आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 4)- Read questions related to Indian economy in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 4)- Read questions related to Indian economy in today’s general knowledge

101. विमुद्रीकरण के संदर्भ में असत्य कथन है

(a) विमुद्रीकरण का मुख्य उद्देश्य काले धन पर अंकुश और जाली नोटों पर नियंत्रण करना है।
(b) सरकार द्वारा विमुद्रीकरण करने की शक्ति RBI एक्ट, 1934 की धारा 26 (2) में निहित है।
(c) भारत में अभी तक पाँच बार विमुद्रीकरण किया जा चुका है।
(d) वर्ष-2016 में नोटबंदी के तहत ₹ 500 व 1000 के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया था।

उत्तर : [c]
व्याख्या : भारत में अभी तक तीन बार विमुद्रीकरण किया जा चुका है, वर्ष 1946, 1978 42016, भारत में पहली बार वर्ष 1946 में 500, 1000 और 10000 के नोटों को बंद करने का फैसला लिया गया था। 1954 में पुन: 500, 1000 और 10000 के नोटों को प्रचलन लाया गया। वर्ष 1978 में भारत के प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की सरकार ने फिर से 1000, 5000 और 10000 रूपये के नोटों का विमुद्रीकरण किया था। 8 नवंबर, 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 व 1000 रूपये के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया।

102. सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा को समाप्त कर नई मुद्रा का प्रचलन करना क्या कहलाता है?

(a) अवमूल्यन
(b) मुद्रा संकुचन
(c) विमुद्रीकरण
(d) मौद्रिककरण

उत्तर : [c]
व्याख्या : विमुद्रीकरण से तात्पर्य ऐसी आर्थिक गतिविधि से हैं जब सरकार बाजार में प्रचलित मुद्रा को कानूनी तौर पर बंद करते हुए उसके स्थान पर नई मुद्रा को परिचालन में लाती है।

103. “एकीकृत बाल विकास सेवा स्कीम” की शुरुआत किस वर्ष से की गई थी?

(a) 1978
(b) 1975
(c) 1980
(d) 1991

उत्तर : [b]
व्याख्या : भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर, 1975 को एकीकृत बाल विकास सेवा स्कीम की शुरुआत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत बच्चों की पोषण व स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करना, माताओं को उचित पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना इत्यादि उद्देश्य रखे गए।

104. बफर स्टॉफ अवधारणा की शुरुआत किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत की गई थी?

(a) पाँचवीं
(b) चौथी
(c) आठवीं
(d) दसवीं

उत्तर : [b]
व्याख्या : बफर स्टॉफ की अवधारणा की शुरुआत चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-74) के दौरान की गई थी। बफर स्टॉफ एक ऐसी अवधारणा है जिसके तहत मूल्यों में उतार-चढ़ाव से बचने के लिए तथा आपातकालीन स्थितियों में खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए खाद्यान्नों का भण्डारण किया जाता है।

105. निम्नलिखित में से कौन-सा देश आसियान का सदस्य नहीं है

(a) वेनेजुएला
(b) वियतनाम
(c) कम्बोडिया
(d) फिलीपींस

उत्तर : [a]
व्याख्या : आसियान की स्थापना 8 अगस्त, 1967 को बैंकॉक की घोषणा के द्वारा की गई थी। आसियान का मुख्यालय जकार्ता (इण्डोनेशिया) में है। आसियान 10 देशों का समूह है जो आपस में आधिक विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने के लिए कार्य करते है। 10 सदस्य देश- इण्डोनेशिया, फिलीपीन्स, मलेशिया, थाईलैण्ड, कम्बोडिया, सिंगापुर, लाओस, ब्रुनेई, वियतनाम, बर्मा (म्यांमार)।

106. ओपेक (OPEC) का मुख्यालय कहाँ है?

(a) जकार्ता (इण्डोनेशिया)
(b) विएना (ऑस्ट्रिया)
(c) मनीला (फिलीपींस)
(d)आबुधाबी (UAE)

उत्तर : [b]
व्याख्या: पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (OPEC) की स्थापना वर्ष 1960 में बगदाद में हुई थी। ओपेक का मुख्यालय विएना (ऑस्ट्रिया) में है। ईरान, कुवैत, ईराक, सऊदी अरब तथा वेनेजुएला ओपेक के संस्थापक देश है। इसके सदस्य देशों की संख्या 14 है, जिसमें ईरान, कुवैत, ईराक, लीबिया, अल्जीरिया, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, नाईजीरिया, गैबॉन, इक्वेटोरियल गिनी, कांगो गणराज्य, अंगोला, इक्वाडोर और वेनेजुएला शामिल है।

107. भारत निम्नलिखित में से किस संगठन का सदस्य नहीं हैं?

(a) एशियाई विकास बैंक
(b) BRICS
(c) शंघाई सहयोग संगठन
(d) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष

उत्तर : [c]
व्याख्या : भारत शंघाई सहयोग संगठन का सदस्य नहीं है। शंघाई सहयोग संगठन की स्थापना 1996 में गठित 5 देशों के समूह ‘शंघाई-5’ द्वारा की गई।
sco का उद्देश्य क्षेत्रीय सीमावर्ती विवादों का समाधान करना है।

108. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित है

      संगठन स्थापना          वर्ष
(a) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष  –  1972
(b) विश्व व्यापार संगठन   –  1945
(c) ओपेक (OPEC)          –   1960
(d) आसियान                 –   1962

उत्तर : [c]
व्याख्या : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना दिसम्बर, 1945 में हुई थी। विश्व व्यापार संगठन की स्थापना 1947 में GATT की स्थापना के बाद बहुराष्ट्रीय व्यापार प्रणाली के विकास के फलस्वरूप 1 जनवरी, 1995 को हुई थी। आशियान की स्थापना अगस्त, 1967 में बैंकॉक घोषणा के तहत हुई

109. विश्व व्यापार संगठन किस संगठन का उत्तराधिकार हैं?

