आज के सामान्य ज्ञान में सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 3)- Read questions related to general science in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 3)- Read questions related to general science in today’s general knowledge

52. एक व्यक्ति लम्बे समय तक उपवास में रहता है। उसके मूत्र में किसकी मात्रा असामान्य होगी?

(a) वसा
(b) अमीनो अम्ल
(c) ग्लूकोज
(d) कीटोन

उत्तर : [d]
व्याख्या:एक व्यक्ति लम्बे समय से भूखा है तो इसमें कीटोन की मात्रा असामान्य हो जाती है। गर्भवती महिला या दुग्धपान महिला के मूत्र में क्रिएटेनिन की मात्रा
अधिक होती है।

53. निम्नलिखित में कौन-से Covid-19 रोग के लक्षण है

(a) श्वसन क्रिया में बाधा
(b) स्वाद कलिका निष्क्रिय
(c) घ्राण पिण्ड निष्क्रिय
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर : [d]
व्याख्या:Covid-19 रोग से निम्न लक्षण संबंधित हैश्वसन क्रिया में बाधा होती है। स्वाद कलिका निष्क्रिय हो जाती है। घ्राण पिण्ड निष्क्रिय हो जाती है।

54. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी में क्रमश: एक संक्रामक और एक असंक्रामक रोग है?

(a) टायफॉइड और एड्स
(b) एड्स और कैंसर
(c) न्यूमोनिया और मलेरिया
(d) कैंसर और मलेरिया

उत्तर : [b]
व्याख्या:उपार्जित रोग (Innate Disease) दो प्रकार की होती है।
1. सक्रामक रोग- सजीव कारकों से फैलती है।
2. असंक्रामक रोग- निर्जीव कारकों से फैलती है।
संक्रामक रोग- टाइफॉइड, एड्स, न्युमोनिया मलेरिया असंक्रामक रोग-कैंसर

55. मृग मरिचिका किसका उदाहरण है?

(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) वर्ण विक्षेपण
(d) TIR

उत्तर : [d]
व्याख्या:मृग मरिचिका- गर्मीयो में दुर से देखने पर पानी का दिखाई देना ही मृग मरिचिका है। यह पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का उदाहरण है। पूर्ण आन्तरिक परावर्तन की दो शर्ते –
1. प्रकाश सघन माध्यम से विरल में प्रवेश करे।
2. आपतन कोण का मान क्रान्तिक कोण से उच्च हो।

56. ध्वनि का तारत्व निर्भर करता है

(a) आवृत्ति पर
(b) तरंगदैर्ध्य पर
(c) वेग पर
(d) तीव्रता पर

उत्तर : (a)
व्याख्या:ध्वनि का तावत्व आवृत्ति पर निर्भर करता है। तारत्व-ध्वनि का मोटापन अथवा पतलापन तारत्व कहलाता है। यह दो प्रकार के होते है।
1. उच्च् तारत्व- आवृत्ति का मान अधिक।
2. निम्न तारत्व – आवृत्ति का मान कम।

57. वायु में ध्वनि का वेग 332 मीटर प्रति सेकण्ड है। यदि वायु के दाब को दुगुना कर दिया जाए तो ध्वनि का वेग होगा

(a) 996 मीटर प्रति सेकण्ड
(b) 664 मीटर प्रति सेकण्ड
(c) 166 मीटर प्रति सेकण्ड
(d)332 मीटर प्रति सेकण्ड

उत्तर : [d]
व्याख्या : ध्वनि की चाल- इसके संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता पड़ती है तथा भिन्न-भिन्न माध्यमों में चाल भिन्न-भिन्न होती है। माध्यम में ध्वनि की प्रत्यास्थता तथा घनत्व पर निर्भर करती है एवं निर्वात में संचरण नहीं करती है। गैस का दाव बढ़ाने पर ध्वनि की चाल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

58. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए

सूची-I सूची-II
A. रेटिनॉल 1. घातक रक्ताल्पता
B. टोकोफेरॉल 2. मानसिक व्याधि
C. सायनोकोबालएमीन 3. नेत्र सूख कर लाल होना
D. पायरीडॉक्सीन 4. बंध्यता

