आज के सामान्य ज्ञान में विश्व एवं भारत का भूगोल से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 4)- Read questions related to geography of the world and India in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में विश्व एवं भारत का भूगोल से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 4)- Read questions related to geography of the world and India in today’s general knowledge

151. कुलाकांगड़ी पर्वत शिखर निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ।

( a ) भारत
( b ) श्रीलंका
( c ) नेपाल
( d ) भूटान

उत्तर : [ d ]
व्याख्या : भूटान एक पर्वतीय देश है । इसके धरातलों में बहुत अधिक उच्चावच हैं । कूलाकांगड़ी / गांकर पुनसुम ( 7561 मीटर ) भूटान की सबसे ऊँची चोटी है । भूटान के दक्षिणी समतल मैदानी क्षेत्र को ‘ दुआर ‘ कहते है ।

152. चूखा जलविद्युत परियोजना किस देश में स्थित है ?

( a ) नेपाल
( b ) म्यांमार
( c ) भूटान
( d ) बांग्लादेश

व्याख्या : उत्तर : [ c ]

चूखा जलविद्युत परियोजना भूटान में स्थित है । यह भारत की सहायता से विकसित की गई है ।

153. निम्नलिखित में से कौन – सी जलसंधि मलेशिया एवं इंडोनेशिया को पृथक् करती है ?

( a ) सुंडा जलसंधि
( b ) मलक्का जलसंधि
( c ) बास जलसंधि
( d ) सुंगारू जलसंधि

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : मलक्का जलसंधि मलेशिया को सुमात्रा द्वीप इंडोनेशिया से अलग करती है , जबकि सुंडा जलसंधि सुमात्रा एवं जावा द्वीप को अलग करती है । बास जलसंधि तस्मानिया एवं ऑस्ट्रेलिया को अलग करती तथा सुंगारू जलसंधि जापान के दो द्वीपों ( होकैडो एवं होन्शु द्वीप ) को अलग करती है । मलेशिया दो भागों में विभाजित है मालाया प्रायद्वीप एवं बोर्नियो द्वीप का उत्तरी भाग.

154. ‘ ग्रेट किनाबलू ‘ पर्वत शिखर निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?

(a) इंडोनेशिया
(b) मलेशिया
(c) म्यांमार
(d) नेपाल

उत्तर : [b]
व्याख्या: ग्रेट किनाबलू पर्वत शिखर (4,101मीटर) पूर्वी मलेशिया भाग में स्थित है। किनाबलू पर्वत इस क्षेत्र का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है। यह मलेशिया
के दो राज्य सारावाक एवं साबाह में स्थित है।

155. ‘तकला मकान’ मरुस्थल निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?

(a) मंगोलिया
(b) चीन
(c) कज़ाकिस्तान
(d) उज्बेकिस्तान

उत्तर : [b]
व्याख्या : तकला मकान एक शीत मरुस्थल है। यह मरुस्थल चीन के तारिम बेसिन में स्थित है।

156. एशिया शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?

(a) लैटिन भाषा
(b) एशियन भाषा
(c) ग्रीक भाषा
(d) हिब्रू भाषा

उत्तर : [d]
व्याख्या : एशिया शब्द की उत्पत्ति हिब्रू भाषा के शब्द से हुई है जिसका शाब्दिक अर्थ ‘उगता हुआ सूर्य है।

157. एशिया को आफ्रीका महाद्वीप से अलग करने वाली जलसंधि कौन-सी है?

(a) हार्मुज जलसंधि
(b) मलक्का जलसंधि
(c) बाब-अल-मंदेव जलसंधि
(d) सुण्डा जलसंधि

उत्तर : [c]
व्याख्या : बाब-अल-मंदेब जलसंधि लाल सागर को अदन की खाड़ी से जोड़ती है तथा यमन (एशिया) और जिबूती (अफ्रीका) को अलग करती है। (बाब-अल-मंदेव) इस जल संधि को आँसुओं का द्वार भी कहा जाता है।

158. निम्नलिखित में कौन-सा देश ‘Land of Thundervolt’ के नाम से जाना जाता है?

(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) चीन
(d) न्यूजीलैण्ड

उत्तर : [b]
व्याख्या : लैण्ड ऑफ थंडरवोल्ट (वज की भूमि) की उपमा से भूटान देश प्रसिद्ध भूटान की राजधानी थिम्पू है। पारो, थिम्पू एवं पुनारवा यहाँ की सुप्रसिद्ध घाटियाँ हैं। भूटान विश्व का एकमात्र देश है जिसने “सकल राष्ट्रीय प्रसन्नता सूचकांक” को अपनाया है। अर्थात् अपने आर्थिक विकास की माप राष्ट्रीय खुशहाली के आधार पर करता है।

159. संसार की छत (Roof of World) किसे कहते हैं?

(a) अरावली पर्वत
(b) सतपुडा पर्वत
(c) पामीर का पठार
(d) शान का पठार

उत्तर : [c]
व्याख्या : तिब्बत के पठार के उत्तर में पामीर (3,600मी. ऊँचा) का पठार स्थित है, जिसे संसार की छत (Roof of the world) कहा जाता है। इस पठार पर दोमट व लोयस मिट्टियों का अधिक विस्तार पाया जाता है। अरावली पर्वत एक अवशिष्ट पर्वत है। यह विश्व का प्राचीनतम मोड़दार पर्वत है। यह दिल्ली से अहमदाबार तक लगभग 692 किमी. की लंबाई में पैला है। गुरु शिखर इसकी सर्वोच्च चोटी है, जो आबू पहाड़ी पर स्थित है।

160. निम्नलिखित में से विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है?

(a) दक्कन का पठार
(b) केन्या का पठार
(c) युगांडा का पूर्वी पठार
(d) तिब्बत का पठार

उत्तर : [d]
व्याख्या : तिब्बत का पठार विश्व का सबसे ऊँचा पठार है, जिसकी ऊँचाई माध्य समुद्रतल से 4,000 से 6,000 मीटर तक है। पठार आस-पास के क्षेत्रों से अधिक उठा हुआ होता है तथा इसका ऊपरी भाग मेज के समान सपाट होता है। भारत में दक्कन का पठार पुराने पठारों में से एक है। केन्या, तंजानिया
तथा युगांडा का पूर्वी अफ्रीकी पठार एवं ऑस्ट्रेलिया का पश्चिमी पठार इस प्रकार के उदाहरण हैं। अफ्रीका का पठार सोना एवं हीरों के खनन के लिए प्रसिद्ध है। भारत में छोटानागपुर के पठार में लोहा, कोयला तथा मैंगनीज़ के बहुत बड़े भंडार पाये जाते है।

161. वह कौन-सी पर्वतमाला है जो यूरोपीय रूस को एशियाई रूस से अलग करती है?

