आज के रोचक एवं महत्वपुर्ण सामान्य ज्ञान में कार्य , ऊर्जा एवं शक्ति से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े – Read questions and answers related to work, energy and power in today’s interesting and important general knowledge

आज के रोचक एवं महत्वपुर्ण सामान्य ज्ञान में कार्य , ऊर्जा एवं शक्ति से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े  – Read questions and answers related to work, energy and power in today’s interesting and important general knowledge

1. किसी वस्तु का वेग दुगुना कर दिया जाये तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी ?
उत्तर : चार गुनी

2. एक वस्तु की गतिज ऊर्जा होती है ?
उत्तर : वेग के वर्ग के अनुक्रमानुपाती

3. यदि 1 kg द्रव्यमान की गतिज ऊर्जा 1 जूल है तो उसका वेग होगा ?
उत्तर : √ 2ms-1

4. एक पाइप में बहते हुए पानी की ऊर्जा होगी ?
उत्तर : गतिज

5. दो वस्तुयें A व B जिनके द्रव्यमानों का अनुपात 3 : 1 है , की गतिज ऊर्जा समान है तब A व B के रेखीय संवेगों का अनुपात होगा ?
उत्तर : √3 : 1

6. एक गेंद चिकने अर्धगोलीय पात्र के निम्नतम बिन्दु के इर्द – गिर्द गति करती है । गेंद 0 . 45m तक उठ जाती है तो निम्नतम बिन्दु पर उसकी चाल होगी ?
( g = 10ms – 1 )
उत्तर : 3ms – 1

7. एक स्प्रिंग को 20 mm तक खींचने पर संचित स्थितिज ऊर्जा का मान 10 जूल है । यदि 30 mm तक खींचा जाये तो संचित स्थितिज ऊर्जा का मान होगा ?
उत्तर : 22.5 J

8. एक वस्तु की गतिज ऊर्जा 300 % तक बढ़ा दी जाये तो वस्तु के रेखीय संवेग में वृद्धि होगी ?
उत्तर : 100 %

9. एक गेंद जिसकी गतिज ऊर्जा E है , को क्षैतिज से 45° का कोण बनाते हुये फेंका जाता है । अपनी उड़ान के उच्चतम बिन्दु पर इसकी गतिज ऊर्जा होगी ?
उत्तर : E / 2

10. m तथा 4m द्रव्यमान की दो वस्तुयें समान गतिज ऊर्जा से गतिशील हैं । उनके रेखीय संवेगों का अनुपात होगा ?
उत्तर : 1 : 2

11. 5 वोल्ट के विभवान्तर से त्वरित हुये इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा होगी ?
उत्तर : 5eV

12. 10 kg की एक वस्तु पर परस्पर लम्बवत् दिशा में 4N तथा 3N के बल लगाये जाते हैं । 105 के बाद वस्तु की गतिज ऊर्जा होगी ?
उत्तर : 125J

13. यदि एक वस्तु का संवेग 0 . 01 % बढ़ जाये तो उसकी गतिज ऊर्जा में प्रतिशत वृद्धि होगी ?
उत्तर : 0.02 %

14. संरक्षी तथा असंरक्षी बल के उदाहरण दीजिये ।
उत्तर : गुरुत्वीय बल , स्थिर वैद्यत बल , प्रत्यास्थ बल आदि संरक्षी बल हैं तथा घर्षण बल , श्यान बल आदि असंरक्षी बल हैं ।

15. इलेक्ट्रॉन वोल्ट किस भौतिक राशि का मात्रक होता है ?
उत्तर : ऊर्जा का ।

16. जब तीर को छोड़ा जाता है तो उसे गतिज ऊर्जा कहाँ से प्राप्त होती है ?
उत्तर : धनुष की स्थितिज ऊर्जा से ।

17. एक हल्के व भारी पिण्ड की गतिज ऊर्जायें समान हैं । किसका संवेग अधिक होगा ?
उत्तर : भारी पिण्ड का संवेग अधिक होगा क्योंकि संवेग P = √2mE

