आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 5)- Read questions related to Indian economy in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 5)- Read questions related to Indian economy in today’s general knowledge

151. राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने में सहायक नहीं है

(a) कर की दरों को बढ़ाना
(b) सार्वजनिक व्यय में कटौती
(c) करों को समाप्त करना
(d) सब्सिडी को कम करना

उत्तर : [c]
व्याख्या:राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने में निम्न उपाय सहायक हैं
(i) कर की दरों को बढ़ाना।
(ii) सार्वजनिक व्यय में कटौती।
(ii) सब्सिडी को कम करना।
(iv) करों को समाप्त नहीं करना क्योंकि कर समाप्त करने पर सरकार की आय होगी घटेगी जिससे राजकोषीय घाटा बढ़ेगा।
– राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने के लिए कर लगाना आवश्यक है।

152. वर्ष 2021-22 के संघीय बजट में राजकोषीय घाटे को 202425 तक कितने प्रतिशत के स्तर पर लाने का लक्ष्य रखा गया है?

(a)5%
(b)4.5%
(c)4%
(d)3%

उत्तर : [b]
व्याख्या : वर्ष 2021-22 के वर्ष 2021-22 के संघीय बजट में राजकोषीय घाटे को 2024-25 तक 4.5 प्रतिशत के स्तर पर लाने का लक्ष्य रखा गया था। वर्ष 2021-22 में वास्तविक राजकोषीय घाटा 6.8% है जबकि 2.6% तक का लक्ष्य रखा गया था।

153. निम्नलिखित में से कौन-सा राजकोषीय नीति का उपकरण नहीं

(a) सार्वजनिक व्यय
(b) करारोपण
(c) ब्याज दर
(d) सार्वजनिक ऋण

उत्तर : [c]
व्याख्या :सार्वजनिक व्यय, सार्वजनिक ऋण एवं करारोपण राजकोषीय नीति के उपकरण हैं किन्तु ब्याज दर मौद्रिक नीति का उपकरण है।

154. प्राथमिक घाटा है:-

(a) प्राथमिक घाटा – राजकोषीय घाटा – ब्याज भुगतान
(b) प्राथमिक घाटा = राजकोषीय आय + ब्याज भुगतान
(c) प्राथमिक घाटा – राजस्व घाटा – व्याज भुगतान
(d) प्राथमिक घाटा – राजस्व आय + व्याज भुगतान

उत्तर : [a]
व्याख्या : जब हम राजकोषीय घाटे में से ब्याज अदायगी को निकाल देते है तो प्राथमिक घाटा बचता है। प्राथमिक पाटा – राजकोषीय घाटा- व्याज भुगतान

155. राजकोषीय घाटे का वह हिस्सा जो सरकार नोट छापकर पूरा करती है, उसे कहा जाता है:

(a) राजस्व घाटा
(b) मौद्रिक घाटा
(c) प्रभावी राजस्व घाटा
(d) प्राथमिक घाटा

उत्तर : [b]
व्याख्या :राजकोषीय घाटे का वह हिस्सा जो सरकार नोट छापकर पूरा करती है, उसे मौद्रिक घाटा कहा जाता है। मौद्रिक घाटे की आपूर्ति सरकार के द्वारा की जाती है।

156. E.R.B.M समीक्षा समिति की प्रमुख सिफारिशें थी

(a)ER.B.M Act. 2003 के स्थान पर Debt Management and Fiscal Responsibility act. लाया जाए
(b) Debt GDP अनुपात 60% से अधिक ना हो
(c) ऋण प्रबंधन को राजकोषीय नीति का प्रमुख लक्ष्य बनाया जाए।
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर : [d]
व्याख्या : E.R.B.M समीक्षा समिति के अध्यक्ष N.K सिंह थे। इस समिति द्वारा रिपोर्ट जनवरी, 2017 में प्रस्तुत की गई।
(1)ER.B.M Act. 2003 के स्थान पर Debt Management and Fiscal Responsbility act. लाया जाए।
(2) Debt GDP अनुपात 60% से अधिक ना हो
(3) ऋण प्रबंधन को राजकोषीय नीति का प्रमुख लक्ष्य बनाया जाए।

157. जुड़वा घाटा कहते है:

(a) राजकोषीय घाटे व राजस्व घाटे को
(b) राजस्व घाटे व चालू खाते के घाटे को
(c) राजकोषीय घाटे व चालू खते के घाटे को
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [c]
व्याख्या: अर्थव्यवस्था में एक ही समय पर राजकोषीय घाटे व चालू खाते के घाटे का उपस्थित होना ही जुड़वा घाटा कहलाता है।

158. केंद्रीय “AG-MARK” प्रयोगशाला कहाँ स्थित है?

(a) दिल्ली
(b) चेन्नई
(C) नागपुर
(d) जयपुर

उत्तर : [c]
व्याख्या: केंद्रीय AG-MARK प्रयोगशाला नागपुर में स्थित है। AG-MARK भारत में कृषि उत्पादों के लिए एक प्रमाणीकरण प्रतीक है जिसके द्वारा ये सुनिश्चित किया जाता है कि कृषि उत्पाद कृषि मंत्रालय के अधीन कृषि, सहकारिता तथा किसान कल्याण विभाग के कार्यालय के विपणन तथा निरीक्षण निदेशालय द्वारा जारी मानकों के अनुरूप हैं।

159. “कृषि मूल्य आयोग” को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है ?

(a) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
(b) कृषि लागत आयोग
(C) राष्ट्रीय कृषि आयोग
(d) राष्ट्रीय किसान आयोग

उत्तर : [a]
व्याख्या : कृषि मूल्य आयोग का वर्तमान नाम कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (Commission for Agricultural Costs and pricesCACP) हैं। इसकी स्थापना वर्ष 1965 में की गई,तथा वर्ष 1985 में इसका नाम बदल दिया गया था। कृषि लागत एवं मूल्य आयोग कृषि उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार को सलाह देता है। इस आयोग द्वारा 24 फसलों व गन्ना की कीमतों की लिस्ट जारी की जाती है।

160. कृषि और संबंध उत्पादों के मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देने और उसके निर्यात को बढ़ाने के लिए ‘ऑपरेशन ग्रीन स्कीम के दायरे में और कितनी फसलों को शामिल किया गया है?

(a) 12
(b) 15
(c)26
(d)22

उत्तर : [d]
व्याख्या: कृषि और संबंध उत्पादों के मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देने और उसके निर्यात को बढ़ाने के लिए ‘ऑपरेशन ग्रीन स्कीम के दायरे में टमाटर, प्याज और आलू के अलावा खराब होने वाले 22 और उत्पादों को शामिल किया गया है। टमाटर, प्याज और आलू की कीमतों को स्थिर करने और किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन ग्रीन स्कीम’ को वर्ष 2018 में शुरू किया गया था।

161. राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया जाता है?

(a)5 दिसम्बर
(b) 23 दिसम्बर
(C)5 जनवरी
(d) 23 मार्च

उत्तर : [b]
व्याख्याः किसान दिवस या राष्ट्रीय किसान दिवस हर वर्ष 23 दिसंबर को मनाया जाता है।

162. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के अंतर्गत मछुआरों के लिए कितने रूपये आवंटित किए गए?

(a) 15000 करोड रूपये
(b) 10000 करोड रूपये
(c)25000 करोड़ रूपये
(d) 20000 करोड़ रूपये

उत्तर : [d]
व्याख्या : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के माध्यम से मछुआरों के लिए 20000 करोड़ रूपये आवंटित किए गए। इसका उदेश्य मछली पकड़ने के लिए बंदरगाह, कोल्ड चेन , बाजार इत्यादि जैसे अवसंरचनाओं को विकसित करके समुद्री और अन्तर्देशीय मत्स्य पालन का एकीकृत ,सतत और समावेशी विकास करना है।

163. उन्नत बीज, रासायनिक उर्वरक, कीटनाशी खरपतवार नाशी सिंचाई व मशीनीकरण के उपयोग से कृषि उत्पादन में वृद्धि की प्रक्रिया कहलाती है?

