतरी के रूप में प्रदर्शित हुआ है

52. भारत सरकार के प्रोत्साहन पैकेज आत्मनिर्भर भारत अभियान की आवंटित राशि कितनी है ?

( a ) 10 लाख करोड़ रुपये
( b ) 15 लाख करोड़ रुपये
( c ) 25 लाख करोड़ रुपये
( d ) 20 लाख करोड़ रुपये

उत्तर : [ d ]
व्याख्या मई, 2020 में प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के साथ आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज (आत्मनिर्भर भारत अभियान) की घोषणा की गई, जिसका उद्देश्य आत्मनिर्भरता का लक्ष्य प्राप्त करना था। यह आर्थिक पैकेज भारत के सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product-GDP) का 10% था।

53. आरोग्य धारा 2.0 का संबंध प्रमुख रूप से केंद्र की किस योजना

(a) आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत अभियान
(b) आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना
(c) राष्ट्रीय आयुष मिशन
(d) प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना

उत्तर : [b]
व्याख्या :आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना की पहुँच बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 18 अगस्त, 2021 को आरोग्य धारा 2.0 को लॉन्च किया। आरोग्य धारा 2.0 का उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करना है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकार पत्र, आयुष्मान मित्र और अभिनंदन ने पत्र नामक तीन पहलों को लॉन्च किया।
– आयुष्मान भारत के तहत दूसरा घटक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जय) है। यह योजना 23 सितंबर, 2018 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राँची, झारखंड में शुरू की गई। इस योजना से भारत में सार्वजनिक व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की धन राशि लाभार्थियों को मुहैया कराई जाएगी।

54. पी.एम स्वनिधि योजना के तहत छोटे दुकानदार कितने रुपये तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकते है?

(a) 10,000 रुपये
(b)25,000 रुपये
(c) 50,000 रुपये
(d)20,000 रुपये

उत्तर : [a]
व्याख्या : ‘केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा छोटे दुकानदारों और फेरीवालों को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने हेतु ‘प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि या पी.एम स्वनिधि योजना की शुरुआत जून, 2020 में की गई है। इस योजना के तहत छोटे दुकानदार 10,000 रुपये तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकेंगे।

55. कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (AMRUT 2.0) योजना के लिए नोडल मंत्रालय है?

(a) गृह मंत्रालय
(b) जल शक्ति मंत्रालय
(c) आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय (MOHUA)
(d) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय

उत्तर : [c]
व्याख्या: कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (AMRUT 2.0) के दूसरे चरण का शुभारंभ 1 अक्टूबर, 2021 को किया गया। आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय (MOHUA) योजना के लिए नोडल मंत्रालय है। “मिशन अमृत के अगले चरण में देश का लक्ष्य है:- ‘सीवेज और सेटिक प्रबंधन में सुधार, हमारे शहरों को जल-सुरक्षित शहर बनाना और यह सुनिश्चित करना कि कहीं भी कोई सीवेज का गंदा नाला हमारी नदियों में आकर न गिरे।

56. थोक मूल्य सूचकांक के स्थान पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को मुद्रास्फीति माप के लिए किस समिति की सिफारिशों पर चुना गया?

(a) रंगराजन समिति
(b) केलकर समिति
(c) अभिजीत सेन समिति
(d) उर्जित पटेल समिति

उत्तर : [d]
व्याख्या: एक निश्चित समय सीमा में वस्तुओं तथा सेवाओं की कीमतों में वृद्धि तथा मुद्रा की क्रय शक्ति में कमी मुद्रास्फीति (Inflation) कहलाती है। यह थोक बाजार की कीमत सूचनाओं पर आधारित है। इसका उपयोग भंडारणकर्ता थोक व्यापारी व सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था के लिए महत्त्वपूर्ण है। पूर्व में मुद्रास्फीति की आधिकारिक माप के लिए WPI का ही प्रयोग किया जाता था परन्तु वर्तमान में नहीं। उर्जित पटेल समिति ने WPL के स्थान पर CPL को मुद्रास्फीति की
आधिकारिक माप बनाने कीमाँग की थी। इसी कार्यदल की सिफारिशों के आधार पर WPI के स्थान पर CPI को आधिकारिक आधार मान लिया गया था।

57. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के संदर्भ में कौन-सा कथन असत्य माप

(a) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की गणना साप्ताहिक आधार पर की जाती है।
(b) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष 2012 है।
(c) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की गणना NSO द्वारा की जाती है।
(d) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में एक परिवहन तथा भंडारण सभी की लागतों को शामिल किया जाता है।

उत्तर : la]
व्याख्या – उपभोक्ता मूल्य सूचकांक:- यह सूचकांक फुटकर बाजार में संबंधित कीमत सूचनाओं पर आधारित होता है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की गणना मासिक आधार पर की जाती है। CPI को उपभोक्ताओं का जीवन निर्वाह सूचकांक भी कहा जाता है। उर्जित पटेल समिति की सिफारिश पर CPI को मुद्रास्फीति का आधिकारिक माप बनाया गया था। वर्तमान में CPI का आधार वर्ष 2012 है जिसे वर्ष 2015 में अपनाया गया था। CPI की माप पूर्व में CSO जो कि वर्तमान में NSO के नाम से जाना जाता है, के द्वारा की जाती है। फुटकर बाजारों और उपभोक्ताओं के अलग-अलग समूहों के आधार पर अलग-अलग उपभोक्ता सूचकांक विकसित किए जाते हैं।

58. मुद्रास्फीति (Inflation) का स्थिर आय वाले वर्ग पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(a) सकारात्मक प्रभाव
(b) नकारात्मक प्रभाव
(c) अपरिवर्तित
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [b]
व्याख्या : मुद्रास्फीति अर्थात् मुद्रा के मूल्य में कमी आने से स्थिर आय वर्ग वाले लोग पहले की अपेक्षा कम मात्रा में वस्तुएँ एवं सेवाएँ खरीद पाते हैं जिससे उनका जीवन स्तर निम्न हो जाता है। स्थिर आय वर्ग के अन्तर्गत – वेतन भोगी कर्मचारी, मजदूर, इत्यादि सम्मिलित होते हैं।


59. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(a) राजीव गांधी
(b) इंदिरा गांधी
(c) लाला लाजपतराय
(d) पण्डित जवाहर लाल नेहरू

उत्तर : [c]
व्याख्या : अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष लाला लाजपतराय थे। इस संघ की स्थापना वर्ष 1920 में की गई थी। यह राजनैतिक पार्टी C.P.I. 1920 कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया से जुड़ा हुआ है।

60. अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 1 अप्रैल
(b) 30 मार्च
(c) 2 जुलाई
(d) 1 मई

उत्तर : [d]
व्याख्या : अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1 मई, 1886 से मानी जाती है। पहले मजदूरों को चोट लगना, कार्यस्थल पर मृत्यु हो जाना, कार्य के घंटे अधिक या निश्चित नहीं होने के कारण मजदूरों के एक अमेरिकन संघ द्वारा 1884 में शिकागो के राष्ट्रीय सम्मेलन में मजदूरों के लिए वैधानिक समय 8 घंटे निर्धारित किए गए।

61. आर्थिक संवृद्धि और रोजगार स्तर में कमी किए बिना मुद्रास्फीति की समस्या का समाधान करना, क्या कहलाता है?

(a) कोर स्फीति
(b) निष्पंदन स्फीति
(c) मुद्रा विस्फीति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [c]
व्याख्या: मुद्रा विस्फीति:- आर्थिक संवृद्धि और रोजगार स्तर में कमी किए बिना मुद्रास्फीति की समस्या का समाधान करना मुद्रा विस्फीति कहलाती है। इसके तहत कीमतों को धीरे-धीरे घटाकर सामान्य स्तर पर लाने का प्रयास किया जाता है।

62. बजट पारित करने की प्रक्रिया के अंतर्गत किस चरण के साथ लेखानुदान लाया जाता है?