18. क्या किसी वस्तु में बिना संवेग के ऊर्जा संभव है ?
उत्तर : स्थितिज ऊर्जा संभव है ।

19. किसी पिण्ड की चाल कितनी कर दी जाये जिससे उसकी गतिज ऊर्जा प्रारम्भिक गतिज ऊर्जा की आधी रह जाये ?
उत्तर : प्रारम्भिक चाल की 1 / √2 गुना

20.. वस्तु की पृथ्वी की सतह से ऊँचाई अधिक होने पर स्थितिज ऊर्जा के मान पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर : स्थितिज ऊर्जा का मान अधिक होगा ।

21. क्या यह सम्भव है कि गति नहीं होने पर भी किसी बल से कार्य किया जा सकता है ?
उत्तर : हाँ , कमानी को दबाने अथवा खींचने पर ।

22. क्या किसी पिण्ड में बिना संवेग के ऊर्जा हो सकती है ?
उत्तर : हाँ , पिण्ड के कणों की ऊष्मीय गति के कारण आन्तरिक ऊर्जा होती है , जबकि गतिमान कणों के संवेगों का सदिश योग शून्य हो सकता है ।

23. किसी कण पर कार्यरत असमान बलों की न्यूनतम संख्या कितनी होनी चाहिये जिनका परिणामी बल शून्य हो जाये ?
उत्तर : किसी भी कण पर कार्य करने वाले बलों की संख्या तीन होनी चाहिये जिनका परिणामी बल शून्य हो जायेगा ।

24. खींची हुई स्प्रिंग के प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा का मान कितना होता है ?
उत्तर : U( x ) = ½ kx2

25. गुरुत्वीय क्षेत्र में स्वतन्त्र रूप से गिरती हुई वस्तु की कुल यान्त्रिक ऊर्जा बढ़ती है । यह कथन सत्य है अथवा असत्य ?
उत्तर : असत्य ।

26. एक तोप से गोला दागा जाता है और वह ऊपर जाकर फट जाता है । इसके संवेग तथा गतिज ऊर्जा में क्या परिवर्तन होगा ?
उत्तर : संवेग नियत रहेगा । गतिज ऊर्जा बढ़ेगी क्योंकि बारूद की रासायनिक ऊर्जा गतिज ऊर्जा में बदलती है ।

27.एक जूल में कितने अर्ग होते हैं ?
उत्तर : 1 जूल =107 अर्ग

28. वर्षा की गिरती बूंदों को गतिज ऊर्जा कहाँ से प्राप्त होती है ?
उत्तर : वर्षा की गिरती बूंदों की स्थितिज ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवृतत होती जाती है ।

29. जब संरक्षी बल किसी वस्तु पर धनात्मक कार्य करता है , तो पिण्ड की स्थितिज ऊर्जा पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर : स्थितिज ऊर्जा घटती है ।

30. घर्षण के विरुद्ध किये गये कार्य में कौनसी ऊर्जा की हानि होती है ?
उत्तर : घर्षण के विरुद्ध किये गये कार्य में गतिज ऊर्जा की हानि होती है ।

31. संरक्षी बल तथा स्थितिज ऊर्जा में सम्बन्ध लिखिये ।
उत्तर : F = dU / dR

32. एक “ अश्व शक्ति ” बराबर है ?
उत्तर : 746W

33. एक कण को किसी मशीन द्वारा नियत शक्ति प्रदान की जाती है तो t समय में वस्तु द्वारा तय की गई दूरी अनुक्रमानुपाती होती है ?
उत्तर : t3 / 2

34. एक इंजन पाइप के माध्यम से 2 m / s के वेग से पानी पम्प करता है । पाइप में पानी का प्रति एकांक लम्बाई द्रव्यमान 100 kg / m है । इंजन की शक्ति होगी
उत्तर : 400W