(a) श्वेत क्रांति
(b) गुलाबी क्रांति
(c) रजत क्रांति
(d) हरित क्रांति

उत्तर : [d]
व्याख्या : उन्नत बीज, रासायनिक उर्वरक, कीटनाशी खरपतवार नाशी सिंचाई व मशीनीकरण के उपयोग से कृषि उत्पादन में वृद्धि की प्रक्रिया हरित क्रांति कहलाती है। हरित क्रांति के प्रारंभ का श्रेय नोबेल पुरस्कार से सम्मानित एकमात्र अमेरिकी कृषि वैज्ञानिक “डॉ. नोर्मन अर्नेस्ट बोरलॉग” को है किन्तु भारत के संदर्भ में यह श्रेय “डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन” को दिया जाता है।

164. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए?
           सूची-1            सूची-2
A. गुलाबी क्रांति    1. मसालों के उत्पादन से
B. सुनहरी क्रांति    2. झींगा मछली के उत्पादन से
C. बादामी क्रांति    3. अण्डा उत्पादन एवं मुर्गी पालन से
D. रजत क्रांति       4. फलों के उत्पादन से

कूट:
(a) A-2 B-4 C-3 D-1
(b) A-2 B-4 C-1 D-3
(c) A-2 B-1 C-4 D-3
(d) A-1 B-4 C-2 D-3

उत्तर : [b]
व्याख्या : रजत क्रांति- इसका संबंध अण्डा उत्पादन एवं मुर्गी पालन से हैं। भूरी क्रांति- इसका संबंध उर्वरक उत्पादन से है।
गुलाबी क्रांति – इसका संबंध झींगा
मछली के उत्पादन में वृद्धि से
नीली क्रांति- इसका संबंध मछली उत्पादन से है।
बादामी क्रांति- इसका संबंध मसालों के उत्पादन में वृद्धि से है।
सुनहरी क्रांति- इसका संबंध फलों के उत्पादन से है।

165. नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए कूट में से सत्य कथन चुनिए
(1) नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) की स्थापना 2 अक्टूबर, 1958 को
(2) नेफेड मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटीज एक्ट के तहत
पंजीकृत नहीं है।
(3) नेफेड का उद्देश्य कृषि, बागवानी और वन उपज के विपणन, प्रसंस्करण और भंडारण को व्यवस्थित करना, बढ़ावा देना और विकसित करना, कृषि मशीनरी का वितरण, औजार और अन्य आदान-प्रदान करना, अंतर-राज्य, आयात और निर्यात व्यापार को बढ़ावा देना।

कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 3
(d) केवल 2 व 3

उत्तर : [c]
व्याख्या : राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ/ नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) की स्थापना 2 अक्टूबर, 1958 को हुई। नेफेड मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटीज एक्ट के तहत पंजीकृत है। नेफेड का उद्देश्य कृषि, बागवानी और वन उपज के विपणन, प्रसंस्करण और भंडारण को व्यवस्थित करना, बढ़ावा देना और विकसित करना, कृषि मशीनरी का वितरण, औजार और अन्य आदान-प्रदान करना, अंतर-राज्य, आयात और निर्यात व्यापार को बढ़ावा देना।

166. E-Nam से जो पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा आयी है उसको ध्यान में रखते हुए और कितनी मंडियों को E-Nam के अंतर्गत लाया जाएगा?

(a)500
(b) 1500
(c) 1000
(d) 810

उत्तर : [c]
व्याख्या : E-Nam से जो पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा आयी है उसको ध्यान में रखते हुए बजट 2021-22 की घोषणा के अनुसार 1000 और मंडियों को E-Nam के अंतर्गत लाया जाएगा। अप्रैल 2016 में केन्द्रीय सरकार द्वारा E-Nam नामक पोर्टल की शुरुआत की गई थी। E-Nam कृषि उत्पादों के लिये एक एकीकृत राष्ट्रीय बाज़ार प्रदान करता है जिसके तहत किसान अपने नज़दीकी बाज़ार में अपनी फसलों की बिक्री ऑनलाइन कर सकता है।

167. कृषि तथा ग्रामीण विकास के लिए राष्ट्रीय बैंक (नाबार्ड) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए कूट में से सत्य कथन चुनिए
(1) जुलाई, 1982 को कृषि तथा ग्रामीण विकास के लिए राष्ट्रीय बैंक (नाबार्ड) की स्थापना की गई।
(2) इसका प्रमुख उद्देश्य कृषि तथा ग्रामीण विकास की वित्तीय उपलब्धता में फंडिंग करना है।
(3) इसका मुख्यालय दिल्ली में है।

कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 2
(d) केवल 243

उत्तर : [c]
व्याख्या : 12 जुलाई, 1982 को कृषि तथा ग्रामीण विकास के लिए राष्ट्रीय बैंक (नाबाड) की स्थापना, नाबार्ड अधिनियम 1981 के तहत शिवरमन कमेटी की संस्तुति पर हुई। इसका प्रमुख उद्देश्य कृषि तथा ग्रामीण विकास की वित्तीय उपलब्धता में फंडिंग करना है। इसका मुख्यालय मुम्बई में है। अब नाबार्ड में केन्द्र सरकार की शेयरधारिता 100 प्रतिशत है, पहले इसमें 72.5 प्रतिशत भागीदारी रिजर्व बैंक की थी। नाबार्ड कृषकों को प्रत्यक्ष ऋण नहीं देता, वह सरकारी बैंकों के माध्यम से ऋण मुहैया कराता है।

168. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत वार्षिक वाणिज्यिक/वार्षिक बागवानी फसलों के लिए कितने प्रतिशत प्रीमियम राशि फसल बीमा किया जाता है?

(a) 5%
(b) 2%
(c) 1.5%
(d) 10%

उत्तर : [a]
व्याख्या :प्रधानमंत्री फसल बीमा 2016 से प्रारम्भ की गई है। इस योजना में खाद्यान्न फसलों (अनाज, मोटा अनाज और दालें) तिलहन और वार्षिक वाणिज्यिक वार्षिक बागवानी फसलों को शामिल किया गया है। प्रीमियम राशि के अंतर्गत कृषक से खरीफ फसल में 2 प्रतिशत, रबी में 1.5 प्रतिशत एवं वार्षिक वाणिज्यिक/वार्षिक बागवानी फसलों के लिए 5 प्रतिशत फसल का बीमा किया जा रहा है। प्रीमियम का शेष भाग केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा समान रूप से 50-50 प्रतिशत के अनुपात में बीमा कम्पनी को भुगतान किया जाता है।

169. निम्नलिखित में से किस उत्पाद को ‘हरित स्वर्ण’ (ग्रीन गोल्ड) कहा जाता है?

(a) बाँस
(b) कॉफी
(c) बासमती चावल
(d) आम

उत्तर : [a]
व्याख्या : बाँस उत्पाद को हरित स्वर्ण (सोना) कहा जाता है। बाँस कॉफी तेज बढ़ने के साथ-साथ मात्रा में कार्बनडाई ऑक्साइड को अवशोषित करते हैं तथा ऑक्सीजन उत्पन्न करते हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में बाँस की खेती कॉफी अधिक मात्रा में की जाती है, जिसके कारण बाँस निर्मित वस्तुओं जैसे- बाँसुरी डलिया, पंखे, फर्नीचर, सजावटी वस्तुएँ आदि के द्वारा लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होता है। केंद्र सरकार की राष्ट्रीय बांस मिशन योजना के तहत रोजगार युवाओं और किसानों को बांस उगाने पर 50 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। वहीं छोटे किसान को एक पौधे पर 120 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। राष्ट्रीय बांस मिशन योजना के तहत किसानों को बांस के पौधे वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं।

170. निम्न में से किस आयोग की सलाह पर भारतीय रिज़र्व बैंक का गठन किया गया?

