आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 3)- Read questions related to Indian economy in today’s general knowledge
76. प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना में प्रत्येक ग्राहक को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद न्यूनतम अनुमानित पेंशन _प्रतिमाह प्राप्त होगी।
(a) रु.3,500
(b) रु.2,000
(c) रु.3,000
(d) रु. 1,500
उत्तर : [c]
व्याख्या : प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना (फरवरी 2019) में प्रत्येक ग्राहक को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 3000 रुपये की राशि प्रतिमाह पेंशन के रूप में प्राप्त होगी।
77. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का आरंभ किस वर्ष किया गया था?
(a) वर्ष 2008 में
(b) वर्ष 2011 में
(c) वर्ष 2007 में
(d) वर्ष 2011 में
उत्तर : [c]
व्याख्या : अक्टूबर, 2007 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का शुभारंभ किया गया था। इस मिशन उद्देश्य 11वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक चावल, गेहूँ और दालों के वार्षिक उत्पादन में क्रमश: 10 मिलियन टन, 8 मिलियन टन और 2 मिलियन टन तक की वृद्धि करना था।
78. भारत में किन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए विमुद्रीकरण किया गया था?
(a) काले धन को समाप्त करना।
(b) नकली नोटों के प्रचलन को समाप्त करना।
(c) डिजीटल नोटों के प्रचलन को समाप्त करना।
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर : [d]
व्याख्या:
– भारत में विमुद्रीकरण करने के उद्देश्य- काले धन को समाप्त करना।
– नकली नोटों के प्रचलन को समाप्त करना।
-डिजीटल नोटों के प्रचलन को समाप्त करना।
– भ्रष्टाचार को नियंत्रित करना।
-आतंकवाद पर अंकुश लगाना।
79. भारत में अब तक कितनी बार विमुद्रीकरण किया गया है?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार
उत्तर : [c]
व्याख्या : भारत में अब तक तीन बार विमुद्रीकरण किया जा चुका है। वर्ष 1946 में भारत में 500, 1000 और 10000 मुल्यवर्ग के नोटों का विमुद्रीकरण किया गया था। वर्ष 1978 में मोरारजी देसाई की सरकार ने 1000, 5000 एवं 10000 मुल्यवर्ग के नोटों पर पाबंदी लगाई थी। 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 500 और 1000 रूपये के नोटों को प्रतिबंधित कर दिया था।
80. निम्नलिखित में से विमुद्रीकरण से होने वाले लाभ कौन-कौन से है ?
(A) काले धन में कमी
(B) कर वसूली में बढ़ोतरी
(C) नकली नोटों की समाप्ति
कूट:
(a)A और C
(b) केवल B
(c)A,B और C
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : [c]
व्याख्या : विमुद्रीकरण से होने वाले लाभ-
– सरकार के टैक्स में वृद्धि होती है।
– काले धन में कमी होती है।
– जाली नोटों की समाप्ति।
– अष्टाचार पर नियंत्रण।
– आतंकवाद पर अंकुशा
81. वर्ष 2016 में भारत में हुए विमुद्रीकरण में किन-किन मूल्य के नोटों को प्रतिबंधित कर दिया?
(a) 500
(b) 2000
(c) 1000
(d) (a)और (c) दोनों
उत्तर : [d]
व्याख्या : 8 नवंबर, 2016 को रात 8 बजे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र के संबोधन में अप्रत्याशित रूप से इस बात की घोषणा की गई कि मध्य रात्रि उच्च मुल्यवर्ग के ₹ 500 एवं १ हजार के नोटों की वैधता समाप्त हो जायेगी।
82. सब्सिडी अंतर है
(a) आर्थिक लागत-रियायती दर
(b) अमौद्रिक लागत- रियायती दर
(c) आर्थिक लागत-कर
(d) अमौद्रिक लागत-कर
उत्तर : [a]
व्याख्या :आर्थिक लागत व रियायती लागत के मध्य मूल्य का भुगतान जो सरकार द्वारा किया जाता है, सब्सिडी कहलाता है।
सब्सिडी = आर्थिक लागत – रियायती दर
83. सब्सिडी के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) यह एक प्रकार की वित्तीय मदद है जो कि सरकार द्वारा किसानों, उद्योगों व उपभोक्ताओं को प्रदान की जाती है।
(b) सब्सिडी के कारण वांछित लोगों के लिए जरूरी चीजों के दाम नीचे आ जाते हैं।
(c) सब्सिडी का उद्देश्य सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देना है।
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर : [d]
व्याख्या: सब्सिडी का प्रमुख उद्देश्य – देश में खपत/उत्पादन को प्रेरित करना, कमजोर वर्ग के लोगों के हितों की रक्षा व सामाजिक कल्याण को बढ़ाना देना हैं।
84. खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग निम्न में से किस मंत्रालय के अधीन आता है?