(a) प्रस्तुतीकरण के समय
(b) अनुदान मांग के समय
(C) विनियोग निधेयक के साथ
(d) वित्त विधेयक के साथ

उत्तर : [b]
व्याख्या: बजट पारित करने की प्रक्रिया के तीसरे चरण अनुदान मांग पर चर्चा के साथ लेखानुदान (Vote on Account) लाया जाता है। लेखानुदान वित्त वर्ष के उस समयावधि के आवश्यक व्यय के दायित्वों को पूरा करने के लिए, जिसके लिए अभी संसद अनुमति प्राप्त नहीं हो पायी है उसके लिए लाया जाता है। इसकी वैधता अधिकतम छ: माह की होती है। इसका संबंध बजट के व्यय पक्ष से होता है।

63. संविधान में बजट को वार्षिक वित्तीय विवरण कहा गया है जिसका उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?

(a) अनुच्छेद-112
(b) अनुच्छेद-120
(c) अनुच्छेद-266
(d) अनुच्छेद-110

उत्तर : [a]
व्याख्या: संविधान में बजट को वार्षिक वित्तीय विवरण कहा गया है। दूसरे शब्दों में, ‘बजट’ शब्द का संविधान में कहीं उल्लेख नहीं है। यह ‘वार्षिक वित्तीय विवरण’ के नाम से प्रचलित है तथा इसका उल्लेख संविधान के अनुच्छेद-112 में किया गया है।

64. बजट की वह प्रक्रिया जिसमें किसी मद पर गत वर्ष खर्च किए गए खर्च को शून्य मानकर नए सिरे से बजट आवंटन किया जाता है, कहलाता है

(a) आउटकम बजट
(b) शून्य आधारित बजट
(c) निष्पादन बजट
(d) संतुलित बजट

उत्तर : [b]
व्याख्या: शून्य आधारित बजट (Zero based Budget) बजट की वह प्रक्रिया जिसमें किसी मद पर गत वर्ष खर्च किए गए खर्च को शून्य मानकर नए सिरे से
बजट आवंटन किया जाता है, उसे शून्य आधारित बजट (Zero based Budget) कहते है। इस प्रणाली को ‘सूर्यास्त बजट प्रणाली’ (सनसेट बजट सिस्टम) भी
कहा जाता है, जिसका अर्थ है कि वित्तीय वर्ष के सूर्यास्त पर प्रत्येक विभाग को एक शून्य आधारित बजट प्रस्तुत करना होता है जिसमें उसके प्रत्येक क्रियाकलाप व उपलब्धियों का लेखा-जोखा रहता है।

65. भारत में बेरोजगारी की किस्म पाई जाती है?

(a) ग्रामीण अल्प रोजगार
(b) चक्रीय बेरोजगारी
(c) संरचनात्मक बेरोजगारी
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर : [d]
व्याख्या:भारत में हर तरह की बेरोजगारी पाईजाती है, जैसे ग्रामीण अल्प रोजगार, चक्रीय बेरोजगारी, खुली बेरोजगारी,घर्षणात्मक बेरोजगारी, संरचनात्मक बेरोजगारी।

66. जनगणना तिथि और जन्म तिथि के बीच अन्तराल को क्या कहा जाता है?

(a) लिगांनुपात
(b) आयु संरचना
(c) अनुकूलतम जनसंख्या
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर : [b]]
व्याख्या : जनगणना तिथि और जन्म तिथि के बीच अंतराल को आयु संरचना कहा जाता है। आयु संरचना शारीरिक व जैविक विशेषताओं से संबंधित है। मृत्यु दर, जन्म दर, प्रवास, युद्ध, दुर्भिक्ष आदि आयु संरचना को प्रभावित करते हैं।

67. वह स्थिति जिसमें अर्थव्यवस्था के अन्तर्गत उत्पादन का स्तर तो बढ़ता है परन्तु रोजगार के अवसरों में उसी अनुपात में वृद्धि नहीं होती है, कहलाती है

(a) रोजगार सहित संवृद्धि
(b) समावेशी संवृद्धि
(c) रोजगार विहीन संवृद्धि
(d) घर्षणात्मक बेरोजगारी