(a) हिल्टन यंग कमीशन
(b) कीन्स कमीशन
(c) चैम्बरलीन कमीशन
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : [a]
व्याख्या : भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को RBI एक्ट 1934 के तहत की गई थी। रॉयल कमीशन और मनी & फाइनेंस ने इस बैंक की स्थापना की सिफारिश की थी। रॉयल कमीशन के अध्यक्ष हिल्टन यंग थे इसलिए रॉयल कमीशन को हिल्टन यंग समिति भी कहा जाता है।

171. भारतीय रिज़र्व बैंक का लेखा वर्ष कब से कब तक होता है?

(a) 1 जुलाई से 30 जून
(b) 1 मार्च से 30 अप्रैल
(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च
(d) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर।

उत्तर : [c]
व्याख्या : पूर्व में भारतीय रिज़र्व बैंक का लेखा वर्ष 1 जुलाई से 30 जून तक हुआ करता था परंतु अब भारतीय रिज़र्व बैंक का लेखा वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक कर दिया गया है।

172. भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में विचार करते हुए कूट में से सत्य कथन चुनिये
1. RBI के प्रथम गवर्नर सर ऑसबॉन स्मिथ थे।
2. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद RBI के प्रथम गवर्नर C.D देशमुख थे।
3. वर्तमान में RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास हैं। ये RBI के 24 वें गवर्नर हैं जिन्होंने उर्जित पटेल का स्थान लिया है।

कूट
(a) केवल 143
(b) केवल 142
(c) केवल 2 43
(d) 1,2,3

उत्तर : [b]
व्याख्याः RBI गवर्नरः –
RBI के प्रथम गवर्नर सर ऑसबॉर्न स्मिथ थे। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद RBI के प्रथम गवर्नर C.D देशमुख थे। वर्तमान में RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास हैं। ये RBI के 25 वें गवर्नर हैं जिन्होंने उर्जित पटेल का स्थान लिया है।
RBI के उपगवर्नर : –
RBI के उप गवर्नर की नियुक्ति भारत सरकार द्वारा की जाती है। वर्तमान में RBI के उप गवर्नर निम्न हैं- माइकल देवव्रत पात्रा, महेश कुमार जैन टी. रबी शंकर तथा राजेश्वर राव

173. रिज़र्व बैंक का प्रधान कार्यालय है

(a) दिल्ली
(b) मुम्बई
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता

उत्तर : [b]
व्याख्या : भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना के समय इसका मुख्यालय कलकत्ता में था जिसे वर्ष 1937 में मुबंई में स्थापित कर दिया गया।

174. रिज़र्व बैंक के सहायक कार्यालय निम्न में से किस स्थान पर नहीं है?

(a) मुम्बई
(b) दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) बेंगलुरु

उत्तर : [d]
व्याख्या : वर्तमान में RBI के उप कार्यालय चार हैं- मुंबई, दिल्ली, चेन्नई व कोलकाता। इन क्षेत्रीय कार्यालयों में 5 सदस्यीय निदेशक मंडल होता है। जिनकी
नियुक्ति भारत सरकार द्वारा की जाती है। इन सदस्यों का कार्यकाल 4 वर्ष होता है।

175. वर्तमान में रिज़र्व बैंक द्वारा नोट निर्गमन का आधार है

(a) न्यूनतम कोष प्रणाली
(b) आनुपातिक कोष प्रणाली
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त कोई नहीं

उत्तर : [a]
व्याख्या : वर्ष 1956 से नोट छापने हेतु ‘न्यूनतम कोष आरक्षित प्रणाली’ का उपयोग किया जाता है। न्यूनतम कोष आरक्षित प्रणाली के अनुसार नोट निर्गमित करते समय RBI के पास न्यूनतम 200 करोड़ की सम्पत्ति होनी चाहिए जिसमें से 115 करोड़ रुपये का स्वर्ण तथा 85 करोड़ रुपये की विदेशी पूँजी होनी चाहिए।

176. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1. जब रिज़र्व बैंक यह अनुभव करता है कि अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों में उदार साख नीति की आवश्यकता है, तो बैंक चयनात्मक नियन्त्रण व्यवस्था को अपनाता है।
2. साख का गुणात्मक नियन्त्रण करने का एक महत्त्वपूर्ण तरीका साख की राशनिंग करना है।
RBI के कार्यों के सन्दर्भ में उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c)1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर : [b]
व्याख्या : साख संतुलन (Credit Balance): साख संतुलन हेतु RBI द्वारा मौद्रिक नीति जारी की जाती है। इस मौद्रिक नीति के तहत RBI द्वारा दो उपकरणों का प्रयोग किया जाता है- (i) मात्रात्मक उपाय ,(ii) गुणात्मक उपाय
(i) मौद्रिक नीति के मात्रात्मक उपाय- बैंक दर, नकद आरक्षित अनुपात (CRR), LAF (रेपो दर व रिवर्स रेपो दर), MSF व खुले बाजार की प्रक्रिया इत्यादि।
(ii) मौद्रिक नीति के गुणात्मक उपाय- मार्जिन आवश्यकता का निर्धारण, साख स्वीकृति, साख राशनिंग, नैतिक दबाव तथा प्रत्यक्ष कार्यवाही इत्यादि।

177. निम्नलिखित में से कौन-सा RBI का कार्य नहीं है?

(a) बैंकों का बैंक
(b) क्रेडिट नियंत्रक
(c) विदेशी मुद्रा को रखने वाला
(d) कृषि विकास के लिए किसानों को प्रत्यक्ष रूप से धन आवंटित करना

उत्तर : [d]
व्याख्या : RBI प्रत्यक्ष रूप से किसी भी तरह के नागरिकों को ऋण नहीं देता उस्क RBI के कार्य:-
1. RBI का सरकार के बैंक के रूप में कार्य करना
2. बैंकों का बैंक
3. नोट छापने का कार्य
4. विदेशी मुद्रा भंडार का संरक्षक
5. अंतिम ऋणदाता के रूप में कार्य करना

178. भारत में सिक्कों की ढलाई का काम कौन करता है?

(a) भारतीय रिज़र्व बैंक
(b) वित्त मंत्रालय
(c) नीति आयोग
(d) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

उत्तर : [b]
व्याख्या : भारत में नोटों को छापने का कार्य RBI करती है जबकि एक रुपये के नोट और सभी सिक्कों को ढालने का कार्य वित्त मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
सिक्के ढलाई के टकसाल (mint) – 1. कोलकाता (पश्चिमी बंगाल) 2. मुम्बई (महाराष्ट्र),3. हैदराबाद (तेलंगाना), 4. नोएडा (उत्तर प्रदेश)

179. भारतीय रिज़र्व बैंक से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों का अध्ययन कर नीचे दिए गए कूट में सही उत्तर चुनिए
1.यह शीर्ष बैंक है
2.यह मुद्रा आपूर्ति को नियन्त्रित करता है
3.यह व्यापारिक घरानों को ऋण प्रदान करता है
4.यह नाबार्ड के कार्यों का निरीक्षण करता है