A B C D
(a) 1234
(b)3412
(c) 4321
(d) 3421

उत्तर : [b]
व्याख्या : रेटिनॉल (विटामिन-A) की कमी से नेत्र सूख का लाल हो जाते है। टोकोफेरॉल (विटामिन-E) की कमी बांझपन होता है। साइनोकोबालमिन (Vit-B12) की कमी से धातक रक्ताल्पता (Anemia) होता है। पायरीडॉक्सीन (Vit-Be) से मानसिक व्याधि होती है।

59. बासमती चावल के दाने पकाने पर लंबे हो जाते हैं, क्योंकि उसमें बाहुल्य है

(a) लाइसिन का
(b) एमाइलोज का
(c) शर्करा का
(d) तेल का

उत्तर : [b]
व्याख्या:चावल में स्टार्च मात्रा अधिक पाई जाती है। बासमती चावल के दाने पकाने पर वह लंबे और फुल जाते हैं क्योंकि उनमें इमाइलोज की मात्रा अधिक पाई जाती है।

60. निम्नलिखित में से किसका निर्माण हमारे शरीर में नहीं होता है

(a) विटामिन-A
(b) प्रोटीन
(c) एंजाइम
(d) हॉर्मोन

उत्तर : [a]
व्याख्या: विटामिन-A का रासायनिक नाम रेटिनॉल है। विटामिन-A प्रचुरतम स्त्रोत गाजर है। विटामिन-A की कमी से कार्निया व त्वचा की कोशिकाओं का
शल्कीयवन, रतोधी, वृद्धि अवरूद्ध जैसे रोग होते हैं। विटामिन-A का निर्माण हमारे शरीर में नहीं होता है।

61. MRI मशीन में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता

(a) ध्वनि तरंग
(b) ‘X’-किरण
(c) पराश्रव्य तरंग
(d) चुंबकीय तरंग

उत्तर : [d]
व्याख्या: MRI यानि मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग या चुंबकीय अनुवाद चित्रण। इस चिकित्सा विधि में मरीज को MRI मशीन के भीतर प्रवेश कराया जाता है और चुंबकीय किरणों द्वारा उसका परीक्षण किया जाता है।

62. स्टेथॉस्कोप किस सिद्धांत पर काम करता है?

(a) धारा का ध्वनि में रूपांतरण
(b) ध्वनि का धारा में रूपांतरण
(c) ध्वनि का परावर्तन
(d) प्रकाश का परावर्तन

उत्तर : [c]
व्याख्या:स्टेथोस्कोप एक चिकित्सा यंत्र है, जो शरीर के अदर मुख्यत: हृदय तथा फेफड़ों में उत्पन्न होने वाली ध्वनि को सुनने के काम आता है। स्टेथोस्कोप में रोगी के हृदय कीधड़कन की ध्वनि बार-बार परावर्तन के कारण डॉक्टर के कानों तक पहुँचती है

63. निम्नलिखित में से किस प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है?

(a) रेडियो तरंग
(b) सूक्ष्म तरंग
(c) अवरक्त तरंग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [c]
व्याख्या : अवरक्त तरंगो [Infrared waves] का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है। अवरक्त तरंगें दृश्य स्पेक्ट्रम के दीर्घ तरंगदैर्ध्य सिरे से संलग्नित होती है। अवरक्त तरंगो को ऊष्मा तरंगें भी कहा जाता है, क्योंकि अधिकांश पदार्थो में जल के अणु IR Waves को तुरंत अवशोषित कर लेते है और पदार्थ गर्म हो जाता है।

64. जब सितार और बाँसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाए तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद, निम्नलिखित में अंतर के कारण किया जाता है।

(a) तारत्व, प्रबलता और ध्वनिगुणता
(b) तारत्व और प्रबलता
(c) केवल ध्वनिगुणता
(d) केवल प्रबलता

उत्तर : [c]
व्याख्या:जब सितार और बासँरी पर एक ही स्वर बजाए तो ध्वनि का भेद ध्वनिगुणता से किया जाता है। ध्वनिगुणता – बासुरी उच्च तारत्व की होती है।

65. मिट्टी के घर गर्मियों में ठण्डे तथा सर्दियों में गरम होते हैं, क्योंकि

(a) मिट्टी ऊष्मा की अतिचालक (Superconductor) है
(b) मिट्टी ऊष्मा की अच्छी सुचालक है
(c) मिट्टी ऊष्मा की बुरी सुचालक है
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [c]
व्याख्या: मिट्टी ऊष्मा की बुरी सुचालक है। उदाहरण – मिट्टी के घर गर्मियों में ठण्डे तथा सर्दियों में गरम होते है।

66. आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे हैं। इन लैम्पों में निम्न में से किसका उपयोग करते हैं.