(a) यूराल
(b) जूरा
(c) आल्प्स
(d) पिरेनीज

उत्तर : (a)
व्याख्या : यूराल पर्वत एशिया (एशियाई रूस) को यूरोप (यूरोपीय रूस) से अलग करता है। यूरोप में ब्लॉक पर्वत से लेकर नवीनतम वलित मोड़दार पर्वतों का
विकास हुआ है। आल्प्स, पेरेनीज, पेनाइन, एपीनाइन, कैंटाब्रियन तथा बाल्कन पर्वत यूरोप की प्रमुख पर्वत श्रेणियाँ हैं।

162. समुद्र समीर बनता है

(a) दिन में
(b) रात में
(c) a व b दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : [a]
व्याख्या : स्थल एवं जलीय भाग के तापमान में विषमता के कारण दिन के समय वायुमंडल की निचली परतों में समुद्री समीर बनता है। समुद्र समीर की उत्पत्ति का संबंध सागरीय व जलीय भाग के ऊष्यण व शीतलन की प्रक्रिया से है।

163. यूरोप महाद्वीप की सर्वोच्च पर्वत चोटी है

(a) माउण्ट लोगान
(b) माउण्ट मैक्किन्ले
(c) माउण्ट ब्लांक
(d) माउण्ट एल्ब्रुस

उत्तर : [d]
व्याख्या : यूरोप महाद्वीप की सर्वोच्च पर्वत चोटी माउण्ट एल्ब्रुस है जिसकी ऊँचाई 5642 मीटर है। यह पर्वत चोटी कॉकेशस पर्वत पर स्थित है। कॉकेशस पर्वत यह एशिया व यूरोप को अलग करता है इसका विस्तार रूस, अर्मेनिया,जॉर्जिया तथा अज़रबैजान में है।

164. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे बड़ा पठार है?
(a) कोकोनिनो
(b) एक्वेरियस
(c) कोलेरेडा
(d) कोलम्बिया

उत्तर : [c]
व्याख्या : संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में विस्तारित कोलेरेडा का पठार सबसे बड़ा पठार है जो 337,000 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तारित है।
कोलम्बिया का पठार 160,000 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तारित है।

165. व्हाइट पर्वत पाए जाते हैं

(a) कनाडा में
(b) नार्वे में
(c) रूस में
(d) यू.एस.ए. में

उत्तर : [d]
व्याख्या : व्हाइट पर्वत, ओलिम्पस पर्वत, आयस पर्वत, अडीसोनडाक पर्वत, अल्यूसियन श्रेणी, ग्रीन पर्वत यू.एस.ए. में हैं। कनाडा-ओगीलिव पर्वत, कैमरून, केबीबाऊ पर्वत, पेली पर्वत, विर्च पर्वत, मैकेन्जी पर्वत आदि। रूस-कॉकेशस पर्वत, यूराल। नार्वे- स्कैनडियन पर्वतमाला।

166. अफ्रीका का सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट किलिमंजारो अवस्थित है –

(a) केन्या में
(b) मलावी में
(c) तन्जानिया में
(d) जाम्बिया में

उत्तर : [c]
व्याख्या : किलिमंजारो अफ्रीका अवशिष्ट पर्वत है जो कीबो, माबेन्जी और शिरा से मिलकर बना है, जो तंजानिया के उत्तरी-पूर्वी तट पर स्थित है। यह अफ्रीका का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है जिसकी ऊँचाई 5895 मीटर है।

167. अरावली श्रेणियों किस राज्य में स्थित हैं?

(a) राजस्थान
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) आन्ध्र प्रदेश

उत्तर : [a]
व्याख्या : अरावली पर्वत श्रेणी गुजरात के पालनपुर से लेकर राजस्थान एवं हरियाणा से होकर दिल्ली तक लगभग 800 किमी. की लम्बाई में विस्तृत है।
इसका निर्माण प्री-कैम्ब्रियन काल के प्रोटेरोजोइक युग में हुआ था जो 600 से 570 मिलियन वर्ष पूर्व माना जाता है। यह भारत सहित विश्व की सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है। इसकी सर्वोच्च चोटी गुरु शिखर 1722 मी. है।

168. फ्रांस तथा स्पेन के बीच सीमा बनाने वाला पर्वत है

(a) अपनाइन्स
(b) आल्प्स
(c) जूरा
(d) पिरेनीज

उत्तर : [d]
व्याख्या : फ्रांस व स्पेन के बीच पिरेनीज पर्वत सीमा रेखा के रूप में मान्य है। फ्रांस की स्थलीय सीमा बेल्जियम, लक्ज़मबर्ग, जर्मनी, इटली, स्विट्जरलैंड, स्पेन, मोनाको और अंडोरा से मिलती है। फ्रांस को इंग्लिश चैनल यूनाइटेड किंगडम से तथा पेरेनीज पर्वत स्पेन से, अल्प्स पर्वत इटली से, जूरा पर्वत स्विट्जरलैंड से और वॉसजेस पर्वत जर्मनी से अलग करता है।

169. ड्रेकन्सबर्ग पर्वत किस देश में स्थित है?

(a) बोत्स्वाना
(b) नामीबिया
(c) दक्षिण आफ्रीका
(d) जाम्बिया

उत्तर :[c]
व्याख्या : ड्रेकन्सबर्ग पर्वत दक्षिण अफ्रीका में स्थित है। इसका निर्माण काल पुराजीव कल्प के अंतिम चरण में हुआ था। उत्तरी अमेरिका का अप्लेशियन, दक्षिण अमेरिका में पेंटागोनिया की इयाँ जर्मनी का ब्लैक फॉरेस्ट आदि सभी पर्वत हरसीनियन पर्वत हैं।

170. एण्डीज पर्वत श्रेणी निम्न में से किस महाद्वीप में स्थित है?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) यूरोप
(c) दक्षिण अमेरिका
(d) एशिया

उत्तर : [c]
व्याख्या : एंडीज पर्वत श्रेणी दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप में स्थित है। एंडीज पर्वत उत्तर से दक्षिण की ओर लगभग 7000 किमी की लम्बाई में फैला हुआ है। ये औसत ऊँचाई में केवल एशिया में हिमालय के बाद दूसरा स्थान रखता है। इसके कई शिखर 6100 मी. से ऊँचे हैं। अर्जेण्टीना में स्थित माउण्ट एकाकागुआ इसकी सर्वोच्च चोटी 6962 मी. है। एंडीज पर्वत प्रशान्त ज्वालामुखी वृहत (आग का गोला) का भाग है, इसलिए एंडीज में कई ज्वालामुखी चोटियाँ हैं जो भूकम्प के कारण अस्थिर रहते हैं।

171. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है?