कूट:
(a) 1 और 2
(b)2 और 4
(c) 1,2 और 3
(d) 1,2 और 4

उत्तर : [d]
व्याख्या : RBI प्रत्यक्ष रूप से किसी भी कंपनी, व्यक्ति विषेश को ऋण नहीं देता है। भारतीय रिज़र्व बैंक से सम्बन्धित सत्य कथन निम्नलिखित है:–
1 यह शीर्ष बैंक है।
2 यह मुद्रा आपूर्ति को नियंत्रित करता है।
3. यह नाबार्ड के कार्यों का निरीक्षण करता है।

180. वर्तमान में नकद आरक्षित अनुपात (CRR) दर है

(a)3%
(b)4%
(c) 4.5%
(d)2.5%

उत्तर : [b]
व्याख्या : नकद आरक्षित अनुपात (cash Reserve Ratio): बैंकों की शुद्ध मांग जमा का वह हिस्सा जो RBI के पास बैंकों को जमा करवाना पड़ता है नकद आरक्षित अनुपात कहलाता है। वर्तमान में नकद आरक्षित अनुपात (CRR) दर है 4% है। बैंक रेट 4.25%, रेपो रेट 4%, रेवर्स रेपो रेट 3.35%, MSF रेट-4.25%

181. भारतीय रुपए की गिरावट रोकने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एक सरकार/भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाने वाला सर्वाधिक संभावित उपाय नहीं है?

(a) गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात पर नियंत्रण और निर्यात को प्रोत्साहन
(b) भारतीय उधारकर्ताओं को रुपए मूल्यवर्ग के मसाला बॉन्ड जारी करने हेतु प्रोत्साहित करना
(c) विदेशी वाणिज्यिक उधारी से संबंधित दशाओं को आसान बनाना
(d) एक प्रसरणशील मौद्रिक नीति का अनुसरण करना

उत्तर : [c]
व्याख्या : भारतीय रुपये की गिरावट रोकने के लिए गैर जरूरी वस्तुओं के आयात पर नियंत्रण और निर्यात को प्रोत्साहन, भारतीय उधारकर्ताओं को रुपये वर्गमूल्य के मसाला बॉन्डस जारी करने हेतु प्रोत्साहन, रिजर्व बैंक द्वारा प्रसरणशील मौद्रिक नीति का अनुसरण जैसे उपाय कारगर सिद्ध हो सकते हैं।
विदेशी वाणिज्यिक उधारी से सम्बन्धित दशाओं को आसान बनाने से रुपये के मूल्य में बढ़ोत्तरी के बजाय गिरावट आ सकती है।

182. ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के संदर्भ में कौन-सा कथन असत्य है?

(a) इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान व मध्य प्रदेश में शुरू किया गया था।
(b) इस योजना से गरीब, मजदूर और ऐसे लोग लाभांवित होंगे जो जीविका, रोजगार या अन्य किसी कारण से एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवास करते हैं।
(c) इस योजना के माध्यम से देश के सभी नागरिकों को एक कार्ड से पूरे देश में कहीं भी राशन उपलब्ध हो सकेगा।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [a]
व्याख्या : इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना में शुरू किया गया था।

183. व्यापार सुगमता सूचकांक (Ease of Doing Business) 2020 में भारत का स्थान कौन-सा है?

(a) 131 वा
(b) 129 वाँ
(c)63 वाँ
(d) 77 वाँ

उत्तर :[c]
व्याख्या : व्यापार सुगमता सूचकांक – 2020, जारीकर्ता – विश्व बैंक, शामिल देश-190 ,प्रथम स्थान – न्यूजीलैण्ड, भारत-63वाँ स्थान

184. मानव विकास सूचकांक ( HDI ) 2020 की दृष्टि से भारत का प्राप्तांक कितना हैं ?

( a ) 0.647
( b ) 0.637
( c ) 0.645
( d ) 0.632

उत्तर : [ c ]
व्याख्या : मानव विकास सूचकांक – 2020, जारीकर्ता- UNDP ,शामिल देश- 189 देश, भारत -131 वाँ स्थान ,प्राप्तांक 0.645, स्थिति – मध्यम मानव विकास

185. मानव विकास सूचकांक 2020 के प्राप्तांक के अनुसार भारत कौन सी श्रेणी में आता हैं ?

( a ) अति उच्च मानव विकास
( b ) उच्च मानव विकास
( c ) मध्यम मानव विकास
( d ) निम्न मानव विकास

[ c ]
व्याख्या : मानव विकास सूचकांक स्वास्थ्य , शिक्षा व आय के स्तर के आधार पर तैयार किया जाने वाला UNDP का सूचकांक है । इस सूचकांक के प्राप्तांक के अनुसार भारत मध्यम मानव विकास के अंतर्गत आता है ।

186. वैश्विक शांति सूचकांक ( GPI ) 2021 के अनुसार विश्व का अशांत देश कौन – सा हैं ?

( a ) भारत
( b ) पाकिस्तान
( c ) उत्तरी कोरिया
( d ) अफगानिस्तान

उत्तर : [ d ]
व्याख्या : वैश्विक शांति सूचकांक – 2021, जारीकर्ता – इंस्टीट्यूट फॉर इकोनोमिक्स एण्ड पीस, प्रथम स्थान -आइसलैण्ड, अशांत देश -अफगानिस्तान, शामिल देश- 163

187. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट -2021 ( World Happiness Report 2021 ) की सूची में भारत का कौन – सा स्थान है ?

( a ) 140
( b ) 149
( c ) 139
( d ) 140

उत्तर : [ C ]
व्याख्या : वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट- 2021, 149 देशों के बारे में जारी की गई है यह रिपोर्ट बताती है कि किसी देश के नागरिक खुद को कितना खुश मानते हैं । इस सूची में 149 देशों में से भारत 139 वें स्थान पर है ।

188. करप्शन परसेप्शन इण्डेक्स ( Corruption Perception Index ) – 2020 में भारत का कौन – सा स्थान था ?

( a ) 76 वाँ
( b ) 77 वाँ
( c ) 80 वाँ
( d ) 86 वाँ

उत्तर [ d ]
व्याख्या : हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ‘ ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ‘ द्वारा जारी ‘ भ्रष्टाचार बोध सूचकांक ‘ ( CPI ) में भारत छह पायदान खिसकर 180 देशों में 86 वें स्थान पर आ गया है । वर्ष 2019 में भारत 180 देशों में 80 वें स्थान पर था ।

189. निम्नलिखित में किस सूत्र की सहायता से बेरोजगारी की दर ज्ञात की जाती है ?

      बेरोजगारों की संख्या
( a )———————-x 100
             श्रम शक्ति
        बेरोजगारों की संख्या
( b ) ———————-x 100
          कुल जनसंख्या
         कुल जनसंख्या
( c ) —————-x 100
           श्रम शक्ति
( d ) कुल जनसंख्या x श्रम शक्ति

उत्तर : [ a ]
व्याख्या – व्याख्या बेरोजगारी दर –
     बेरोजगारों की संख्या
————————x100
           श्रम शक्ति

190 श्रम बल से क्या तात्पर्य है ?

( a ) वास्तव में कार्य करने वाले व्यक्तियों की संख्या
( b ) मजदूरों की वह संख्या जो कार्य करने योग्य तो है परन्तु इच्छुक नहीं हो ।
( c ) व्यक्तियों की वह संख्या जो वर्तमान मजदूरी पर काम के योग्य एवं इच्छुक हैं ।
( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [ c ]
व्याख्या : – 15-59 वर्ष के व्यक्तियों की वह संख्या जो वर्तमान मजदूरी दर पर काम के योग्य एवं इच्छुक हैं वे सभी श्रमबल के अंतर्गत आते है ।

191. लेखांकन की मिलान अवधारणा से आशय है

( a ) अवधि के लिए लाभ विक्रय आगम के साथ मिलना ।
( b ) अवधि के लिए लाभ विनियोग आगम के साथ मिलना ।
( c ) एक अवधि के खर्चे दूसरी अवधि के खर्चों से मिलने चाहिए ।
( d ) एक अवधि के खर्चे उसी अवधि के आगम से मिलने चाहिए ।

उत्तर : [ d ]
उत्तर : इस अवधारणा के अनुसार अवधि विशेष में अर्जित आयों का मिलान उसी अवधि के व्ययों से किया जाता है ।

192. लेखांकन की किस अवधारणा के अनुसार प्रत्येक लेनदेन कम से कम दो खातों को प्रभावित करता है ?