(a) संयुक्त राष्ट्र संघ विकास कार्यक्रम
(b) जनरल अरेंजमेंट ऑन ट्रेड एण्ड टैरिफ
(c) जनरल एग्रीमेंट ऑन ट्रेड एण्ड टैरिफ
(d) विदेशी व्यापार कार्यक्रम

उत्तर : [c]
व्याख्या : विश्व व्यापार संगठन जनरल एग्रीमेंट ऑन ट्रेड एण्ड टैरिफ (GATT) का उत्तराधिकारी संगठन है। जिसका उद्देश्य विश्व व्यापार के लिए नियम बनाना है। विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय जेनेवा (स्विट्जरलैण्ड) में है।

110. व्यापार की किस प्रणाली में सरकारी विभागों के ऑनलाइन पोर्टल पर कंपनियों द्वारा वस्तुएँ व सेवाएँ उपलब्ध करवाई जाती

(a) B to B
(b)G to B
(c) G to C
(d) B to C

उत्तर : [b]
व्याख्या: G to B-Government to Business अर्थात् व्यापार की इस प्रणाली में सरकारी विभागों के ऑनलाईन पोर्टल पर कम्पनियों द्वारा वस्तुएँ व सेवाएँ उपलब्ध करवाई जाती है।

111. कौन-सी एजेसी सदस्य देशों को ‘सुलभ ऋण’ (Soft Loan) देती है

(a) आई.डी.ए.
(b) आई.एफ.सी.
(c) आई.ए.एफ.
(d) आई.एम. एफ.

उत्तर : (a)
व्याख्या: अंतर्राष्ट्रीय विकास परिषद (IDA) विश्व बैंक की सुलभ ऋण खिड़की . इसकी स्थापना सितम्बर 1960 को हुई थी। यह केवल उन्हीं देशों को ऋण देती है जिनकी प्रतिव्यक्ति वार्षिक आय 375 डॉलर से कम है। IDA द्वारा दिये गए ऋण सुलभ या उदार ऋण (Soft Loan) कहे जाते है क्योंकि इनकी अवधि बहुत लम्बी और ब्याज दर बहुत कम होती है।

112. किस संस्था का निर्माण ब्रेटनवुड समझौते के तहत नहीं हुआ?

(a) विश्व बैंक
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ
(c) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) विश्व व्यापार संगठन

उत्तर : [d]
व्याख्या : ब्रेटनवुड समझौते के अंतर्गत विश्व बैंक (1945), IMF (1945) तथा UNO (1945) का निर्माण हुआ था। जबकि विश्व व्यापार संगठन का निर्माण 1 जनवरी, 1995 को हुआ।

113. व्यापार की किस प्रक्रिया में ग्राहक आपस में ऑनलाईन खरीद ब्रिकी करते हैं?

(a) B to B
(b) C to C
(c) B to C
(d) G to C

उत्तर : [b]
व्याख्या : C to C-(Ctoc-consumer to Consumer) अर्थात् इस प्रक्रिया में ग्राहक आपस में ऑनलाईन सम्पर्क के आधार पर वस्तुओं की खरीद बिक्री करते है।

114. सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई सेवाओं को ऑनलाईन आधार पर उपलब्ध कराया जाता है

(a) B to B
(b) C to C
(c) B to C
(d) G to C

उत्तर : [d]
व्याख्या : G to C – Government to citizen अर्थात् इसके तहत सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई सेवाओं को ऑनलाईन आधार पर उपलब्ध कराया जाता है। जैसे-राज.सम्पर्क, प्रगति पोर्टल

115. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) IBRD : 1945
(b) IMF : 1947
(c) IDA : 1960
(d) WTOP : 1995

उत्तर : [b]
व्याख्या : IBRD: 1945
IMF: 1945
IDA : 1960
WTO:1995
ब्रेटनवुड्स समझौते के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना 1945 में की गई थी।

116. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना हुई थी

(a) ब्रेटनवुड्स कॉन्फ्रेम के परिणाम स्वरूप
(b) व्यापार व प्रशुल्क के सामान्य समझौते के परिणाम स्वरूप
(c) UNO के स्थापित होने के परिणामस्वरूप
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [a]
व्याख्या : ब्रेटनवुड्स समझौते के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना 1945 में की गई थी।

117. विश्व बैंक का अर्थ है।

(a) विश्व व्यापार संगठन
(b) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक
(c) यूरोपीय संघ
(d) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

उत्तर : [b]
व्याख्या : ब्रेटनवुड्स समझौते के तहत 1945 में विश्व बैंक की स्थापना ‘अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (IBRD) के नाम से की गई थी। IBRD का उद्देश्य द्वितीय विश्व युद्ध के कारण क्षतिग्रस्त हुई अर्थव्यवस्थाओं का पुनर्निर्माण करके उनके विकास का मार्ग प्रशस्त करना था।

118. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) नई दिल्ली
(b) काठमांडू
(c) मनीला
(d) बैंकॉक

उत्तर : [c]
व्याख्या : एशियाई विकास बैंक की स्थापना 1966 में हुई थी। जनवरी, इसका मुख्यालय मनीला (फिलीपीन्स) में है। ADB का मुख्य उद्देश्य अपने विकासशील सदस्य देशों की आथिर्क और सामाजिक प्रगति के लिए ऋण और इक्विटी निवेश उपलब्ध कराना है।

119. पहली औद्योगिक क्रांति किस देश में हुई थी?

(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) ग्रेट ब्रिटेन

उत्तर : [d]
व्याख्या :पहली औद्योगिक क्रांति ग्रेट ब्रिटेन में हुई। ग्रेट ब्रिटेन में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत सूती कपड़ा उद्योग से 18वीं सदी के उत्तरार्ध तथा उन्नीसवीं सदी के पूर्वार्ध में कुछ पश्चिमी देशों के तकनीकी, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक स्थिति में काफी बड़ा बदलाव आया। इसे ही औद्योगिक क्रान्ति के नाम से जाना जाता है।

120. भारत की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी?

(a) 1 अप्रैल, 1942 को
(b) 06 अप्रैल, 1948 को
(c) 30 अप्रैल,1956 को
(d) 1 जनवरी, 1951 को

उत्तर : [b]
व्याख्या : भारत में प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा 6 अप्रैल, 1948 को तत्कालीन उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा की गई थी।
इस नीति में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सह-अस्तित्त्व को स्वीकारा गया तथा मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाने का सुझाव दिया गया।

121. भारत सरकार द्वारा नवीन औद्योगिक की घोषणा कब की गई?

(a) 24 जुलाई, 1991 को
(b)2 अगस्त, 1991 को
(c) 15 अगस्त, 1991 को
(d) 23 दिसम्बर, 1991 को

उत्तर : [a]
व्याख्या : औद्योगिक नीति में व्यापक परिवर्तनन की घोषण सरकार द्वारा 24 जुलाई, 1991 को की गई। इसके अन्तर्गत औद्योगिक लाइसेंसिंग नीति, काधिकार
प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार, सार्वजनिक क्षेत्र, विदेशी निवेश आदि के संबंध में व्यापक बदलाव किए गए।

122. लघु उद्योगों पर निम्नलिखित औद्योगिक नीतियों में से किस नीति प्रस्ताव में अधिक जोर दिया गया था?

