आज के सामान्य ज्ञान में विश्व एवं भारत का भूगोल से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 3)- Read questions related to geography of the world and India in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में विश्व एवं भारत का भूगोल से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 3)- Read questions related to geography of the world and India in today’s general knowledge

101. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन – से राज्य से नहीं गुजरता है ?

( a ) उत्तर प्रदेश
( b ) मध्य प्रदेश
( c ) कर्नाटक
( d ) छत्तीसगढ़

उत्तर : [ d ]
व्याख्या : भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग NH 44 है । जिसकी लम्बाई 3745 कि . मी . है । NH 44 से जम्मू व कश्मीर , पंजाब , हरियाणा , दिल्ली , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , राजस्थान , महाराष्ट्र , तेलंगाना , कर्नाटक , तमिलनाडु से गुजरता है ।

102. भारत में हाथियों के संरक्षण हेतु शुरू की गई हाथी परियोजना

( a ) मानस राष्ट्रीय उद्यान
( b ) दिहांग दिबांग परियोजना
( c ) पेरियार राष्ट्रीय उद्यान
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर : [d]
व्याख्या:भारत में सन् 1992 को Project Elephant (हाथी प रियोजना) शुरू की गई। हाथी संरक्षण परियोजना वर्तमान में 6 राज्यों में संचालित है। भारत में हाथी परियोजनाएँ निम्नलिखित हैं
– मानस राष्ट्रीय उद्यान (असम)।
– दिहांग – दिबांग क्षेत्र (अरुणाचल प्रदेश)।
– पेरियार राष्ट्रीय उद्यान (केरल)।
– बाँदीपुर राष्ट्रीय उद्यान (कर्नाटक)।

103. भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है

(a) गांगेय डॉल्फिन संरक्षण के लिए।
(b) ओलिव रिडले कछुआ संरक्षण के लिए।
(c) एक सिंगी गैंडा के संरक्षण हेतु।
(d) कस्तूरी मृग के संरक्षण के लिए

उत्तर : [b]
व्याख्या : भितरकणिका राष्ट्रीय उद्यान ओलिव रिडले कछुआ के संरक्षण हेतु ओडिशा में स्थापित किया गया है। गांगेय डॉल्फिन के संरक्षण हेतु विक्रमशिला अभयारण्य (बिहार) में स्थापित किया गया। एक सिंगी गैंडा के संरक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को संरक्षित किया गया है।
कस्तूरी मृग में संरक्षण के लिए भारत सरकार ने दाचीगम राष्ट्रीय उद्यान परियोजना शुरू की।

104. पश्चिमी घाट पर पाई जाने वाली वनस्पति का प्रकार है

(a) पर्णपाती
(b) अल्पाइन
(c) सवाना
(d) सदाहरित

उत्तर : [d]
व्याख्या:यह वनस्पति ऐसे क्षेत्रों में पाई जाती है, जहाँ वर्षा 200 से.मी. से अधिक होती है। तथा तापमान वर्ष भर ऊँचा होता है। यह वनस्पति उत्तर – पूर्वी भारत, पश्चिमी – घाट पर्वत का पश्चिमी ढाल, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में पाई जाती है। इसमें महोगनी, शोलास, बॉस, सिनकोना आदि पाए जाते हैं। इनकी लकड़ियाँ कठोर होती हैं।

105. भारत में सर्वाधिक वन्य जीव अभयारण्य स्थित है

(a) मध्यप्रदेश
(b) अण्डमान तथा निकोबार
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तराखण्ड

उत्तर : [b]
व्याख्या : भारत में सबसे ज्यादा वन्य जीव अभयारण्य अण्डमान तथा निकोबार द्वीप समूह में स्थित है। अण्डमान तथा निकोबार द्वीप समूह में 97 वन्य जीव अभयारण्य स्थित हैं। तथा सर्वाधिक राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश व अण्डमान तथा निकोबार द्वीप समूह में 9.9 हैं। भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान जिम कार्बेट नैनीताल (उत्तराखंड) है . इसका पुराना नाम हेली नेशनल पार्क था जिसकी स्थापना 1935 में की गई थी।

106. भारत का प्रथम आई भूमि रिज़र्व क्षेत्र है

(a) चिल्का झील
(b) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(c) a व b दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [c]
व्याख्या : आर्द्र भूमि क्षेत्र – वह क्षेत्र वर्ष भर या वर्ष के कुछ महीने जल से टैंके होते है आर्द्र भूमियाँ कहलाती है। आई भूमियों जैव-विविधता से संपन्न होती है।
भारत का प्रथम आर्द्र भूमि चिल्का झील (ओडिशा) तथा केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (राजस्थान) को 1 अक्टूबर, 1981 को सूचीबद्ध किया था। रामसर समझौते के अंतर्गत भारत के 37 आर्द्रभूमि क्षेत्र है।

107. निम्नलिखित में से किस प्रदेश को टाइगर प्रदेश की संज्ञा की जाती है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक

उत्तर : [a]
व्याख्या : भारत में सबसे ज्यादा टाइगर रिज़र्व केन्द्र तथा सबसे ज्यादा बाघ मध्य प्रदेश में पाए जाने के कारण मध्यप्रदेश को टाइगर प्रदेश के नाम से जाना जाता है। छह बाघ रिज़र्व केंद्र बांधवगढ़, सतपुड़ा, कान्हा, पन्ना, पेंच, संजय डुबरी मध्यप्रदेश के पश्चात बाघ कर्नाटक में पाए जाते हैं।

108. भारत का सबसे पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?

(a) कूनो राष्ट्रीय उद्यान
(b) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(c) हेमीस राष्ट्रीय उद्यान
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : [b]
व्याख्या : भारत का सबसे पहला राष्ट्रीय उद्यान ‘जिम कार्बेट’ ‘राष्ट्रीय उद्यान’ उत्तराखण्ड में स्थित है। इसका पुराना नाम हेली नेशनल पार्क था जिसकी स्थापना 1935 में की गई थी। भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान ‘हेमीस राष्ट्रीय उद्यान’ लद्दाख में है .

109. सलीम अली वन्य जीव अभयारण्य कौन-से राज्यों में हैं?