( a ) लागत अवधारणा
( b ) द्विपक्षीय अवधारणा
( c ) मुद्रामापन अवधारणा
( d ) रूढ़िवादिता अवधारणा

उत्तर : [ b ]
व्याख्या :द्विपक्षीय अवधारणा के अन्तर्गत प्रत्येक लेनदेन का दो खातों पर प्रभाव पड़ता है जिसमें एक खाता नाम पक्ष तथा दूसरे खाते को जमा समान राशि से प्रभावित करता है ।

193. किसानों की आय को दो गुना करने के लक्ष्य पर नीति आयोग द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति का अध्यक्ष कौन था ।

( a ) शिवराज सिंह चौहान
( b ) रमेश चंद्र
( c ) चन्द्रबाबू नायडू
( d ) देवेन्द्र फड़नवीस

उत्तर : [ d ]
व्याख्या : किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य पर नीति आयोग द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति का अध्यक्ष देवन्द्र फड़नवीस थे । चन्द्रबाबू नायडू डिजिटल पेमेण्ट पर क्षेत्रीय परिषद् समिति के अध्यक्ष थे । 15 वर्षीय विजन प्लान के अंतर्गत प्रतिव्यक्ति आय को भी तीन गुना बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

194. कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए फोर्टिफाइड चावल स्कीम का लक्ष्य रखा गया है

( a ) वर्ष 2024 तक
( b ) वर्ष 2025 तक
( c ) वर्ष 2026 तक
( d ) वर्ष 2022 तक –

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त , 2021 को कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए मध्याह्न भोजन जैसी विभिन्न योजनाओं के जरिए गरीबों को वितरित किए जाने वाले चावल को पोषणयुक्त ( फोर्टिफाइड ) बनाने की बात कही है । सरकार ने इस योजना का लक्ष्य 2024 तक रखा है । फोर्टिफाइड चावल में आयरन , विटामिन बी 12 , फोलिक एसिड भरपूर मात्रा में होता है ।

195. भारत में वित्तीय समावेशन सूचकांक ( Financial Inclusion Index ) कौन जारी करता है ?

( a ) RBI
( b ) वित्त मंत्रालय
( c ) NSO
( d ) SEBI

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : भारत में वित्तीय समावेशन सूचकांक ( Financial Inclusion Index ) RBI जारी करता है । वित्तीय वर्ष मार्च , 2021 के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ( RBI ) ने वित्तीय समावेशन सूचकांक ( Financial Inclusion Index ) जारी किया है । मार्च , 2021 के लिए वार्षिक FI- सूचकांक 53.9 अंकों पर रहा जो कि वर्ष 2017 में 43.4 अंकों पर था । RBI का वित्तीय समावेशन सूचकांक ( FI- इंडेक्स ) प्रत्येक वर्ष जुलाई में जारी होता है । यह एक व्यापक सूचकांक है जिसमें बैंकिंग , बीमा , निवेश और डाक के साथ – साथ पेंशन क्षेत्र का विवरण भी शामिल होता है ।

196 लेन – देन का अर्थ है

( a ) माल व सेवाओं का विनिमय
( b ) माल व सेवाओं का मुद्रा में विनिमय
( c ) माल व मुद्रा का विनिमय
( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : व्यवसाय में समस्त लेन – देनों का लेखा मौद्रिक रूप में किया जाता है अर्थात् व्यवसाय में समस्त माल व सेवाओं का विनिमय मुद्रा में किया जाता है ।

197. ” UNCTAD द्वारा जारी विश्व निवेश रिपोर्ट 2021 के अनुसार वर्ष 2020 में भारत का विश्व में कौन – सा स्थान रहा ?

( a ) 9
( b ) 5
( c ) 6
( d ) 7

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : UNCTAD द्वारा जारी विश्व निवेश रिपोर्ट 2021 के अनुसार वर्ष 2020 में भारत का विश्व में पाँचवाँ स्थान रहा । भारत में एफडीआई 2020 में 27 प्रतिशत बढ़कर 64 अरब डॉलर हो गया , जो वर्ष 2019 में 51 अरब अमेरिकी डॉलर था यूएन कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट ( UNCTAD ) द्वारा जारी वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट- 2021 में कहा गया है कि महामारी की वजह से वैश्विक एफडीआई प्रवाह बुरी तरह प्रभावित हुआ है ।

198. विश्व भूखमरी सूचकांक ( WHI ) कौन जारी करता है ?

( a ) कंसर्न वर्ल्डवाइड ‘ व वेल्ट हंगर हिल्फे
( b ) इंस्टीट्यूट फॉर मेनेजमेंट डवलपमेंट
( c ) ट्रांसपेरेंशी इन्टरनेशनल
( d ) इंस्टीट्यूट आफैँ इकोनोमिक्स एण्ड पीस

उत्तर : [ a ]
व्याख्या :विश्व भूखमरी सूचकांक कंसर्न वर्ल्डवाइड ‘ व बेल्ट हंगर हिल्फे द्वारा जारी किया जाता है । विश्व भूखमरी सूचकांक -2021 शामिल देश 116 भारत की रैंक 101

199 अन्त्योदय अन्न योजना की शुरूआत कब हुई ?

( a ) वर्ष 1995
( b ) वर्ष 2000
( c ) वर्ष 2005
( d ) वर्ष 2010

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : अन्त्योदय अन्न योजना 2000 भोजन या खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराना । लाभार्थी : – BPL परिवार लाभ / योजना : – प्रतिमाह प्रति परिवार 35 किग्रा अनाज 2 रु . प्रति किग्रा की दर से उपलब्ध कराना ।
Note : राज्य सरकार द्वारा प्रति किग्रा 1 रु . की अतिरिक्त सब्सिडी

200. P.M शहरी आवास योजना कब आरंभ की गई ?

( a ) जून , 2015
( b ) जुलाई , 2016
( c ) जून , 2017
( d ) जुलाई , 2017

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : P.M शहरी आवास योजना : – 25 जून , 2015, उद्देश्य : – 1 करोड़ नए आवास निर्माण, लाभार्थी : आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग , लाभ : – प्रति आवास 1.50 लाख रु , भागीदारी केन्द्र का – 60 % राज्य का 40 %


151. Is not helpful in controlling fiscal deficit

(a) Increasing tax rates

(b) Reduction in public expenditure

(c) abolition of taxes

(d) reducing subsidies

Answer: [c]

Explanation: The following measures are helpful in controlling fiscal deficit.

(i) Increasing tax rates.

(ii) Reduction in public expenditure.

(ii) Reducing subsidies.

(iv) Not abolishing taxes because by abolishing taxes the income of the government will decrease which will increase the fiscal deficit.

– To control fiscal deficit it is necessary to impose taxes.

 

152. In the Union Budget for the year 2021-22, the target has been set to bring the fiscal deficit to what percent level by 2024-25?

(a)5%

(b)4.5%

(c)4%

(d)3%

Answer: [b]

Explanation: In the Union Budget for the year 2021-22, a target was set to bring the fiscal deficit to the level of 4.5 percent by 2024-25. The actual fiscal deficit in the year 2021-22 is 6.8% whereas the target was set at 2.6%.