(a) 1948 की औद्योगिक नीति में
(b) 1956 की औद्योगिक नीति में
(c) 1977 की औद्योगिक नीति में
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : [C]
व्याख्या :औद्योगिक नीति 1977 में लघु एवं कुटीर उद्योग के विकास पर विशेष बल दिया गया तथा लघु क्षेत्र को तीन वर्गों बाँटा गया-कुटीर अथवा घरेलू उद्योग, सूक्ष्म तथा लघु उद्योग।

123. भारत सरकार की औद्योगिक नीति के अंतर्गत सरकारी क्षेत्र के लिए आरक्षित उद्योगों की संख्या है

(a)2
(b)5
(c)6
(d)9

उत्तर : [a]
व्याख्या :वर्ष 1956 की औद्योगिक नीति में 17 उद्योग सार्वजनिक क्षेत्र के लिए आरक्षित रखे गए थे। नई आद्योगिक नीति में इनकी संख्या घटाकर 8 कर दी गई। वर्तमान में 6 और उद्योगों को इससे मुक्त कर दिया गया है। इस प्रकार वर्तमान में केवल दो उद्योग ही सार्वजनिक क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं 1. परमाणु ऊर्जा, 2. रेल परिवहन

124. उदारीकरण तथा अनियंत्रणों की नीति अपनाते हुए सरकार ने अधिकांश उद्योगों के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता को समाप्त कर दियाद्ध वर्तमान नीति में कितने उद्योगों के लिए औद्योगिक लाइसेंस अनिवार्य है?

(a)4
(b)6
(c)8
(d)9

उत्तर : [a]
व्याख्या : वर्तमान में सुरक्षा, सामरिक व पर्यावरण की दृष्टि से मात्र 4 उद्योग अनिवार्य लाइसेंसिंग के अन्तर्गत शामिल हैं: 1. तम्बाकू निर्मित उत्पाद।, 2.रक्षा उपकरण।, 3. औद्योगिक विस्फोटका, 4. विशेष तरह के खतरनाक रसायन जैसे- हाइड्रोसाएनिक अम्ल और इसके व्युत्पन्न फास्जीन एवं इसके आइसोसाइनेट एवं हाइड्रोकार्बन के आइसोसाइनेट।,

125. भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेन्जों की संख्या कितनी है?

(a) 10
(b) 16
(c) 23
(d) 24

उत्तर : [c]
व्याख्या: भारत में सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त 23 स्टॉक एक्सचेंज हैं। इनमें दो बीएसई और एनएसई के राष्ट्रीय स्तर के स्टॉक एक्सचेंज हैं। बाकी 21 रीज़नल स्टॉक एक्सचेंज है।

126. भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेन्ज है

(a) बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज
(b) दिल्ली स्टॉक एक्सचेन्ज
(c) राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेन्ज
(d)O.T.C.E.I.

उत्तर : [a]
व्याख्या : सन 1875 में स्थापित मुंबई का शेयर बाज़ार (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) एशिया का पहला शेयर बाज़ार है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा पहला सूचकांक सेन्सेक्स 1986 में चाले किया।

127. बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज की स्थापना कब हुई?

(a) 1885ई.
(b)1861ई.
(c) 1875ई.
(d) 1885 ई.

उत्तर : [c]
व्याख्या :बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का गठन 1875 में “द नेटिव शेयर एण्ड स्टॉक ब्रोकर्स एसोशिएशन” के साथ हुआ।

128. राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेन्ज की स्थापना की संस्तुति 1991 में किस समिति द्वारा की गई थी?

(a) फेरवानी समिति
(b) वांचू समिति
(c) महालनोबिस समिति
(d) नरसिम्हम समिति

उत्तर : [a]
व्याख्या : राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंजी की स्थापना नवम्बर 1992 में 25 करोड़ की अधिकृत पूँजी से की गई। राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना की। संस्तुति 1991 में “फेरवानी समिति ने की थी।

129. सेबी (SEBI) ने पिछले कई वर्षों से निष्क्रिय पड़े किस स्टॉक एक्सचेंज की मान्यता 9 जुलाई, 2007 को समाप्त कर दी, जिससे मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों की संख्या 24 से घटकर 23 रह गई?

(a) K.S.E., सौराष्ट्र
(b) C.S.E., कोच्चि
(c)M.S.E., पटना
(d) G.S.E., गुवाहटी

उत्तर : [a]
व्याख्या:स्टॉक एक्सचेंज एक ऐसी जगह है जहाँ निवेशक कम्पनियों में शेयरों को खरीदते हैं और बेचते हैं अब तक देश में सेबी के स्वीकृत 23 स्टॉक एक्सचेंज है। 9 जुलाई, 2007 को सेबी ने सुस्त कामकाज के कारण सौराष्ट्र स्टॉक एक्सचेंज, राजकोट की मान्यता रद्द कर दी थी, जिसके कारण अब सक्रीय स्टॉक एक्सचेंज की संख्या घटकर 23 हो गई है।

130. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक है

(a) DOLEX
(b) SENSEX
(c) S & PCNX-NIFTY FIFTY
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर : [d]
व्याख्या : बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का इक्विटी इण्डेक्स ‘सेंसेक्स’ तो लोकप्रिया है ही उसमें सम्पूर्ण स्टॉक मार्केट का सेंटिमेट प्रतीत होता है, परन्तु इसके साथ ही बीएसई द्वारा विभिन्न क्षेत्र के शेयर सूचकांक भी शामिल किए जाते हैं। जैसे- DOLEX, SENSEX, S&PCNXNIFTY FIFTY

131. बम्बई स्टॉक एक्सेचंज का संवेदी शेयर मूल्य सूचकांक कितनी कम्पनियों के शेयर मूल्यों पर आधारित है?

(a) 15
(b) 30
(c) 60
(d) 100

उत्तर : [b]
व्याख्या : बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी शेयर मूल्य सूचकांक 30 कम्पनियों के शेयर मूल्यों पर आधारित है।

132. NIFTY निम्नलिखित में से किस शेयर बाज़ार का मूल्य सूचकांक है?

(a)N.S.E.
(b) B.S.E.
(c) C.S.E
(d) D.S.E.

उत्तर : [a]
व्याख्या :नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भारत का सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज हैं। N.S.E. स्थापना-1992 मुख्यालय- मुम्बई सूचकांक- NIFTY

133. भारत में GST लागू करने के लिए सबसे पहले सिफारिश की थी?