(a) सोडियम
(b) नियॉन
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन

उत्तर : (a)
व्याख्या :आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे है इन लैम्पों में सोडियम का उपयोग किया जाता है। सोडियम ज्वाला परीक्षण में पीली ज्वाला देते है। पोटेशियम ज्वाला परीक्षण में बैंगनी ज्वाला देते है। स्ट्रांशियम ज्वाला परीक्षण में Strong RED ज्वाला देते है। बेरियम ज्वाला परीक्षण में हरी ज्वाला देते है।

67. निम्नलिखित में से कौन कठोरतम धातु है?

(a) सोना
(b) लोहा
(c) प्लेटिनम
(d) टंगस्टन

उत्तर : [c]
व्याख्या :सबसे कठोरतम पदार्थ – हीरा (Diamond) है। सबसे कठोरतम धातु – प्लेटीनम (सफेद सोना) है। सबसे मुलायम धातु – Na* वK है। सार्वजनिक आधातवर्धनीय धातु – सोना है।

68. गैल्वीनकृत लोहे पर लेप होता है

(a) एल्युमिनियम का
(b) गैलेना का
(c) चाँदी का
(d) जस्ते का

उत्तर : [d]
व्याख्या: गैल्वीन्कृत लोहे का जंग से बचाने के लिए जस्ते का लैप किया जाता है। वायु और नमी की उपस्थिति लाहे पर जंग लग जाती है और यह संक्षरीत होकर भूरा रंग का ऑक्साइड बना लेती है।

69. सर्विस स्टेशनों पर मोटरकारों की, की जाने वाली ‘प्रदूषण जाँच’ द्वारा निम्नांकित में से किसकी जाँच के अनुमान किया जाता है?

(a) सीसा व कार्बन कण
(b) नाइट्रोजन व सल्फर के ऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोक्साइड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर : (a)
व्याख्या : सर्विस स्टेशनों पर मोटरकारों कि की जाने वाली ‘ प्रदूषण जाँच’ द्वारा सीसा व कार्बन कण की जाँच व अनुमान किया जाता है।

70. गहरे समुद्र के गोताखोर निम्नलिखित में से किस एक गैसमिश्रण का उपयोग करते हैं?

(a) हीलियम-ऑक्सीजन मिश्रण
(b) हीलियम नाइट्रोजन मिश्रण
(c) ऑक्सीजन-एसीटिलीन मिश्रण
(d) ऑक्सीजन-हाइड्रोजन मिश्रण

उत्तर : [a]
व्याख्या : गहरे समुद्र के गोताखोर हीलियम – ऑक्सीजन के एक गैसीय मिश्रण का उपयोग करते है। ऑक्सीजन के साथ हिलीयम मिलाने पर श्वसन की क्रिया आसानी से होती है।

71. व्यूब लाइट में भरी होती है.

(a) सोडियम वाध्य
(b) कम दाब पर ऑर्गन गैस
(c) कम दाब पर सिल्वर की वाष्प
(d) मक्यूरिक ऑक्साइड व ऑर्गन गैस

उत्तर : [b]
व्याख्या : सामान्य बल्ब में नाइट्रोजन भरा जाता है। ट्युबलाइट में कम दाब पर आर्गन गैस है। (He, Ne, Ar, Kr, Xe,Rn) भरी होती है।

72. शराब पीकर वाहन चालक के ‘श्वसन-परीक्षण’ में यातायात पुलिस क्या इस्तेमाल करती है?

(a) पोटेशियम डाइक्रोमेट-सल्फ्यूरिक अम्ल (एसिड)
(b) पोटेशियम परमैगनेट-सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) फिल्टर पेपर पर हल्दी (टरमरिक)
(d) सिल्वर नाइट्रेट की परत चढ़ी सिलिका जेल

उत्तर : [a]
व्याख्या : शराब पीकर वाहन के श्रसन – परीक्षण में यातयात पुलि ‘पोटेशियम डाइक्रोमेट सल्फ्यूरिक अम्ल’ का इस्तेमाल करती है।

73. निम्नलिखित गैस मिश्रणों में से कौन-सा गैस वेल्डिंग के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

(a) एसिटिलीन तथा हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन तथा एसिटिलीन
(c) हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन तथा हीलियम

उत्तर : [b]
व्याख्या : वेल्डिंग गैस 02 (ऑक्सीजन) एवं एसिटिलीन का गैसीय मिश्रण है। वेल्डिंग गैस में ऑक्सीजन की मदद से गैस को जलाया जाता है और एक केन्द्रित आग की मदद से उच्च तापमान पर filler material को पिघलाया जाता है और वेल्डिंग पॉईंट को पिघलाया जाता है और बेल्डिंग पॉईट पर लगाके उसे सेट किया जाता है।

74. बहुत अधिक पकाना और खाद्य तेलों का बार-बार प्रयोग क्यों अत्यधिक अवांछनीय है.