 

153. Which of the following is not a tool of fiscal policy?

(a) Public expenditure

(b) taxation

(c) interest rate

(d) Public debt

Answer: [c]

Explanation: Public expenditure, public debt and taxation are instruments of fiscal policy but interest rate is an instrument of monetary policy.

 

154. Primary deficit is:-

(a) Primary deficit – Fiscal deficit – Interest payments

(b) Primary deficit = fiscal income + interest payments

(c) Primary deficit – Revenue deficit – Interest payments

(d) Primary deficit – Revenue income + interest payments

Answer: [a]

Explanation: When we remove interest payments from fiscal deficit, what remains is primary deficit. Primary Pata – Fiscal Deficit – Interest Payment

 

155. That part of the fiscal deficit which the government meets by printing notes is called:

(a) Revenue deficit

(b) Monetary deficit

(c) Effective revenue deficit

(d) Primary deficit

Answer: [b]

Explanation: That part of the fiscal deficit which the government fulfills by printing notes is called monetary deficit. Monetary deficit is supplied by the government.

 

156. The main recommendations of the E.R.B.M Review Committee were

(a)E.R.B.M Act. Replaced by Debt Management and Fiscal Responsibility act of 2003. be brought

(b) Debt GDP ratio should not exceed 60%

(c) Debt management should be made the main objective of fiscal policy.

(d) All of the above

Answer: [d]

Explanation: The Chairman of E.R.B.M Review Committee was N.K Singh. The report by this committee was presented in January, 2017.

(1)E.R.B.M Act. Replaced by Debt Management and Fiscal Responsibility act of 2003. be brought.

(2) Debt GDP ratio should not exceed 60%

(3) Debt management should be made the main objective of fiscal policy.

 

157. Twin deficit is called:

(a) Fiscal deficit and revenue deficit

(b) Revenue deficit and current account deficit

(c) Fiscal deficit and current account deficit

(d) None of the above

Answer: [c]

Explanation: The presence of fiscal deficit and current account deficit at the same time in the economy is called twin deficit.

 

158. Where is the Central “AG-MARK” Laboratory located?

(a) Delhi

(b) Chennai

(C) Nagpur

(d) Jaipur

Answer: [c]

Explanation: Central AG-MARK laboratory is located in Nagpur. AG-MARK is a certification mark for agricultural products in India to ensure that agricultural products conform to the standards issued by the Directorate of Marketing and Inspection, Office of the Department of Agriculture, Cooperation and Farmers Welfare under the Ministry of Agriculture.

 

159. By what name is “Agricultural Price Commission” currently known?

(a) Agricultural Costs and Prices Commission

(b) Agricultural Cost Commission

(C) National Agriculture Commission

(d) National Farmers Commission

Answer: [a]

Explanation: The present name of Agricultural Prices Commission is Commission for Agricultural Costs and prices (CACP). It was established in the year 1965, and its name was changed in the year 1985. The Commission for Agricultural Costs and Prices advises the government on minimum support prices for agricultural products. The price list of 24 crops and sugarcane is issued by this commission.

 

160. How many more crops have been included under the scope of ‘Operation Green Scheme’ to promote value addition and increase exports of agricultural and allied products?

(a) 12

(b) 15

(c)26

(d)22

Answer: [d]

Explanation: Apart from tomatoes, onions and potatoes, 22 more perishable products have been included under the scope of ‘Operation Green Scheme’ to promote value addition and increase exports of agricultural and allied products. ‘Operation Green Scheme’ was launched in the year 2018 to stabilize the prices of tomatoes, onions and potatoes and ensure fair prices to farmers for their produce.

 

161. When is National Farmers Day celebrated?

(a)5 December

(b) 23 December

(C)5 January

(d) 23 March

Answer: [b]

Explanation: Farmers Day or National Farmers Day is celebrated every year on 23 December.

 

162. How many rupees were allocated for fishermen under Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana (PMMSY)?

(a) Rs 15000 crore

(b) Rs 10000 crore

(c) Rs 25000 crore

(d) Rs 20000 crore

Answer: [d]

Explanation: Rs 20000 crore was allocated for fishermen through Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana (PMMSY). Its objective is to achieve integrated, sustainable and inclusive development of marine and inland fisheries by developing infrastructure like fishing ports, cold chain, markets etc.

163. The process of increasing agricultural production through the use of improved seeds, chemical fertilizers, pesticides, herbicides, irrigation and mechanization is called?

(a) White Revolution

(b) Pink Revolution

(c) Silver Revolution

(d) Green Revolution

Answer: [d]

Explanation: The process of increasing agricultural production through the use of improved seeds, chemical fertilizers, pesticides, herbicides, irrigation and mechanization is called Green Revolution. The credit for starting the Green Revolution goes to the only American agricultural scientist awarded the Nobel Prize, “Dr. Norman Ernest Borlaug” but in the context of India the credit goes to “Dr. M / s. Swaminathan”.

 

164. Match List-1 with List-2?

            List-1 List-2

A. Pink Revolution 1. From the production of spices

B. Golden Revolution 2. From the production of lobster

C. Badami Revolution 3. From egg production and poultry farming

D. Silver Revolution 4. From the production of fruits

Code:

(a) A-2 B-4 C-3 D-1

(b) A-2 B-4 C-1 D-3

(c) A-2 B-1 C-4 D-3

(d) A-1 B-4 C-2 D-3

Answer: [b]

Explanation: Silver Revolution- It is related to egg production and poultry farming. Brown Revolution- It is related to fertilizer production.

Pink Revolution – Its relation to Shrimp

increase in fish production

Blue Revolution- It is related to fish production.

Almond Revolution- It is related to the increase in the production of spices.

Golden Revolution- It is related to the production of fruits.

 

165. Considering the following statements regarding National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Limited (NAFED), choose the correct statement from the codes.

(1) National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Limited (NAFED) was established on October 2, 1958.

(2) Under NAFED Multi State Co-operative Societies Act

not registered.

(3) The objectives of NAFED are to organize, promote and develop marketing, processing and storage of agricultural, horticultural and forest produce, distribution of agricultural machinery, implements and other exchanges, and to facilitate inter-State, import and export trade. to promote.

Code:

(a) only 1

(b) only 2

(c) Only 1 and 3

(d) Only 2 and 3

Answer: [c]

Explanation: National Agricultural Cooperative Marketing Federation/National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Limited (NAFED) was established on October 2, 1958. NAFED is registered under the Multi State Co-operative Societies Act. The objectives of NAFED are to organize, promote and develop marketing, processing and storage of agricultural, horticultural and forest produce, distribution of agricultural machinery, implements and other exchanges, promotion of inter-State, import and export trade.

 

166. Keeping in mind the transparency and competition brought by E-Nam, how many more mandis will be brought under E-Nam?

(a)500

(b) 1500

(c) 1000

(d) 810

Answer: [c]

Explanation: Keeping in mind the transparency and competition brought by E-Nam, as per the announcement of Budget 2021-22, 1000 more mandis will be brought under E-Nam. A portal called E-Nam was launched by the Central Government in April 2016. E-Nam provides an integrated national market for agricultural products under which farmers can sell their crops online in their nearest market.

 

167. Considering the following statements regarding National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD), choose the correct statement from the codes.

(1) National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) was established in July 1982.

(2) Its main objective is to provide funding to the financial availability of agriculture and rural development.

(3) Its headquarters is in Delhi.

