आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर्स प्रश्नोत्तर पढ़े – Read Important One Liners Q&A in Today’s General Knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण  वन लाइनर्स प्रश्नोत्तर पढ़े – Read Important One Liners Q&A in Today’s General Knowledge

Q – माआरी जनजाति का निवास किस देश में है?
उत्‍तर – न्‍यूजीलैण्‍ड में

Q – सुवा किस देश की राजधानी है यह देश कहाँ है?
उत्‍तर – फिजी की, दक्षिणी प्रशान्‍त महासागर में

Q – देश के सर्वप्रथम सौर तालाब (Solar Pond) का विकास किस स्‍थान पर किया गया?
उत्‍तर – कच्‍छ (गुजरात)

Q – भाखड़ा-नंगल परियोजना में मानव-निर्मित झील को किस नाम से जाना जा‍ता है?
उत्‍तर – गोविन्‍द सागर के नाम से

Q – एटना, स्‍ट्राम्‍बोली, फ्यूजीयामा और विसूवियस ज्‍वाला‍मुखियों में से प्रमुख ज्‍वालामुखी (Dormant Volcano) कौन सा है?
उत्‍तर – विसूवियस

Q – ओन्‍गे जनजाति जो प्राय: विलुप्‍त होती जा रही है,भारत के किस क्षेत्र में निवासकरती है?
उत्‍तर – अण्‍डमान द्वीप में

Q – भारत का सबसे गहरा तथा हर मौसम में कार्य करने वाला बन्‍दरगाह कौन सा है?
उत्‍तर – पाराद्वीप

Q – समुद्री लहरों द्वारा निर्मित चट्टानों को क्‍या कहा जाता है?
उत्‍तर – सामुद्रिक शैल

Q – टोडा जनजाति किस राज्‍य में पाई जाती है?
उत्‍तर – तमिलनाडु राज्‍य में

Q – रावी, चिनाब, झेलम तथा व्‍यास में से कौनसी नदी अपने उद्गम से अन्‍त तक केवल भारत में ही प्रवाहित होती है?
उत्‍तर – व्‍यास

Q – मयूरभंज, क्‍योंझर तथा सुन्‍दरगढ़ की लौह खदाने किस राज्‍य में स्थित है?
उत्‍तर – उड़ीसा

Q – मेडागास्‍कर की खोज किस सन् में हुई थी?
उत्‍तर – सन् 1500 में, डिगोदिआज द्वारा

Q – देश में सर्वाधिक चन्‍दन की लकड़ी का उत्‍पादन किस राज्‍य में होता है?
उत्‍तर – कर्नाटक

Q – कैलिफोर्निया की जलवायु किस वर्ग की जलवायु में आती है?
उत्‍तर – भूमध्‍य सागरीय जलवायु में

Q – बेरिंग जलमरूमध्‍य किन देशों को अलग करता है?
उत्तर – अलास्‍का तथा रूस को

Q – राजमुन्‍दरी में कौनसा केन्‍द्रीय शोध संस्‍थान है?
उत्‍तर – केन्‍द्रीय तम्‍बाकू शोध संस्‍थान

Q – भारत में ‘सॉइलेंट वैली प्रोजेक्‍ट’किस राज्‍य में है?
उत्‍तर – केरल में

Q – लक्षद्वीप संरचना की दृष्टि से कैसे द्वीप है?
उत्‍तर – प्रवाल द्वीप

Q – पेरियार जलविद्युत परियोजना किस राज्‍य में है?
उत्‍तर – केरल में

Q – नॉट (Knot) किसका मात्रक है?
उत्‍तर – वायु की गति का

Q – कोरबा का एल्‍युमिनियम उद्योग किस राज्‍य में स्थित है?
उत्‍तर – छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में

Q – अंकलेश्‍वर तेल क्षेत्र किस राज्‍य में स्थित है?
उत्‍तर – गुजरात में

Q – सिनिओलचू पर्वत शिखर किस राज्‍य में है?
उत्‍तर – सिक्किम

Q – हाथी घास (Elephant Grass) किस प्रदेश में उगती है?
उत्‍तर – सवाना प्रदेश में