(a) पेरिजी
(b) अपोजी
(c) अपसौर
(d) उपसौर

उत्तर : [c]
व्याख्या : जब पृथ्वी, सूर्य से अधिकतम दूरी पर होती है उसे अपसौर कहते हैं। अपसौर की स्थिति 4 जुलाई को होती है।

172. निम्नलिखित में से किस ग्रह को पृथ्वी की बहन कहा जाता है?

(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति

उत्तर : [b]
व्याख्या : पृथ्वी की बहन शुक्र ग्रह को कहा जाता है यह ग्रह सूर्य से दूसरा ग्रह है और सौर मण्डल का 6 वाँ सबसे बड़ा ग्रह है। ये आकार में करीब पृथ्वी जितना ही बड़ा है।

173. हमारे सौर मण्डल में सूर्य से सबसे दूर कौन-सा ग्रह अवस्थित है?

(a) यूरेनस (अरुण)
(b) नेप्च्यून (वरुण)
(c) शनि
(d) बृहस्पति

उत्तर : [b]
व्याख्या : वरुण ग्रह की खोज वर्ष 1946 में जर्मन खगोलशास्त्री जॉन गैसे द्वारा की गई। हमारे सौरमण्डल का सबसे बाहरी ग्रह है। हमारे सौरमण्डल में सूर्य से सबसे दूर ग्रह है।

174. सौर मण्डल में किन दो ग्रहों के बीच क्षुद्र ग्रह पट्टी पाई जाती है?

(a) बुध और शुक्र
(b) शुक्र और पृथ्वी
(c) पृथ्वी और मंगल
(d) मंगल और बृहस्पति

उत्तर : [d]
व्याख्या : आन्तरिक ग्रह / पार्थिव ग्रह व बाहरी ग्रह / जोवियन ग्रह के मध्य मंगल व बृहस्पति के बीच एक क्षुद्र ग्रह की पेटी पाई जाती है।

175, पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह कौन – सा है?

(a) बुध
(b) शुक्र
(c) शनि
(d) चंद्रमा

उत्तर : [b]
व्याख्या : पृथ्वी का सबसे नजदीकी ग्रह शुक्र ग्रह है। यह ग्रह अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूर्णन करते हैं, इसलिए इस ग्रह पर सूर्योदय पश्चिम से तथा सूर्यास्त पूर्व से होता है।

176. पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है।

(a) पूर्व से पश्चिम
(b) पश्चिम से पूर्व
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) दक्षिण से उत्तर

उत्तर : [b]
व्याख्या : पृथ्वी की दो गतियाँ है – 1. परिभ्रमण गति, 2. परिक्रमण गति, परिभ्रमण गति में पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूर्णन करती है। इस क्रिया से दिन व रात बनते हैं।

177. किस तिथि को उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन होता है?

(a)22 मार्च
(b) 22 जून
(c) 22 सितंबर
(d) 22 दिसंबर

उत्तर :[d ]
व्याख्या : 22 दिसंबर शीत आयनांत (winter solistice) सूर्य की लम्बवत् किरणें मकर रेखा पर सीधी पड़ती है। उत्तरी लार्द्ध – सबसे छोटा दिन होता है।
दक्षिणी गोलार्द्ध सबसे बड़ा दिन होता है।

178. निम्नलिखित में से कौन सी स्थायी पवनें है?

(a) व्यापारिक पवनें
(b) मानसूनी पवनें
(c) घाटी व पर्वत समीर
(d) जलीय व स्थलीय समीर

उत्तर : [a]
व्याख्या : ये उपोष्ण उच्च वायुदाब कटिबंधों से विषुवतीय निम्न वायुदाब की ओर दोनों गोलाद्धों में निरंतर बहने वाली पवनें है। उत्तरी गोलार्द्ध में से पवनें उ. पू. व्यापारिक पवन के रूप में उ. पू. से दक्षिण पश्चिम की ओर बहती हैजबकि दक्षिण – गोलार्द्ध में द.पू. व्यापारिक पवन के रूप में द. पू. से उ. पू. की ओर लगातार बहती है।

179. निम्नलिखित में से ठण्डी पवन नहीं है।

(a) मिस्ट्रल
(b) बोरा
(c) बुरान
(d) सिराको

उत्तर : [d]
व्याख्या : सहारा मरुस्थल से उत्तरी अफ्रीका, इटली, फ्रांस, स्पेन से गुजरने वाली अत्यधिक आर्द्र या शुष्क एवं उष्ण दक्षिणी या दक्षिणी पूर्वी हवा को सिराको कहते हैं। इससे होने वाली वर्षा रक्त वर्षा कहलाती है क्योंकि यहाँ लाल रेत की अधिकता है।

180. यूरोप व एशिया के मध्य सीमा बनाने वाले पर्वत हैं

(a) एटलस व यूराल
(b) यूराल व कॉकेशस
(c) आल्प्स व यूराल
(d) पिरेनीज व आल्प्स

उत्तर : [b]
व्याख्या : यूरोप व एशिया के मध्य सीमा बनाने वाले पर्वत यूराल व कॉकेशस पर्वत हैं। कॉकेशस पर्वत का विस्तार रूस, अज़रबैजान, जॉर्जिया तथा
अर्मेनिया में है। इसकी सबसे ऊँची चोटी ‘माउंट एल्ब्रुस’ है।

181. ब्रिकफिल्डर पवन चलती है.

