आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पढ़े -Important questions in today’s general knowledge read answers

आज के सामान्य  ज्ञान में  महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पढ़े -Important questions in today’s general knowledge read answers

Q.  कौन लोकसभा में विरोधी दल के नेता पद पर कभी नहीं रहे ?

  • मनमोहन सिंह

Q. किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी होता है ?

  • एडवोकेट जनरल

Q. कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है ?

  • एकवोकेट जनरल

Q. भारत का सालिसिटर जनरल होता है ?

  • एक प्रशासनिक अधिकारी

Q. सविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे प्राप्त है ?

  • सर्वोच्च न्यायालय

Q. जब राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद खाली हो, तो भारत के राष्ट्रपति के पद पर कौन होता है ?

  • भारत का मुख्य न्यायाधीश

Q. राज्यपाल राज्य में किसका प्रतिनिधि होता है ?

  • राष्ट्रपति का

Q. राष्ट्रपति किसकी सलाह पर किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति करते हैं ?

  • प्रधानमंत्री

Q. राज्य की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है ?

  • राज्यपाल में

Q.  किसको हटाने का प्रावधान संविधान में नहीं है ?

  • गवर्नर

Q. सर्वोच्च न्यायालय किस संस्था का निरीक्षण कर सकता है ?

  • अधीनस्थ न्यायालय

Q. राज्य की विधानसभा के सत्रावसान के आदेश किसके द्वारा दिए जाते हैं ?

  • राज्यपाल

Q. नीति आयोग है एक ?

  • असंवैधानिक निकाय

Q. नीति आयोग का स्परूप क्या है ?

  • परामर्शदात्री संस्था

Q. पंचवर्षीय योजना को अन्तिम अनुमोदन देता है ?

  • राष्ट्रीय विकास परिषद्

Q. योजना आयोग किस क्षेत्र में कार्य करता है ?

  • भारतीय अर्थव्यवस्था

Q. भारत में पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है ?

  • योजना आयोग

Q. केन्द्र और राज्य के बीच धन के बँटवारे के सम्बन्ध में कौन राय देता है ?

  • वित्त आयोग

Q. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?

  • राष्ट्रपति

Q. केन्द्र व राज्यों के मध्य वित्त का बटँवारा किया जाता है ?

  • वित्त आयोग की सिफारिश पर

Q.  कौन -सा सांविधिक निकाय नहीं है ?

  • नीति आयोग

Q. प्रस्तावना का वह प्रावधान, जो सभी वयस्क नागरिकों को मतदान का अधिकार प्रदान करता है, कहलाता है ?

  • प्रजातंत्र

Q. संघात्मक शासन व्यवस्था को सर्वप्रथम किस देश ने अपनाया ?

  • कनाडा

Q. भारत का संविधान भारत को कैसे वर्णित करता है ?

  • राज्यों का संघ

Q. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्व ग्रहण किये गये है ?

  • आयरलैंड से