(a) महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश
(b) गोवा तथा केरल
(c) कर्नाटक तथा तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश व तेलंगाना

उत्तर : [b]
व्याख्या : यह नेशनल पार्क पक्षी वैज्ञानिक सलीम अली की स्मृति में बनाया गया सलीम अली वन्य जीव अभयारण्य गोवा तथा केरल में है।

110. निम्नलिखित में से जैव विविधता हॉट स्पॉट स्थल है.

(a) पश्चिमी घाट
(b) पूर्वी हिमालय
(c) इण्डो- बर्मा क्षेत्र
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर : [d]
व्याख्या : हॉट स्पॉट शब्द नॉरमन मायर्स द्वारा 1988 में दिया गया। भारत में कुल 4 हॉट स्पॉट हैं जहाँ विश्व की जैव विविधता का 16.86 प्रतिशत भाग है। जैव विविधता हॉट स्पॉट के प्रमुख क्षेत्र (Biodiversity Hotspot)
1. पश्चिमी घाट
2. पूर्वी हिमालय
3. इण्डो-बर्मा क्षेत्र
4. सुण्डा क्षेत्र

111. भारत में चन्दन की लकड़ी के वन सबसे अधिक कहाँ पाए जाते

(a) पूर्वी हिमालय
(b) शिवालिक पहाड़ियों
(c) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(d) सतपुड़ा पहाड़ियों

उत्तर : [c]
व्याख्या : भारत में चन्दन की लकड़ी के वन दक्षिण भाग में नीलगिरि की पहाड़ियों में पाए जाते हैं। चन्दन के वन उष्ण कटिबंधीय आर्ट्स मानसूनी वनस्पति वाले क्षेत्रों में पाए जाते है। इन वनों में सागवान, साल, चन्दन, शहतूत, महुआ, आँवला, जामुन, कुसुम, शीशम, सबई घास आदि पाए जाते हैं।

112. शोलास कौन-से वनों को कहा जाता है?

(a) उपोष्ण वनस्पति
(b) शीतोष्ण वनस्पति
(c) उष्ण वनस्पति
(d) आई वनस्पति

उत्तर : [b]
व्याख्या : केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में पश्चिमी – घाट पर्वत के कम ऊंचाई वाले ढलानों पर उपोष्ण कटिबंधीय वनस्पति मिलती हैं। नीलगिरी, अन्नामलाई और पालनी पहाड़ियों पर शीतोष्ण कटिबंधीय वनों को ‘शोलास’ (Sholas) कहते हैं।

113. चंदन के वृक्ष सर्वाधिक कहाँ पाए जाते हैं?

(a) मध्य प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(d) केरल

उत्तर : [c]
व्याख्या : चंदन के सर्वाधिक वृक्ष कर्नाटक में पाए जाते हैं। इसके बाद तमिलनाडु का स्थान है। चंदन की लकड़ी कठोर एवं सुगंधित होती है। इसके व्यापार पर प्रतिबंध है। भारत में चन्दन की लकड़ी के वन दक्षिण भाग में नीलगिरि की पहाड़ियों में पाए जाते हैं। चन्दन के वन उष्ण कटिबंधीय आर्द्र मानसूनी वनस्पति वाले क्षेत्रों में पाए जाते है।

114. निम्नलिखित में से UNESCO द्वारा भारत में घोषित हॉट स्पॉट क्षेत्र नहीं है
(a) पश्चिमी घाट
(b) पूर्वी हिमालय
(c) सुण्डा क्षेत्र
(d) उत्तरी हिमालय

उत्तर : [d]
व्याख्या: यूनेस्को ने भारत के चार स्थलों को हॉट स्पॉट क्षेत्र घोषित किया
पश्चिमी घाट
पूर्वी हिमालय
इण्डो-वर्मा क्षेत्र – भारत का म्यांमार
सुण्डा क्षेत्र – अण्डमान-निकोबार (भारत) तथा इण्डोनेशिया के द्वीप

115. भारत की जनगणना में कब प्राकृतिक वृद्धि दर सबसे कम थी?

(a) 1921
(b) 1981
(c) 2001
(d) 1911

उत्तर :(a)
व्याख्या : वर्ष दशकीय वृद्धि दर (%)
1901-11 5.75
1911-21 (-) 0.31
1921-31 11.00
1931-41 14.32
1941-51 13.31
1961-71 24.80 (सर्वाधिक दशकीय वृद्धि)

116. क्षेत्रफल के अनुसार बड़े से छोटे राज्यों का सही क्रम है

(a) राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश
(b) राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश
(c) राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश [a]

उत्तर : [a]
व्याख्या : –
क्षेत्र की दृष्टि से अवरोही क्रम में राज्य क्षेत्र प्रतिशत में
1.राजस्थान 10.4
2.मध्यप्रदेश 9.4
3.महाराष्ट्र 9.4
4.आन्ध प्रदेश 8.4
5.उत्तर प्रदेश 7.2

117. जनगणना 2011 के अनुसार भारत में ग्रामीण लिंगानुपात है

(a)933
(b) 940
(c) 949
(d) 943

उत्तर : [c]
व्याख्या:जनगणना 2011 के अनुसार भारत का लिंगानुपात 943 है जहाँ 2001 के 933 की तुलना में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जनगणना 2011 के अनुसार भारत में शहरी लिंगानुपात 929 जबकि ग्रामीण लिंगानुपात 949 है।

118. जनगणना -2011 के अनुसार भारत में 0-6 आयु वर्ग में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य है

(a) मिजोरम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) पंजाब

उत्तर : [b]
व्याख्या :जनगणना – 2011 के अनुसार भारत में 0-6 आयु वर्ग का लिंगानुपात 919 है जिसमें 2011 (927) की तुलना में कमी आई है। अधिकतम लिंगानुपात वाले राज्य क्रमश: अरुणाचल प्रदेश (972) तथा मिजोरम (970) है। सबसे कम लिंगानुपात हरियाणा (834) तथा पंजाब (846) है।

119. भारत में सर्वप्रथम जनगणना कौन-से ब्रिटिश शासन के काल में हुई थी?