उत्तर : [c]
व्याख्या : वह स्थिति जिसमें अर्थव्यवस्था के अन्तर्गत उत्पादन का स्तर तो बढ़ता है परन्तु रोजगार के अवसरों में उसी अनुपात में वृद्धि नहीं होती है उसे
रोजगार विहीन संवृद्धि कहते हैं। इस तरह की संवृद्धि केवल बेहतर प्रौद्योगिकी के माध्यम से होती है तथा इसमें रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न नहीं होते हैं।
UNDP (united Nations Development programme) के द्वारा पाँच प्रकार की संवृद्धि को अर्थव्यवस्था के लिए नकारात्मक माना गया है।
रोजगार विहीन संवृद्धि – Jobless
भविष्य विहीन संवृद्धि – Futureless
जड़ विहीन संवृद्धि-rootless
स्वर विहीन संवृद्धि – Voiceless
निष्ठुर विहीन संवृद्धि – Ruthless

68. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बारे में असत्य है/हैं?
(1) इस योजना का उद्देश्य स्वच्छ ईंधन और महिला सशक्तीकरण है।
(2) इस योजना को वर्ष 2014 में प्रांरभ किया गया।
(3) इस योजना के लाभार्थी BPL परिवारों की महिलाएँ हैं।

(a) केवल कथन 2 असत्य हैं।
(b) कथन 1 व 2 असत्य हैं।
(c) कथन 344 असत्य हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [a]
व्याख्या : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना:-1 मई,2016
उद्देश्य:- स्वच्छ ईंधन और महिला सशक्तीकरण
लाभार्थी:- B.P.L परिवार की महिलाएँ
लाभ:- नि:शुल्क L.P.G गैस कनेक्शन
प्रति कनेक्शन सब्सिडी = 1600 रु.
1600×5 = 8000 करोड़ (2018 में) + 1 करोड़ अतिरिक्त
कनेक्शन 2021-22
Note:- उन्नत चूल्हा योजना-1993

69. ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम (ट्राइसेम) के संदर्भ में कौन-सा कथन सत्य है?

(a) ट्राइसेम कार्यक्रम की शुरुआत 15 अगस्त, 1979 को की गई थी।
(b) अप्रैल 2000 में इसे स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना में सम्मिलित कर दिया गया था।
(c) अनुसूचित जाति व जनजाति को इसमें वरीयता प्रदान की गई।
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर : [a]
व्याख्या : (1) ट्राइसेम कार्यक्रम की शुरुआत 15 अगस्त, 1979 को की गई थी।
(2) अप्रैल 1999 में इसे स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना में सम्मिलित कर दिया गया था।
(3) सभी ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू की गई थी।
(4) राजस्थान में ये कार्यक्रम 02 अक्टूबर,1980 में प्रारंभ हुआ।

70. ‘गरीबी हटाओ का नारा किस पंचवर्षीय योजना’ में दिया गया?

(a) पहली योजना
(b) पाँचवीं योजना
(c) चौथी योजना
(d) दूसरी योजना

उत्तर : [b]
व्याख्या: ‘डी.पी. धर मॉडल’ पर आधारित पाँचवीं पंचवर्षीय योजना (19741979) में ही सरकार द्वारा ‘गरीबी हटाओ, रोजगार बढ़ाओं का नारा दिया गया। इसी पंचवर्षीय योजना में कृषि क्षेत्र को पुनर्वित्त की सुविधा प्रदान करने के लिए अक्टूबर, 1975 में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की भी स्थापना की गई लेकिन 1978 में आपातकाल के कारण यह पंचवर्षीय योजना एक साल पहले ही बन्द कर दी गई।

71. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नरेगा मजदूरी में प्रतिदिन कितने रुपये की वृद्धि की गई?

(a) प्रतिदिन 10 रुपये
(b) प्रतिदिन 20 रुपये
(c) प्रतिदिन 200 रुपये
(d) प्रतिदिन 100 रुपये

उत्तर : [b]
व्याख्या: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नरेगा मजदूरी में प्रतिदिन 20 रु. की वृद्धि दर 1 वर्ष के लिए 2000 रु. की अतिरिक्त उपलब्धता मनरेगा का पूरा नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी अधिनियम है। इससे पूर्व इस योजना को राष्ट्रीय गारन्टी अधिनियम NAREGA के नाम से जाना जाता था जो कि 2005 में पारित हुआ जिसे 1 अप्रैल, 2008 को सम्पूर्ण भारत में लागू किया गया था। 02 अक्टूबर,2009 में इस योजना का नाम MGNREGA कर दिया
था। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण लोगों को अपने ही गाँव में 100 दिनों के रोजगार की गारन्टी दी गई थी।

72. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) द्वारा वर्ष 2017 में जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 201718 में बेरोजगारी दर क्या थी?