Code:

(a) only 1

(b) only 2

(c) 1 and 2 only

(d) only 243

Answer: [c]

Explanation: The National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) was established on July 12, 1982, on the recommendation of the Sivaraman Committee under the NABARD Act 1981. Its main objective is to provide funding to the financial availability of agriculture and rural development. Its headquarters is in Mumbai. Now the shareholding of the Central Government in NABARD is 100 percent, earlier the Reserve Bank had 72.5 percent stake in it. NABARD does not provide direct loans to farmers, it provides loans through public sector banks.

 

168. Under Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana, what percentage of premium amount is given for crop insurance for annual commercial/annual horticultural crops?

(a) 5%

(b) 2%

(c) 1.5%

(d) 10%

Answer: [a]

Explanation: Pradhan Mantri Crop Insurance has been started from 2016. The scheme covers food grains (cereals, coarse grains and pulses), oilseeds and annual commercial annual horticultural crops. Under the premium amount, farmers are being insured 2 percent for Kharif crop, 1.5 percent for Rabi crop and 5 percent for annual commercial/annual horticulture crops. The remaining portion of the premium is paid equally by the Central and State Governments to the insurance company in the ratio of 50-50 percent.

 

169. Which of the following products is called ‘Green Gold’?

(a) bamboo

(b) coffee

(c) Basmati rice

(d) Mango

Answer: [a]

Explanation: Bamboo product is called green gold. Bamboos absorb carbon dioxide and produce oxygen as they grow rapidly. Bamboo is cultivated in large quantities in the north-eastern states, due to which people get direct and indirect employment through bamboo made items like flute sticks, fans, furniture, decorative items etc. Center

170. On the advice of which of the following commissions the Reserve Bank of India was formed?

(a) Hilton Young Commission

(b) Keynes Commission

(c) Chamberlain Commission

(d) none of these

Answer: [a]

Explanation: The Reserve Bank of India was established on April 1, 1935 under the RBI Act 1934. The Royal Commission and Money & Finance had recommended the establishment of this bank. The Chairman of the Royal Commission was Hilton Young, hence the Royal Commission is also called Hilton Young Committee.

 

171. From when to when is the accounting year of the Reserve Bank of India?

(a) 1st July to 30th June

(b) 1st March to 30th April

(c) 1st April to 31st March

(d) 1 January to 31 December.

Answer: [c]

Explanation: Earlier the accounting year of the Reserve Bank of India used to be from 1st July to 30th June but now the accounting year of the Reserve Bank of India has been changed from 1st April to 31st March.

 

172. Considering the following statements regarding the Governor of the Reserve Bank of India, choose the correct statement from the codes.

1. The first Governor of RBI was Sir Osbon Smith.

2. The first Governor of RBI after independence was C.D Deshmukh.

3. Presently the Governor of RBI is Shaktikanta Das. He is the 24th Governor of RBI replacing Urjit Patel.

Code

(a) only 143

(b) only 142

(c) Only 2 43

(d) 1,2,3

Answer: [b]

Explanation: RBI Governor:-

The first Governor of RBI was Sir Osborne Smith. The first Governor of RBI after independence was C.D Deshmukh. Presently the Governor of RBI is Shaktikanta Das. He is the 25th Governor of RBI, succeeding Urjit Patel.

Deputy Governor of RBI :-

The Deputy Governor of RBI is appointed by the Government of India. Presently the Deputy Governors of RBI are: Michael Debabrata Patra, Mahesh Kumar Jain, T. Rabi Shankar and Rajeshwar Rao.

 

173. The head office of the Reserve Bank is

(a) Delhi

(b) Mumbai

(c) Chennai

(d) Kolkata

Answer: [b]

Explanation: At the time of establishment of Reserve Bank of India, its headquarters was in Calcutta which was established in Mumbai in the year 1937.

 

174. In which of the following places is the subsidiary office of the Reserve Bank not located?

(a) Mumbai

(b) Delhi

(c) Chennai

(d) Bengaluru

Answer: [d]

Explanation: At present RBI has four sub-offices – Mumbai, Delhi, Chennai and Kolkata. These regional offices have a 5-member board of directors. whose

The appointment is made by the Government of India. The tenure of these members is 4 years.

 

175. At present the basis of note issue by the Reserve Bank is

(a) Minimum Fund System

(b) Proportional Fund System

(c) Both of the above

(d) None of the above

Answer: [a]

Explanation: ‘Minimum Reserve System’ is used for printing notes since 1956. According to the minimum reserve system, at the time of issuing notes, RBI should have minimum assets of Rs 200 crore, out of which Rs 115 crore should be gold and Rs 85 crore should be foreign capital.

 

176. Consider the following statements.

1. When the Reserve Bank feels that some sectors of the economy require liberal credit policy, then the bank adopts selective control system.

2. An important method of qualitative control of credit is rationing of credit.

Which of the above statements is/are correct with respect to the functions of RBI?

(a) only 1

(b) only 2

(c)1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

Answer: [b]

Explanation: Credit Balance: Monetary policy is issued by RBI for credit balance. Under this monetary policy, two tools are used by RBI – (i) Quantitative measures, (ii) Qualitative measures.

(i) Quantitative measures of monetary policy – Bank Rate, Cash Reserve Ratio (CRR), LAF (Repo Rate and Reverse Repo Rate), MSF and open market process etc.

(ii) Qualitative measures of monetary policy – determination of margin requirement, credit acceptance, credit rationing, moral pressure and direct action etc.

 

177. Which of the following is not a function of RBI?

(a) Bank of banks

(b) Credit controller

(c) holder of foreign currency

(d) Allocating funds directly to farmers for agricultural development

Answer: [d]

Explanation: RBI does not directly give loans to any kind of citizens. Functions of RBI:-

1. RBI acting as the government’s bank

2. Bank of Banks

3. Printing of notes

4. Custodian of Foreign Exchange Reserves

5. Acting as lender of last resort

 

178. Who does the work of minting coins in India?

(a) Reserve Bank of India

(b) Ministry of Finance

(c) NITI Aayog

(d) State Bank of India

Answer: [b]

Explanation: In India, printing of currency notes is done by RBI while minting of one rupee notes and all coins is done by the Finance Ministry.

Mints for minting coins – 1. Kolkata (West Bengal) 2. Mumbai (Maharashtra), 3. Hyderabad (Telangana), 4. Noida (Uttar Pradesh)

 

179. Study the following statements related to Reserve Bank of India and select the correct answer from the code given below.

1.It is the top bank

2.It controls the money supply

3.It provides loans to business houses

4.It inspects the functioning of NABARD

Code:

(a) 1 and 2

(b)2 and 4

(c) 1,2 and 3

(d) 1,2 and 4

Answer: [d]

Explanation: RBI does not directly give loans to any company or individual. The following are true statements related to the Reserve Bank of India:–

1 It is the top bank.

2 It controls the money supply.

3. It inspects the functioning of NABARD.

180. The present Cash Reserve Ratio (CRR) rate is

(a)3%

(b)4%

(c) 4.5%

(d)2.5%

Answer: [b]

Explanation: Cash Reserve Ratio: That part of the net demand deposits of the banks which the banks have to deposit with the RBI is called cash reserve ratio. Currently the cash reserve ratio (CRR) rate is 4%. Bank Rate 4.25%, Repo Rate 4%, Reverse Repo Rate 3.35%, MSF Rate-4.25%

 

181. Which one of the following is not the most likely measure to be taken by the Government/Reserve Bank of India to arrest the fall of the Indian Rupee?

(a) Control on import of non-essential goods and promotion of export.

(b) To encourage Indian borrowers to issue rupee denominated masala bonds

(c) Easing the conditions relating to foreign commercial borrowings.

(d) Following an expansionary monetary policy

Answer: [c]

Explanation: To stop the fall of the Indian rupee, measures like controlling the import of non-essential goods and encouraging exports, encouraging Indian borrowers to issue rupee denominated masala bonds, pursuing expansionary monetary policy by the Reserve Bank may prove effective.