(a) तेल के वाष्प से आन्तरिक प्रदूषण हो सकता है
(b) कार्सिनोजेनिक पदार्थ जैसे बेन्जपाइरीन पैदा होते है
(c) भोजन का पोषक तत्त्व कम हो जाता है
(d) तेल की हानि और बर्बादी होती है

उत्तर : [b]
व्याख्या : तेल को बहुत अधिक पकाने से उसमें कार्सिनोजन पदार्थ उत्पन्न होता है। कार्सिनोजन – कैंसर उत्पन्न करने वाले कारक होते है यह निकोटिन, मस्टर्ड गैस, बेन्जिपाइरीन जैसी हानिकारक विकिरण पैदा करते है।

75. आलू, केसर, अरबी, अदरक, हल्दी, लहसून पादप का कौनसा भाग है?

(a) तना
(b) जड़
(c) पत्ती
(d) पुष्य

उत्तर : [a]
व्याख्या : आलू, केसर, अरबी, अदरक, हल्दी, लहसून, पादप का तना भाग है। तने का भूमिगत रूपान्तरणकंद-आलु प्रकंद – अदरक, हल्दी धनकंद – केसर, अरबी, जमीकंद शल्कंद – प्याज, लहसून

76. भारी वाहन में डीजल का उपयोग इसलिए किया जाता है

(a) अधिक माइलेज और इंजन की सुरक्षा
(b) कम खर्च और ईंधन की बचत
(c) उच्च क्षमता और आर्थिक बल
(d) पेट्रोल की अपेक्षा सस्ता होने के कारण

उत्तर : [c]
व्याख्या : भारी वाहन में डीजल का उपयोग इसलिए किया जाता है क्योंकि डिजल में उच्च क्षमता और आर्थिक बल अर्थात् सस्ता होता है।

77. कपड़े से स्याही और जंग के धब्बे छुड़ाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग होता है?

(a) ऑक्जेलिक अम्ल का
(b) एल्कोहल का
(c) ईधर का
(d) मिट्टी के तेल का

उत्तर : [a]
व्याख्या : कपड़े से स्याही और जंग के धब्बे छुड़ाने के लिए ऑक्जेलिक अम्ल का प्रयोग किया जाता है।

78. बन्दूक से गोली निकलने के पश्चात् कंधे का पीछे की ओर जाना, गति के किस नियम की पुष्टि करता है?

(a) जड़त्व का नियम
(b) संवेग संरक्षण का नियम
(c) क्रिया प्रतिक्रिया का नियम
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर : [c]
व्याख्या: क्रिया प्रतिक्रिया के नियमानुसार क्रिया के विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है। क्रिया तथा प्रतिक्रिया दोनों अलग-अलग वस्तुओं पर होते हैं। उदाहरण- नाविक पानी को पीछे धकेलता है तथा पानी नाव को आगे धकेलता है। बन्दूक से गोली निकलने के पश्चात् कंधे का पीछे की तरफ जाना।

79. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं। इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है?

(a) सापेक्षता सिद्धांत
(b) न्यूटन का पहला नियम
(c) न्यूटन का दूसरा नियम
(d) न्यूटन का तीसरा नियम

उत्तर : [b]
व्याख्या:न्यूटन का प्रथम नियम गति का प्रथम नियम बल की परिभाषा को निरूपित करता है। उदाहरण – चलती हुई गाड़ी में अचानक ब्रेक लगने पर यात्रियों का अचानक आगे की तरफ आना।

80. निम्नलिखित में से कौन-सा अस्थि का विकार गलत है?