(a) 6.1%
(b) 8.2%
(c) 21.9%
(d) 7.5%

उत्तर : lal
व्याख्या : Nsso के अनुसार 2017-18 में बेरोजगारी की दर कुल उपलब्ध कार्यबल का 6.1% है। भारत में निर्धनता के स्तर के आंकलन के लिए Nsso (राष्ट्रीय
प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय)/ अब NSO द्वारा ऑकडे जुटाए जाते हैं।

73. चक्रीय निर्धन वे हैं

(a) जो सदैव निर्धन रहते हैं।
(b) जो निरंतर निर्धन और गैर निर्धन होते रहते हैं।
(c) जो अधिकांश समय धनी रहते हैं, पर यदा-कदा निर्धन रहते हैं।
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर : [b]
व्याख्या: चक्रीय निर्धन वे होते हैं, जो निरन्तर निर्धन और गैर-निर्धन होते रहते हैं। चक्रीय निर्धन उस स्थिति को कहते हैं जिसमें एक बार गरीबी की स्थिति आने के बाद वह सदा के लिए बनी रहे, यदि कोई बाहरी हस्तक्षेप न किया जाए तो।

74. भारत में निर्धनता के स्तर का आंकलन किया जाता है.

(a) विभिन्न राज्यों में प्रति व्यक्ति आय के आधार पर
(b) परिवार की औसत आय के आधार पर
(c) परिवार का उपभोग व्यय के आधार पर
(d) देश की मलिन बस्तियों की जनसंख्या के आधार पर

उत्तर : [c]
व्याख्या:भारत में निर्धनता के स्तर के आंकलन के लिए Nsso (राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय) द्वारा आँकड़े जुटाए जाते हैं। उपभोग के मापन हेतु स्मृति के आधार पर पिछले 7 दिनों का व्यय देखा जाता है। जिन वस्तुओं का उपभोग देखा जाता है उनमें खाद्य तेल, अंडे, माँसमछली, सब्जियों, फल, मसाले, पेय पदार्थ, नाश्ते का सामान, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, पान, तंबाकू और मादक पदार्थ शामिल होते हैं।

75. वर्ष के अधिकांश हिस्से में बेरोजगार रहने वाले व्यक्तियों की संख्या को कहा जाता है

(a) सामान्य स्थिति बेरोजगारी
(b) दैनिक स्थिति बेरोजगारी
(c) साप्ताहिक स्थिति बेरोजगारी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [a]
व्याख्या: वर्ष के अधिकांश हिस्से में बेरोजगार रहने वाले व्यक्तियों की संख्या को सामान्य स्थिति बेरोजगारी कहा जाता है। भगवती समिति (1973) ने रोजगारों के माप की तीन अवधारणाएँ प्रस्तुत की थी1. सामान्य स्थिति, 2. चालू साप्ताहिक स्थिति, 3. चालू दैनिक स्थिति।


51. Indian economy continues to recover after the impact of Covid-19

(a) V-Shape

(b) U-Shape

(c) W- SHAPE

(d) None of the above

Answer: [a]

Explanation: After the onset of the Covid-19 pandemic, India focused on the protection of lives and livelihoods. There was a 23.9 percent decline in GDP in the first quarter, while a 7.5 percent decline in GDP in the second quarter. This represents a V-shaped recovery. V shape continues to improve as reflected in sustained growth in highly volatile indicators like power demand, steel consumption, e-way bills, GST collections etc.

52. What is the allocated amount of the Government of India’s incentive package Self-reliant India Campaign?

(a) Rs 10 lakh crore

(b) Rs 15 lakh crore

(c) Rs 25 lakh crore

(d) Rs 20 lakh crore

Answer: [d]

Explanation: In May, 2020, an economic stimulus package (Atmanirbhar Bharat Abhiyan) with Rs 20 lakh crore was announced by the Prime Minister, aimed at achieving self-reliance. This economic package was 10% of India’s Gross Domestic Product (GDP).

