आज के सामान्य ज्ञान में सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important one liner questions and answers for all exams in today’s general knowledge.
1. भारत में पहली बार जनगणना कब हुई ?
Ans – 1872
2. कोलकाता किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans – हुगली
3. ‘पौधों में जीवन होता है’ यह किस भारतीय वैज्ञानिक ने बताया था ?
Ans – जगदीश चन्द्र बसु
4. मनुष्य के शरीर में कितने गुणसूत्र होते हैं ?
Ans – 23 जोड़े या 46
5. ‘डबल फाल्ट’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
Ans – टेनिस
6. भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरु हुआ ?
Ans – 8 अगस्त 1942
7. जब सहायक गठबंधन शुरू किया गया था तो गवर्नर जनरल कौन था ?
Ans – लॉर्ड वैलेस्ली
8. वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है ?
Ans – बैरोमीटर
9. अग्नि- II मिसाइल किस प्रकार की मिसाइल है ?
Ans – बैलिस्टिक मिसाइल
10. यूएनओ ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब पारित किया ?
Ans – मार्च 1986 में
11. किसने वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम पारित किया ?
Ans – लॉर्ड लिटन
12. भारत का एकमात्र “सक्रिय ज्वालामुखी” कौन सा है ?
Ans – बंजर द्वीप
13. संयुक्त राष्ट्र के ध्वज पर जैतून की शाखाओं का प्रतीक क्या है ?
Ans – शांति का प्रतीक
14. भारत के पहले और एकमात्र रेलवे विश्वविद्यालय का नाम क्या है ?
Ans – राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान
15. ‘रामचरितमानस’ किसने लिखी ?
Ans – तुलसीदास