(a) ओस्ट्रियो अर्थराइटिस
(b) ओस्ट्रियोपोरोसिस
(c) रिकेट्स
(d) एथेरोस्क्लेरोसिस

उत्तर : [d]
व्याख्या: एथेरोस्क्लेरोसिस रोग- हृदय में रक्त का थक्का बनना या रक्त की आपूर्ति ना होना। ऑस्ट्रियोपोरोसिस में PTH व एस्ट्रोजन की कमी होती है। रिकेट्स में विटामिन-D की कमी से होने वाला रोग है।

81. एम्फीसीमा की स्थिति इसके परिणामस्वरूप उत्पन्न होती है

(a) सिगरेट पीने से
(b) शराब पीने से
(c) मादक पदार्थों से
(d) रक्त की CO. वहन करने की हासित क्षमता से

उत्तर : [a]
व्याख्या: एम्फीसीमा रोग में व्यक्ति की वायु कुपिका सिकुड़ने लग जाती है। सिगरेट पीने से यह रोग होता है।

82. एलीफेन्टिएसिस (हाथी पांव) एक गंभीर शोथ है, जिसमें संपूर्ण अंग विकृति हो जाती है, यह इसके द्वारा होता है

(a) एस्केरिस
(b) ई. कोलाई
(c) दुचेरेरिया
(d) ट्राइकोफायटॉन

उत्तर : [c]
व्याख्या: एलीफेन्टिएसिस (हॉथी पाव) एक गंभीर शोध है जिससे प्रभावित अंग लसिका तंत्र है। यह रोग हल्मिंथीज (ब्रेकटिफाई बुचेरेरिया) द्वारा होता है।

83. गेम्बूसिया एक मछली है जिसे तालाबों में वाहक जनित रोगों को रोकने के लिए डाला जाता है, जैसे

(a) डेंगू
(b) मलेरिया
(c) चिकनगुनिया
(d)उपर्युक्त सभी

उत्तर : [b]
व्याख्या : गेम्बूसिया मछली प्लाज्मोडियम प्रोटोजोआ के लार्वा का भक्षण करती है। मलेरिया रोग का लार्वा शुद्ध जल में पाया जाता है शुद्ध जल के तालाब में गेम्बूसिया मछली को डालने से वह प्लाज्मोडियम का भक्षण करती है।

84. एक रोग जो 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों में कभी कभी पाया जाता है, जो CNS के बहुत खराब संयोजन, भूलने और हाथ के कम्पन से लाक्षणिक होता है, वह है-

(a) मिर्गी
(b) अल्माइमर रोग
(c) माइग्रेन
(d) सीजोफ्रेनिया

उत्तर : [b]
व्याख्या: अल्जाइमर रोग में जो 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों में कभी कभी पाया जाता है, जो CNS के बहुत खराब संयोजन, भूलने और हाथ के कम्पन से लाक्षणिक होता है। सीजोफ्रेनिया रोग मानसिक बीमारी है जो बाल्यअवस्था, किशोरावस्था में आती है।

85. टायफॉइड की पुष्टि के लिए उपयोग किया जाने वाला रासायनिक परीक्षण है

(a) ELISA ZRC
(b) ESR टेस्ट
(c) PCR टेस्ट
(d) विडाल टेस्ट

उत्तर : [d]
व्याख्या: टायफॉइड की पुष्टि के लिए विडाल टेस्ट का उपयोग किया जाता है। ELISA व PCR टेस्ट AIDS की पुष्टि के लिए उपयोगी परीक्षण है। ESR (इरेथ्रोसाइट सेडमीटेशन रेट) टेस्ट T.B के परिक्षण में उपयोगी

86. ग्रह चमकीले किसके कारण दिखाई देते है?

(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) TIR
(d) प्रकीर्णन

उत्तर : [a]
व्याख्या: ग्रह चमकीले परावर्तन के कारण दिखाई देते है क्योंकि ग्रह परावर्तन में जब प्रकाश की किरण जिस आपतित किरण से आती है उसी प्रकार परावर्तित हो जाती है।

87. चोट लगने पर रुधिर का थक्का जमाने में सहायक प्रोटीन है?

(a) ट्रिओनिन डिएमीनेज
(b) फाइब्रिन
(c) ल्यूसिफरेज
(d) यूराकेसीन

उत्तर : [b]
व्याख्या :फाइब्रिन चोट लगने पर चोट ग्रस्त स्थान पर रुधिर का थक्का जमने में सहायक है। ब्रिओनिन डिएमिनेज टमाटर में पाया जाता है। ये कीटों से लड़ने का कार्य करता है।

88. खाद्य पदार्थों को विकृतगंधिता से बचाने के लिए पैकेट में कौनसी गैस भरी जाती है?