(a)उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
उत्तर : [a]
व्याख्या:- खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत है। इस विभाग का प्रमुख उद्देश्य खाद्यान्नों की यथासंभव और कार्य कुशल खरीद के माध्यम से देश में खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
85. भारत में 2016 विमुद्रीकरण के बाद अपनाये गए 500 रूपये के नये नोट का आकार क्या है?
(a) 66mm x 150mm
(b)65mm x 165mm
(c)50mm x 150mm
(d)58 mm x 160mm
उत्तर : [a]
व्याख्या : 500 रूपये के नये नोट का आकार 66mmx150mm है। 2000 रूपये के नये नोट का आकार 66mm x 166mm है।
86. निम्नलिखित पर लाल किले की तस्वीर किस नोट पर बनी हुई?
(a) 50 रूपये
(b) 100 रूपये
(c) 2000 रूपये
(d) 500 रूपये
उत्तर : [d]
व्याख्या: लाल किले की तस्वीर 500 रूपये के नोट पर छपी हुई है।
नोट छपी हुई तस्वीर
₹10 कोणार्क सूर्य मंदिर
₹ 20 एलोरा की गुफाएँ
₹50 हम्पी का रथ
₹100 रानी की वाव
₹200 साँची स्तूप
₹ 500 लाल किला
₹2000 मंगलयान
87. भारत में आखिरी बार विमुद्रीकरण कब किया गया?
(a) 8 नवंबर, 2016
(b)9 नवंबर, 2016
(c) 8 नवंबर, 2017
(d)9 नवंबर, 2017
उत्तर : [a]
व्याख्या : 8 नवंबर, 2016 को रात 8 बजे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र के संबोधन में अप्रत्याशित रूप से इस बात की घोषणा की गई कि मध्य रात्रि उच्च मुल्यवर्ग के ₹ 500 एवं र हजार के नोटों की वैधता समाप्त हो जायेगी।
88. 8 नवंबर, 2016 को की गई नोटबंदी के तहत कितने प्रतिशत मुद्रा अमान्य हो गई थी?
(a) 80 प्रतिशत
(b) 82 प्रतिशत
(c) 84 प्रतिशत
(d) 86 प्रतिशत
उत्तर : [d]
व्याख्या : 8 नवंबर, 2016 को हुई नोटबंदी के दौरान 86 % मुद्रा अमान्य हो गई थी। 31 मार्च 2016 को आई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, परिसंचरण में नोटों की कुल कीमत ₹ 16.42 लाख करोड़ हैं जिसमें से 86 % (अर्थात् 14.18 लाख करोड़) 500 व 1000 के नोट है।
89. वर्ष 1978 में हुई नोटबंदी में किस मुल्यवर्ग के नोटों को प्रतिबंधित किया था?
(a) 1000 रुपये
(b) 5000 रुपये
(c)10,000 रुपये
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर : [d]
व्याख्या: वर्ष 1978 में 1000, 5000 और 10000 मूल्य वर्ग के नोटों का विमुद्रीकरण किया गया।
90. वर्ष 1978 में भारत में जब विमुद्रीकरण किया गया था, उस समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
(a) एच.डी. देवगौड़ा
(b) इंदिरा गाँधी
(c) मोरारजी देसाई
(d) राजीव गाँधी
उत्तर : (c)
व्याख्या: वर्ष 1977 में आपातकाल हटने के बाद हुए चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से हटना पड़ा और मोरारजी देसाई के नेतृत्व में जनता पार्टी सरकार का गठन हुआ। इस सरकार ने वर्ष 1978 में 1000, 5000 और 10000 मूल्य वर्ग के नोटों का विमुद्रीकरण कर दिया।
91. निम्नलिखित में से विमुद्रीकरण करने का उद्देश्य नहीं है?