53. Arogya Section 2.0 is mainly related to which scheme of the Centre?

(a) Self-reliant Healthy India Campaign

(b) Ayushman Bharat-Jan Arogya Yojana

(c) National AYUSH Mission

(d) Pradhan Mantri Bharatiya Jan Aushadhi Project

Answer: [b]

Explanation: To increase the reach of Ayushman Bharat-Jan Arogya Yojana, Health Minister Mansukh Mandaviya launched Arogya Dhara 2.0 on August 18, 2021. Arogya Dhara 2.0 aims to create more awareness about the Ayushman Bharat scheme. Also, the Health Minister launched three initiatives named Adhikar Patra, Ayushman Mitra and Abhinandan Ne Patra.

The second component under Ayushman Bharat is Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY). This scheme was launched on September 23, 2018 by the Honorable Prime Minister of India, Shri Narendra Modi in Ranchi, Jharkhand. Under this scheme, funds up to Rs 5 lakh per family per year will be provided to the beneficiaries for secondary and tertiary health treatment in public and private empaneled hospitals in India.

54. Under PM Swanidhi Yojana, small shopkeepers can apply for loan up to how much rupees?

(a) Rs 10,000

(b) Rs 25,000

(c) Rs 50,000

(d)Rs 20,000

Answer: [a]

Explanation: ‘Pradhan Mantri Street Vendors Self-reliant Fund or PM Swanidhi Yojana has been launched in June, 2020 by the Union Ministry of Housing and Urban Development to provide financial support to small shopkeepers and hawkers. Under this scheme, small shopkeepers will be able to apply for loans up to Rs 10,000.

55. The nodal ministry for the Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation (AMRUT 2.0) scheme is?

(a) Home Ministry

(b) Ministry of Jal Shakti

(c) Ministry of Housing and Urban Affairs (MOHUA)

(d) Ministry of Health and Family Welfare

Answer: [c]

Explanation: The second phase of Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation (AMRUT 2.0) was launched on October 1, 2021. Ministry of Housing and Urban Affairs (MOHUA) is the nodal ministry for the scheme. “The country’s aim in the next phase of Mission AMRUT is to:- ‘Improve sewage and sewage management, make our cities water-secure cities and ensure that no sewage effluent flows into our rivers.

56. On the recommendations of which committee, Consumer Price Index was chosen for inflation measurement in place of Wholesale Price Index?

(a) Rangarajan Committee

(b) Kelkar Committee

(c) Abhijit Sen Committee

(d) Urjit Patel Committee

Answer: [d]

Explanation: Increase in the prices of goods and services and decrease in the purchasing power of money in a certain time frame is called inflation. It is based on wholesale market price information. Its use is important for storage, wholesaler and entire economy. In the past, WPI was used as the official measure of inflation but not at present. Urjit Patel Committee Inflates CPL in Place of WPL

There was a demand to make official measurements. On the basis of the recommendations of this working group, CPI was accepted as the official basis in place of WPI.

57. Which statement regarding Consumer Price Index is a false measurement?

(a) Consumer Price Index is calculated on weekly basis.

(b) The base year of Consumer Price Index is 2012.

(c) Consumer Price Index is calculated by NSO.

(d) The costs of transportation and storage are included in the consumer price index.

Answer: la]

Explanation – Consumer Price Index:- This index is based on relevant price information in the retail market. The Consumer Price Index is calculated on a monthly basis. CPI is also called consumers’ cost of living index. CPI was made the official measure of inflation on the recommendation of the Urjit Patel Committee. Currently the base year of CPI is 2012 which was adopted in the year 2015. CPI is measured by CSO formerly known as NSO. Different consumer indices are developed based on retail markets and different groups of consumers.

58. What effect does inflation have on the fixed income group?

(a) positive effect

(b) negative impact

(c) unchanged

(d) None of the above

Answer: [b]

Explanation: Due to inflation i.e. decrease in the value of currency, people of fixed income group are able to buy less quantity of goods and services than before, due to which their standard of living becomes lower. Under fixed income group – salaried employees, laborers, etc. are included.

