आज के सामान्य ज्ञान में सभी परीक्षाओ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers related to all exams in today’s general knowledge

आज के सामान्य  ज्ञान में सभी परीक्षाओ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers related to all exams in today’s general knowledge

1.निम्नलिखित में कौन-सी राशि सदिश नहीं है?

(A)विस्थापन
(B)वेग
(C)बल
(D)आयतन

उत्तर (D)

2.1 किमी. दूरी का तात्पर्य है

(A)100 मीटर
(B)1000 सेंमी.
(C)1000 मीटर
(D)100 सेंमी.

उत्तर (C)

3.त्वरण ज्ञात करने का सही सूत्र कौन-सा है?

(A)
(B)
(C)
(D)

उत्तर (A)

4.सल्फर हेक्साफ्रलोराइड अणु का आकार कौन-सा है?

(A)त्रिभुजाकार पिरामिड (TrigonAl PyrAmiD)
(B)अष्टफलकीय (OCtAheDrAl)
(C)समतलीय (PlAnAr)
(D)चतुष्फलकीय (TetrAheDrAl)

उत्तर (B)

5.एक तत्व की बाह्यतम कक्षा में 4 इलेक्ट्रॉन हैं। अतः हाइड्रोजन के साथ इसके यौगिक का कौन-सा सूत्र होगा?

(A)X4H
(B)X4H4
(C)XH3
(D)XH4

उत्तर (B)

6.तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है?

(A)बेसिक और एसिडिक (AmphoteriC)
(B)बेसिक
(C)एसिडिक
(D)उदासीन

उत्तर (A)

7.जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होती है?

(A)2
(B)4
(C)6
(D)8

उत्तर (B)

8.निम्नलिखित में से कौन-सा इलेक्ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्वों के लिए होता है?

(A)2,8
(B)2, 8, 7
(C)2, 8, 8
(D)2, 8, 8, 2

उत्तर (D)

9.निषेचन की क्रिया कहाँ पर होती है?

(A)गर्भाशय में
(B)अण्डवाहिनी में
(C)अण्डग्रन्थि में
.(D)योनि मार्ग में

उत्तर (B)

10.थायरॉइड ग्रन्थि को थायरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाला अन्तःस्रावी हॉर्मोन कौन-सा है?

(A)TSH
(B)FSH
(C)LTH
(D)ACTH

उत्तर (A)

11.किसी देश की प्रति व्यक्ति आय प्राप्त की जाती है

(A)जनसंख्या से
(B)राष्ट्रीय आय से
(C)राष्ट्रीय आय एवं जनसंख्या दोनों से
(D)उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर (C)

12.निम्न में से कौन-से दो परोक्ष कर है?

(A)बिक्री कर एवं आय कर
(B)आय कर एवं सम्पत्ति कर
(C)बिक्री कर एवं उत्पादन शुल्क
(D)आयकर एवं उत्पादन शुल्क

उत्तर – (C)

13.अर्थशास्त्र में सन् 1998 ई. का नोबेल पुरस्कार किसे मिला?

(A)सोलो
(B)मार्शल
(C)अमर्त्य सेन
(D)पाल सेम्युअल्सन

उत्तर (C)

14.भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन एकत्रित किया जाता है

(A)योजना आयोग द्वारा
(B)आर.बी.आई. द्वारा
(C)केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा
(D)भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) द्वारा

उत्तर (C)

15.इस सदी की शुरुआत में हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया था?

(A)राइट ब्रदर्स
(B)जेम्स वॉट
(C)हम्फ्री डेवी
(D)वोन बोऊन

उत्तर (A)

16.टेलीस्कोप की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी,

(A)न्यूटन
(B)जेम्स वॉट
(C)हम्फ्री डेवी
(D)गैलीलियो

उत्तर (D)

17.निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होता है?

(A)X-किरण
(B)अल्फा किरण
(C)बीटा किरण
(D)गामा किरण

उत्तर (C)

18.दो उत्तरोत्तर शृंग अथवा दो उत्तरोतर गर्त के बीच दूरी को क्या कहते हैं?

(A)आयाम (AmplituDe)
(B)तरंगदैर्ध्य
(C)आवृत्ति
(D)इनमें से कोई नहीं।

उत्तर (B)

19.पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?

(A)वेग
(B)त्वरण
(C)द्रव्यमान
(D)बल

उत्तर (C)

20.बल गुणनफल है

(A)द्रव्यमान और वेग का
(B)द्रव्यमान और त्वरण का
(C)भार और वेग का
(D)भार और त्वरण का

उत्तर (B)

21.42वें संविधान संशोधन के 10 आचार आदेशों को किस नाम से जाना जाता है?

(A)मौलिक अधिकार
(B)मौलिक कर्त्तव्य
(C)पंचायत राज के सिद्धान्त
(D)राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्त

उत्तर (B)

22.निम्नलिखित में से भारत में मौलिक कर्त्तव्य कौन-सा है?