(a) ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रान्त में
(b) अर्जेन्टीना और यूरुग्वे में
(c) भूमध्यसागरीय क्षेत्रों के मध्यवर्ती भाग में
(d) पूर्वी ईरान में ग्रीष्मकाल में

उत्तर : [a]
व्याख्या : उष्ण एवं शुष्क हवा को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रान्त में ‘ब्रिकफिल्डर’ कहा जाता है। अर्जेन्टीना और यूरुग्वे में एडीज से मैदानी भागों की और चलने वाली फॉन शुष्क पवनें है। इसे शीत फॉन भी कहा जाता है। सीस्टन यह पूर्वी ईरान के ग्रीष्मकाल में प्रवाहित होने वाली तीव्र उत्तरी पवन है।

182. निम्नलिखित में से गर्म पवन नहीं है

(a) फॉन
(b) चिनूक
(c) सिराको
(d) मिस्ट्रल

उत्तर : [d]
व्याख्या : मिस्ट्रल पवनें आल्प्स पर्वत पर उत्पन्न होती है। ये फ्रांस में रोन नदी की घाटी में से होकर भूमध्य सागर की ओर चलती है। मुख्यत रोन डेल्टा तथा लायंस की खाड़ी में चलती है। यह एक स्थानीय पवन है जो तापमान को हिमांक से नीचे ला देती है।

183. ‘गरजता चालीसा’ ‘प्रचंड पचासा’ एवं ‘चीखता साठा’ क्या है?

(a) समुद्री तूफान
(b) दक्षिणी गोलार्द्ध की पक्षिमी पवनें
(c) उत्तरी गालार्द्ध की पश्चिमी पवनें
(d) प्रशांत महासागरीय धाराएँ

उत्तर : [b]
व्याख्या :उपोष्ण उच्च वायुदाब कटिबंध से उपध्रुवीय निम्न वायुदाब कटिबंधों की ओर चालने वाली पवनों को पछुआ पवन’ कहते हैं। उत्तरी गोलार्द्ध की अपेक्षा दक्षिण गोलार्द्ध में पवनों का प्रवाह अधिक स्थायी और निश्चित होता है तथा सर्वश्रेष्ठ विकास 40-65° दक्षिणी अक्षांशों के मध्य होता है क्योंकि यहाँ पर स्थलीय भाग का अभाव रहता है।

184. निम्नलिखित में से कौन संसार की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर है ?

(a) कील नहर
(b) पनामा नहर
(c) सूनहर
(व) स्वेज नहर

उत्तर : [d]
व्याख्या : स्वेज नहर विश्व का सबसे बड़ा जहाजी नहर है, जो भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ती है। इस नहर को बनाने में फ्रांसीसी इंजीनियर फडनिंड की महत्वपूर्ण भूमिका थी। वह नहर 164 किमी. लम्बी है। यह संसार की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर है। 1956 में मिस्त्र सरकार ने इस नहर का राष्ट्रीयकरण कर दिया।

185. ‘सू’ नहर जोड़ती है

(a) तुरान और ओन्टारिया
(b) बंगाल और त्रिपुरा को
(c) सुपीरियर और मिशीगन
(d) सुपीरियर और ह्यरुरन को

उत्तर : [d]
व्याख्या : ‘सू नहर’ उत्तरी अमेरिका की दो महान झीलों सुपीरियर एवं ह्यरुरन झीलों को जोड़ती है। अन्य प्रमुख झीलें मिशीगन, इरी और ओण्टेरियो
मिशिगन झील केवल संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है शेष चार महान झीलें संयुक्त राज्य अमेरिका व कनाडा के मध्य विभाजित हैं।

186. निम्नलिखित में से कौन एक व्यस्ततम सामुद्रिक व्यापार मार्ग

(a) केप ऑफ गुड होप
(b) पनापा नहर
(c) स्वेज नहर
(d) उत्तरी अटलांटिक

उत्तर : [d]
व्याख्या : उत्तरी अटलांटिक विश्व का व्यस्ततम् सामुद्रिक व्यापारिक मार्ग है। यह यूरोप और अमेरिका के मध्य व्यापार का एक प्रमुख माध्यम है।

187. जापान का सबसे बड़ा लौह इस्पात उत्पादक क्षेत्र है

(a) टोक्यो – याकोहामा क्षेत्र
(b) कोबे – ओसा का क्षेत्र
(c) नागासाकी – यावाता क्षेत्र
(d) नगोया क्षेत्र

उत्तर : [c]
व्याख्या : नागासाकी – यावाता क्षेत्र उत्तरी क्यूशू द्वीप में स्थित है। यह क्षेत्र जापान का सबसे बड़ा लौह इस्पात उत्पादक क्षेत्र है। जापान के ओसाका शहर को ‘जापान का मैनचेस्टर व कावासाकी को जापान का पिटसबर्स तथा नगोया को जापान का डेट्रॉयट कहा जाता है।

188. उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव को जोड़ने वाली संदर्भ रेखा को क्या कहा जाता है?

(a) विषुवत् वृत्त
(b) देशांतरीय याम्योत्तर
(c) अक्षांश रेखाएँ
10) उत्तरी ध्रुव वृत्त

उत्तर : [d]
व्याख्या : उत्तरी ध्रुव को दक्षिणी ध्रुव से जोड़ने वाली संदर्भ रेखाओं को ‘देशांतरीय याम्योत्तर’ रेखाएँ कहते हैं।

189. किसी स्थान का मानक समय निर्धारित करने का आधार होता

(a) अश्व अक्षांश
(b) प्रमुख याम्योत्तर
(c) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(d) विषुवत् रेखा

उत्तर : [b]
व्याख्या : देशांतरीय याम्योत्तरों की लंबाई एक समान होने के कारण इन्हें सिर्फ मुख्य संख्याओं में व्यक्त करना कठिन था। तब सभी देशों ने निश्चय किया
कि ग्रीनविच, जहाँ ब्रिटिश राजकीय वैधशाला स्थित है, से गुजरने वाली याम्योत्तर से पूर्व और पश्चिम की ओर गिनती शुरू की जाए।

190. पृथ्वी को अपने अक्ष पर 1° पूमने में कितना समय लगता है?

(a) 4 मिनट
(b) 60 मिनट
(c) 5 मिनट
(d) 20 मिनट

उत्तर : [a]
व्याख्या : पृथ्वी अपने अक्ष पर 24 घंटे में 360° घूमती है।
24 घंटे = 360°
             360°
1 घंटा = —— 15°
               24
1 घंटा में 60 मिनट होते हैं।
15° में 60 मिनट होते हैं।
15° घूमने में समय लगता है 60 मिनट
                                     60
1° घूमने में समय लगता है —– = 4
                                     15
अत: पृथ्वी को 1 घूमने में 4° मिनट लगते हैं।

191. भारत के किस याम्योत्तर (देशांतर) रेखा के स्थानीय समय को भारत का मानक समय माना जाता है?