(a) क्लोरीन गैस
(b) नाइट्रोजन गैस
(c) ऑक्सीजन गैस
(d) फ्लोरीन गैस

उत्तर : [b]
व्याख्या: वसा से बने पदार्थ लम्बे समय तक पडे रहते हैं प्रकाश की उपस्थिति में इन पदार्थों का ऑक्सीकरण हो जाता है जिससे पदार्थ की गंध व स्वाद बदल जाती है। इसे विकृतगंधिता कहा जाता है। इससे बचाव के लिए नाइट्रोजन गैस का उपयोग किया जाता है।

89. निकट दृष्टि दोष में वस्तु का प्रतिबिम्ब

(a) रेटिना से पहले बनता है।
(b) रेटिना के पीछे बनता है।
(c) कभी रेटिना के पहले व कभी रेटिना के पीछे बनता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [a]
व्याख्या: निकट दृष्टि दोष (मायोपिया) में व्यक्ति को निकट की वस्तु दिखाई देती है लेकिन दूर की वस्तु नहीं दिखाई देती है। इस दोष में प्रतिबिम्ब रेटिना से पहले बनता है।

90. परिदर्शी (पेरिस्कोप) किस सिद्धांत पर काम करता है?

(a) अपवर्तन
(b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(c) विवर्तन
(d) परावर्तन

उत्तर : [d]
व्याख्या: परिदर्शी (पेरिस्कोप) एक प्रकाशिक यंत्र है यह प्रकाश के परावर्तन के सिद्धान्त पर कार्य करता है। इसका उपयोग पनडुब्बी, Navy (जल सेना) द्वारा किया जाताहै।

91. साबुन के बुलबुले पर श्वेत प्रकाश डालने से रंग दिखाई देते हैं। इसका कारण है

(a) विवर्तन
(b) ध्रुवण
(c) व्यक्तिकरण
(d) परावर्तन

उत्तर : [c ]
व्याख्या: साबुन के बुलबुलों पर श्वेत प्रकाश डालने से रंगों के दिखाई देने के पीछे व्यक्तिकरण का सिद्धान्त है। जब श्वेत प्रकाश की किरणें साबुन के बुलबुलों पर पड़ती हैं,तो उनकी बाहरी और भीतरी दोनों सतहों से किरणे परावर्तित होकर प्रेक्षक की आंखों की ओर लौटती हैं। दोनों सतहों से आंखों तक पहुँचने वाले प्रकाश के तरंग समूहों की कलाओं में सूक्ष्म अंतर होने के कारण व्यक्तिकरण होता है जिसके फलस्वरूप रंग दिखई पड़ते हैं।

92. विटामिन B की कमी से निम्नलिखित में से कौन-सा रोग होता है ?

(a) 4D सिन्ड्रोम
(b) लेह सिन्ड्रोम
(c) क्लाइन फेल्टर सिन्ड्रोम
(d) एडवर्ड सिन्ड्रोम

उत्तर : [a]
व्याख्या :विटामिन B3 की कमी से ‘4’D सिन्ड्रोम नामक रोग होता है।इन ‘4’D सिन्ड्रोम में डर्मेटाइटिस, डायरिया, डिमेन्शिया व डेथ सम्मिलित हैं। विटामिन B का अन्य नाम निकोटिनिक अम्ल या नियासीन है

93. दूध का दही में परिवर्तन किस जीवाणु के कारण होता है?

(a) एसिटोबैक्टर
(b) स्ट्रेप्टोमायसिन
(c) लेक्टोबैसिलस
(d) राइजोबियम

उत्तर : [c]
व्याख्या: दूध का दही में परिवर्तन लैक्टोबैसिलस जीवाणु के कारण होता है, क्योंकि ये जीवाणु दूध की लैक्टोज शर्करा का किण्वन कर लैक्टिक अम्ल का निर्माण करते हैं। लैक्टोबैसिलस बल्गेरिस, स्ट्रेप्टोकॉकस लेक्टिस तथा राइजोपस ओराइजी द्वारा लैक्टिक अम्ल उत्पन्न किया जाता है। दूध का दही में परिवर्तन एक भौतिक क्रिया है।

94. मछली के Liver oil में कौन-सा विटामिन पाया जाता है?