 

 

59. Who was the first President of All India Trade Union Congress?

(a) Rajiv Gandhi

(b) Indira Gandhi

(c) Lala Lajpat Rai

(d) Pandit Jawaharlal Nehru

Answer: [c]

Explanation: The first president of All India Trade Union Congress was Lala Lajpat Rai. This association was established in the year 1920. This political party C.P.I. 1920: Associated with the Communist Party of India.

 

60. When is International Labor Day celebrated?

(a) 1 April

(b) 30 March

(c) 2 July

(d) 1 May

Answer: [d]

Explanation: International Labor Day is celebrated on 1 May. Its beginning is considered to be from May 1, 1886. Due to injuries to workers, deaths at the workplace, working hours being too long or not fixed, the statutory time for workers was set at 8 hours in the National Conference of Chicago in 1884 by an American union of workers.

 

61. Solving the problem of inflation without reducing economic growth and employment level is called?

(a) core inflation

(b) filtration inflation

(c) deflation

(d) None of the above

Answer: [c]

Explanation: Deflation:- Solving the problem of inflation without reducing economic growth and employment level is called deflation. Under this, efforts are made to gradually reduce the prices to normal levels.

 

62. With which step in the process of passing the budget, Vote on Account is brought?

(a) At the time of presentation

(b) At the time of demand for grant

(C) With the Appropriation Bill

(d) With Finance Bill

Answer: [b]

Explanation: The third stage of the process of passing the budget is the Vote on Account along with the discussion on the Demand for Grants. Vote on Account is brought to meet the necessary expenditure obligations for that period of the financial year for which Parliament’s approval has not yet been obtained. Its validity is maximum six months. It is related to the expenditure side of the budget.

 

63. In the Constitution, the budget is called the annual financial statement, which is mentioned in which article of the Constitution?

(a) Article 112

(b) Article 120

(c) Article 266

(d) Article 110

Answer: [a]

Explanation: In the Constitution, budget is called the annual financial statement. In other words, the word ‘budget’ is not mentioned anywhere in the Constitution. It is popularly known as ‘Annual Financial Statement’ and is mentioned in Article 112 of the Constitution.

 

64. The process of budget in which the expenditure spent on any item in the previous year is considered as zero and the budget is allocated afresh is called

(a) Outcome Budget

(b) Zero based budget

(c) Performance budget

(d) balanced budget

Answer: [b]

Explanation: Zero based budget is the process of budget in which the expenditure incurred on any item in the previous year is considered as zero and is calculated afresh.

Budget allocation is done, it is called zero based budget. This system is also called ‘Sunset Budget System’.

Which means that at the sunset of the financial year, every department has to present a zero-based budget in which each of its activities and achievements is accounted for.

 

65. What type of unemployment is found in India?

(a) Rural underemployment

(b) Cyclical unemployment

(c) Structural unemployment

(d) All of the above

Answer: [d]

Explanation: Every type of unemployment is found in India, like rural underemployment, cyclical unemployment, open unemployment, frictional unemployment, structural unemployment.

66. What is the interval between census date and date of birth called?

(a) sex ratio

(b) Age structure

(c) Optimum population

(d) None of the above.

Answer: [b]]

Explanation: The interval between census date and date of birth is called age structure. Age structure is related to physical and biological characteristics. Death rate, birth rate, migration, war, famine etc. affect the age structure.

 

67. The situation in which the level of production in the economy increases but employment opportunities do not increase in the same proportion is called

(a) Growth including employment

(b) Inclusive growth

(c) Jobless growth

(d) Frictional unemployment

Answer: [c]

Explanation: The situation in which the level of production in the economy increases but employment opportunities do not increase in the same proportion is called

It is called growth without employment. Such growth occurs only through improved technology and does not generate many employment opportunities.

Five types of growth have been considered negative for the economy by UNDP (United Nations Development Programme).

Jobless growth

Futureless growth

rootless growth

Voiceless Growth

Ruthless – Ruthless

 

68. Which of the following statements is/are false about the Pradhan Mantri Ujjwala Yojana?

(1) The objective of this scheme is clean fuel and women empowerment.

(2) This scheme was started in the year 2014.

(3) The beneficiaries of this scheme are women from BPL families.

(a) Only statement 2 is false.