(a) नोट निर्गमन करना
(b) काले धन को समाप्त करना
(c) नकली नोटों के प्रचलन को समाप्त करना
(d) डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देकर केशलेस अर्थव्यवस्था बनाना
उत्तर : la]
व्याख्या: नोट निर्गमन करना विमुद्रीकरण का उद्देश्य नहीं है। विमुद्रीकरण का उद्देश्य काले धन को समाप्त करना, जाली नोटों से छुटकारा पाना, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है।
92. किसी देश को नोटबंदी या विमुद्रीकरण की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
(a) मुद्रास्फीति को कम करने के लिए
(b) मुद्रास्फीति जनित मंदी को नियंत्रित
(c) भ्रष्टाचार, नकटी नोट, कालाधन आदि को समाप्त करने के लिए
(d) (a) और (c) दोनों
उत्तर : [d]
व्याख्या : नोटबंदी या विमुद्रीकरण लागू किये जाने के पीछे मुख्य कारण :
– काले धन को समाप्त करना
– नकली नोटों के प्रचलन को समाप्त करना
– डिजीटल लेन-देन को बढ़ावा देकर कैशलेस अर्थव्यवस्था बनाना
93. भारत में पहली नोटबंदी (1946) के तहत 1000, 5000 और 10000 के नोटों को बंद किया गया था, इन नोटों को किस वर्ष पुनः प्रचलन में लाया गया?
(a) 1949
(b) 1952
(c) 1954
(d) 1962
उत्तर : [c ]
व्याख्या : भारत में पहली बार वर्ष 1946 में 500, 1000 और 10000 के नोटों को बंद करने का फैसला लिया गया था। 1954 में पुन: 500, 1000 और 10000 के नोटों को प्रचलन में लाया गया।
94. नोट वापिस लेने की सरकार की शक्ति (नोटबंदी) RBI की किस धारा में निहित है?
(a) RBI एक्ट, 1934 की धारा 26 (2)
(b) RBI एक्ट, 1934 की धारा 56 (1)
(c) बैंकिंग रेग्यूलेशन एक, 1949
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : [a]
व्याख्या : आर.बी.आई. एक्ट, 1934 की धारा 26 (2) तहत RBI केंद्रीय बोर्ड की सिफारिश पर केन्द्र सरकार भारत के गजट में अधिसूचना जारी कर किसी भी सीरीज़ व मूल्य वर्ग के नोट को वैध मुद्रा के रूप में निरस्त कर सकती है।
95. “काला धन” शब्द किस संदर्भ में प्रयुक्त होता है?
(a) वह धन जिसे व्यक्तियों द्वारा बैंकों में जमा करवाया जाता है।
(b) वह आय जिसे कर अधिकारियों से छुपाने का प्रयास किया जाता है।
(c) वह आय जिस पर सरकार पूरा कर (Tax) वसूल करती है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : [b]
व्याख्या : काला धन असल में वह आय है जिसे कर अधिकारियों से छुपाने का प्रयास किया जाता है यानि इस प्रकार की नकदी का देश की बैंकिंग प्रणाली में कोई हिसाब नहीं होता है और न ही इस पर किसी प्रकार का कर दिया जाता है।
96. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को कितने रुपए देने की घोषणा की गई?
(a) 1500
(b) 6000
(c) 2500
(d) 3000
उत्तर : [b]
व्याख्या :प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6000 रुपए तीन किश्तों में देने की घोषणा की गई है। पीएम-किसान योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ दिया जाता है और इस वित्तीय लाभ को 2000 रुपये की तीन किस्तों में प्रत्येक चार माह में प्रदान किया जाता है।
97. भारतीय खाद्य निगम की स्थापना निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत की गई थी?
(a) खाद्य निगम अधिनियम 1964
(b) खाद्य निगम अधिनियम 1970
(c) खाद्य निगम अधिनियम 1968
(d) खाद्य निगम अधिनियम 1965
उत्तर : [a]
व्याख्या: भारतीय खाद्य निगम एक संविधिक निकाय (Statutory Body) है जिसका गठन खाद्य निगम अधिनियम 1964 के अंतर्गत किया गया था।
98. वर्ष 2018 में आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार विमुद्रीकरण के दौरान अवैध घोषित किए गए नोटों का कितने प्रतिशत हिस्सा बैंकों के पास वापस आ गया था?