(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड मेयो
(c) लॉर्ड क्लाइव
(d) लॉर्ड मैकन्जी

उत्तर : [b]
व्याख्या :भारत में सर्वप्रथम 1872 ई. में ब्रिटिश शासन में लॉर्ड मेयो के शासन काल जनगणना की गई। 1881 ई. में लोर्ड रिपन द्वारा पहली बार जनगणना विभाग बनाया गया। और सेंसस कमिश्नर नियुक्त किया गया।

120. जनगणना 2011 के अंतिम ऑकड़ों के अनुसार भारत में महिलाओं की साक्षरता दर है

(a) 64.6%
(b) 43.1%
(c) 54.6%
(d) 51.1%

उत्तर : (a)
व्याख्या : जनगणना 2011 के अनुसार भारत की संपूर्ण साक्षरता दर 73.0% है इसमें पुरुष साक्षरता 80.90% तथा महिला साक्षरता दर 64.60% है। सर्वाधिक महिला साक्षरता केरल (92.1%) तथा न्यूनतम साक्षरता बिहार (51.5%) है।

121. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस केन्द्र शासित प्रदेश की साक्षरता प्रतिशत सर्वाधिक है?

(a) दिल्ली
(b) पुडुचेरी
(c) लक्षद्वीप
(d) अंडमान व निकोबार

उत्तर : [c]
व्याख्या:वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के केन्द्र शासित प्रदेशों में सर्वाधिक साक्षरता (लक्षद्वीप 92%) व न्यूनतम साक्षरता (दादर एवं नगर हवेली 76%) है।

122. वर्ष 2011 के अनुसार भारत की महिला साक्षरता दर है

(a) 60.5%
(b) 64.6%
(c) 68.7%
(d)70.5%

उत्तर : [b]
व्याख्या : वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर 74.04 प्रतिशत है। 2011 के अनुसार भारत की पुरुष साक्षरता – 82.14% व महिला
साक्षरता 65.46% है। महिला साक्षरता में 2001 की तुलना में लगभग 11.79 अंको की वृद्धि दर्ज की गई।

123. निम्नलिखित में से कौन-सी एक ठंडी जल धारा है?

(a) क्यूरोशियो
(b) गल्फस्ट्रीम
(c) रेनेल
(d) लेब्राडोर

उत्तर : [d]
व्याख्या : लेब्राडोर धारा उत्तरी ध्रुव सागर से आने वाले के कारण ठंडी है जो ग्रीनलैण्ड के पश्चिम में बेफिन की खाड़ी से होकर न्यूफाउण्डलैण्ड के निकट गल्फ स्ट्रीम में मिल जाती है। इस ठण्डी धारा में ग्रीनलैण्ड एवं बेफिन द्वीप से हिम शिलाएँ आकर यहाँ नो परिवहन पर बुरा प्रभाव डालती है।

124. क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा महाद्वीप कौन-सा है?

(a) अफ्रीका
(b) उत्तरी अमेरिका
(C) दक्षिण अमेरिका
(d) अंटार्कटिका

उत्तर : [a]
व्याख्या : क्षेत्रफल के आधार पर महाद्वीपों का (घटता क्रम) लगभग विश्व की 60% जनसंख्या है। एशिया महाद्वीप का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का 29.4% है।
1. एशिया 2. अफ्रीका 3. उत्तरी अमेरिका 4. दक्षिण अमेरिका 5.अंटार्कटिका 6. यूरोप 7. ऑस्ट्रेलिया

125. निम्नलिखित महाद्वीपों में से कौन-सा महाद्वीप पृथ्वी के उत्तरीदक्षिणी और पूर्व-पश्चिमी गोलार्द्ध में स्थित है?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) अफ्रीका
(c) यूरोप
(d) द. अमेरिका

उत्तर : [b]
व्याख्या:अफ्रीका महाद्वीप से 0° अक्षांश रेखा व 0° देशान्तर रेखा गुजरती है। इस महाद्वीप से कर्क, मकर व विषुवत रेखा गुजरती है। अफ्रीका महाद्वीप
ख्यत: उष्ण कटिबंध में अवस्थित है। इसे अध महाद्वीप की संज्ञा दी जाती है।

126. विषुवत रेखा कौन-से महाद्वीप से नहीं गुजरती है?

(a) एशिया
(b) आफ्रीका
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) दक्षिणी अमेरिका

उत्तर : [c]
व्याख्या: 0° अक्षांश (विषुवत रेखा) एशिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका महाद्वीप से गुजरती है। उत्तरी अमेरिका महाद्वीप से आर्कटिक वृत्त व कर्क रेखा गुजरती है।

127. निम्नलिखित में से कौन-सा महाद्वीप पूर्णत: हिमाच्छादित है?

(a) उत्तरी अमेरिका
(b) दक्षिण अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) अंटार्कटिका

उत्तर : [d]
व्याख्या : अंटार्कटिका महाद्वीप को श्वेत महाद्वीप भी कहा जाता है, जो 98% क्षेत्रफल बर्फ से ढ़का हुआ है। यह एकमात्र ऐसा महाद्वीप है, जिसका कोई मूल निवासी नहीं है। इस महाद्वीप पर लगभग 2 किलोमीटर मोटी बर्फ की परत जमी हुई है। विश्व की अधिकतर बर्फ इसी महाद्वीप पर है।

128. भारत का हिमाद्री अनुसंधान केन्द्र कौन-से महासागर में है?

(a) अटलांटिक महासागर
(b) प्रशान्त महासागर
(c) आर्कटिक महासागर
(d) हिन्द महासागर

उत्तर : [c]
व्याख्या:भारत का हिमाद्री अनुसंधान केन्द्र आर्कटिक महासागर (उत्तरी ध्रुव पर) में स्थित है। रॉस सागर- सबसे बड़ा समुद्रीय जैव संरक्षित क्षेत्र है। वॉस्टोक (Vostock)- रुस पृथ्वी का सबसे ठण्डा स्थल (-89’c) अंकित किया गया (1982)

129. अंटार्कटिका महाद्वीप पर भारत के अनुसंधान केन्द्र कौन-से है?

(a) दक्षिण गंगोत्री
(b) मैत्री
(c) भारती
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर : [d]
व्याख्या : अंटार्कटिका पर भारत के तीन अनुसंधान केन्द्र स्थित है1. दक्षिण गंगोत्री (1983) – अब नष्ट हो चुका है। 2. मैत्री (1989) ,3. भारती (2012), यहाँ जलवायु परिवर्तन चिकित्सा व भूकंपीय गतिविधियों का अध्ययन किया जाता है।

130. कौन-सा महाद्वीप पूर्ण रूप से दक्षिण गोलार्द्ध में स्थित है?