(a) Vit-A
(b) Vit-B
(c) Vit-B12
(d) Vit-D

उत्तर : [d]
व्याख्या: मछलियों के पालन का उद्देश्य माँस प्राप्त करना है। मछली पालन में भारत का छठा स्थान है। मछली के लीवर ऑयल में विटामिन-D प्रचुर मात्रा मिलती है। मछली पालन में चिकनी मिट्टी उपयुक्त होती है

95. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उपचार COVID-19 का नहीं है?

(a) हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन
(b) प्लाज्मा कॉन्वल्सेंट थैरेपी
(c) एंटी रेट्रो वायरस ड्रग्स
(d) हेट्राजन दवाइयों द्वारा

उत्तर : [d]
व्याख्या: HCR (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन) नामक दवाई का उपयोग किया जाता है। रेमडेसिविर (बांग्लादेश में सर्वप्रथम उपयोग) एंटी रेट्रो वायरल ड्रग्स (एड्स रोगियों को दी जाने वाली दवा) प्लाज्मा कॉन्वल्सेंट थैरेपी – इस थैरेपी से COVID-19 से संक्रमित हो कर ठीक हुए व्यक्तियों के प्लाज्मा का प्रयोग कर रोगी व्यक्ति का उपचार किया जाता है।

96. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोटोजोआ जनित रोग हैं?

(a) रेबीज
(b) सिकल सेल एनीमिया
(c) मलेरिया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [c]
व्याख्या: मलेरिया एक प्रोटोजोआ जनित रोग है, जिसका रोगकारक प्लाज्मोडियम है मलेरिया रोग की रोगवाहक मादा एनोफिलीज मच्छर है। मलेरिया के उपचार के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोक्विन प्रमुख औषधि है।

97. पहाड़ों पर रहने वाले लोगों में निम्नलिखित में से कौन-सा रोग सर्वाधिक होता है?

(a) हैजा
(b) घंधा
(c) जाइगेटिज्म
(d) हिरसुटिज्म

उत्तर : [b]
व्याख्या : पहाड़ों पर रहने वाले लोगों में फेंघा रोग सर्वाधिक होता है, जिसे एडेमिक धैंचा रोग कहा जाता है। शरीर में आयोडीन की कमी होने पर थायरॉइड अपने आकार को बढ़ा लेती है, जिसे गलगण्ड/घा/गॉइटर रोग कहा जाता है।

98. Test tube baby तकनीक में सर्वाधिक प्रचलित तकनीक हो

(a) TUT (इन्टरा यूटेराइन ट्रान्सफर)
(b) ZIFT (जाइगोट इन्टरा फेलोपियन ट्रान्सफर)
(c) GIFT (गेमिट इन्टरा फेलोपियन ट्रान्सफर)
(d) ICSI (इन्टरा साइटो प्लाज्मिक स्पर्म इंजेक्शन) [d]

व्याख्या: ICSI (इन्टरा साइटो प्लाज्मिक स्पर्म इंजेक्शन) Test tube baby में सर्वाधिक प्रचलित तकनीक है। इस तकनीक में शुक्राणु के साइटोप्लाज्म की सहायता से अण्डाणु के साइटोप्लाज्म में स्थानान्तरित किया जाता है। इसमें निषेचन की प्रक्रिया शरीर के बाहर होती है।

99. क्या कारण है कि सोडियम तथा पोटेशियम को मिट्टी के तेल में डूबोकर रखा जाता है?

(a) अत्यधिक अभिक्रियाशीलता
(b) निम्न विद्युत ऋणात्मकता
(c) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की क्षमता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [a]
व्याख्या: सोडियम तथा पोटेशियम अत्यधिक अभिक्रियाशील धातुएँ है, जो सामान्य ताप पर ऑक्सीजन से क्रिया करके जलने लगती है, जिसके
कारण इन्हे मिट्टी के तेल में डुबोकर रखा जाता है।

100. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु, कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है?

(a) सिल्वर
(b) कॉपर
(c) एल्युमिनियम
(d) मर्करी

उत्तर : [d]
व्याख्या: धातुएँ ठोस अवस्था में पाई जाती है (मर्करी कमरे के ताप पर ट्रव अवस्था में पाई जाती है।)ऑसमियम (Os) धातु का घनत्व सर्वाधिक होता है। धातु अम्ल जैसे- HCI, H.SOs के साथ अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस विस्थापित करते हैं। Ag, Au, Pt अम्लों से क्रिया नहीं करते।