35. शक्ति किसे कहते हैं ?
उत्तर : कार्य करने की दर को शक्ति कहते हैं ।

36. जूल , कैलोरी , किलोवाट तथा इलेक्ट्रॉन वोल्ट में से कौनसा मात्रक ऊर्जा का नहीं है ?
उत्तर : किलोवाट ।

37. शक्ति का प्रायोगिक मात्रक बताइये ।
उत्तर : अश्व शक्ति ।

38. शक्ति सदिश राशि होती है अथवा अदिश ?
उत्तर : अदिश ।

39. शक्ति की विमा लिखिये ।
उत्तर :  [ M1L2T -3 ]

40. राशियाँ ( Quantities ) जो किसी टक्कर में नियत रहती हैं ?
उत्तर : संवेग लेकिन गतिज ऊर्जा तथा ताप नहीं

41. पूर्णतः प्रत्यास्थ टक्कर के लिए प्रत्यावस्थान गुणांक e का मान होता है ?
उत्तर : 1

42. पूर्णतः अप्रत्यास्थ टक्कर के लिये प्रत्यावस्थान गुणांक का मान होता है ?
उत्तर : 0

43. m द्रव्यमान की एक वस्तु v वेग से गतिमान है । यह किसी दीवार पर प्रत्यास्थ टक्कर करती है । वस्तु के संवेग में परिवर्तन होगा ?
उत्तर : 2 mν

44. किसी सरल लोलक के गोलक A को ऊर्ध्वाधर से 45° कोण पर छोड़ा जाता है । यह मेज पर स्थिरावस्था में रखे अन्य गोलक B से टकराता है । B तथा A का द्रव्यमान बराबर है और दोनों एक ही पदार्थ से बने हैं । यदि यह टक्कर प्रत्यास्थ हो तो ?
उत्तर : A स्थिर हो जायेगा तथा B , A के वेग से गति करेगा ।

45. m द्रव्यमान की एक वस्तु v वेग से गति करते हुए समान द्रव्यमान की स्थिर वस्तु से प्रत्यास्थ टक्कर करती है । टक्कर के पश्चात् पहली वस्तु का वेग होगा ?
उत्तर : शून्य

46. m द्रव्यमान का एक कण v वेग से गति करते हुये एक स्थिर 2m द्रव्यमान के कण से टकराता है तथा उससे चिपक जाता है । संयक्त निकाय की चाल होगी ?
उत्तर : ν/3

47. पूर्णतः प्रत्यास्थ टक्कर में प्रत्यावस्थान गुणांक का मान कितना होता है ?
उत्तर : प्रत्यावस्थान गुणांक e = 1

48. क्या किसी पूर्णतः अप्रत्यास्थी टक्कर में सम्पूर्ण गतिज ऊर्जा का क्षय हो सकता है ?
उत्तर : नहीं ।

49. सरल रेखीय प्रत्यास्थ टक्कर में यदि कोई कण समान द्रव्यमान के कण से टकराते हैं तो टक्कर के पश्चात् कणों के वेगों में क्या सम्बन्ध होता है ?
उत्तर : टक्कर के पश्चात् कणों के वेग परस्पर आपस में बदल जाते हैं ।

50. जब संघट्ट ऋणात्मक आवेशित पिण्ड तथा धनात्मक आवेशित पिण्डों के बीच हो , तो संघट्ट किस प्रकार का होता है ?
उत्तर : पूर्णतः अप्रत्यास्थ ।

51. जब दो क्वाटर्स की गेंदें आपस में संघट्ट करती हैं तो संघट्ट किस प्रकार का होता है ?
उत्तर : पूर्णतः प्रत्यास्थ संघट्ट ।

52. प्रत्यास्थ संघट्ट में कब ऊर्जा विनिमय अधिकतम होता है ?
उत्तर : जब दो संघटनकारी पिण्ड समान द्रव्यमान के हों ।

53. किसी पिण्ड की प्रत्यास्थता के उस प्राचल का नाम लिखिए जिसको इसके मापन का अंश कहते हैं ।
उत्तर : प्रत्यावस्थान गुणांक ।