(a) राजा जी चेल्लैया
(b) अमित मिश्रा
(c) विजय केलकर
(d) नरसिम्हन समिति

उत्तर : [c]
व्याख्या:भारत में GST लागू करने के लिए सबसे पहले विजय केलकर ने सिफारिश की थी। F.R.B.M Act. को लागू करने के लिए विजय केलकर कार्यदल का गठन किया गया था।विजय केलकर द्वारा राजकोषीय समेकन मार्ग के अन्तर्गत प्रतिवर्ष । राजकोषीय घाटे 3% और राजस्व घाटे में लगभग 5%की कटोती करते हुए F.R.B.M अधिनियम के लक्ष्यों को प्राप्त करने का सुझाव दिया गया था।

134. अप्रगतिशील कर प्रणाली है

(a) आय में वृद्धि के साथ-साथ करों की दरों में वृद्धि।
(b) आय में वृद्धि के साथ-साथ करों की दरों में कमी।
(c) कर की दर सभी के लिए एक समान।
(d) आय में कमी के साथ-साथ कर की दरों में कमी।

उत्तर : [b]
व्याख्या: प्रगतिशील कर प्रणाली- जैसे-जैसे आय में वृद्धि वैसे-वैसे कर की दरों में वृद्धि अप्रगतिशील कर प्रणाली- आय में वृद्धि के साथ-साथ कर की दरों में
कमी। आनुपातिक कर प्रणाली- जब करों की दर सभी के लिए समान हो, तो इसे आनुपातिक कर प्रणाली कहा जाता है।

135. केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के मध्य कर राजस्व का विभाजन किया जाता है.

(a) संसद की सिफारिश के आधार पर
(b) वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर
(c) केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश के आधार पर
(d) नीति आयोग की सिफारिश के आधार पर

उत्तर : [b]
व्याख्या : वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर केन्द्र व राज्यों के मध्य कर राजस्व का विभाजन किया जाता है। भारत में कर के अधिकारों का केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के बीच स्पष्ट विभाजन किया गया है। 15वें वित्त आयोग द्वारा कर विभाज्य पूल से राज्यों को 41% राजस्व हस्तांतरण की अनुशंसा की गई। 13वें वित्त आयोग में 32% की गई थी, जबकि 14वें वित्त आयोग द्वारा कर विभाज्य छूट से राज्यों को 42% राजस्व हस्तांतरण की अनुशंसा की गई थी।

136. वह कर, जिसका कराघात व करापात एक ही व्यक्ति पर पड़े उसे कहते हैं

(a) अप्रत्यक्ष कर
(b) प्रत्यक्ष कर
(c) विशिष्ट कर
(d) प्रगतिशील कर

उत्तर : [b]
व्याख्या: कर बोझ के आधार पर कर दो भागों में बाँटा गया हैप्रत्यक्ष कर – वह कर जिसका कराघात व करापात एक ही व्यक्ति पर पड़े उसे प्रत्यक्ष कर कहते हैं। प्रत्यक्ष कर का भुगतान वास्तव में वही व्यक्ति करता है, जिस पर कर लगाया जाता है। उदाहरण- आयकर, निगमकर, संपत्तिकर

137. आयकर अधिनियम के अनुसार, व्यक्ति का अर्थ है

(a) एक व्यक्ति
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार
(c) फर्म
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर : [d]
व्याख्या: भारतीय आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार व्यक्ति के अंतर्गत एक व्यक्ति, हिन्दू अविभाजित परिवार (H.U.F) एवम् फर्म इन सभी को शामिल किया जाता है।

138. “लैफर वक्र” निम्न में से किसके मध्य सम्बन्ध को दर्शाता है?

(a) राजस्व व आय
(b) आय व व्यय
(c) राजस्व व कर की दर
(d) कर व व्यय

उत्तर : [c]
व्याख्या: अमेरिकी अर्थशास्त्री लेफर द्वारा प्रतिपादित यह वक्र राजस्व की प्राप्ति व कर की दर के मध्य संबंध को दर्शाता है। जैसे- जैसे कर की दर में बढ़ोतरी होती है तो करदाता कर की चोरी करना शुरू कर देते है जिससे राजस्व आय में कमी होती है।

139. ‘जीएसटी परिषद्का अध्यक्ष होता है

(a) प्रधानमंत्री
(b) गृहमंत्री
(c) वित्त मंत्री
(d) लोक सभा अध्यक्ष

उत्तर : [c]
व्याख्या : जीएसटी परिषद्का अध्यक्ष केन्द्रीय वित्त मंत्री होता है।

140. असुमेलित युग्म को छाँटिए

(a) GST लागू हुआ -1 जुलाई,2017
(b) GST प्रकृति – प्रत्यक्ष कर प्रणाली
(c) GST पर लागू सं.से. – 101वाँ सं.सं.
(d) सबसे अंत में GST पारित करने वाला राज्य – जम्मू-कश्मीर

उत्तर : [b]
व्याख्या : GST एक एकीकृत अप्रत्यक्ष कर प्रणाली है, जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं पर विभिन्न चरणों में लगाए जाने
वाले करों को समाप्त कर एकीकृत कर लगाने की व्यवस्था की गई है।

141. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत यह व्यवस्था की गई है कि संसद को सीजीएसटी, आईजीएसटी लगाने का अधिकार होगा?

(a) अनुच्छेद – 248
(b) अनुच्छेद-246
(c) अनुच्छेद-268A
(d) अनुच्छेद-269

उत्तर : [b]
व्याख्या:भारतीय संविधान के अनुच्छेद-246 में यह प्रावधान है कि संसद को सीजीएसटी और आईजीएसटी लगाने का अधिकार होगा और राज्यों को एसजीएसटी लगाने का अधिकार होगा।

142. सामान्य कंपनी में निगम कर की वर्तमान दर है

(a) 20%
(b) 21%
(c) 22%
(d) 23%

उत्तर : [c]
व्याख्या : सामान्य कंपनी में निगम कर की वर्तमान दर 22% है। निगम कर की वर्तमान प्रभावी दर (अधिभार+उपकर) – 25.17% है।

143. राष्ट्रीय मुनाफाखोरी – रोधी प्राधिकरण के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
(i) यह प्राधिकरण जीएसटी कानून के तहत एक संस्थागत तंत्र है जो व्यापार समुदाय की अनुचित लाभ बनाने वाली गतिविधियों को नियंत्रित करने हेतु गठित किया गया है।
(ii) इस प्राधिकरण का प्रमुख दायित्व मुनाफाखोरी का पता लगाकर उसकी जाँच करना तथा दंडात्मक कार्यवाही करना है। उपर्युक्त में कौन-सा/कौन-से कथन असत्य हैं?

