आज के सामान्य ज्ञान में समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers of general science in today’s general knowledge

आज के  सामान्य ज्ञान में समान्य विज्ञान के  महत्वपूर्ण  प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers of general science in today’s general knowledge

Q. यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण जो 60 कोण पर आनत है, के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिबिम्ब दिखगे?

  • 5

Q. हम पृथ्वी के पृष्ठ पर सूर्य का प्रकाश प्राप्त करते हैं। ये प्रकाश किस प्रकार के किरणपुज हैं?

  • समान्‍तर

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा रंग सम्मिश्रण दिन और रात के समय सर्वाधिक सुविधाजन होता है?

  • लाल और हरा

Q. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है ?

  • उत्तल

Q. नेत्रदान में दाता की जारख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है?

  • कॉर्निया

Q. एक आदमी 10 मीटर से अधिक दूरी की वस्तु स्पष्ट नहीं देख पाता है। वह किस दृष्टिदोष से पीड़ित है?

  • मायोपिया

Q. तन्तु प्रकाशिक संचार में संकेत किस रूप से प्रवाहित होता है?

  • प्रकाश तरंग

Q. निकट दृष्टिकोण दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा लेन्स उपयोग में लाया जाता है?

  • नतोदर

Q. निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है?

  • 21 जून

Q. अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए?

  • सिलिंडरी लेंस

Q. इलेक्ट्रिक करेंट का यूनिट निम्नलिखित में से कौन-सा है?

  • ओह्म

Q. ओह्म का नियम क्या परिभाषित करता है?

  • पारा और वोल्टता दोनो

Q. बिजली के बल का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है?

  • टगस्टन

Q. तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया?

  • जामिन फ्रेंकलिन

Q. सामान्यतः प्रयोग में लायी जाने वाली प्रतिदीप्ति ट्यूबलाइट पर निम्नलिखित में से कौन-सा अंकित होता है?

  • 6500K

Q. एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप निम्न की बनी होती है?

  • सिलिकॉन

Q. यदि किसी प्रारूपी पदार्थ का वैद्युत प्रतिरोध गिरकर शून्य हो जाता है, तो उस पदार्थ को क्या कहते है?

  • अर्द्धचालक

Q. स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है?

  • वायु प्रदूषक

Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है?

  • ऑक्सीजन

Q. पृथ्वी एक बहुत बढ़ा चुम्बक है। इसका चुम्बकीय क्षेत्र किस दिशा में में विस्तृत होता है?

  • दक्षिण से उत्तर

Q. जिस तत्व में परमाणु में दो प्रोटॉन दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हो, उस तत्व का दव्यमान संख्या कितना होता है?

  • 4

Q. परमाणु जिनमें प्रोटॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या मिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते है?

  • समस्थानिक