54. क्या किसी सम्पूर्ण प्रत्यास्थ संघट्ट में पूर्ण गतिज ऊर्जा का क्षय हो जाता है ?
उत्तर : नहीं , केवल उतनी ही गतिज ऊर्जा का ह्रास होता है , जितनी रैखिक संवेग संरक्षण के लिये आवश्यक है ।

55. अप्रत्यास्थ टक्कर में ऊर्जा – हानि का क्या होता है ?
उत्तर : टकराने वाले पिण्डों की ऊर्जा आन्तरिक ऊर्जा अथवा ऊष्मीय तथा ध्वनि ऊर्जा में बदल जाती है ।

56. जब दो वस्तुयें आपस में टकराकर परस्पर चिपककर गतिमान हो जाती हैं तब यह टक्कर प्रत्यास्थ है अथवा अप्रत्यास्थ तथा क्यों ?
उत्तर : अप्रत्यास्थ , क्योंकि इस प्रक्रिया में गतिज ऊर्जा की हानि होती है ।

57. गुरुत्व के विरुद्ध किसी मनुष्य द्वारा किया गया कार्य कितना होगा , यदि वह समतल में चल रहा हो ?
उत्तर : शून्य , क्योंकि बल एवं विस्थापन लम्बवत हैं ।

58. एक मनुष्य 10 kg के भार को 1 मिनट तक अपने कन्धों पर उठाये रखता है । मनुष्य द्वारा किया गया कार्य कितना होगा ?
उत्तर : शून्य , विस्थापन शून्य होने के कारण ।

59. एक कुली ने बॉक्स को बस की छत पर 5 मिनट में चढ़ा दिया । दूसरे कुली ने उसी बॉक्स को 2 मिनट में चढ़ा दिया । कौनसे कुली ने अधिक कार्य किया ?
उत्तर : दोनों ने समान कार्य किया , क्योंकि कार्य समय पर निर्भर नहीं करता ।

60. एक कुली बॉक्स को पृथ्वी से 7 ऊंचाई पर एक बस की छत पर रख देता है । बॉक्स पर कुली तथा गुरुत्वीय क्षेत्र द्वारा किया गया कुल कार्य क्या होगा ?
उत्तर : शून्य , चूँकि कुली द्वारा किया गया कार्य , गुरुत्वीय बल के द्वारा किये गये कार्य के बराबर एवं विपरीत है ।

61. क्या यांत्रिक ऊर्जा हमेशा संरक्षित रहती है ?
उत्तर : नहीं , सिर्फ विलगित निकाय को जबकि आंतरिक असंरक्षी बल शून्य है ।

62. घड़ी में चाबी भरने पर स्प्रिंग में कौनसी ऊर्जा संचित होती है ? घड़ी के चलते रहने पर यह ऊर्जा कौनसी ऊर्जा में परिवर्तित होती है ?
उत्तर : घड़ी में चाबी भरने पर स्प्रिंग में स्थितिज ऊर्जा संचित होती है । घड़ी के चलते रहने पर यह ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित होती है ।

63. क्या किसी निकाय के संवेग में परिवर्तन किये बिना , गतिज ऊर्जा में परिवर्तन किया जा सकता है ?
उत्तर : हाँ , अप्रत्यास्थ टक्कर में ।

64. क्या किसी कण की गतिज ऊर्जा परिवर्तित किये बिना इसका संवेग परिवर्तित किया जा सकता है ?
उत्तर : हाँ , एक समान वृत्तीय गति में ।

65. क्या किसी पूर्णतः अप्रत्यास्थ टक्कर में सम्पूर्ण गतिज ऊर्जा क्षय हो सकती है ?
उत्तर : हाँ , जबकि टक्कर से पूर्व कणों का कुल संवेग शून्य हो ।


1. What will be the kinetic energy of an object if its velocity is doubled?

Answer: Four times

2. Does an object have kinetic energy?

Answer : Speed proportional to the square of the square

3. If the kinetic energy of 1 kg mass is 1 joule what will be its velocity?

Answer : √ 2ms-1

4. Will the water flowing in a pipe generate energy?

Answer: Kinetic

5. If the ratio of masses of two objects A and B is 3 : 1, what will be the ratio of linear momentum of A and B if their kinetic energy is equal?