(a) (i) व (ii)
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) न तो (i) न ही (ii)

उत्तर : [d]
व्याख्या: उपर्युक्त दोनों कथन सत्य हैं। –
(i) यह प्राधिकरण जीएसटी कानून के तहत एक संस्थागत तंत्र है जो व्यापार समुदाय की अनुचित लाभ बनाने वाली गति विधियों को नियंत्रित करने हेतु गठित किया गया है।
(ii) इस प्राधिकरण का प्रमुख दायित्व मुनाफाखोरी का पता लगाकर उसकी जाँच करना तथा दंडात्मक कार्यवाही करना है।

144. यदि किसी कंपनी द्वारा देय कर निर्धारित सीमा से कम हो, तो उसे भुगतान करना पड़ता है
(a) आयकर
(b) सेवा कर
(c) न्यूनतम वैकल्पिक कर
(d) निगम कर

उत्तर : [c]
व्याख्या: यदि एक कंपनी द्वारा देय कर निर्धारित सीमा से कम हो, तो उसे न्यूनतम वैकल्पिक कर (MAT) का भुगतान करना पड़ता है। आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 115 JB के अनुसार यदि एक कंपनी द्वारा चुकाया कर, न्यूनतम सीमा से कम है तो उसे MAT का भुगतान करना पड़ेगा।

145. बजट 2021-22 के अनुसार किस वर्ग को इस वर्ष ITR भरने की अपेक्षा से मुक्त कर दिया गया है?

(a) सामान्य व्यक्ति
(b) 75 वर्ष व उससे अधिक के वरिष्ठ नागरिक
(c) फर्म
(d) 60 वर्ष व उससे अधिक के नागरिक

उत्तर : [b]
व्याख्या : बजट 2021-22 के अनुसार 75 साल या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक पेंशन भोगियों जिनके पास पेंशन – आमदनी के सिवाए सिर्फ व्याज की आमदनी है, उन्हें आयकर भरने की अपेक्षा से मुक्त कर दिया जाएगा बशर्ते देयकर की पूर्ण राशि की भुगतानकर्ता बैंक द्वारा कटौती कर ली जाएगी।

146. सरकारी आय तथा व्यय की वह प्रक्रिया जिसके माध्यम से सरकार अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती है, वह नीति क्या कहलाती है?

(a) मौद्रिक नीति
(b) राजकोषीय नीति
(c) कर नीति
(d) बजटीय नीति

उत्तर : [b]
व्याख्या:सरकारी आय तथा व्यय की वह प्रक्रिया जिसके माध्यम से सरकार अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती है। वह नीति राजकोषीय नीति कहलाती है। राजकोषीय नीति हर वर्ष बजट के माध्यम से प्रयुक्त की जाती है।

147. सरकारी बजट के राजस्व खाते की कुल व्यय यदि कुल आय से अधिक हो तो घाटे की मात्रा कहलाती है:

(a) राजकोषीय घाटा
(b) राजस्व घाटा
(c) प्रभावी राजस्व घाटा
(d) प्राथमिक घाटा

उत्तर : [b]
व्याख्या :सरकारी बजट के राजस्व खाते का कुल व्यय यदि कुल आय से अधिक हो तो घाटे की मात्रा राजस्व घाटा कहलाता है। राजस्व घाटे को कम करने के लिए खर्च किए जाने वाले पैसे का उपयोग किसी भी विकासात्मक कार्य के लिए किया जा सकता है।

148. E.R.B.M समीक्षा समिति के संदर्भ में नीचे दिये गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़े और दिये गए कूट की सहायता से सत्य कथन की पहचान करें:
I. समिति द्वारा ऋण प्रबंधन को राजकोषीय नीति का प्रमुख लक्ष्य माना गया।
II. समिति द्वारा राजकोषीय घाटे की सहनीय सीमा को 2.5%माना गया।
कूट
(a) केवला I
(b) I व II दोनों
(c) केवल II
(d) न तो । न ही II

उत्तर : [b]
व्याख्या: F.R.B.M अधिनियम 2003 हेतु N.K सिंह की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया। E.R.B.M समीक्षा समिति के संदर्भ में दोनों कथन सत्य हैं।
समिति द्वारा ऋण प्रबंधन को राजकोषीय नीति का प्रमुख लक्ष्य माना गया है। समिति द्वारा राजकोषीय घाटे कीसहनीय सीमा को 2.5% माना गया है।

149. किसी अर्थव्यवस्था के वित्तीय स्वास्थ्य का सबसे महत्त्वपूर्ण 79 संकेतक है:

(a) राजकोषीय घाटा
(b) राजस्व घाटा
(c) प्रभावी राजस्व घाटा
(d) प्राथमिक घाटा

उत्तर : [a ]
व्याख्या : किसी अर्थव्यवस्था के वित्तीय स्वास्थ्य का सबसे महत्त्वपूर्ण संकेतक राजकोषीय घाटा है क्योंकि राजकोषीय घाटे का संबंध बजट के दोनों
खाते से है। बजट में मापे जाने वाले सभी घाटों में सबसे बड़ा व सर्वाधिक महत्वपूर्ण घाटा राजकोषीय घाटा होता है।

150. राजकोषीय घाटे के संदर्भ में सत्य कथन है:I.
राजकोषीय घाटा एक वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार के अनुमानित घाटे के आकार को व्यक्त करती है।
राजकोषीय घाटा एक वित्तीय वर्ष में सरकार के समस्त उधार व देनदारियों को व्यक्त करता है।
कूट का चयन कीजिए

(a) केवला I
(b) केवल II
(c) I व II दोनों
(d) न तो । न ही II

उत्तर : [c]
व्याख्या : – I. राजकोषीय घाटा एक वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार के अनुमानित घाटे के आकार को व्यक्त करती है।
IL राजकोषीय घाटा एक वित्तीय वर्ष में सरकार के समस्त उधार व देनदारियों को व्यक्त करता है।


101. The false statement regarding demonetization is

(a) The main objective of demonetization is to curb black money and control fake notes.

(b) The power to demonetize the government is vested in Section 26 (2) of the RBI Act, 1934.

(c) Demonetization has been done five times so far in India.

(d) Under demonetization in the year 2016, ₹ 500 and ₹ 1000 notes were taken out of circulation.

Answer: [c]

Explanation: Demonetization has been done thrice in India till now, in the year 1946, 1978 42016, For the first time in India, in the year 1946, the decision to demonetise the notes of 500, 1000 and 10000 was taken. In 1954, notes of Rs 500, Rs 1000 and Rs 10000 were again introduced into circulation. In the year 1978, the government of Indian Prime Minister Morarji Desai again demonetized the notes of 1000, 5000 and 10000 rupees. On November 8, 2016, Prime Minister Narendra Modi removed 500 and 1000 rupee notes from circulation.

 

102. What is it called when the government abolishes the old currency and introduces new currency?

(a) devaluation

(b) currency contraction

(c) demonetization

(d) Monetization

Answer: [c]

Explanation: Demonetization refers to such economic activity when the government legally closes the currency in circulation in the market and introduces a new currency in its place.