(a) दक्षिण अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) आफ्रीका
(d) यूरोप

उत्तर : [b]
व्याख्या : ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप पूर्ण रूप से दक्षिण गोलार्द्ध में स्थित है। ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के मध्य से 23 दक्षिण अक्षांश (मकर रेखा) गुजरती है। कम वर्षा तथा सीमित जल संसाधन होने के कारण इसे “प्यासी भूमि का देश” कहा जाता है।

131. मरे-डार्लिंग नदी के संदर्भ में असत्य कथन है

(a) मरे-डार्लिंग नदी ग्रेट डिवाइडिंग रेंज से निकलती है।
(b) यह नदी ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ी नदी तंत्र है।
(c) ये नदियाँ स्पेन्सर की खाड़ी में गिरती हैं।
(d) मरे नदी के किनारे पर्थ शहर स्थित है।

उत्तर : [d]
व्याख्या : मर्रे नदी के किनारे सिडनी शहर स्थित है। इन नदियों के मध्य रिवेरिना का मैदान गेहूँ उत्पादन के लिए प्रसिद्ध हैं। पर्थ शहर, स्वान नदी पर स्थित है।

132. ऑस्ट्रेलिया के उत्तर पश्चिम में किम्बरले पठार से कौन-सी नदी निकलती है?

(a) सरें नदी
(b) विक्टोरिया नदी
(c) स्वान नदी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : [b]
व्याख्या : ऑस्ट्रेलिया के उत्तर पश्चिम में किम्बरले पठार से विक्टोरिया नदी निकलती है। मर्रे व डार्लिंग नदियों के मध्य घासभूमि डाउन्स घासभूमि कहलाती
है।

133. ऑस्ट्रेलिया में ग्रेट बेरियर रीफ स्थित है –

(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम

उत्तर : [a]
व्याख्या : ग्रेट बेरियर रीफ, ऑस्ट्रेलिया के उत्तर पूर्व में 2000 कि.मी. से भी लम्बी है। इसे समुद्र का बगीचा कहा जाता है।

134. विश्व के चारों गोलाद्धों में स्थित महाद्वीप कौन-सा है?

(a) उत्तरी अमेरिका
(b) अफ्रीका
(c) दक्षिण अमेरिका
(d) यूरोप

उत्तर : [b]
व्याख्या : अफ्रीका महाद्वीप एक मात्र ऐसा महाद्वीप है जिससे कर्क रेखा, भूमध्य रेखा, तथा मकर रेखा – तीनों अक्षांश रेखा गुजरती हैं। 0° देशान्तर रेखा (ग्रीनविच) रेखा भी गुजरती है।

135. भूमध्य सागर व लाल सागर को जोड़ती हैं

(a) स्वेज नहर
(b) मोजाम्बिक जल संधि
(c) जिब्राल्टर जल संधि
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : [a]
व्याख्या:अफ्रीका महाद्वीप के उत्तर में भूमध्य सागर व उत्तर – पूर्व में लाल सागर को स्वेज नहर जोड़ती है। इस नहर का निर्माण मिश्र देश की भूमि को काटकर यूनाइटेड किंगडम देश ने किया था। स्वेज नहर का अंतर्राष्ट्रीयकरण सन् 1956 में किया गया।

136. भूमध्य सागर का प्रवेश द्वार कहा जाता है

(a) स्वेज नहर
(b) जिब्राल्टर जल संधि
(c) अटेलाटिक महासागर
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर : [b]
व्याख्या: जिब्राल्टर जल संधि को स्पेन (यूरोप) तथा मोरक्को (अफ्रीका) के मध्य स्थित है। यह जल संधि भूमध्य सागर को अंटलाटिक महासागर से जोड़ती है।
इसे भूमध्य सागर की कुंजी व भूमध्य सागर का प्रवेश द्वार कहा जाता है।

137. अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी है

(a) माउंट किलिमंजारो
(b) माउंट कैमरून
(c) माउंट केन्या
(d) एटलस

उत्तर : [a]
व्याख्या : अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारो (5895 मी.) है। माउंट किलिमंजारो, तंजानिया में स्थित है।

138. एटलस पर्वतमाला अफ्रीका महाद्वीप में स्थित है

(a) उत्तर – पूर्व
(b) उत्तर – पश्चिम
(c) दक्षिण – पूर्व
(d) दक्षिण – पश्चिम

उत्तर : [b]
व्याख्या : एटलस पर्वतमाला अफ्रीका महाद्वीप के उत्तर – पश्चिम में स्थित है । इसे उत्तरतम पर्वतमाला भी कहते हैं । एटलस नवीन वलित पर्वत की श्रेणी में आता है ।

139. अफ्रीका के कालाहारी मरुस्थल में कौन – सी जनजाति पाई जाती है

( a ) पिग्मी
( b ) मसाई
( c ) बुशमैन
( d ) बद्दू

उत्तर : [ c ]
व्याख्या : अफ्रीका के कालाहारी मरुस्थल में बुशमैन व जूलू जनजाति पाई जाती है । यह अफ्रीका महाद्वीप के दक्षिणी भाग में दक्षिणी अफ्रीका , नामिबिया व बोत्सवाना देशों में फैला है । कालाहारी का शाब्दिक अर्थ जलहीन स्थान होता है ।

140. मिश्र में अस्थान बाँध कौन – सी नदी पर स्थित है ?

( a ) नील नदी
( b ) नाइजर नदी
( c ) कांगो नदी
( d ) जाम्बेजी नदी में

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : नील नदी पर मिश्र में अस्वान बाँध स्थित है । नील नदी पर मिश्र में नासिर झील स्थित है । अस्वान बाँध से सिंचाई के लिए नहरें निकाली गई है तथा जलविद्युत भी उत्पन्न की जाती है ।

141. विश्व प्रसिद्ध किम्बरले हीरे की खान है

( a ) उत्तरी अमेरिका
( b ) अफ्रीका
( c ) दक्षिण अमेरिका
( d ) एशिया

उत्तर : [ b ]
व्याख्या :अफ्रीका महाद्वीप में किम्बरले में विश्व प्रसिद्ध हीरे की खान है । किम्बरले को हीरों का नगर कहते हैं । विश्व की सबसे लंबी मानव निर्मित सुरंग किम्बरले खनन क्षेत्र में स्थित है ।

142. जोहांसबर्ग निम्नलिखित में से किस लिए प्रसिद्ध है ?

