आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important one liner questions and answers in today’s general knowledge.

आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े  –   Read important one liner questions and answers in today’s general knowledge.

आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े


प्रश्न – रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब होता है? उत्तर- वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से छोटा .

प्रश्न-पोलिया का टीका सर्वप्रथम किसने तैयार किया था? उत्तर-जोन्ससाल्कने .

प्रश्न – गोबर गैस का मुख्य संघटक क्या है? उत्तर – मीथेन .

प्रश्न- हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है? उत्तर___ क्वाण्टोसोम .

प्रश्न – न्यूटन/किग्रा किस भौतिक राशि का मात्रक है? उत्तर त्वरण (Acceleration) का .

प्रश्न – ‘गॉयटर’ नामक रोग शरीर में किसकी कमी के कारण होता है? उत्तर – आयोडीन की कमी के कारण .

प्रश्न- वाइरोलॉजी (Virology) में किसका अध्ययन किया जाता है? उत्तर – विषाणुओं (Virus) का .

प्रश्न – विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है? उत्तर – एस्कार्बिक एसिड (Ascorbic Acid) .

प्रश्न- सामान्य व्यक्ति का अनुशीलक (Diastolic) रक्त दाब कितना होता है? उत्तर-80 मिमि पारे के .

प्रश्न- श्वेत प्रकाश के प्रिज्म द्वारा बने वर्णक्रम में किस रंग का विचलन सबसे अधिक होता है? उत्तर -बैंगनी रंग का

प्रश्न – कैलोमल क्या होता है? उत्तर – मरक्यूरस क्लोराइड (Hg2CI2) .

प्रश्न – सिन्दूर का रासायनिक नाम है? उत्तर – मरक्युरिक सल्फाइड (Hgs) .

प्रश्न – ‘झूठा सोना’ (Fool’s Gold) कहलाता है? उत्तर – प्रकृति में पाया जाने वाला आयरन सल्फाइड अथवा आयरन पाइराइट्स .

प्रश्न – पेन्क्रियाटिक जूस मेंपाया जाने वाला एन्जाइम है? उत्तर – ट्रिप्सिन एन्जाइम .

प्रश्न – आँतों (Intestine) में प्रोटीनों को अमीनो अम्ल में अपघटित करने में उत्प्रेरक होता है? उत्तर-पेप्सिन एन्जाइम .

प्रश्न – ‘एस्ट्रो-डी’ (Astro-D) क्या है? उत्तर – ब्रह्माण्ड के विकास का अध्ययन करने वाला जापानी एक्स रे उपग्रह .

प्रश्न – ध्रुवतारा (Pole star) आकाश में एक ही स्थान पर दिखाई देता है जबकि अन्य तारे नहीं इसका कारण है? उत्तर – ध्रुवतारा का पृथ्वी के घूर्णन अक्ष की दिशा में स्थित होना। .

प्रश्न – मनुष्य हृदय में सामान्यत: प्रति मिनट कितनी बार स्पंदन करता है? उत्तर -72 बार .

प्रश्न- स्फिग्नोमैनोमीटर (Sphygnomanometer) नामक यंत्र से क्या नापते हैं? उत्तर – रक्त दाब(Blood Pressure) .

प्रश्न-सन् 1902 में कार्ल लैन्डस्टीनर (Karl Landsteiner) ने किसकी खोज की थी? उत्तर- रक्त समूह की (Blood Group) .

प्रश्न – समुद्र का जल नीला क्यों दिखाई देता है? उत्तर – जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण .

प्रश्न – प्रोटीन किस गैस का प्रमुख यौगिक है? उत्तर – नाइट्रोजन

. प्रश्न – इथोलॉजी (Ethology) में किसका अध्ययन किया जाता है? उत्तर – जानवरों के व्यवहार का अध्ययन उनके सामान्य वातावरण में

प्रश्न – नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाली विश्व की प्रथम महिला विज्ञान के क्षेत्र की थी, वह कौन थी? उत्तर – मैडम क्यूरी (1930) भौतिक विज्ञान में .

प्रश्न – पानी में सूई तो डूब जाती है, जबकि भारी-भारी समुद्री जहाज तैरते रहते हैं क्या कारण है? उत्तर-जहाज के डूबे हुए भाग से हटाए गए पानी का भार सारे जहाज के बराबर होती है, इसलिए वह प्लवन करता है, सूई के द्वारा हटाए गए पानी का भार सूई के भार से कम होता है जिससे सूई पानी में डूब जाती है।

प्रश्न – भारत का स्वदेश निर्मित (Indigenously built) दूसरी पीढ़ी का पहला उपग्रह कौनसा है?उत्तर- इनसेट-2A

प्रश्न- सूर्य के प्रकाश की सहायता से शरीर में किस विटामिन का निर्माण होता है? उत्तर-विटामिन एका .

प्रश्न – हैली पुच्छल तारा (Halley’s Comet) प्रति कितने वर्ष बाद दिखाई पड़ता है? उत्तर-76 वर्ष .

प्रश्न – किन तरंगों की सहायता से चमगादडे (Bats) रात में सुरक्षित उड़ती हैं? उत्तर – पराश्रव्यUltrasonic) तरंगों की सहायता से .

प्रश्न- HIV विषाणु से कौन सा रोग होता है ? उत्तर -AIDS एड्स .

प्रश्न- रक्त का थक्का जमाने में कौनसा विटामिन सहायक होता है? उत्तर विटामिन K.

प्रश्न – एम्पियर सेकेण्ड मात्रक है? उत्तर – आवेश की मात्रा .

प्रश्न-लाफिंग गेस है? उत्तर-नाइट्रस ऑक्साइड .

प्रश्न-बाह्य चुम्बकीय प्रभावों से वैज्ञानिक यंत्रों की रक्षा की जाती है? उत्तर लौह कवर में रखकर .

प्रश्न – परमाणु बिजली घरों में किस प्रकार की न्यूक्लीयर अभिक्रिया होती है? उत्तर – न्यूक्लीयर संलयन (Nuclear Fusion)

 प्रश्न-किरणों पर किस प्रकार का आवेश होता है? उत्तर – किसी प्रकार का नहीं

प्रश्न- रेडियो कार्बन तिथि निर्धारण विधि का उपयोग होता है? उत्तर – जीवाश्मों की आयु का पता लगाने में .

प्रश्न- शरीर का सारा रक्त किसके माध्यम से शुद्ध होता है? उत्तर – वृक्क (किडनी) के माध्यम से .

प्रश्न – हाइड्रोफाइट किन्हें कहते हैं? उत्तर – जलीय पौधों को .

प्रश्न-दो समान्तर दर्पणों के बीच रखी वस्तु के कितने प्रतिबिम्ब बनते हैं? उत्तर – अनन्त