(a) 99%
(b) 99.3%
(c)96.7%
(d) 94%
उत्तर : [b]
व्याख्या : अक्टूबर, 2016 को भारत में है 17.77 लाख करोड़ मुद्रा परिसंचरण में थी। मुल्य के आधार पर 31 मार्च 2016 को आई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, परिसंचरण में नोटों की कुल कीमत ₹16.42 लाख करोड़ हैं जिसमें से 86 % (अर्थात् ₹ 14.18 लाख करोड़) 500 व 1000 के नोट है।
99. भारत में 8 नवंबर, 2016 को की गई नोटबंदी से कौन-कौन से लाभ हुए?
(a) डिजीटल लेन-देन में वृद्धि
(b) प्रत्यक्ष करों में बढ़ोत्तरी
(c) अर्थव्यवस्था में प्रचलित नोटों के मूल्य में तुलनात्मक रूप से वृद्धि
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर : [d]
व्याख्या : विमुद्रीकरण का अल्पकाल में अर्थव्यवस्था पर काफी गहरा प्रभाव पड़ सकता है लेकिन दीर्घकाल में यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्त्वपूर्ण साबित हो सकता है। विमुद्रीकरण ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विमुद्रीकरण के कारण प्रत्यक्ष करों में भी वृद्धि हुई है जो कि अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकतक है। वित्तीय वर्ष 2015-2016 में अर्थव्यवस्था में प्रचलित नोटों की संख्या लगभग 16.4 लाख करोड़ रूपये थी जो कि 2019-20 में बढ़कर 24.2 लाख करोड़ रूपये हो गई। इस हिसाब से नोटबंदी लागू होने के बाद अर्थव्यवस्था में प्रचलित नोटों की संख्या व मात्रा में वृद्धि है .
100. रिजर्व बैंक की वर्ष 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार विमुद्रीकरण के बाद के वर्ष में जब्त किये गए आधिकांश नोटों में किस मूल्यवर्ग के नोटों की संख्या सर्वाधिक है?
(a) 100 रुपये
(b) 500 रूपये
(c) 1000 रुपये
(d) 10 रूपये
उत्तर : [a]
व्याख्याः रिजर्व बैंक की वर्ष 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार विमुद्रीकरण के बाद के वर्ष में जब्त किये गए आधिकांश नोटों में 100 रूपये मूल्यवर्ग के नोटों की संख्या सर्वाधिक है।
76. Under Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-Dhan Yojana, every subscriber will receive minimum estimated pension _per month after attaining the age of 60 years.
(a) Rs.3,500
(b) Rs.2,000
(c) Rs.3,000
(d) Rs. 1,500
Answer: [c]
Explanation: Under Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-Dhan Yojana (February 2019), every subscriber will receive a minimum amount of Rs 3000 per month as pension after attaining the age of 60 years.
77. In which year was the National Food Security Mission launched?
(a) In the year 2008
(b) In the year 2011
(c) In the year 2007
(d) In the year 2011
Answer: [c]
Explanation: National Food Security Mission was launched in October, 2007. The mission objective was to increase the annual production of rice, wheat and pulses to 10 million tonnes, 8 million tonnes and 2 million tonnes respectively by the end of the 11th Five Year Plan.
78. To fulfill what objectives was demonetization done in India?
(a) To eliminate black money.
(b) To eliminate the circulation of fake notes.
(c) Ending the circulation of digital notes.
(d) All of the above
Answer: [d]
Explanation:
– Objectives of demonetization in India- To eliminate black money.
– To end the circulation of fake notes.
-Ending the circulation of digital notes.
– Controlling corruption.
-To curb terrorism.
79. How many times has demonetization been done in India so far?
(a) once
(b) twice
(c) three times
(d) four times
Answer: [c]
Explanation: Demonetization has been done thrice in India so far. In the year 1946, notes of 500, 1000 and 10000 denomination were demonetized in India. In the year 1978, Morarji Desai’s government had banned notes of 1000, 5000 and 10000 denomination. On November 8, 2016, Prime Minister Narendra Modi’s government banned 500 and 1000 rupee notes.
80. Which of the following are the benefits of demonetization?
(A) Reduction in black money
(B) Increase in tax collection
(C) abolition of fake notes
Code:
(a)A and C
(b) Only B
(c)A,B and C
(d) None of the above
Answer: [c]
Explanation: Benefits of demonetization-
– Government taxes increase.
– There is reduction in black money.
– Abolition of counterfeit notes.
– Controlling corruption.