( a ) सोने की खान
( b ) लोह अयस्क
( c ) पेट्रोलियम
( d ) हीरे की खान

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग को स्वर्ण नगर ( स्वर्ण मण्डी ) कहते हैं । दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा शहर जोहांसबर्ग है जो प्रमुख औद्योगिक प्रदेश भी है ।

143. निम्नलिखित में से मध्य अमेरिका का देश है

( a ) ग्वाटेमाला
( b ) एल साल्वेडोर
( c ) होन्डुरस
( d ) उपर्युक्त सभी

उत्तर : [ d ]
व्याख्या : मध्य अमेरिका में कुल सात देश है । 1. ग्वाटेमाला 2. बेलिज 3. एल साल्वेडोर 4. होन्डुरस 5 . निकारागुआ 6. कोस्टारिका 7. पनामा .

144. जल ग्रहण क्षेत्र के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी नदी है

( a ) अमेजन नदी
( b ) मील नदी
( c ) उरुग्वे नदी
( d ) पराना नदी

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : विश्व की नील नदी के पश्चात् दूसरी सबसे लम्बी नदी है । विश्व में सबसे अधिक जल प्रवाह इसी नदी के द्वारा होता है । अमेजन नदी भूमध्य रेखा पर डेल्टा बनाती है । अमेजन में पाए जाने वाले विषुवत रेखीय वनों को ” सेलवास ” कहा जाता है ।

145. दक्षिण अमेरिका का सबसे ऊँचा पठार कौन – सा है ?

( a ) पेंटागोनिया पठार
( b ) माटो ग्रासो पठार
( c ) बोलीविया का पठार
( d ) बोरबरिया पठार
( c ) बोलीविया का पठार

उत्तर : [ c ]
व्याख्या : पेरू व बोलीविया के मध्य पटल विरूपणी बल से निर्मित अन्तपर्वतीय बल से निर्मित अन्तपर्वतीय पठार है । यह टिन उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है । एंडीज मोड़दार पर्वत के बीच स्थित है ।

146. दक्षिण अमेरिका में अटाकामा मरुस्थल स्थित है

( a ) उत्तरी चिली
( b ) दक्षिणी ब्राजील
( c ) उत्तरी अर्जेन्टीना
( d ) दक्षिणी इक्वेडोर

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : अर्जेन्टीना में स्थित पेन्टागोनिया का मरुस्थल , एक ठण्डा मरुस्थल है एवं अटाकामा का मरुस्थल ( सूखा मरुस्थल ) एक गर्म मरुस्थल है जो उत्तरी चिली में स्थित है । अटाकामा मरुस्थल में नाइट्रेट के भंडार है ।

147. टिटिकाका झील के संदर्भ में असत्य कथन है

( a ) विश्व की सबसे ऊँची नौकागम्य झील
( b ) यह क्रेटर झील है ।
( c ) ब्राजील व इक्वेडोर की सीमा बनाती है ।
( d ) इसे हनीमून झील भी कहते हैं ।

उत्तर : [ C ]
व्याख्या : दक्षिण अमेरिका में पेरू व बोलीविया सीमा पर विश्व की सबसे अधिक ऊँची नौकायन झील टिटिकाका है । इसकी ऊँचाई 3811 मी . है ।

148. ब्राजील में उष्ण कटिबंधीय घास के मैदान को कहा जाता है

( a ) लानोस
( b ) कम्पास
( c ) पम्पाज
( d ) सेलवास N

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : ब्राजील में उष्ण कटिबंधीय घास के मैदान को कम्पास कहते हैं । ब्राजील में भूमध्य रेखीय वन सेलवास कहलाते हैं । ब्राजील में उपोष्ण कटिबंधीय वनस्पति पाई जाती है । यहाँ दक्षिण क्षेत्र की सवाना वनस्पति ( घास के मैदान ) को कंपोस ( कम्पास ) कहा जाता है ।

149 उत्तरी अमेरिका में रॉकी पर्वत माला का विस्तार है

( a ) उत्तर से पूर्व
( b ) दक्षिण से पश्चिम
( c ) उत्तर से दक्षिण
( d ) पूर्व से पश्चिम

उत्तर : [ c ]
व्याख्या : उत्तरी अमेरिका में रॉकी पर्वतमाला उत्तर से दक्षिण की ओर फैले हुए टर्शयरी युग का वलनदार पर्वत श्रृंखला है । इसकी कुल लंबाई 6,000 किमी . है । माउंट एल्बर्ट ( 4,399 मी . ) रॉकी पर्वत श्रेणी की सर्वोच्च चोटी है ।

150. भारत में दामोदार नदी घाटी परियोजना कौन – सी नदी मॉडल पर आधारित है ?

( a ) हडसन नदी
( b ) टेनेसी नदी
( c ) रियो ग्राण्डे नदी
( d ) मैकेन्जी नदी

उत्तर :[ b ]
व्याख्या : भारत में दामोदर नदी घाटी परियोजना का मॉडल USA की टेनेसी नदी घाटी परियोजना पर आधारित है ।


101. India’s longest national highway does not pass through which state?

 

(a) Uttar Pradesh

(b) Madhya Pradesh

(c) Karnataka

(d) Chhattisgarh

 

Answer: [d]

Explanation: The longest national highway of India is NH 44. Whose length is 3745 km. m. Is . NH 44 passes through Jammu and Kashmir, Punjab, Haryana, Delhi, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Maharashtra, Telangana, Karnataka, Tamil Nadu.

 

102. Elephant Project started for the conservation of elephants in India.

 

(a) Manas National Park

(b) Dihang Dibang Project

(c) Periyar National Park

(d) All of the above

 

Answer: [d]

Explanation: Project Elephant was started in India in 1992. Elephant Conservation Project currently operates in 6 states. Following are the elephant projects in India

– Manas National Park (Assam).

– Dihang – Dibang area (Arunachal Pradesh).

– Periyar National Park (Kerala).

– Bandipur National Park (Karnataka).

 

103. Bhitarkanika National Park is famous for

 

(a) For Gangetic dolphin conservation.

(b) For olive ridley turtle conservation.

(c) To conserve the one-horned rhinoceros.

(d) For the conservation of musk deer

 

Answer: [b]

Explanation: Bhitarkanika National Park has been established in Odisha for the conservation of Olive Ridley Turtle. Established in Vikramshila Sanctuary (Bihar) for the conservation of Gangetic Dolphin. Kaziranga National Park in Assam has been protected by the Government of India for the conservation of the one-horned rhinoceros.

