आज के सामान्य ज्ञान में सामान्य विज्ञान के एक पंक्ति के प्रश्न उत्तर पढ़े -Read one line questions and answers of General Science in today’s General Knowledge.

आज के सामान्य ज्ञान में सामान्य विज्ञान के एक पंक्ति के प्रश्न उत्तर पढ़े -Read one line questions and answers of General Science in today’s General Knowledge.

प्रश्‍न – पैलाग्रा (Pellagra) रोग किसकी कमी के कारण होता है? 

उत्‍तर – नियासिन (विटामिन B-3) की कमी के कारण

प्रश्‍न – चन्‍द्रमा के तल से आकाश का काला दिखना किस कारण होता है? 

उत्‍तर – प्रकाश का प्रकीर्णन

प्रश्‍न – खसरा (Measles) होने का कारक क्‍या है? 

उत्‍तर–वायरस (Virus)

प्रश्‍न – सामान्‍य स्थितियों में हृदय से आने वाले रक्‍त का कितना प्रतिशत भाग गुर्दे को मिलता है? 

उत्‍तर–24%

प्रश्‍न – तारा बनने की प्रक्रिया का प्रारम्‍भ किन गैसों से होता है? 

उत्‍तर – हाइड्रोजन व हीलियम से

प्रश्‍न – कृत्रिम उपग्रह में ऊर्जा का स्रोत क्‍या होता है? 

उत्‍तर – सौर बैटरी

प्रश्‍न – आकाश का सबसे चमकीला सितारा है? 

उत्‍तर – साइरस

प्रश्‍न – ऑक्‍सीकरण की क्रिया में इलेक्‍ट्रानों में क्‍या होता है लाभ या हानि? 

उत्‍तर – हानि

प्रश्‍न – नोबल गैसें किस अन्‍य परमाणु से क्रिया क्‍यों नहीं करती? 

उत्‍तर – क्‍योंकि इनकी बाहरी कक्षा में आठ इलेक्‍ट्रॉन होते हैं।

प्रश्‍न – पानी में साबुन घोलने से पृष्‍ठ तनाव पर क्‍या प्रभाव पड़ता है? 

उत्‍तर–पृष्‍ठ तनाव कम हो जाता है। 

प्रश्‍न – फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है? 

उत्‍तर – एथिलीन (Ethylene)

प्रश्‍न – फलों का अध्‍ययन किया जाता है? 

उत्‍तर– पोमोलॉजी (Pomology) में

प्रश्‍न – रक्‍त कोष में रक्‍त किस रसायन के साथ मिलाकर रखा जाता है? 

उत्‍तर – सोडियम नाइट्रेट व डेक्‍सट्रेट के साथ

प्रश्‍न – प्रकाश में ध्रुवण की घटना क्‍या सिद्ध करती है? 

उत्‍तर – प्रकाश की तरंगें अनुप्रस्‍थ तरंगें (TranverseWaves) होती है।

प्रश्‍न – एक प्रकाश वर्ष में होते है? 

उत्‍तर–9.46X 1012किमी

प्रश्‍न – फोटोग्राफी में प्रयोगकिए जाने वाले हाइपो विलयन का रासायनिक नाम है? 

उत्‍तर – सोडियम थायोसल्‍फेट

प्रश्‍न – हुक का नियम विज्ञान की किस शाखा से संबन्धित है? 

उत्‍तर – भौतिक विज्ञान से

प्रश्‍न – डाप्‍लर प्रभाव किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित है? 

उत्‍तर – ध्‍वनि तथा प्रकाश से

प्रश्‍न – मेंडल का नियम सम्‍बन्धित हैं? 

उत्‍तर – अनुवांशिकता से

प्रश्‍न – स्‍टील पर जिन्‍क की परत चढाने को क्‍या कहते हैं? 

उत्‍तर – गेल्‍वेनाइजेशन

प्रश्‍न – यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र है? 

उत्‍तर – डायनमो

प्रश्‍न – सूक्ष्‍म कणों की किसी द्रव या गैस में दिशाहीन स्‍वच्‍छन्‍द गति को कहते हैं? 

उत्‍तर – ब्राउनियन मूवमेंट

प्रश्‍न – विज्ञान की शाखा फोटोसोनिक्‍स से किसका अध्‍ययन किया जाता है? 

उत्‍तर – पौधों पर ध्‍वनि का प्रभाव  

प्रश्‍न – क्रेस्‍कोग्राफ यंत्र से क्‍या जाना जा सकता है? 

उत्‍तर – पौधों के बढ़ने की दर

प्रश्‍न – प्रोटीन किनसे मिलकर बने हैं? 

उत्‍तर– एमिनो अम्‍लों से

प्रश्‍न – विटामिन C अम्‍लीय है या क्षारीय? 

उत्‍तर – अम्‍लीय