– curb terrorism
81. Which denomination notes were banned in the demonetization in India in 2016?
(a) 500
(b) 2000
(c) 1000
(d) Both (a) and (c)
Answer: [d]
Explanation: On November 8, 2016, at 8 pm, Honorable Prime Minister Narendra Modi unexpectedly announced in his address to the nation that the validity of high denomination notes of ₹ 500 and ₹ 1 thousand will end at midnight.
82. Subsidy difference
(a) Economic cost-discount rate
(b) Non-monetary cost – discounted rate
(c) Economic cost-tax
(d) Non-monetary cost-tax
Answer: [a]
Explanation: The price paid by the government between the economic cost and the concessional cost is called subsidy.
Subsidy = Economic Cost – Discounted Rate
83. Which statement is true regarding subsidy?
(a) It is a type of financial help which is provided by the government to farmers, industries and consumers.
(b) Due to subsidy, the prices of essential things for the desired people come down.
(c) The purpose of subsidy is to promote social welfare.
(d) All of the above
Answer: [d]
Explanation: The main objectives of subsidy are to motivate consumption/production in the country, to protect the interests of the weaker sections and to increase social welfare.
84. The Department of Food and Public Distribution comes under which of the following ministries?
(a)Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution
(b) Home Ministry
(c) Ministry of Rural Development
(d) Ministry of Human Resource Development
Answer: [a]
Explanation:- Department of Food and Public Distribution, working under the Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution. The main objective of this department is to ensure food security in the country through as efficient and efficient procurement of food grains as possible.
85. What is the size of the new Rs 500 note adopted after 2016 demonetization in India?
(a) 66mm x 150mm
(b)65mm x 165mm
(c)50mm x 150mm
(d)58 mm x 160 mm
Answer: [a]
Explanation: The size of the new Rs 500 note is 66mmx150mm. The size of the new Rs 2000 note is 66mm x 166mm.
86. On which of the following notes the picture of Red Fort is depicted?
(a) Rs 50
(b) Rs 100
(c) Rs 2000
(d) Rs 500
Answer: [d]
Explanation: The picture of Red Fort is printed on 500 rupee note.
note printed image
₹10 Konark Sun Temple
₹ 20 Ellora Caves
₹50 Hampi Chariot
₹100 Queen’s Vav
₹200 Sanchi Stupa
₹ 500 Red Fort
₹2000 Mangalyaan
87. When was demonetization last done in India?
(a) November 8, 2016
(b)November 9, 2016
(c) November 8, 2017
(d)November 9, 2017
Answer: [a]
Explanation: On November 8, 2016, at 8 pm, Honorable Prime Minister Narendra Modi unexpectedly announced in his address to the nation that the validity of high denomination notes of ₹ 500 and ₹ 1000 will cease to exist at midnight.
88. How much percent of the currency became invalid under the demonetization done on November 8, 2016?
(a) 80 percent
(b) 82 percent
(c) 84 percent
(d) 86 percent
Answer: [d]
Explanation: During the demonetization on November 8, 2016, 86% of the currency became invalid. According to the Reserve Bank of India report dated March 31, 2016, the total value of notes in circulation is ₹ 16.42 lakh crore, of which 86% (i.e. 14.18 lakh crore) is ₹ 500 and ₹ 1000 notes.
89. Which denomination of notes was banned in the demonetization of 1978?
(a) Rs 1000
(b) Rs 5000
(c) Rs 10,000
(d) All of the above
Answer: [d]
Explanation: 1000, 5000 and 10000 denomination notes were demonetized in the year 1978.
90. Who was the Prime Minister of India when demonetization was done in India in the year 1978?
(a) HD Deve Gowda
(b) Indira Gandhi
(c) Morarji Desai
(d) Rajiv Gandhi
Answer: (c)
Explanation: In the elections held after the emergency was lifted in 1977, Congress had to oust from power and the Janata Party government was formed under the leadership of Morarji Desai. This government demonetized 1000, 5000 and 10000 denomination notes in the year 1978.
91. Which of the following is not the objective of demonetization?
(a) To issue notes
(b) To eliminate black money
(c) To end the circulation of fake notes
(d) Creating a cashless economy by promoting digital transactions.
Answer: la]
Explanation: Issue of notes is not the objective of demonetization. The objective of demonetization is to eliminate black money, get rid of fake notes, curb corruption.
92. Why does a country need demonetization or demonetization?
(a) To reduce inflation
(b) Controlling recession caused by inflation
(c) To eliminate corruption, fake notes, black money etc.