The Government of India started the Dachigam National Park Project for the conservation of musk deer.

 

104. The type of vegetation found on the Western Ghats is

 

(a) deciduous

(b) Alpine

(c) Savanna

(d) evergreen

 

Answer: [d]

Explanation: This vegetation is found in such areas where rainfall is less than 200 cm. Is more than. And the temperature is high throughout the year. This vegetation is found in North-Eastern India, Western slope of Western Ghats Mountains, Andaman and Nicobar Islands. Mahogany, Sholas, Boss, Cinchona etc. are found in it. Their woods are hard.

 

105. The largest wildlife sanctuary in India is located in

 

(a) Madhya Pradesh

(b) Andaman and Nicobar

(c) Maharashtra

(d) Uttarakhand

 

Answer: [b]

Explanation: The largest number of wildlife sanctuaries in India is located in Andaman and Nicobar Islands. There are 97 wildlife sanctuaries located in Andaman and Nicobar Islands. And the maximum number of national parks is 9.9 in Madhya Pradesh and Andaman and Nicobar Islands. The first national park of India is Jim Corbett Nainital (Uttarakhand). Its old name was Hailey National Park which was established in 1935.

 

106. The first land reserve area of India is

 

(a) Chilka Lake

(b) Keoladeo National Park

(c) both a and b

(d) None of the above

 

Answer: [c]

Explanation: Wetland area – Those areas which are filled with water throughout the year or for some months of the year are called wetlands. These lands are rich in biodiversity.

The first wetlands of India, Chilka Lake (Orissa) and Keoladeo National Park (Rajasthan) were listed on October 1, 1981. India has 37 wetland areas under the Ramsar Convention.

 

107. Which of the following states is known as Tiger State?

 

(a) Madhya Pradesh

(b) Chhattisgarh

(c) Gujarat

(d) Karnataka

 

Answer: [a]

Explanation: Madhya Pradesh is known as Tiger State because it has the highest number of tiger reserve centers in India and the highest number of tigers are found in Madhya Pradesh. After six tiger reserve centers Bandhavgarh, Satpura, Kanha, Panna, Pench, Sanjay Dubri Madhya Pradesh, tigers are found in Karnataka.

 

108. Which is the first national park of India?

 

(a) Kuno National Park

(b) Jim Corbett National Park

(c) Hemis National Park

(d) none of these

 

Answer: [b]

Explanation: India’s first national park ‘Jim Corbett’ National Park is located in Uttarakhand. Its old name was Hailey National Park which was established in 1935. India’s largest national park ‘Hemis National Park’ is in Ladakh.

 

109. In which states is Salim Ali Wildlife Sanctuary?

 

(a) Maharashtra and Madhya Pradesh

(b) Goa and Kerala

(c) Karnataka and Tamil Nadu

(d) Andhra Pradesh and Telangana

 

Answer: [b]

Explanation: This national park is built in the memory of ornithologist Salim Ali and Salim Ali Wildlife Sanctuary is in Goa and Kerala.

 

110. Which of the following is a biodiversity hot spot?

 

(a) Western Ghats

(b) Eastern Himalayas

(c) Indo-Burma region

(d) All of the above

 

Answer: [d]

Explanation: The term hot spot was coined by Norman Myers in 1988. There are a total of 4 hot spots in India which contain 16.86 percent of the world’s biodiversity. Major areas of Biodiversity Hotspot

1. Western Ghats

2. Eastern Himalayas

3. Indo-Burma region

4. Sunda Region

 

111. Where in India are most of the sandalwood forests found?

 

(a) Eastern Himalayas

(b) Shivalik Hills

(c) Nilgiri Hills

(d) Satpura Hills

 

Answer: [c]

Explanation: In India, sandalwood forests are found in the Nilgiri hills in the southern part. Sandalwood forests are found in tropical areas with monsoon vegetation. Teak, sal, sandalwood, mulberry, mahua, amla, jamun, safflower, rosewood, sabai grass etc. are found in these forests.

112. Which forests are called Sholas?

 

(a) Subtropical vegetation

(b) Temperate vegetation

(c) hot vegetation

(d) Eye vegetation

 

Answer: [b]

Explanation: Subtropical vegetation is found on the lower altitude slopes of the Western Ghats in Kerala, Karnataka and Tamil Nadu. The temperate forests on the Nilgiri, Annamalai and Palani hills are called ‘Sholas’.

 

113. Where are sandalwood trees found most?

 

(a) Madhya Pradesh

(b) Odisha

(c) Karnataka

(d) Kerala

 

Answer: [c]

Explanation: Most of the sandalwood trees are found in Karnataka. After this is Tamil Nadu. Sandalwood is hard and fragrant. There is a ban on its trade. In India, sandalwood forests are found in the Nilgiri hills in the southern part. Sandalwood forests are found in areas with tropical wet monsoon vegetation.

 

114. Which of the following is not a hot spot area declared by UNESCO in India?

(a) Western Ghats

(b) Eastern Himalayas

(c) Sunda region

(d) Northern Himalayas

 

Answer: [d]

Explanation: UNESCO declared four sites in India as hot spot areas

western ghats

Eastern Himalaya

Indo-Burmese region – Myanmar of India

Sunda region – Andaman-Nicobar (India) and islands of Indonesia

 

115. When was the natural growth rate lowest in the census of India?

 

(a) 1921

(b) 1981

(c) 2001

(d) 1911

 

Answer :(a)

Explanation: Year decadal growth rate (%)

1901-11 5.75

1911-21 (-) 0.31

1921-31 11.00

1931-41 14.32

1941-51 13.31

1961-71 24.80 (highest decadal increase)

 

116. The correct order of states from largest to smallest according to area is

 

(a) Rajasthan, Madhya Pradesh, Maharashtra, Andhra Pradesh

(b) Rajasthan, Maharashtra, Madhya Pradesh, Andhra Pradesh

(c) Rajasthan, Madhya Pradesh, Karnataka, Uttar Pradesh

(d) Rajasthan, Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Andhra Pradesh [a]

 

Answer: [a]

Explanation : –

State area in descending order in terms of area in percentage

1.Rajasthan 10.4

2.Madhya Pradesh 9.4

3.Maharashtra 9.4

4.Andhra Pradesh 8.4

5.Uttar Pradesh 7.2

 

117. According to Census 2011, the rural sex ratio in India is

 

(a)933

(b) 940

(c) 949

(d) 943

 

Answer: [c]

Explanation: According to Census 2011, the sex ratio of India is 943, which has increased from 933 in 2001. According to Census 2011, the urban sex ratio in India is 929 while the rural sex ratio is 949.