Answer : √3 : 1

6. A ball moves smoothly around the lowest point of a hemispherical vessel. ball 0 . 45m tak utth jati hai to lowest point par uski chala hogi ?

( g = 10ms – 1 )

Answer : 3ms – 1

7. When a spring is stretched by 20 mm, the potential energy stored is 10 joules. What will be the value of the stored potential energy if it is stretched to 30 mm?

Answer : 22.5 J

8. If the kinetic energy of an object is increased by 300%, what will be the increase in linear momentum of the object?

Answer : 100 %

9. A ball having kinetic energy E is thrown at an angle of 45° with the horizontal. What will be its kinetic energy at the highest point of its flight?

Answer : E / 2

10. Two objects of mass m and 4m are moving with equal kinetic energy. What will be the ratio of their linear momentum?

Answer : 1 : 2

11. What will be the kinetic energy of an electron accelerated by a potential change of 5 volts?

Answer : 5eV

12. A force of 4N and 3N is applied to an object of 10 kg in mutually perpendicular direction. After 105 k, what will be the kinetic energy of the object?

Answer : 125J

13. If an object has momentum 0 . If it increases by 01%, what is the percentage increase in its kinetic energy?

Answer : 0.02 %

14. Give examples of protective and non-protective forces.

Answer: Gravitational force, static force, elastic force etc. are conservative forces and frictional force, viscous force etc. are non-conservative forces.

15. What is the physical quantity of the electron volt?

Answer: Why energy?

16. When an arrow is released, where does it get its kinetic energy?

Answer: Dhanush ki status energy se.

17. A light and a heavy body have equal kinetic energies. Which momentum will be greater?

Answer : Momentum of heavier mass will be more because momentum P = √2mE

18. Is energy possible without momentum in any object?

Answer: Situational energy is possible.

19. How much should a body be moved so that its kinetic energy is less than the initial kinetic energy?

Answer: 1 / √2 times the initial move

20.. What is the effect on the value of potential energy of an object when its height is higher than the surface of the earth?

Answer: Status energy will increase.

21. Is it possible that work can be done even if there is no motion?

Answer: Yes, by pressing or pulling the bow.

22. Kya kisi Pinda Mein Bina Sanveg Ke Energy Ho Saki Hai ?

Answer: Yes, there is internal energy due to thermal motion of the particles of the mass, whereas the vector sum of momentum of the moving particles can be zero.

23. What should be the minimum number of unequal forces acting on a particle such that the resultant force becomes zero?

Answer: The number of forces acting on any particle should be three and the resultant force will be zero.

24. What is the energy of the tension state of the stretched spring?

Answer : U( x ) = ½ kx2

25. The total mechanical energy of an object falling freely in a gravitational field increases. Is this statement true or false?

Answer: False.

26. A shell is fired from a cannon and it goes up and explodes. What will be the change in its momentum and kinetic energy?

Answer: Momentum will remain fixed. Kinetic energy will increase because the chemical energy of the gunpowder is converted into kinetic energy.

27. How many arcs are in one joule?

Answer : 1 joule = 107 arg

28. Where do raindrops get their kinetic energy from?

Answer: The potential energy of rain drops is converted into kinetic energy.

29. When a conservative force acts on an object, what is the effect on the potential energy of the object?

Answer: Situational energy decreases.

30. Which energy is lost in the work done against friction?

Answer: There is a loss of kinetic energy in the work done against friction.

31. Write the relationship between conservation force and potential energy.

Answer : F = dU / dR

32. One “horse power” equals ?

Answer : 746W

33. The distance traveled by the object in time t is proportional to the distance traveled by the object in time t when a given force is imparted to a particle by a machine?

Answer : t3 / 2

34. An engine pumps water through a pipe at a speed of 2 m/s. The mass of water per unit length in the pipe is 100 kg/m. Engine power will be

Answer : 400W

35. How does Shakti say?

Answer: The rate at which work is done is called power.