(d) Both (a) and (c)
Answer: [d]
Explanation: Main reasons behind implementation of demonetization:
– Eradicating black money
– Ending the circulation of fake notes
– Creating a cashless economy by promoting digital transactions.
93. Under the first demonetization in India (1946), notes of Rs 1000, 5000 and Rs 10000 were banned, in which year were these notes brought back into circulation?
(a) 1949
(b) 1952
(c) 1954
(d) 1962
Answer: [c]
Explanation: For the first time in India, the decision to demonetise the notes of Rs 500, Rs 1000 and Rs 10000 was taken in the year 1946. In 1954, notes of Rs 500, Rs 1000 and Rs 10000 were again introduced into circulation.
94. The power of the government to withdraw notes (demonetisation) is contained in which section of RBI?
(a) Section 26 (2) of RBI Act, 1934
(b) Section 56 (1) of RBI Act, 1934
(c) Banking Regulation One, 1949
(d) None of the above
Answer: [a]
Explanation: R.B.I. Under Section 26 (2) of the Act, 1934, on the recommendation of the RBI Central Board, the Central Government can cancel notes of any series and denomination as legal tender by issuing a notification in the Gazette of India.
95. In what context is the term “black money” used?
(a) The money which is deposited by individuals in banks.
(b) Income which an attempt is made to conceal from the tax authorities.
(c) The income on which the government collects full tax.
(d) None of the above
Answer: [b]
Explanation: Black money is actually the income which is tried to be hidden from the tax authorities, that is, this type of cash is not accounted for in the banking system of the country, nor is any tax paid on it.
95. In what context is the term “black money” used?
(a) The money which is deposited by individuals in banks.
(b) Income which an attempt is made to conceal from the tax authorities.
(c) The income on which the government collects full tax.
(d) None of the above
Answer: [b]
Explanation: Black money is actually the income which is tried to be hidden from the tax authorities, that is, this type of cash is not accounted for in the banking system of the country, nor is any tax paid on it.
96. How many rupees were announced to be given to the farmers under the Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana?
(a) 1500
(b) 6000
(c) 2500
(d) 3000
Answer: [b]
Explanation: Under the Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana, it has been announced to give Rs 6000 to the farmers in three installments. Under the PM-Kisan scheme, a financial benefit of Rs 6000 per year is given to the eligible beneficiary farmer families and this financial benefit is provided in three installments of Rs 2000 every four months.
97. Food Corporation of India was established under which of the following Acts?
(a) Food Corporation Act 1964
(b) Food Corporation Act 1970
(c) Food Corporation Act 1968
(d) Food Corporation Act 1965
Answer: [a]
Explanation: Food Corporation of India is a statutory body which was formed under the Food Corporation Act 1964.
98. According to the annual report of RBI in the year 2018, what percentage of the notes declared invalid during demonetization were returned to the banks?
(a) 99%
(b) 99.3%
(c)96.7%
(d) 94%
Answer: [b]
Explanation: As of October 2016, there was Rs 17.77 lakh crore currency in circulation in India. According to the Reserve Bank of India report on March 31, 2016 on value basis, the total value of notes in circulation is ₹ 16.42 lakh crore, out of which 86% (i.e. ₹ 14.18 lakh crore) is 500 and 1000 rupee notes.
99. What were the benefits of demonetization in India on November 8, 2016?
(a) Increase in digital transactions
(b) Increase in direct taxes
(c) Comparative increase in the value of notes in circulation in the economy.
(d) All of the above
Answer: [d]
Explanation: Demonetization can have a deep impact on the economy in the short run but in the long run it can prove to be very important for the Indian economy. Demonetization has played an important role in promoting digital transactions. Demonetization has also led to an increase in direct taxes which is a good indicator for the economy. In the financial year 2015-2016, the number of notes in circulation in the economy was approximately Rs 16.4 lakh crore, which increased to Rs 24.2 lakh crore in 2019-20. Accordingly, after the implementation of demonetization, there has been an increase in the number and quantity of notes circulating in the economy.
100. According to the annual report of the Reserve Bank of India for the year 2019-20, which denomination has the highest number of notes among the ones seized in the year after demonetization?
(a) Rs 100
(b) Rs 500
(c) Rs 1000
(d) 10 rupees
Answer: [a]
Explanation: According to the annual report of the Reserve Bank of India for the year 2019-20, among the majority of notes seized in the year after demonetization, the number of Rs 100 denomination notes is the highest.