(a) 82°30′ पूर्वी देशांतर
(b) 82.30° पश्चिमी देशांतर
(c) 81-30 पूर्वी देशांतर
(d) 83°30′ पश्चिमी देशांतर

उत्तर : [a]
व्याख्या : भारत में गुजरात के द्वारका तथा असम के डिब्रूगढ़ के स्थानीय समय में लगभग 1 घंटा 45 मिनट का अंतर होता है। इसलिए यह आवश्यक था।
देश के मध्य भाग से होकर गुजरने वाली किसी याम्योत्तर के स्थानीय समय को देश का मानक समय माना जाता है।

192. देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी को क्या कहा जाता है?

(a) भू-भाग
(b) गोर
(c) अटार्क
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : [b]
व्याख्या : दो देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी को ‘गोर’ कहते हैं। देशांतर रेखाएँ अर्द्धवृत्त का निर्माण करती है। देशांतर रेखाओं की कुल संख्या 360 होती है।

193. निम्नलिखित नगरों में कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है?

(a)अगरतला
(b) गाँधीनगर
(c) जबलपुर
(d) उज्जैन

उत्तर [b]
व्याख्या : निम्नलिखित शहरों की अक्षांशीय स्थिति है
अगरतला 23.83°N
गाँधीनगर 23.21°N
जबलपुर 23.18°N
उज्जैन 21.17°N

194. पृथ्वी को कौन-सी रेखा दो गोलाद्धों में विभाजित करती है?

(a)- देशांतर रेखा
(b) 0° अक्षांश रेखा
         1°
(c)23 —
          2
          1°
(d) 66—
          2

उत्तर : [b]
व्याख्या 0 ° अक्षांश ( भूमध्य रेखा ) पृथ्वी की सतह पर उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिण ध्रुव के समान दूरी पर स्थित एक काल्पनिक रेखा है यह पृथ्वी को उत्तर और दक्षिणी गोलार्द्ध में विभाजित करती है ।

195. कुल अक्षांशीय वृत्तों की संख्या कितनी हैं ?

( a ) 179
( b ) 180
( c ) 169
( d ) 181

उत्तर : [ d ]
व्याख्या : अक्षांश रेखाएँ काल्पनिक रेखाएँ हैं , इसकी संख्या एक डिग्री के अंतराल पर कल्पित किये जाने पर अक्षांश रेखाओं की कुल संख्या 90 + 90 + 1181 है ।

196 सूर्य मकर रेखा पर सीधा कब चमकता है ?

( a ) 21 मार्च
( b ) 21 जून
( c ) 22 दिसंबर
( d ) 21 दिसंबर

उत्तर : [c]
व्याख्या : 22 दिसम्बर को सूर्य मकर रेखा पर लम्बवत चमकता है ।

197. समस्त पृथ्वी के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग जल से आच्छादित है ?

( a ) 29.2 %
( b ) 70.8 %
( c ) 28.2 %
( d ) 79.8 %

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : जलमण्डल से तात्पर्य पृथ्वी पर उपस्थित समस्त जलराशि से है । पृथ्वी की सतह के 70.8 % भाग पर जल उपस्थित है ।

198. दक्षिण गोलार्द्ध में जलमण्डल व स्थलमण्डल का विस्तार का प्रतिशत है

( a ) 81 % व 19 %
( b ) 60 % व 40 %
( c ) 83 % व 17 %
( d ) 78 % व 22 %

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : सम्पूर्ण पृथ्वी के लगभग 71 प्रतिशत पर जलमण्डल का विस्तार है । उत्तरी गोलार्द्ध का 60 प्रतिशत और दक्षिणी गोलार्द्ध का 80 प्रतिशत भाग महासागरों से ढका है । दक्षिणी गोलार्द्ध में जलीय भाग 81 प्रतिशत व स्थलीय भाग 19 प्रतिशत है ।

199. निम्नलिखित में से कौन – सा महासागरीय गर्त प्रशांत महासागर में स्थित नहीं है ?

( a ) मेरियाना
( b ) मिंडनाओ
( c ) टोंगा
( d ) प्यूर्टोरिको

उत्तर : [ d ]
व्याख्या : ‘ प्यूर्टोरिको ‘ महासागरीय गर्त अटलांटिक महासागर का एक प्रमुख गर्त है । इसके अलावा करमाडेक , क्यूराइल , नीरो , ब्रुक गर्त प्रशांत महासासगर में स्थित है ।

200. निम्नलिखित में से किस सागर की सीमाएँ तीन महाद्वीपों को स्पर्श करती है ?
( a ) लाल सागर
( b ) अरब सागर
( c ) काला सागर
( d ) भूमध्य सागर

उत्तर : [ d ]
व्याख्या : भूमध्य सागर के दोनों ओर के देश ही यूरोप की दुनिया थी । इसी से इसे ‘ भूमध्य सागर ‘ कहा जाता है । इसकी सीमाएँ यूरोप , अफ्रीका , एशिया से स्पर्श करती है ।


151. Kulakangadi mountain peak is situated in which of the following countries?

 

(a) India

(b) Sri Lanka

(c) Nepal

(d) Bhutan

 

Answer: [d]

Explanation: Bhutan is a mountainous country. There are many reliefs in its surface. Koolakangadi/Gankar Punsum (7561 m) is the highest peak of Bhutan. The southern flat plain area of Bhutan is called ‘Dooars’.

 

152. In which country is Chukha Hydroelectric Project located?

 

(a) Nepal

(b) Myanmar

(c) Bhutan

(d) Bangladesh

 

Explanation: Answer: [c]

 

Chukha Hydroelectric Project is located in Bhutan. It has been developed with the help of India.

 

153. Which of the following straits separates Malaysia and Indonesia?

 

(a) Sunda Strait

(b) Strait of Malacca

(c) Bass Strait

(d) Sungaru Strait

 

Answer: [b]

Explanation: The Strait of Malacca separates Malaysia from the island of Sumatra, Indonesia, while the Strait of Sunda separates the islands of Sumatra and Java. Bass Strait separates Tasmania and Australia and Sungaru Strait separates two islands of Japan (Hokkaido and Honshu islands). Malaysia is divided into two parts, the Malaya Peninsula and the northern part of the island of Borneo.

 

154. ‘Great Kinabalu’ mountain peak is located in which of the following countries?