Easing the conditions relating to foreign commercial borrowings may lead to a decline in the value of the rupee rather than an appreciation.

 

182. Which statement is false regarding ‘One Nation One Ration Card Scheme?’

(a) This scheme was started as a pilot project in Gujarat, Maharashtra, Rajasthan and Madhya Pradesh.

(b) This scheme will benefit the poor, laborers and people who migrate from one state to another for livelihood, employment or any other reason.

(c) Through this scheme, all the citizens of the country will be able to get ration anywhere in the country through one card.

(d) None of the above

Answer: [a]

Explanation: This scheme was started as a pilot project in Gujarat, Maharashtra, Andhra Pradesh and Telangana.

 

183. What is the rank of India in Ease of Doing Business Index 2020?

(a) 131st

(b) 129th

(c)63rd

(d) 77th

Answer :[c]

Explanation: Ease of Doing Business Index – 2020, Issuer – World Bank, Countries included – 190, 1st place – New Zealand, India – 63rd place

 

184. What is India’s score in terms of Human Development Index (HDI) 2020?

(a) 0.647

(b) 0.637

(c) 0.645

(d) 0.632

Answer: [c]

Explanation: Human Development Index – 2020, Issuer – UNDP, Countries included – 189 countries, India – 131st place, Score 0.645, Status – Medium Human Development

 

185. According to the score of Human Development Index 2020, which category does India fall in?

(a) Very high human development

(b) higher human development

(c) Moderate human development

(d) Low human development

[c]

Explanation: Human Development Index is an index of UNDP prepared on the basis of health, education and income level. According to the score of this index, India comes under medium human development.

 

186. According to the Global Peace Index (GPI) 2021, which is the most troubled country in the world?

(a) India

(b) Pakistan

(c) North Korea

(d) Afghanistan

Answer: [d]

Explanation: Global Peace Index – 2021, Issuer – Institute for Economics and Peace, First place – Iceland, Disturbed country – Afghanistan, Countries included – 163

 

187. What is the position of India in the list of World Happiness Report-2021?

(a) 140

(b) 149

(c) 139

(d) 140

Answer: [C]

Explanation: World Happiness Report- 2021 has been released for 149 countries. This report tells how happy the citizens of a country consider themselves. India is ranked 139th out of 149 countries in this list.

 

188. What was India’s position in Corruption Perception Index – 2020?

(a) 76th

(b) 77th

(c) 80th

(d) 86th

Answer [d]

Explanation: India has slipped six places to 86th position among 180 countries in the ‘Corruption Perception Index’ (CPI) recently released by the international NGO ‘Transparency International’. In the year 2019, India was ranked 80th among 180 countries.

 

189. With the help of which of the following formulas is the unemployment rate determined?

 

       number of unemployed

(a)———————–x 100

              labor force

         number of unemployed

(b) ———————-x 100

           total population

          total population

(c) —————-x 100

            labor force

(d) Total population x labor force

 

Answer: [a]

Explanation – Explanation Unemployment Rate –

      number of unemployed

———————–x100

            labor force

 

190 What is meant by labor force?

(a) Number of people actually working

(b) The number of laborers who are capable of working but are not willing.

(c) The number of people who are capable and willing to work at the present wages.

(d) None of the above

Answer: [c]

Explanation: – The number of persons aged 15-59 years who are eligible and willing to work at the current wage rate, all come under the labor force.

191. Reconciliation concept of accounting refers to

(a) Profit for the period combined with sales proceeds.

(b) Profit for the period to be combined with investment income.

(c) The expenses of one period should match the expenses of another period.

(d) The expenses of one period should be met by the income of that period.

Answer: [d]

Answer: According to this concept, the income earned in a particular period is matched with the expenses of the same period.

 

192. According to which concept of accounting every transaction affects at least two accounts?

(a) Cost concept

(b) bilateral concept

(c) Metrology concept

(d) Stereotype concept

Answer: [b]

Explanation: Under the bilateral concept, every transaction affects two accounts in which one account is affected by the debit side and the other account is credited with the same amount.

 

193. Who was the chairman of the high level committee constituted by NITI Aayog with the aim of doubling the income of farmers?

(a) Shivraj Singh Chauhan

(b) Ramesh Chandra

(c) Chandrababu Naidu

(d) Devendra Fadnavis

Answer: [d]

Explanation: Devendra Fadnavis was the chairman of the high level committee constituted by NITI Aayog on the aim of doubling the income of farmers. Chandrababu Naidu was the chairman of the Regional Council Committee on Digital Payments. Under the 15-year vision plan, a target has been set to increase the per capita income three times.

 

194. The Fortified Rice Scheme is aimed at tackling the problem of malnutrition.

(a) By the year 2024

(b) By the year 2025

(c) By the year 2026

(d) By the year 2022 –

Answer: [a]

Explanation: To deal with the problem of malnutrition, Prime Minister Narendra Modi on August 15, 2021 has talked about fortifying the rice distributed to the poor through various schemes like mid-day meal. The government has set the target of this scheme till 2024. Fortified rice is rich in iron, vitamin B12 and folic acid.

 

195. Who releases the Financial Inclusion Index in India?

(a) RBI

(b) Ministry of Finance

(c) NSO

(d) SEBI

Answer: [a]

Explanation: Financial Inclusion Index in India is issued by RBI. The Reserve Bank of India (RBI) has released the Financial Inclusion Index for the financial year March 2021. The annual FI-Index for March, 2021 stood at 53.9 points which was 43.4 points in the year 2017. RBI’s Financial Inclusion Index (FI-Index) is released every year in July. It is a comprehensive index that includes details of the banking, insurance, investment and postal as well as pension sectors.

 

196 meaning of transaction

(a) Exchange of goods and services

(b) Exchange of goods and services in currency

(c) Exchange of goods and currency

(d) none of these

Answer: [b]

Explanation: All transactions in business are accounted for in monetary form, that is, all goods and services in business are exchanged in currency.

 

197. “According to the World Investment Report 2021 released by UNCTAD, what was India’s position in the world in the year 2020?

(a) 9

(b) 5

(c) 6

(d) 7

Answer: [b]

Explanation: According to the World Investment Report 2021 released by UNCTAD, India ranked fifth in the world in the year 2020. FDI in India increased by 27 percent to $ 64 billion in 2020, from $ 51 billion in 2019. The World Investment Report – 2021 released by the UN Conference on Trade and Development (UNCTAD) states that due to the pandemic, global FDI The flow has been badly affected.

 

198. Who releases the World Hunger Index (WHI)?

(a) Concern Worldwide and Welt Hunger Hilfe

(b) Institute for Management Development

(c) Transparency International

(d) Institute of Economics and Peace

Answer: [a]

Explanation: The World Hunger Index is released by Concern Worldwide and Belt Hunger Hilfe. World Hunger Index-2021 countries included 116 India’s rank 101

 

199 When was Antyodaya Anna Yojana started?

(a) Year 1995

(b) Year 2000

(c) Year 2005

(d) Year 2010

Answer: [b]

Explanation: Antyodaya Anna Yojana 2000 to provide food or food security. Beneficiary: – BPL Family Benefit/Scheme: – 35 kg food grains per family per month at Rs. 2. Providing at the rate of per kg.

Note: Rs 1 per kg is given by the state government. additional subsidy of

 

200. When was P.M Urban Housing Scheme started?

(a) June, 2015

(b) July, 2016

(c) June, 2017

(d) July, 2017

Answer: [a]

Explanation: P.M Urban Housing Scheme: – June 25, 2015, Objective: – Construction of 1 crore new houses, Beneficiary: Economically weaker section, Benefit: – Rs 1.50 lakh per house, Participation of the Center – 60%, 40% of the State.