 

103. In which year was the “Integrated Child Development Services Scheme” started?

(a) 1978

(b) 1975

(c) 1980

(d) 1991

Answer: [b]

Explanation: Integrated Child Development Services Scheme was started by the Government of India on October 2, 1975. Under this scheme, the objectives were to improve the nutritional and health status of children, to provide proper nutrition and health education to mothers, etc.

 

104. Under which five year plan the buffer staff concept was introduced?

(a) fifth

(b) fourth

(c) eighth

(d) tenth

Answer: [b]

Explanation: The concept of buffer staff was introduced during the Fourth Five Year Plan (1969-74). Buffer stock is a concept under which food grains are stored to avoid price fluctuations and to ensure food security in emergency situations.

 

105. Which of the following countries is not a member of ASEAN?

(a) Venezuela

(b) Vietnam

(c) Cambodia

(d) Philippines

Answer: [a]

Explanation: ASEAN was established by the Bangkok Declaration on August 8, 1967. The headquarters of ASEAN is in Jakarta (Indonesia). ASEAN is a group of 10 countries that work together to promote greater development and prosperity and maintain peace and stability in the region. 10 member countries- Indonesia, Philippines, Malaysia, Thailand, Cambodia, Singapore, Laos, Brunei, Vietnam, Burma (Myanmar).

 

106. Where is the headquarters of OPEC?

(a) Jakarta (Indonesia)

(b) Vienna (Austria)

(c) Manila (Philippines)

(d)Abu Dhabi (UAE)

Answer: [b]

Explanation: Organization of Petroleum Exporting Countries (OPEC) was established in Baghdad in the year 1960. OPEC is headquartered in Vienna (Austria). Iran, Kuwait, Iraq, Saudi Arabia and Venezuela are the founding countries of OPEC. The number of its member countries is 14, which includes Iran, Kuwait, Iraq, Libya, Algeria, Saudi Arabia, United Arab Emirates, Nigeria, Gabon, Equatorial Guinea, Republic of Congo, Angola, Ecuador and Venezuela.

 

107. India is not a member of which of the following organizations?

(a) Asian Development Bank

(b) BRICS

(c) Shanghai Cooperation Organization

(d) International Monetary Fund

Answer: [c]

Explanation: India is not a member of Shanghai Cooperation Organisation. Shanghai Cooperation Organization was established in 1996 by ‘Shanghai-5’, a group of 5 countries.

The purpose of SCO is to resolve regional border disputes.

 

108. Which of the following is correctly matched?

       year of organization establishment

(a) International Monetary Fund – 1972

(b) World Trade Organization – 1945

(c) OPEC – 1960

(d) ASEAN – 1962

Answer: [c]

Explanation: The International Monetary Fund was established in December, 1945. The World Trade Organization was established on January 1, 1995 as a result of the development of the multinational trading system after the establishment of GATT in 1947. ASEAN was established in August 1967 under the Bangkok Declaration

 

109. World Trade Organization is the successor of which organization?

(a) United Nations Development Program

(b) General Arrangement on Trade and Tariff

(c) General Agreement on Trade and Tariff

(d) Foreign trade program

Answer: [c]

Explanation: World Trade Organization is the successor organization of General Agreement on Trade and Tariff (GATT). Whose objective is to make rules for world trade. The headquarters of the World Trade Organization is in Geneva (Switzerland).

 

110. In which system of business, goods and services are made available by companies on the online portals of government departments?

(a) B to B

(b) G to B

(c) G to C

(d) B to C

Answer: [b]

Explanation: G to B-Government to Business i.e. in this system of business, goods and services are provided by companies on the online portals of government departments.

111. Which agency gives ‘soft loans’ to member countries?

(a) IDA

(b) IFC

(c) IAF

(d) I.M. F.

Answer: (a)

Explanation: International Development Council (IDA) World Bank’s soft loan window. It was established in September 1960. It gives loans only to those countries whose per capita annual income is less than $375. Loans given by IDA are called soft loans because their tenure is very long and interest rates are very low.

 

112. Which institution was not created under the Brettonwood Agreement?

(a) World Bank

(b) United Nations Organization

(c) International Monetary Fund

(d) World Trade Organization

Answer: [d]

Explanation: World Bank (1945), IMF (1945) and UNO (1945) were created under the Brettonwood Agreement. Whereas the World Trade Organization was created on January 1, 1995.

 

113. In which process of business do customers buy and sell among themselves online?

(a) B to B

(b) C to C

(c) B to C

(d) G to C

Answer: [b]

Explanation: C to C-(Ctoc-consumer to Consumer) means in this process customers buy and sell goods on the basis of online contact with each other.

 

114. Services provided by the government are made available on online basis.

(a) B to B

(b) C to C

(c) B to C

(d) G to C

Answer: [d]

Explanation: G to C – Government to citizen, that is, under this, the services provided by the government are made available on online basis. Like Raj.Sampark, Pragati Portal

 

115. Which of the following pairs is not matched?

(a) IBRD: 1945

(b) IMF: 1947

(c) IDA: 1960

(d) WTOP: 1995

Answer: [b]

Explanation: IBRD: 1945

IMF: 1945

IDA: 1960

WTO:1995

The International Monetary Fund was established in 1945 under the Bretton Woods Agreement.

 

116. International Monetary Fund was established

(a) As a result of Bretton Woods Conference

(b) As a result of general agreement on trade and tariffs

(c) As a result of the establishment of UNO

(d) None of the above

Answer: [a]

Explanation: The International Monetary Fund was established in 1945 under the Bretton Woods Agreement.

 

117. Meaning of World Bank.

(a) World Trade Organization

(b) International Bank for Reconstruction and Development

(c) European Union

(d) International Monetary Fund

Answer: [b]

Explanation: Under the Bretton Woods Agreement, the World Bank was established in 1945 under the name ‘International Bank for Reconstruction and Development (IBRD). The objective of the IBRD was to pave the way for development by rebuilding economies damaged by World War II.

 

118. Where is the headquarters of Asian Development Bank located?

(a) New Delhi

(b) Kathmandu

(c) Manila

(d) Bangkok

Answer: [c]

Explanation: Asian Development Bank was established in 1966. January, its headquarters is in Manila (Philippines). The main objective of ADB is to provide loans and equity investments for the economic and social progress of its developing member countries.

 

119. In which country did the first industrial revolution take place?

(a) Germany

(b) France

(c) America

(d) Great Britain

Answer: [d]

Explanation: The first industrial revolution took place in Great Britain. The beginning of the Industrial Revolution in Great Britain The cotton textile industry brought about a major change in the technical, social, economic and cultural conditions of some Western countries in the second half of the 18th and first half of the 19th centuries. This is known as the Industrial Revolution.