 

(a) Indonesia

(b) Malaysia

(c) Myanmar

(d) Nepal

 

Answer: [b]

Explanation: Great Kinabalu Mountain Peak (4,101 m) is located in the eastern part of Malaysia. Mount Kinabalu is the highest mountain peak in the region. this malaysia

It is situated in the two states of Sarawak and Sabah.

 

155. ‘Takla Makan’ desert is situated in which of the following countries?

 

(a) Mongolia

(b) China

(c) Kazakhstan

(d) Uzbekistan

 

Answer: [b]

Explanation: Takla Makan is a cold desert. This desert is located in the Tarim Basin of China.

 

156. From which language does the word Asia originate?

 

(a) Latin language

(b) Asian language

(c) Greek language

(d) Hebrew language

 

Answer: [d]

Explanation: The word Asia originates from the Hebrew word which literally means ‘rising sun’.

 

157. Which is the water strait that separates Asia from the African continent?

 

(a) Strait of Hormuz

(b) Strait of Malacca

(c) Bab-al-Mandev Strait

(d) Sunda Strait

 

Answer: [c]

Explanation: The Bab-el-Mandeb Strait connects the Red Sea to the Gulf of Aden and separates Yemen (Asia) and Djibouti (Africa). (Bab-al-Mandev) This water treaty is also called the gate of tears.

 

158. Which of the following countries is known as ‘Land of Thundervolt’?

 

(a) Nepal

(b) Bhutan

(c) China

(d) New Zealand

 

Answer: [b]

Explanation: The capital of Bhutan is Thimphu, which is famous by the name of Land of Thundervolt (Land of Thunder). Paro, Thimphu and Punarwa are the famous valleys here. Bhutan is the only country in the world that has adopted the “Gross National Happiness Index”. That is, it measures its economic development on the basis of national happiness.

 

159. What is called Roof of the World?

 

(a) Aravali Mountains

(b) Satpura Mountains

(c) Pamir Plateau

(d) Shan Plateau

 

Answer: [c]

Explanation: To the north of the Tibetan plateau lies the Pamir plateau (3,600 m high), which is called the Roof of the world. Large expanse of loamy and loess soils are found on this plateau. Aravali mountain is a relict mountain. This is the oldest curved mountain in the world. It is approximately 692 km from Delhi to Ahmedabad. It is spread in length. Guru Shikhar is its highest peak, which is situated on Abu Hill.

 

160. Which of the following is the highest plateau in the world?

 

(a) Deccan Plateau

(b) Kenya Plateau

(c) Eastern Plateau of Uganda

(d) Tibetan Plateau

 

Answer: [d]

Explanation: The Tibetan Plateau is the highest plateau in the world, whose height ranges from 4,000 to 6,000 meters above mean sea level. The plateau is more elevated than the surrounding areas and its upper part is as flat as a table. The Deccan Plateau is one of the old plateaus in India. Kenya, Tanzania

And the East African Plateau of Uganda and the Western Plateau of Australia are examples of this type. The African plateau is famous for the mining of gold and diamonds. In India, huge reserves of iron, coal and manganese are found in the Chhotanagpur plateau.

 

161. Which is the mountain range that separates European Russia from Asian Russia?

 

(a) Ural

(b) Jura

(c) Alps

(d) Pyrenees

 

Answer: (a)

Explanation: The Ural Mountains separate Asia (Asian Russia) from Europe (European Russia). From the block mountains to the latest folded fold mountains in Europe

Development has taken place. The Alps, Pyrenees, Pennines, Apennines, Cantabrian and Balkan Mountains are the major mountain ranges of Europe.

 

162. The sea becomes a breeze

 

(a) during the day

(b) at night

(c) both a and b

(d) none of these

 

Answer: [a]

Explanation: Due to the difference in temperature of land and water part, sea breeze is formed in the lower layers of the atmosphere during the day. The origin of sea breeze is related to the process of heating and cooling of oceanic and aquatic parts.

 

163. The highest mountain peak of the continent of Europe is

 

(a) Mount Logan

(b) Mount McKinley

(c) Mount Blanc

(d) Mount Elbrus

 

Answer: [d]

Explanation: The highest mountain peak of the European continent is Mount Elbrus, whose height is 5642 meters. This mountain peak is located on the Caucasus Mountains. Caucasus Mountain separates Asia and Europe and extends into Russia, Armenia, Georgia and Azerbaijan.

164. Which of the following is the largest plateau?

(a) Coconino

(b) Aquarius

(c) Colorado

(d) Colombia

 

Answer: [c]

Explanation: The Colorado Plateau is the largest plateau in the southwestern region of the United States, covering an area of 337,000 square km. Expanded in area.

The plateau of Colombia is 160,000 square km. Expanded in area.

 

165. The White Mountains are found

 

(a) in Canada

(b) In Norway

(c) in Russia

(d) USA In

 

Answer: [d]

Description: White Mountains, Olympus Mountains, Ayas Mountains, Addisonk Mountains, Aleutian Range, Green Mountains USA. Are in. Canada-Ogilive Mountains, Cameroon, Kebibau Mountains, Pelly Mountains, Wyrch Mountains, Mackenzie Mountains etc. Russia-Caucasus Mountains, Ural. Norwegian-Scandian Mountains.

 

166. Mount Kilimanjaro, the highest mountain peak of Africa, is located in –

 

(a) in Kenya

(b) in Malawi

(c) in Tanzania

(d) in Zambia

 

Answer: [c]

Explanation: Kilimanjaro is an African residual mountain composed of Kibo, Mabenzi and Shira, located on the north-eastern coast of Tanzania. It is the highest mountain peak in Africa whose height is 5895 meters.

 

167. In which state are the Aravalli ranges located?

 

(a) Rajasthan

(b) Himachal Pradesh

(c) Odisha

(d) Andhra Pradesh

 

Answer: [a]

Explanation: The Aravalli mountain range extends about 800 km from Palanpur in Gujarat to Delhi through Rajasthan and Haryana. Is extended in length.

It was formed in the Proterozoic era of the Pre-Cambrian period which is believed to be 600 to 570 million years ago. This is the oldest mountain range in the world including India. Its highest peak is Guru Shikhar 1722 m. Is.

 

168. The mountain that forms the border between France and Spain is

 

(a) Apines

(b) Alps

(c) Jura

(d) Pyrenees

 

Answer: [d]

Explanation: The Pyrenees Mountains are recognized as the boundary line between France and Spain. France shares land borders with Belgium, Luxembourg, Germany, Italy, Switzerland, Spain, Monaco and Andorra. The English Channel separates France from the United Kingdom, the Pyrenees Mountains from Spain, the Alps from Italy, the Jura Mountains from Switzerland and the Vosges Mountains from Germany.