(A)न्यायपालिका से कार्यपालिका का पृथक्करण
(B)हमारी मिली.जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना एवं महत्व प्रदान करना
(C)बच्चों के लिए मुफ्रत एवं अनिवार्य शिक्षा
(D)छुआछूत की परम्परा को समाप्त करना

उत्तर (B)

23.रुपये का अन्तिम बार अवमूल्यन किया गया

(A)जुलाई, 1991 ई.
(B)जुलाई, 1993 ई.
(C)जुलाई, 1997 ई.
(D)जुलाई, 2001 ई.

उत्तर (A)

24.भारत में कृषि श्रम शक्ति के कितने प्रतिशत लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है?

(A)20 प्रतिशत
(B)30 प्रतिशत
(C)40 प्रतिशत
(D)65 प्रतिशत

उत्तर (D)

25.वर्तमान समय में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक हिस्सेदार है

(A)रूस
(B)ब्रिटेन
(C)ऑस्ट्रेलिया
(D)यू.एस.ए.

उत्तर (D)

26.बैंकों द्वारा लाए गए निम्नलिखित में से किस भुगतान उपाय को प्लास्टिक मुद्रा के नाम से जाना जाता है?

(A)वाहक चेक
(B)क्रेडिट कार्ड
(C)डिमाण्ड ड्राफ्रट
(D)उपहार चेक

उत्तर (B)

27.आई.आर.डी.पी. का मुख्य उद्देश्य है

(A)निर्यात संवर्धन
(B)कुशल राजकोषीय प्रबन्धन
(C)बैंकिंग सुधार
(D)ग्रामीण विकास एवं निर्धनता निवारण

उत्तर (D)

28.सापेक्ष निर्धनता का अर्थ है

(A)दिवालियापन
(B)व्यापार चक्र
(C)जीवन की न्यूनतम आवश्यकताएँ
(D)आर्थिक असमानताएँ

उत्तर (D)

29.भारत की 9वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है

(A)सन् 1992-1997 ई
(B)सन् 1997-2002 ई.
(C)सन् 1990-1995 ई.
(D)इनमें से कोई नहीं

उत्तर (B)

30.पिछले दशक के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र का महत्वपूर्ण विकास हुआ है?

(A)प्राथमिक क्षेत्र
(B)द्वितीयक क्षेत्र
(C)तृतीयक क्षेत्र
(D)खनन क्षेत्र

उत्तर (C)

31.राज्यसभा का सभापति कौन होता है?

(A)राष्ट्रपति
(B)उपराष्ट्रपति
(C)प्रधानमंत्री
(D)लोकसभा का अध्यक्ष

उत्तर (B)

32.भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है?

(A)सर्वोच्च न्यायालय
(B)संविधान
(C)संसद
(D)धर्म

उत्तर (B)

33.भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कार्यपालिका ……. के अधीन रहकर कार्य करती है।

(A)न्यायपालिका
(B)विधानपालिका
(C)चुनाव आयोग
(D)संघ लोक सेवा आयोग

उत्तर (B)

34.पंचायती राज की त्रिस्तरीय प्रणाली में आते हैं

(A)ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, ब्लॉक समिति
(B)ग्राम पंचायत, ब्लॉक समिति, जिला परिषद्
(C)ब्लॉक समिति, जिला परिषद्, पंचायत समिति
(D)ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद्

उत्तर (D)

35.संविधान का 73वाँ संशोधन सम्बन्धित है

(A)राष्ट्रपति पर महाभियोग से
(B)चुनाव आयोग की नियुक्ति से
(C)शैक्षणिक संस्थाओं में सीटों के आरक्षण से
(D)पंचायती राज प्रणाली से

उत्तर (D)

36.भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है?

(A)संसद
(B)राष्ट्रपति
(C)चुनाव आयोग
(D)सर्वोच्च न्यायालय

उत्तर (C)

37.राजनीतिक शब्दावली में शून्यकाल का अर्थ है

(A)वह दिन जब संसद में कोई नहीं होता
(B)निलम्बित प्रस्ताव
(C)स्थगन काल
(D)प्रश्न-उत्तर पत्र

उत्तर (सभी विकल्प गलत है)

38.भारत में निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है?

(A)मौलिक अधिकार
(B)मौलिक कर्त्तव्य
(C)राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्त
(D)चुनाव आयोग अधिनियम

उत्तर (C)

39.कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है?

(A)महान्यायवादी
(B)एडवोकेट जनरल
(C)महान्यायाभिकर्त्ता
(D)उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

उत्तर (B)

40.सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/संवैधानिक प्रमुख कौन है?

(A)मुख्यमंत्री
(B)राज्यपाल
(C)मुख्यमंत्री का सचिव
(D)मुख्य सचिव

उत्तर (B)