(b) Statements 1 and 2 are false.

(c) Statement 344 is false.

(d) None of the above

Answer: [a]

Explanation: Pradhan Mantri Ujjwala Yojana:- May 1, 2016

Objective:- Clean fuel and women empowerment

Beneficiaries:- Women of B.P.L families

Benefits:- Free L.P.G Gas Connection

Subsidy per connection = Rs 1600.

1600×5 = 8000 crores (in 2018) + 1 crore additional

Connection 2021-22

Note:- Advanced Chulha Yojana-1993

 

69. Which statement is true regarding the Training Program for Self-Employment of Rural Youth (TRISEM)?

(a) TRISEM program was started on August 15, 1979.

(b) In April 2000, it was included in the Swarn Jayanti Gram Self-Employment Scheme.

(c) Scheduled castes and tribes were given preference in this.

(d) All of the above

Answer: [a]

Explanation: (1) TRISEM program was started on 15 August, 1979.

(2) In April 1999, it was included in the Swarn Jayanti Gram Self-Employment Scheme.

(3) This scheme was started to provide employment to all the rural youth through training.

(4) This program started in Rajasthan on October 2, 1980.

 

70. In which five-year plan was the slogan ‘Garibi Hatao’ given?

(a) First plan

(b) Fifth Plan

(c) Fourth Plan

(d) Second plan

Answer: [b]

Explanation: ‘D.P. In the fifth five-year plan (1974-1979) based on the ‘Dhar Model’, the government gave the slogan of ‘eliminate poverty and increase employment’. In the same five-year plan, Regional Rural Bank was also established in October, 1975 to provide refinance facility to the agricultural sector, but due to emergency in 1978, this five-year plan was closed a year earlier.

71. Under Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana, NREGA wages were increased by how many rupees per day?

(a) Rs 10 per day

(b) Rs 20 per day

(c) Rs 200 per day

(d) Rs 100 per day

Answer: [b]

Explanation: Under Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana, NREGA wages will be increased by Rs 20 per day. Growth rate of Rs 2000 for 1 year. The full name of MNREGA is Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act. Earlier this scheme was known as National Guarantee Act NAREGA which was passed in 2005 which was implemented all over India on April 1, 2008. On October 02, 2009, the name of this scheme was changed to MGNREGA.

Was. Under this scheme, rural people were given a guarantee of 100 days of employment in their own village.

 

72. According to the Periodic Labor Force Survey report released by the National Sample Survey Office (NSSO) in the year 2017, what was the unemployment rate in the year 2017-18?

(a) 6.1%

(b) 8.2%

(c) 21.9%

(d) 7.5%

Answer: lal

Explanation: According to NSSO the unemployment rate in 2017-18 is 6.1% of the total available workforce. To assess the level of poverty in India, NSSO (National

Sample Survey Office)/ Now data is collected by NSO.

 

73. The cyclical poor are those

(a) Who always remain poor.

(b) Who continue to be poor and non-poor.

(c) Those who are rich most of the time, but remain poor sometimes.

(d) All of the above

Answer: [b]

Explanation: Cyclical poor are those who continuously become poor and non-poor. Cyclical poverty is a situation in which poverty, once established, persists forever unless external intervention is undertaken.

 

74. The level of poverty in India is assessed.

(a) On the basis of per capita income in different states

(b) On the basis of average family income

(c) On the basis of consumption expenditure of the family

(d) On the basis of population of slums of the country

Answer: [c]

Explanation: Data is collected by NSSO (National Sample Survey Office) to assess the level of poverty in India. To measure consumption, the expenditure of the last 7 days is seen based on memory. The commodities observed to be consumed include edible oils, eggs, meat, fish, vegetables, fruits, spices, beverages, snack items, processed foods, paan, tobacco and intoxicants.

 

75. The number of persons who remain unemployed for most part of the year is called

(a) General situation unemployment

(b) Daily status unemployment

(c) Weekly status of unemployment

(d) None of the above

Answer: [a]

Explanation: The number of persons who remain unemployed for most part of the year is called normal situation unemployment. Bhagwati Committee (1973) presented three concepts of measurement of employment1. General Status, 2. Current Weekly Status, 3. Current Daily Status.