आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े -Read important one liner questions and answers in today’s general knowledge

आज के  सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े -Read important one liner questions and answers in today’s general knowledge

Q – 21 जून को दिन का प्रकाश उत्‍तरी ध्रुव पर कितने घण्‍टे दिखाई देता है? उत्‍तर – 24 घण्‍टे
Q – हिमाचल की कुल्‍लू घाटी को अन्‍य किस नाम से जाना जाता है? उत्‍तर – देव घाटी
Q – एशिया व उत्‍तरी अमेरिका को जो जलडमरूमध्‍य अलग करता है, वह है? उत्‍तर – बेरिंग जलडमरूमध्‍य
Q – जस्‍ता (जिंक) के लिए प्रसिद्ध जावर खाने किस राज्‍य में स्थित है? उत्‍तर – राजस्‍थान में
Q – उष्‍णकटिबन्‍धीय चक्रवातों को आस्‍ट्रेलिया में क्‍या कहा जाता है? उत्‍तर – टारनैडो
Q – उत्‍तरांचल का प्रसिद्ध हिन्‍दू तीर्थ मन्दिर बद्रीनाथ किस नदी के किनारे स्थित है? उत्‍तर – अलकनन्‍दा
Q – सूर्य के बाद पृथ्‍वी के सबसे निकट का तारा प्रौक्सिमा सेन्‍चुरी है, यह किस समूह का तारा है? उत्‍तर – अल्‍फा सेन्‍चुरी समूह का
Q – उत्‍तरी अमेरिका महादेश में मुख्‍य रूप से कौन-कौन सी प्रजातियाँ निवास करती है? उत्‍तर – रेड इण्डियन और नीग्रो
Q – उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलाने वाली काल्‍पनिक रेखा जो सूर्य के केन्‍द्र से गुजरती है, क्‍या कहलाती है? उत्‍तर – एपसाइड रेखा
Q – कृष्‍णा डेल्‍टा से गोदावरी डेल्‍टा तक का तट क्‍या कहलाता है? उत्‍तर – गोलकुंडा तट
Q – जानवरों, वनस्‍पतियों एवं सूक्ष्‍म जीवों के अवशेष किस प्रकार की चट्टानों में पाए जाते हैं? उत्‍तर – अवसादी
Q – किस निश्चित तापमान पर हवा की अधिकतम नमी धारण करने की क्षमता तथा उसमें मौजूद आर्द्रता की वास्‍तविक मात्रा के अनुपात को क्‍या कहते हैं? उत्‍तर – सापेक्ष आर्द्रता
Q – मध्‍य रात्रि का सूर्य किस प्राकृतिक घटना का परिणाम माना जाता है? उत्‍तर – सूर्य के आभासी मार्ग के तल की ओर पृथ्‍वी की धुरी का झुकाव
Q – भारत में प्रवेश करने वाले शीतोष्‍ण कटिबन्‍धीय चक्रवातों की उत्‍पत्ति कहाँ होती है? उत्‍तर – भूमध्‍य सागर में
Q – कौनसी मिट्टी में सूखने पर सर्वाधिक दरार होती है और वह सिकुड़ती है? उत्‍तर – चिकनी मिट्टी
Q – भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून का समय क्‍या है? उत्‍तर – जून से सितम्‍बर
Q – प्रशान्‍त की अग्नि-मेखला (Pacific Girdle of Fire) प्रसिद्ध है? उत्‍तर – सक्रिय ज्‍वालामुखी के लिए
Q – आज विश्‍व के सभी देश उस देशान्‍तर को ‘प्राइम मेरीडियन’ मानते हैं? उत्‍तर – गीनविच से होकर गुजरती है।
Q – भारत में पर्लफिशिंग (Pearl Fishing) कहाँ पर की जाती है? उत्‍तर – दक्षिण-पूर्व तमिलनाडु तट पर
Q – उत्‍तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका के बीच कौनसा स्‍थल जलडमरूमध्‍य (Isthmus) है? उत्‍तर – पनामा
Q – विश्‍व का सबसे ऊँचा ज्‍वालामुखी पर्वत किसे माना जाता है? उत्‍तर – काटोपैक्‍सी (5897 मीटर)
Q – बाढ़ के मैदान का उच्‍च भाग जहाँ बाढ़ का जल नहीं पहुंच पाता क्‍या कहलाता है? उत्‍तर – बांगर मैदान
Q – आयन मण्‍डल की वह निचली परत जिससे दीर्घ तरंगों और रेडियो तरंगों का परावर्तन होता है? उत्‍तर – कैनेली-हेवीसाइड परत (Kenelly-Heaviside Layer)
Q – हरिकेन को चीन में क्‍या कहा जाता है? उत्‍तर – टायफून
Q – अश्‍व अक्षांश से डोल्‍ड्रम की तरफ बहने वाली हवाएं कहलाती है? उत्‍तर – व्‍यापारिक पवने (Trade Winds)