 

118. According to Census-2011, the state with the highest sex ratio in the age group 0-6 in India is

 

(a) Mizoram

(b) Arunachal Pradesh

(c) Haryana

(d) Punjab

 

Answer: [b]

Explanation: According to Census – 2011, the sex ratio of 0-6 age group in India is 919, which has decreased as compared to 2011 (927). The states with highest sex ratio are Arunachal Pradesh (972) and Mizoram (970) respectively. The lowest sex ratio is Haryana (834) and Punjab (846).

 

119. During which period of British rule was the first census conducted in India?

 

(a) Lord Ripon

(b) Lord Mayo

(c) Lord Clive

(d) Lord Mackenzie

 

Answer: [b]

Explanation: The first census was conducted in India in 1872 AD during the reign of Lord Mayo during the British rule. Census Department was created for the first time by Lord Ripon in 1881 AD. And was appointed Census Commissioner.

 

120. According to the final data of Census 2011, the literacy rate of women in India is

 

(a) 64.6%

(b) 43.1%

(c) 54.6%

(d) 51.1%

 

Answer: (a)

Explanation: According to Census 2011, the overall literacy rate of India is 73.0%, in which male literacy is 80.90% and female literacy rate is 64.60%. The highest female literacy is in Kerala (92.1%) and the lowest is Bihar (51.5%).

 

121. According to the 2011 census, which Union Territory has the highest literacy percentage?

 

(a) Delhi

(b) Puducherry

(c) Lakshadweep

(d) Andaman and Nicobar

 

Answer: [c]

Explanation: According to the 2011 census, the Union Territories of India have the highest literacy (Lakshadweep 92%) and lowest literacy (Dadar and Nagar Haveli 76%).

 

122. According to the year 2011, the female literacy rate of India is

 

(a) 60.5%

(b) 64.6%

(c) 68.7%

(d)70.5%

 

Answer: [b]

Explanation: According to the 2011 census, India’s literacy rate is 74.04 percent. According to 2011, India’s male literacy – 82.14% and female literacy – 82.14%

Literacy is 65.46%. An increase of about 11.79 points was recorded in female literacy as compared to 2001.

 

123. Which of the following is a cold water stream?

 

(a) Curiosio

(b) Gulfstream

(c) Rennel

(d) Labrador

 

Answer: [d]

Explanation: The Labrador Current is cold because it comes from the North Polar Sea and flows through Baffin Bay, west of Greenland, and joins the Gulf Stream near Newfoundland. In this cold stream, ice stones from Greenland and Baffin Island come and have a bad effect on the navigation here.

 

124. Which is the largest continent in terms of area?

 

(a) Africa

(b) North America

(C) South America

(d) Antarctica

 

Answer: [a]

Explanation: On the basis of area, the continents (in descending order) contain approximately 60% of the world’s population. The area of the continent of Asia is 29.4% of the world’s area.

1. Asia 2. Africa 3. North America 4. South America 5. Antarctica 6. Europe 7. Australia

125. Which of the following continents is located in the northern, southern and east-western hemispheres of the Earth?

 

(a) Australia

(b) Africa

(c) Europe

(d) d. America

 

Answer: [b]

Explanation: 0° latitude line and 0° longitude line pass through the African continent. The Tropic of Cancer, Capricorn and the Equator pass through this continent. african continent

It is famously located in the tropical zone. It is called half continent.

 

126. The equator does not pass through which continent?

 

(a) Asia

(b) Africa

(c) North America

(d) South America

 

Answer: [c]

Explanation: 0° latitude (equator) passes through the continents of Asia, Africa, South America. The Arctic Circle and the Tropic of Cancer pass through the North American continent.

 

127. Which of the following continents is completely covered with ice?

 

(a) North America

(b) South America

(c) Australia

(d) Antarctica

 

Answer: [d]

Explanation: Antarctica continent is also called the White Continent, which is 98% covered with ice. It is the only continent that has no native inhabitants. There is a layer of ice about 2 kilometers thick on this continent. Most of the world’s ice is on this continent.

 

128. India’s Himadri Research Center is in which ocean?

 

(a) Atlantic Ocean

(b) Pacific Ocean

(c) Arctic Ocean

(d) Indian Ocean

 

Answer: [c]

Explanation: India’s Himadri Research Center is located in the Arctic Ocean (at the North Pole). Ross Sea- is the largest marine biological protected area. Vostock – Russia was recorded as the coldest place on Earth (-89’c) (1982)

 

129. Which are the research centers of India on the continent of Antarctica?

 

(a) South Gangotri

(b) Friendship

(c) Bharti

(d) All of the above

 

Answer: [d]

Explanation: Three research centers of India are located in Antarctica. Dakshin Gangotri (1983) – now destroyed. 2. Maitri (1989),3. Bharti (2012), here climate change effects and seismic activities are studied.

 

130. Which continent is completely located in the southern hemisphere?

 

(a) South America

(b) Australia

(c) Africa

(d) Europe

 

Answer: [b]

Explanation: The continent of Australia is completely located in the southern hemisphere. 23 south latitude (Tropic of Capricorn) passes through the middle of the Australian continent. Due to low rainfall and limited water resources, it is called “the country of thirsty land”.

 

131. The false statement regarding the Murray-Darling River is

 

(a) The Murray-Darling River originates from the Great Dividing Range.

(b) This river is the largest river system of Australia.

(c) These rivers fall into the Gulf of Spencer.

(d) Perth city is situated on the banks of Murray River.

 

Answer: [d]

Explanation: Sydney city is situated on the banks of the Murray River. The Riverina plain between these rivers is famous for wheat production. The city of Perth is situated on the Swan River.

 

132. Which river originates from the Kimberley Plateau in the northwest of Australia?

 

(a) Saran River

(b) Victoria River

(c) Swan River

(d) none of these

 

Answer: [b]

Explanation: Victoria River originates from the Kimberley Plateau in the northwest of Australia. The grassland between the Murray and Darling rivers is called the Downs grassland.

Is.