 

120. When was the first industrial policy of India announced?

(a) On April 1, 1942

(b) On April 06, 1948

(c) On April 30, 1956

(d) On January 1, 1951

Answer: [b]

Explanation: The first industrial policy in India was announced on April 6, 1948 by the then Industry and Commerce Minister Dr. Syama Prasad Mukherjee.

This policy accepted the co-existence of public and private sectors and suggested adopting a mixed economy.

121. When was the New Industrial Year announced by the Government of India?

(a) On July 24, 1991

(b)On August 2, 1991

(c) On August 15, 1991

(d) On December 23, 1991

Answer: [a]

Explanation: Comprehensive changes in industrial policy were announced by the government on July 24, 1991. This includes industrial licensing policy, jurisdiction

Extensive changes were made with respect to restrictive trade practices, public sector, foreign investment etc.

 

122. In which of the following industrial policies, more emphasis was laid on small scale industries?

(a) In the industrial policy of 1948

(b) In the industrial policy of 1956

(c) In the industrial policy of 1977

(d) none of these

Answer: [C]

Explanation: In the Industrial Policy 1977, special emphasis was given on the development of small and cottage industries and the small sector was divided into three categories – cottage or household industries, micro and small industries.

 

123. The number of industries reserved for the government sector under the industrial policy of the Government of India is

(a)2

(b)5

(c)6

(d)9

Answer: [a]

Explanation: In the industrial policy of 1956, 17 industries were reserved for the public sector. In the new industrial policy their number was reduced to 8. At present 6 more industries have been exempted from this. Thus at present only two industries are reserved for the public sector 1. Atomic energy, 2. Rail transport

 

124. Adopting the policy of liberalization and deregulation, the government abolished the requirement of license for most of the industries. Under the present policy, industrial license is mandatory for how many industries?

(a)4

(b)6

(c)8

(d)9

Answer: [a]

Explanation: At present only 4 industries are included under compulsory licensing from security, strategic and environmental point of view: 1. Tobacco products, 2. Defense equipment, 3. Industrial explosives, 4. Special types of hazardous chemicals like hydrocyanic acid. Acid and its derivatives phosgene and its isocyanates and isocyanates of hydrocarbons.,

 

125. What is the number of recognized stock exchanges in India?

(a) 10

(b) 16

(c) 23

(d) 24

Answer: [c]

Explanation: There are 23 stock exchanges recognized by SEBI in India. There are two national level stock exchanges of BSE and NSE. The remaining 21 are regional stock exchanges.

 

126. The oldest stock exchange of India is

(a) Bombay Stock Exchange

(b) Delhi Stock Exchange

(c) National Stock Exchange

(d) O.T.C.E.I.

Answer: [a]

Explanation: Mumbai Stock Exchange (Bombay Stock Exchange), established in 1875, is the first stock exchange in Asia. The first index Sensex was launched by the Bombay Stock Exchange in 1986.

 

127. When was the Bombay Stock Exchange established?

(a) 1885 AD

(b) 1861 AD.

(c) 1875 AD.

(d) 1885 AD

Answer: [c]

Explanation: Bombay Stock Exchange was formed in 1875 with “The Native Share and Stock Brokers Association”.

 

128. Establishment of a National Stock Exchange was recommended by which committee in 1991?

(a) Pherwani Committee

(b) Wanchu Committee

(c) Mahalanobis Committee

(d) Narasimham Committee

Answer: [a]

Explanation: National Stock Exchange was established in November 1992 with an authorized capital of Rs 25 crore. National Stock Exchange established. The recommendation was made by the “Pherwani Committee” in 1991.

 

129. SEBI terminated the recognition of which stock exchange, which had been inactive for the last several years, on July 9, 2007, reducing the number of recognized stock exchanges from 24 to 23?

(a) K.S.E., Saurashtra

(b) C.S.E., Kochi

(c)M.S.E., Patna

(d) G.S.E., Guwahati

Answer: [a]

Explanation: Stock exchange is a place where investors buy and sell shares in companies. Till now there are 23 SEBI approved stock exchanges in the country. On July 9, 2007, SEBI had canceled the recognition of Saurashtra Stock Exchange, Rajkot due to slow functioning, due to which the number of active stock exchanges has now reduced to 23.

 

130. The share price index of Bombay Stock Exchange is

(a) Dolex

(b) Sensex

(c) S&PCNX-NIFTY FIFTY

(d) All of the above

Answer: [d]

Explanation: Bombay Stock Exchange’s equity index ‘Sensex’ is popular and it reflects the sentiment of the entire stock market, but along with it, stock indices of different sectors are also included by BSE. Like- DOLEX, SENSEX, S&PCNXNIFTY FIFTY

131. The Sensitive Share Price Index of Bombay Stock Exchange is based on the share prices of how many companies?

(a) 15

(b) 30

(c) 60

(d) 100

Answer: [b]

Explanation: The Sensitive Share Price Index of Bombay Stock Exchange is based on the share prices of 30 companies.

 

132. NIFTY is the price index of which of the following stock markets?

(a)N.S.E.

(b) B.S.E.

(c) C.S.E.

(d) D.S.E.

Answer: [a]

Explanation: National Stock Exchange is the largest and technologically leading stock exchange of India. N.S.E. Established-1992 Headquarters- Mumbai Index- NIFTY

 

133. Who was the first to recommend implementing GST in India?

(a) Rajaji Chellaiya

(b) Amit Mishra

(c) Vijay Kelkar

(d) Narasimhan Committee

Answer: [c]

Explanation: Vijay Kelkar was the first to recommend for implementing GST in India. F.R.B.M Act. Vijay Kelkar Task Force was formed to implement the fiscal consolidation path every year by Vijay Kelkar. It was suggested to achieve the goals of the F.R.B.M Act by reducing fiscal deficit by 3% and revenue deficit by about 5%.

 

134. The tax system is unprogressive

(a) Increase in tax rates along with increase in income.

(b) Reduction in tax rates along with increase in income.

(c) Tax rate is same for all.

(d) Reduction in tax rates along with reduction in income.

Answer: [b]

Explanation: Progressive tax system – tax rates increase as income increases Non-progressive tax system – tax rates increase as income increases

Shortage. Proportional Tax System- When the rate of taxes is the same for everyone, it is called proportional tax system.