36. Which unit of energy is not in joule, calorie, kilowatt and electron volt?

Answer: Kilowatt.

37. State the empirical unit of power.

Answer: Horse power.

38. Is Shakti a vector or a scalar?

Answer: Scalar.

39. Write Shakti Ki Bima.

Answer : [ M1L2T -3 ]

40. Quantities that are fixed in any collision?

Answer: Momentum but not kinetic energy and heat

41. What is the coefficient of elasticity e for purely elastic collision?

Answer: 1

42. Ka maan hota hai the coefficient of restitution for a completely non-replacement collision?

Answer: 0

43. An object of mass m is moving with velocity v. It collides elastically on a wall. Will there be a change in the momentum of the object?

Answer : 2 mν

44. The sphere A of a simple pendulum is released at an angle of 45° from the vertical. It collides with another sphere B kept at rest on the table. B and A have equal mass and both are made of same substance. If this collision is delayed?

Answer: A will become stationary and B will move at the speed of A.

45. An object of mass m moving with velocity v collides elastically with a stationary object of same mass. What is the velocity of the first object after the collision?

Answer : Zero46. A particle of mass m moving with velocity v collides with a particle of constant mass 2m and sticks to it. Will there be a united body?

Answer : ν/3

47. How much is the Pratyavasthan Coefficient in full collision collision?

Answer : coefficient of restitution e = 1

48. Why can the entire kinetic energy decay in a completely unexpected collision?

Answer: No.

49. In a simple linear elastic collision, if a particle collides with a particle of equal mass, what is the relationship between the velocities of the particles after the collision?

Answer: After the collision, the velocities of the particles change with each other.

50. When there is a collision between a negatively charged object and a positively charged object, what type of collision is there?

Answer: Completely irrelevant.

51. When balls of two quarters collide, what type of collision occurs?

Answer: Totally flexible association.

52. When is energy exchange maximum hota hai in Pratyastha Sanghat?

Answer: When two organizing bodies are of the same mass.

53. Write the name of the element of elasticity of a body which is called its measure.

Answer: Coefficient of displacement.

54. Why is the total kinetic energy decayed in a fully elastic system?

Answer: No, only as much kinetic energy is lost as is required for conservation of linear momentum.

55. Aparastha Takkar Mein Energy – Loss Ka Kya Hota Hai ?

Answer: The energy of colliding bodies is converted into internal energy or thermal and acoustic energy.

56. When two objects collide with each other and move by sticking to each other then this collision is elastic or non-elastic and why?

Answer: Absent, because there is a loss of kinetic energy in this process.

57. What will be the work done by a man against gravity, if he is walking in a plane?

Answer: Zero, because force and displacement are perpendicular.

58. A man lifts a load of 10 kg on his shoulders for 1 minute. How much work done by man?

Answer: Zero, because the displacement is zero.

59. A coolie put a box on the roof of a bus in 5 minutes. Another porter carried the same box in 2 minutes. Which porter did more work?

Answer: Both did the same work, because work does not depend on time.

60. A porter places a box on the roof of a bus at a height of 7 above the ground. What will be the total work done by the porter and gravitational field on the box?

Answer: Zero, since the work done by the porter is equal and opposite to the work done by the force of gravity.

61. Is mechanical energy always conserved?

Answer: No, only for an isolated body while the internal inertial force is zero.

62. Which energy is stored in the spring when the key is pressed? In which energy is this energy converted to by the clock?

Answer: When the key is filled in the clock, the energy is stored in the spring. This energy is converted into kinetic energy when the watch is running.

63. Can the kinetic energy of a body be changed without changing its momentum?

Answer: Yes, in unexpected collisions.

64. Can the momentum of a particle be changed without changing its kinetic energy?

Answer: Yes, in uniform orbital motion.

65. Can the entire kinetic energy be dissipated in a completely random collision?

Answer: Yes, while the total momentum of the particles before the collision is zero.