 

133. Great Barrier Reef is located in Australia –

 

(a) North-East

(b) North-West

(c) south-east

(d) South-West

 

Answer: [a]

Explanation: Great Barrier Reef, 2000 km north-east of Australia. Is longer than. It is called the garden of the sea.

 

134. Which is the continent located in all four hemispheres of the world?

 

(a) North America

(b) Africa

(c) South America

(d) Europe

 

Answer: [b]

Explanation: Africa is the only continent through which all three latitude lines – Tropic of Cancer, Equator and Tropic of Capricorn – pass. The 0° longitude line (Greenwich) line also passes through.

 

135. Connects the Mediterranean Sea and the Red Sea

 

(a) Suez Canal

(b) Mozambique Water Treaty

(c) Gibraltar Water Treaty

(d) none of these

 

Answer: [a]

Explanation: Suez Canal connects the Mediterranean Sea in the north of the African continent and the Red Sea in the north-east. This canal was built by the United Kingdom by cutting the land of Egypt. The Suez Canal was internationalized in 1956.

 

136. The gateway to the Mediterranean Sea is called

 

(a) Suez Canal

(b) Gibraltar Water Treaty

(c) Atlantic Ocean

(d) All of the above

 

Answer: [b]

Explanation: The Strait of Gibraltar is located between Spain (Europe) and Morocco (Africa). This water strait connects the Mediterranean Sea with the Atlantic Ocean.

It is called the key to the Mediterranean Sea and the gateway to the Mediterranean Sea.

 

137. The highest peak of the African continent is

 

(a) Mount Kilimanjaro

(b) Mount Cameroon

(c) Mount Kenya

(d) Atlas

 

Answer: [a]

Explanation: The highest peak of the African continent is Mount Kilimanjaro (5895 m). Mount Kilimanjaro is located in Tanzania.

 

138. Atlas ranges are located in the African continent.

 

(a) North-East

(b) North-West

(c) South-East

(d) South-West

 

Answer: [b]

Explanation: The Atlas mountain range is located in the north-west of the African continent. It is also called the northernmost mountain range. Atlas comes in the category of newly folded mountains.

139. Which tribe is found in the Kalahari desert of Africa?

 

(a) Pygmy

(b) Masai

(c) Bushman

(d) Bedouin

 

Answer: [c]

Explanation: Bushman and Zulu tribes are found in the Kalahari desert of Africa. It is spread in the southern part of the African continent in the countries of South Africa, Namibia and Botswana. Kalahari literally means waterless place.

 

140. On which river is Asthan Dam situated in Egypt?

 

(a) Nile River

(b) Niger River

(c) Congo River

(d) in Zambezi River

 

Answer: [a]

Explanation: Aswan Dam is situated in Egypt on the Nile River. Lake Nasser is situated in Egypt on the Nile River. Canals have been built from Aswan Dam for irrigation and hydroelectric power is also generated.

 

141. The world famous Kimberley diamond mine is

 

(a) North America

(b) Africa

(c) South America

(d) Asia

 

Answer: [b]

Explanation: There is a world famous diamond mine in Kimberley in the African continent. Kimberley is called the city of diamonds. The world’s longest man-made tunnel is located in the Kimberley mining region.

 

142. Johannesburg is famous for which of the following?

 

(a) gold mine

(b) Iron ore

(c) petroleum

(d) diamond mine

 

Answer: [a]

Explanation: Johannesburg of South Africa is called the Golden City (Golden Market). The largest city of South Africa is Johannesburg which is also a major industrial area.

 

143. Which of the following is a country in Central America?

 

(a) Guatemala

(b) El Salvador

(c) Honduras

(d) All of the above

 

Answer: [d]

Explanation: There are total seven countries in Central America. 1. Guatemala 2. Belize 3. El Salvador 4. Honduras 5. Nicaragua 6. Costa Rica 7. Panama.

 

144. The largest river in the world on the basis of water catchment area is

 

(a) Amazon River

(b) Meel River

(c) Uruguay River

(d) Paraná River

 

Answer: [a]

Explanation: It is the second longest river in the world after the Nile River. The maximum water flow in the world is through this river. The Amazon River forms a delta at the equator. The equatorial forests found in Amazon are called “Selvas”.

 

145. Which is the highest plateau of South America?

 

(a) Pentagon Plateau

(b) Mato Grasso Plateau

(c) Bolivian Plateau

(d) Borbaria Plateau

(c) Bolivian Plateau

 

Answer: [c]

Explanation: Between Peru and Bolivia, there is an intermountain plateau formed by the plate deformation force. It is famous for tin production. The Andes are situated among the twisty mountains.

 

146. Atacama Desert is located in South America

 

(a) Northern Chile

(b) Southern Brazil

(c) Northern Argentina

(d) Southern Ecuador

 

Answer: [a]

Explanation: The desert of Pentagon located in Argentina is a cold desert and the desert of Atacama (dry desert) is a hot desert which is located in northern Chile. There are nitrate reserves in the Atacama Desert.

 

147. The false statement regarding Lake Titicaca is

 

(a) The world’s highest navigable lake

(b) This is a crater lake.

(c) Forms the border of Brazil and Ecuador.

(d) It is also called honeymoon lake.

 

Answer: [C]

Explanation: The world’s highest navigable lake is Titicaca, on the border of Peru and Bolivia in South America. Its height is 3811 meters. Is .

 

148. The tropical grasslands in Brazil are called

 

(a) Lanos

(b) compass

(c) Pumpaz

(d) Selvas N

 

Answer: [b]

Explanation: The tropical grassland in Brazil is called compass. Equatorial forests in Brazil are called Selvas. Subtropical vegetation is found in Brazil. Here the Savanna vegetation (grasslands) of the southern region is called Compass.

 

149 The Rocky Mountain range is an extension of North America.

 

(a) East of North

(b) south to west

(c) North to south

(d) East to West

 

Answer: [c]

Explanation: The Rocky Mountain Range in North America is a folded mountain range of Tertiary age extending from north to south. Its total length is 6,000 km. Is . Mount Albert (4,399 m) is the highest peak of the Rocky Mountain range.

 

150. Damodar River Valley Project in India is based on which river model?

 

(a) Hudson River

(b) Tennessee River

(c) Rio Grande River

(d) McKenzie River

 

Answer :[b]

Explanation: The model of Damodar River Valley Project in India is based on the Tennessee River Valley Project of USA.