आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important objective questions and answers in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important objective questions and answers in today’s general knowledge

प्रश्न. 1- अफगानिस्तान देश की राजधानी है?

(A) आर्मेनिया
(B) अजरबेजान
(C) इंडोनेशिया
(D) काबुल

उत्तर – (D) काबुल

प्रश्न. 2- ईराक की राजधानी क्या है?

(A) तेहरान
(B) अस्ताना
(C) जेरूसलम
(D) बगदाद

उत्तर – (D) बगदाद

प्रश्न. 3- ‘हथेली पर सरसों जमाना’ इस मुहावरे का अर्थ क्या है?

(A) असंभव काम करने की कोशिश करना
(B) असंभव काम कर दिखाना
(C) संभव काम ना कर दिखाना
(D) संभव काम कर दिखाना

उत्तर – (B) असंभव काम कर दिखाना

प्रश्न. 4- दुनिया कासबसे बड़ाक्रिकेट मैदान का नाम बदल कर क्या रखा गया है?

(A) अटल विहारी वाजपेई
(B) एपी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम
(C) रामनाथ कोविंद स्टेडियम
(D) नरेंद्र मोदी स्टेडियम

उत्तर – (D) नरेंद्र मोदी स्टेडियम

प्रश्न. 5- भारत के प्रथम राष्ट्रपति का नाम क्या था?

(A) महात्मा गांधी
(B) डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

उत्तर – (B) डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद

प्रश्न. 6- RBI के प्रतीक चिन्ह (Logo) में कौन-सा पेड़ है?

(A) नीम (Neem) का पेड़
(B) पीपल (Ficus) का पेड़
(C) ताड़ (Palm) का पेड़
(D) आम (Mango) का पेड़

उत्तर – (C) ताड़ (Palm) का पेड़

प्रश्न. 7- हमारेसौरमंडलमें सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है?

(A) बुध (Mercury)
(B) बृहस्पति (Jupiter)
(C) पृथ्वी (Earth)
(D) मंगल (Mars)

उत्तर – (A) बुध (Mercury)

प्रश्न. 8- ‘क्रिकेट का जन्मदाता’ किस देश को कहा जाता है

(A) भारत को
(B) इंग्लैंड को
(C) ऑस्ट्रेलिया को
(D) वेस्ट इंडीज को

उत्तर – (B) इंग्लैंड को

प्रश्न. 9- IP का पूरा नाम (full form) क्या है?

(A) इंटरनेट प्रोवाइडर (Internet Provider)
(B) इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol)
(C) इंटरनेट प्राइवेसी (Internet Privacy)
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol)

प्रश्न. 10- हमारे देश भारत काराष्ट्रीय खेलक्या है?

(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) कबड्डी
(D) खो-खो

उत्तर – (B) हॉकी

प्रश्न. 11- भारत में शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 15 अगस्त
(B) 19 सितम्बर
(C) 5 सितम्बर
(D) 26 जनवरी

उत्तर – (C) 5 सितम्बर

प्रश्न. 12- शतरंज खेल के बोर्ड में कितने खाने/वर्ग होते है?

(A) 62
(B) 68
(C) 58
(D) 64

उत्तर – (D) 64

प्रश्न. 13- ‘माथा ठनकना’ मुहावरे का अर्थ क्या होता है?

(A) गंभीर होना
(B) सर दर्द होना
(C) शक हो जाना
(D) शक ना होना

उत्तर – (C) शक हो जाना

प्रश्न. 14- निम्न में से कौन-सा रंग शांति काप्रतीकमाना गया है?

(A) पीला रंग (Yellow)
(B) सफेद रंग (White)
(C) भगवा रंग (Saffron)
(D) हरा रंग (Green)

उत्तर – (B) सफेद रंग (White)

प्रश्न. 15- गौतम बुद्ध के बचपन का नाम क्या था?

(A) गौतम
(B) अर्जुन
(C) सिद्धार्थ
(D) बुद्ध

उत्तर – (C) सिद्धार्थ