 

135. Tax revenue is divided between the Central Government and the State Government.

(a) On the basis of the recommendation of Parliament

(b) On the basis of the recommendation of the Finance Commission

(c) On the basis of the recommendation of the Union Cabinet

(d) On the basis of the recommendation of NITI Aayog

Answer: [b]

Explanation: Tax revenue is divided between the Center and the states on the basis of the recommendation of the Finance Commission. In India, tax powers have been clearly divided between the Central Government and the State Government. The 15th Finance Commission recommended 41% revenue transfer to states from the tax divisible pool. The 13th Finance Commission had recommended 32%, while the 14th Finance Commission had recommended 42% revenue transfer to states from tax divisible exemption.

 

136. A tax whose incidence and incidence falls on only one person is called

(a) indirect tax

(b) Direct tax

(c) specific tax

(d) progressive tax

Answer: [b]

Explanation: On the basis of tax burden, tax is divided into two parts: Direct tax – The tax whose incidence and liability falls on a single person is called direct tax. Direct tax is actually paid by the person on whom the tax is imposed. Example- Income tax, corporation tax, property tax

 

137. According to Income Tax Act, person means

(a) a person

(b) Hindu undivided family

(c) firm

(d) All of the above

Answer: [d]

Explanation: According to the Indian Income Tax Act 1961, individual includes an individual, Hindu Undivided Family (H.U.F.) and firm.

 

138. “Laffer curve” shows the relationship between which of the following?

(a) Revenue and income

(b) Income and expenditure

(c) Revenue and tax rates

(d) Taxes and expenditure

Answer: [c]

Explanation: This curve proposed by American economist Laffer shows the relationship between revenue receipt and tax rate. As the tax rate increases, taxpayers start evading taxes, which leads to a decrease in revenue income.

 

139. ‘The Chairman of the GST Council is

(a) Prime Minister

(b) Home Minister

(c) Finance Minister

(d) Lok Sabha Speaker

Answer: [c]

Explanation: The Chairman of the GST Council is the Union Finance Minister.

 

140. Sort out the mismatched pairs

(a) GST came into effect – July 1, 2017

(b) GST Nature – Direct Tax System

(c) No. applicable to GST. – 101st No.

(d) The last state to pass GST – Jammu and Kashmir

Answer: [b]

Explanation: GST is an integrated indirect tax system in which taxes are levied on goods and services at different stages by the Central and State Governments.

A provision has been made to impose integrated tax by abolishing the existing taxes.

141. Under which article of the Indian Constitution has it been provided that the Parliament will have the right to impose CGST, IGST?

(a) Article 248

(b) Article 246

(c) Article-268A

(d) Article 269

Answer: [b]

Explanation: There is a provision in Article 246 of the Indian Constitution that the Parliament will have the right to impose CGST and IGST and the states will have the right to impose SGST.

 

142. The current rate of corporation tax in a general company is

(a) 20%

(b) 21%

(c) 22%

(d) 23%

Answer: [c]

Explanation: The current rate of corporation tax in a normal company is 22%. The current effective rate of Corporation Tax (surcharge + cess) is – 25.17%.

 

143. Consider the following statements with reference to the National Anti-Profiteering Authority –

(i) This authority is an institutional mechanism under the GST law set up to control unfair profit making activities of the business community.

(ii) The main responsibility of this authority is to detect and investigate profiteering and take punitive action. Which of the statements given above is/are false?

(a) (i) and (ii)

(b) Only (i)

(c) only (ii)

(d) Neither (i) nor (ii)

Answer: [d]

Explanation: Both the above statements are true. ,

(i) This authority is an institutional mechanism under the GST law set up to control unfair profit making practices of the business community.

(ii) The main responsibility of this authority is to detect and investigate profiteering and take punitive action.

 

144. If the tax payable by a company is less than the prescribed limit, it has to pay

(a) Income tax

(b) service tax

(c) Minimum Alternate Tax

(d) corporation tax

Answer: [c]

Explanation: If the tax payable by a company is less than the prescribed limit, it has to pay Minimum Alternate Tax (MAT). According to Section 115 JB of the Income Tax Act, 1961, if the tax paid by a company is less than the minimum limit, then it will have to pay MAT.

 

145. According to Budget 2021-22, which category has been exempted from the requirement of filing ITR this year?

(a) ordinary person

(b) Senior citizens of 75 years and above

(c) firm

(d) Citizens of 60 years and above

Answer: [b]

Explanation: According to the Budget 2021-22, senior citizen pensioners aged 75 years and above, who have only interest income other than pension income, will be exempted from the requirement of paying income tax, provided the full amount of due tax is paid by the paying bank. The deduction will be made by.

 

146. What is the process of government income and expenditure through which the government influences the economy called policy?

(a) Monetary policy

(b) fiscal policy

(c) tax policy

(d) budgetary policy

Answer: [b]

Explanation: The process of government income and expenditure through which the government influences the economy. That policy is called fiscal policy. Fiscal policy is exercised every year through the budget.

 

147. If the total expenditure of the revenue account of the government budget is more than the total income, then the amount of deficit is called:

(a) Fiscal deficit

(b) Revenue deficit

(c) Effective revenue deficit

(d) Primary deficit

Answer: [b]

Explanation: If the total expenditure of the revenue account of the government budget is more than the total income, then the amount of deficit is called revenue deficit. The money spent to reduce revenue deficit can be used for any developmental work.

 

148. With reference to E.R.B.M Review Committee, read the statements given below carefully and identify the true statement with the help of the given code:

I. Debt management was considered by the committee as the main objective of fiscal policy.

II. The committee considered the tolerable limit of fiscal deficit to be 2.5%.

Code

(a) Kevala I

(b) Both I and II

(c) Only II

(d) Neither. nor II

Answer: [b]

Explanation: A committee was formed under the chairmanship of N.K Singh for F.R.B.M Act 2003. Both the statements are true in the context of E.R.B.M Review Committee.

Debt management has been considered by the committee as the main objective of fiscal policy. The committee has considered the tolerable limit of fiscal deficit as 2.5%.

 

149. The most important 79 indicator of the financial health of an economy is:

(a) Fiscal deficit

(b) Revenue deficit

(c) Effective revenue deficit

(d) Primary deficit

Answer: [a]

Explanation: Fiscal deficit is the most important indicator of the financial health of an economy because fiscal deficit is related to both the budget and

Is from the account. Of all the deficits measured in the budget, the fiscal deficit is the largest and most important.

 

150. The true statement regarding fiscal deficit is:I.

Fiscal deficit expresses the size of the government’s estimated deficit during a financial year.

Fiscal deficit expresses the total borrowings and liabilities of the government in a financial year.

select code

(a) Kevala I

(b) Only II

(c) Both I and II

(d) Neither. nor II

Answer: [c]

Explanation:- I. Fiscal deficit expresses the size of the estimated deficit of the government during a financial year.

IL Fiscal deficit expresses the total borrowings and liabilities of the government in a financial year.