 

169. In which country is the Drakensberg Mountains located?

 

(a) Botswana

(b) Namibia

(c) South Africa

(d) Zambia

 

Answer :[c]

Explanation: The Drakensberg Mountains are located in South Africa. It was constructed in the last phase of the Purajeeva Kalpa. The Appalachian Mountains of North America, the Mountains of Pentagon in South America and the Black Forest of Germany etc. are all Hercynian Mountains.

 

170. The Andes mountain range is located in which of the following continents?

 

(a) Australia

(b) Europe

(c) South America

(d) Asia

 

Answer: [c]

Explanation: The Andes mountain range is located in the South American continent. The Andes Mountains extend over a length of about 7000 km from north to south. It is second only to the Himalayas in Asia in average height. Many of its peaks are above 6100 m. Are higher than. Mount Acacagua, located in Argentina, its highest peak is 6962 m. Is. The Andes Mountains are part of the Pacific Volcanic Belt (Role of Fire), so there are many volcanic peaks in the Andes that remain unstable due to earthquakes.

 

171. What is the maximum distance of a planet from the Sun in its orbit called?

 

(a) Perigee

(b) Apogee

(c) Upsaur

(d) Subsolar

 

Answer: [c]

Explanation: When the Earth is at its maximum distance from the Sun, it is called apogee. The position of the aphelion occurs on July 4.

 

172. Which of the following planets is called Earth’s sister?

 

(a) Mercury

(b) Venus

(c) Mars

(d) Jupiter

 

Answer: [b]

Explanation: Venus is called Earth’s sister planet. This planet is the second planet from the Sun and is the 6th largest planet in the solar system. It is almost as big as the Earth in size.

 

173. Which planet is located farthest from the Sun in our solar system?

 

(a) Uranus (Arun)

(b) Neptune (Varun)

(c) Saturn

(d) Jupiter

 

Answer: [b]

Explanation: Neptune was discovered by German astronomer John Gasse in 1946. It is the outermost planet of our solar system. It is the farthest planet from the Sun in our solar system.

 

174. Between which two planets in the solar system is the asteroid belt found?

 

(a) Mercury and Venus

(b) Venus and Earth

(c) Earth and Mars

(d) Mars and Jupiter

 

Answer: [d]

Explanation: An asteroid belt is found between Mars and Jupiter between the inner planet/terrestrial planet and the outer planet/Jovian planet.

 

175, Which is the nearest planet to Earth?

 

(a) Mercury

(b) Venus

(c) Saturn

(d) Moon

 

Answer: [b]

Explanation: The nearest planet to Earth is Venus. This planet rotates on its axis from east to west, hence sunrise on this planet occurs from the west and sunset from the east.

 

176. The Earth rotates on its axis.

 

(a) East to west

(b) West to East

(c) North to south

(d) South to North

 

Answer: [b]

Explanation: Earth has two motions – 1. Rotation motion, 2. Rotation motion, in rotation motion the Earth rotates from west to east. By this action day and night are created.

 

177. On which date is the shortest day in the Northern Hemisphere?

 

(a)22 March

(b) 22 June

(c) 22 September

(d) 22 December

 

Answer :[d]

Explanation: December 22, winter solstice, the perpendicular rays of the Sun fall directly on the Tropic of Capricorn. Northern Crescent – has the shortest day.

The southern hemisphere has the longest day.

178. Which of the following are permanent winds?

 

(a) trade winds

(b) Monsoon winds

(c) Valley and mountain breeze

(d) Aquatic and terrestrial breeze

 

Answer: [a]

Explanation: These are the winds blowing continuously in both the hemispheres from the subtropical high air pressure zones towards the equatorial low pressure air pressure. Winds from the Northern Hemisphere are NE. North East as trade wind. It flows towards the south-west, while in the southern hemisphere it flows towards the south-east. In the form of trade winds. Poo. From N.E. Flows continuously towards.

 

179. Which of the following is not a cold wind?

 

(a) Mistral

(b) sack

(c) Buran

(d) Siraco

 

Answer: [d]

Explanation: The extremely humid or dry and hot southern or south-eastern wind passing from the Sahara Desert to North Africa, Italy, France, Spain is called Sirocco. The rain caused by this is called blood rain because there is abundance of red sand here.

 

180. The mountains that form the border between Europe and Asia are

 

(a) Atlas and Ural

(b) Ural and Caucasus

(c) Alps and Ural

(d) Pyrenees and Alps

 

Answer: [b]

Explanation: The mountains that form the border between Europe and Asia are the Ural and Caucasus Mountains. The Caucasus Mountains extend across Russia, Azerbaijan, Georgia and

Is in Armenia. Its highest peak is ‘Mount Elbrus’.

 

181. Brickfielder The wind blows.

 

(a) In Victoria state of Australia

(b) Argentina and Uruguay

(c) In the central part of the Mediterranean regions

(d) In summer in eastern Iran

 

Answer: [a]

Explanation: Hot and dry air is called ‘Brickfielder’ in Victoria state of Australia. Fon are dry winds blowing from the Adige to the plains in Argentina and Uruguay. It is also called cold foehn. Sistan is a strong northerly wind that blows in the summer in eastern Iran.

 

182. Which of the following is not a hot wind?

 

(a) phone

(b) Chinook

(c) Siraco

(d) Mistral

 

Answer: [d]

Explanation: Mistral winds originate in the Alps Mountains. It runs through the valley of the Rhone River in France towards the Mediterranean Sea. Mainly flows in the Rhone Delta and the Gulf of Lions. It is a local wind that brings the temperature below freezing point.

 

183. What is ‘Garjata Chalisa’, ‘Prachanda Pachasa’ and ‘Chikhata Saatha’?

 

(a) sea storm

(b) Westerly winds of the southern hemisphere

(c) Westerly winds of the Northern Hemisphere

(d) Pacific Ocean currents

 

Answer: [b]

Explanation: Winds that blow from subtropical high pressure zones to subpolar low pressure zones are called westerly winds. In comparison to the Northern Hemisphere, the flow of winds in the Southern Hemisphere is more permanent and definite and the best development occurs between 40-65° southern latitudes because there is a lack of land mass here.

