आज के सामान्य ज्ञान में समान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े – Read questions related to general science in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में समान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े – Read questions related to general science in today’s general knowledge

Q. टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है ?
उत्तर : संसृत प्रकाशपुंज

Q. सामान्य नेत्र की रेटिना पर बननेवाला प्रतिबिंब होता है ?
उत्तर :वास्तविक और उल्टा

Q. नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है ?
उत्तर :सिलियरी पेशियों द्वारा

Q. किसी नेत्र का निकट बिंदु है ?
उत्तर :25 cm

Q. आँख की पुतली किस प्रकार क्रार्य करती है ?
उत्तर :परिवर्ती द्वारक की भाँति

Q. सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु होता है ?
उत्तर :अनंत पर होता है

Q. सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?
उत्तर :वास्तविक प्रतिबिंब

Q. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ?
उत्तर :लाल रंग

Q. किलोवाट घंटा मात्रक है ?
उत्तर :ऊर्जा क

Q. विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है ?
उत्तर :टंगस्टन का

Q. प्रतिरोधकता का मात्रक है ?
उत्तर :ओम मीटर

Q. विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?
उत्तर :जनित्र

Q. निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?
उत्तर :अवतल लेंस

Q. दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?
उत्तर :उत्तल लेंस

Q. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?
उत्तर :छोटा

Q. दूर-दृष्टि दोष वाली आँखे साफ-साफ देख सकती हैं ?
उत्तर :दूर की वस्तुओं को

Q. मानव-नेत्र में जो बिंदु प्रकाश के लिए बिल्कुल सुग्राही नहीं रहता होता, उसे कहते हैं ?
उत्तर :अंधबिंदु

Q. मानव-नेत्र में होता है ?
उत्तर :उत्तल लेंस

Q. उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाइ देता है ?
उत्तर :लाल

Q. वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है?
उत्तर :2 मिनट

Q. इन्द्रधनुष किस प्रकार का स्पेक्ट्म है ?
उत्तर :प्राकृतिक स्पेक्ट्म

Q. अत्यधिक ऊँचाई पर आकाश में वायुयान से सफर करने पर आकाश का रंग कैसा दिखता है ?
उत्तर :काला

Q. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है ?
उत्तर :रेटिना

Q. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?
उत्तर :टेसला

Q. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
उत्तर :दिष्ट धारा