 

184. Which of the following is the largest shipping canal in the world?

 

(a) Kiel Canal

(b) Panama Canal

(c) Sunhar

(v) Suez Canal

 

Answer: [d]

Explanation: Suez Canal is the world’s largest shipping canal, which connects the Mediterranean Sea with the Red Sea. French engineer Fadinand played an important role in building this canal. That canal is 164 km. Is long. This is the largest shipping canal in the world. In 1956, the Egyptian government nationalized this canal.

 

185. ‘Soo’ canal connects

 

(a) Turan and Ontario

(b) Bengal and Tripura

(c) Superior and Michigan

(d) Superior and Hyuran

 

Answer: [d]

Explanation: ‘Soo Canal’ connects the two Great Lakes of North America, Lakes Superior and Huron. Other major lakes are Michigan, Erie and Ontario.

Lake Michigan is located only in the United States. The remaining four Great Lakes are divided between the United States and Canada.

 

186. Which of the following is one of the busiest maritime trade routes?

 

(a) Cape of Good Hope

(b) Panapa Canal

(c) Suez Canal

(d) North Atlantic

 

Answer: [d]

Explanation: The North Atlantic is the world’s busiest maritime trade route. It is a major medium of trade between Europe and America.

 

187. The largest iron and steel producing region of Japan is

 

(a) Tokyo – Yakohama area

(b) Kobe-Osa area

(c) Nagasaki – Yawata area

(d) Nagoya area

 

Answer: [c]

Explanation: Nagasaki-Yawata area is located in northern Kyushu island. This region is the largest iron and steel producing region in Japan. Osaka city of Japan is called ‘Manchester of Japan’, Kawasaki is called ‘Pittsburgh of Japan’ and Nagoya is called ‘Detroit of Japan’.

 

188. What is the reference line connecting the North Pole to the South Pole called?

 

(a) Equator

(b) Longitudinal meridian

(c) Latitude lines

10) North Pole Circle

 

Answer: [d]

Explanation: The reference lines connecting the North Pole to the South Pole are called ‘longitudinal meridian’ lines.

 

189. The basis for determining the standard time of a place is

 

(a) Horse latitude

(b) Prime Meridian

(c) International Date Line

(d) equator

 

Answer: [b]

Explanation: Due to the length of longitudinal meridians being the same, it was difficult to express them in prime numbers only. Then all the countries decided

That the counting be started from the meridian east and west passing through Greenwich, where the British Royal High Court is situated.

190. How much time does it take for the Earth to rotate 1° on its axis?

 

(a) 4 minutes

(b) 60 minutes

(c) 5 minutes

(d) 20 minutes

 

Answer: [a]

Explanation: The Earth rotates 360° on its axis in 24 hours.

24 hours = 360°

              360°

1 hour = —— 15°

                24

There are 60 minutes in 1 hour.

There are 60 minutes in 15°.

Time taken to rotate 15° is 60 minutes

                                      60

Time taken to rotate 1° —– = 4

                                      15

Hence, the Earth takes 4° minutes to make one rotation.

 

 

191. The local time of which meridian (longitude) line of India is considered as the standard time of India?

 

(a) 82°30′ East longitude

(b) 82.30° west longitude

(c) 81-30 east longitude

(d) 83°30′ west longitude

 

Answer: [a]

Explanation: In India, there is a difference of about 1 hour 45 minutes between the local time of Dwarka in Gujarat and Dibrugarh in Assam. Therefore it was necessary.

The local time of a meridian passing through the central part of the country is considered the standard time of the country.

 

192. What is the distance between longitude lines called?

 

(a) land area

(b) Gore

(c) attic

(d) none of these

 

Answer: [b]

Explanation: The distance between two longitude lines is called ‘Gor’. Longitude lines form a semicircle. The total number of longitude lines is 360.

 

193. Which of the following cities is situated at the nearest distance from the Tropic of Cancer?

 

(a) Agartala

(b) Gandhinagar

(c) Jabalpur

(d) Ujjain

 

Answer [b]

Explanation: The latitudinal location of the following cities is

Agartala 23.83°N

Gandhinagar 23.21°N

Jabalpur 23.18°N

Ujjain 21.17°N

 

194. Which line divides the Earth into two hemispheres?

 

(a)- longitude line

(b) 0° latitude line

          1°

(c)23 —

           2

           1°

(d) 66—

           2

 

Answer: [b]

Explanation: 0° latitude (Equator) is an imaginary line located on the earth’s surface at the same distance as the North Pole and the South Pole. It divides the Earth into northern and southern hemispheres.

 

195. What is the total number of latitudinal circles?

 

(a) 179

(b) 180

(c) 169

(d) 181

 

Answer: [d]

Explanation: Latitude lines are imaginary lines, their number being imagined at an interval of one degree, the total number of latitude lines is 90 + 90 + 1181.

 

196 When does the Sun shine directly on the Tropic of Capricorn?

 

(a) 21st March

(b) 21st June

(c) 22 December

(d) 21 December

 

Answer: [c]

Explanation: On December 22, the Sun shines vertically on the Tropic of Capricorn.

 

197. What percentage of the entire earth’s area is covered by water?

 

(a) 29.2%

(b) 70.8%

(c) 28.2%

(d) 79.8%

 

Answer: [b]

Explanation: Hydrosphere means all the water present on the earth. Water is present on 70.8% of the earth’s surface.

 

198. The percentage of expansion of hydrosphere and lithosphere in the Southern Hemisphere is

 

(a) 81% and 19%

(b) 60% and 40%

(c) 83% and 17%

(d) 78% and 22%

 

Answer: [a]

Explanation: The hydrosphere extends over approximately 71 percent of the entire Earth. 60 percent of the Northern Hemisphere and 80 percent of the Southern Hemisphere is covered by oceans. In the Southern Hemisphere, the aquatic part is 81 percent and the terrestrial part is 19 percent.

 

199. Which of the following ocean troughs is not located in the Pacific Ocean?

 

(a) Mariana

(b) Mindanao

(c) Tonga

(d) Puerto Rico

 

Answer: [d]

Explanation: The ‘Puerto Rico’ oceanic trough is a major trough of the Atlantic Ocean. Apart from this, Karmadec, Curile, Nero, Brook trough are located in the Pacific Ocean.

 

200. The boundaries of which of the following seas touch three continents?

(a) Red Sea

(b) Arabian Sea

(c) Black Sea

(d) Mediterranean Sea

 

Answer: [d]

Explanation: The countries on both sides of the Mediterranean Sea were the world of Europe. That is why it is called ‘Mediterranean Sea’. Its borders touch Europe, Africa and Asia.