आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय राजव्यवस्था से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 3)-Read questions and answers related to Indian polity in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय राजव्यवस्था से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े (Part 3)-Read questions and answers related to Indian polity in today’s general knowledge

101 सुमेलित कीजिए
सूची 1 ( अनुच्छेद )                 सूची 2 ( प्रावधान )
( a ) अनुच्छेद -64     ( 1 ) उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधी मामले
( b ) अनुच्छेद -66     ( 2 ) अन्य आकस्मिकताओं में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन
( c ) अनुच्छेद -70      ( 3 ) उपराष्ट्रपति का चुनाव
( d ) अनुच्छेद -71     ( 4 ) उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति

      A B C D
( a ) 4 3 2 1
( b ) 3 4 1 2
( c ) 1 2 3 4
( d ) 2 1 4 3

उत्तर : [ a ]
व्याख्या :
( अनुच्छेद )                  ( प्रावधान )
अनुच्छेद -64 –उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति
अनुच्छेद -66 –उपराष्ट्रपति का चुनाव
अनुच्छेद -70– अन्य आकस्मिकताओं में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन
अनुच्छेद -71– उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधी मामले

102. उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार को कुल मतों के कितने मत प्राप्त नहीं होने पर जमानत राशि जब्त हो जाती है ?

( a ) 1/3
( b ) 1/4
( c ) 1/6
( d ) 1/8

उत्तर : [ c ]
व्याख्या : उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पद के लिए जमानत राशि 15,000 रुपये निर्धारित की गई है एवं यदि उम्मीदवार कुल मतों का 1/6 मत प्राप्त नहीं करता है तो उसकी जमानत राशि जब्त हो जाती है ।

103. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म असुमेलित है ?

( a ) अनुच्छेद -67 में –उपराष्ट्रपति का कार्यकाल ।
( b ) अनुच्छेद -69 में –उपराष्ट्रपति द्वारा शपथ ग्रहण करना ।
( c ) अनुच्छेद -63 में– भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा ।
( d ) अनुच्छेद -65 में –उपराष्ट्रपति का चुनाव ।

उत्तर :[ d ]
व्याख्या : अनुच्छेद -65 में उपराष्ट्रपति का आकस्मिक रिक्तियों अथवा राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन का उल्लेख किया गया है
अनुच्छेद-67 में उपराष्ट्रपति का कार्यकाल।
अनुच्छेद-69 में उपराष्ट्रपति द्वारा शपथ ग्रहण करना।
अनुच्छेद-63 में भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा।

104. उपराष्ट्रपति की पदावधि है

(a) 5 वर्ष, उस दिन से जिस दिन से वे पद ग्रहण करते हैं।
(b) 5 वर्ष, उस दिन से जिस दिन से वे पद की शपथ ग्रहण करते हैं।
(c)5 वर्ष, उस दिन से जिस दिन से निर्वाचन की घोषणा होती है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [a]
व्याख्याअनुच्छेद-67 के अनुसार उपराष्ट्रपति अपने पद ग्रहण की तिथि से पाँच वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा।

105. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रयुक्त संयुक्त अधिवेशन के स्थान पर निर्वाचक मंडल का प्रावधान कौन-से संविधान संशोधन अधिनियम के माध्यम से किया गया?

(a) 11 वें संविधान संशोधन अधिनियम
(b) 12 वें संविधान संशोधन अधिनियम
(c) 13वें संविधान संशोधन अधिनियम
(d) 14वें संविधान संशोधन अधिनियम

उत्तर : (a)
व्याख्या :मूल संविधान में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान किया गया था परन्तु 11 वें संविधान संशोधन अधिनियम1961 के माध्यम से इसे बदलकर निर्वाचक मंडल कर दिया गया।

106. भारत में उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में संबंधित विवाद को कौन तय करते हैं/करता है?

(a) राष्ट्रपति
(b) निर्वाचन आयोग
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) राज्यसभा अध्यक्ष

उत्तर : [ c ]
व्याख्या:अनुच्छेद-71 के तहत प्रावधान किया गया है कि राष्ट्रपति के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार के विवाद का निपटारा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किया जाएगा। भारत में उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में संबंधित विवाद को सर्वोच्च न्यायालय में ही सुना जाता है।

107. उपराष्ट्रपति के संदर्भ में यह कहना सही है कि-

(a) राज्यसभा के सभापति का चुनाव राज्यसभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है।
(b) उसे राष्ट्रपति द्वारा नामांकित किया जाता है।
(c) उसका चुनाव लोकसभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है।
(d) यह कि भारत का उपराष्ट्रपति, राज्यसभा का पदेन सभापति होता है।

उत्तर : [d] व्याख्या : अनुच्छेद 63 के अनुसार भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा तथा अनुच्छेद 64 के अनुसार उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होगा।

108. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असुमेलित है?

(a) चौधरी चरण सिंह – मोरारजी देसाई
(b) बाबू जगजीवनराम .- मोरारजी देसाई
(c) यशवन्त राव चव्वाण – वी.पी. सिंह
(d) चौधरी देवी लाल – चन्द्रशेखर

उत्तर :[C ]
व्याख्या:
(उप प्रधानमंत्री)              (प्रधानमंत्री)
मोरारजी देसाई        –     इन्दिरा गाँधी
यशवंतराव चव्वाण    –     चौधरी चरण सिंह
चौधरी देवीलाल        –   वी.पी.सिंह
बाबू जगजीवन राम    –   मोरारजी देसाई
चौधरी चरण सिंह      –    मोरारजी देसाई
सरदार पटेल          –     पंडित नेहरू
चौधरी देवीलाल       –    चंद्रशेखर
लालकृष्ण आडवाणी   –  अटल बिहारी वाजपेयी

109. निम्नलिखित में से कौन-से संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा केन्द्र में मंत्रिपरिषद् के आकार को परिसीमित किया गया?

(a) 73वें संविधान संशोधन द्वारा
(b) 74वें संविधान संशोधन द्वारा
(c)91वें संविधान संशोधन द्वारा
(d) 92वें संविधान संशोधन द्वारा

उत्तर : [C ]
व्याख्या:91वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 के द्वारा केन्द्र में मंत्रिपरिषद् के आकार में परिवर्तन किया गया। इस संशोधन में प्रावधान किया गया कि प्रधानमंत्री सहित मंत्रिपरिषद् की अधिकतम संख्या, लोकसभा की कुल सदस्य संख्या की 15% से अधिक नहीं होगी।

110. प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय

(a) आवश्यक रूप से लोकसभा का सदस्य होना चाहिए।
(b) जरूरी नहीं है कि वह संसद के एक सदन का आवश्यक रूप से सदस्य हो, परन्तु उसे छह माह के अन्दर लोकसभा का सदस्य होना होगा।
(c) संसद के दोनों सदनों में से किसी एक सदन का आवश्यक रूप से सदस्य होना चाहिए।
(d) जरूरी नहीं है कि वह संसद के दोनों सदनों में से किसी सदन का सदस्य हो, परन्तु उसे छह माह के अन्दर आवश्यक रूप से दोनों सदनों में से किसी एक सदन का सदस्य होना आवश्यक है।

उत्तर :[d]
व्याख्या:किसी एक व्यक्ति को, जो किसी सदन का सदस्य न हो 6 माह के लिए प्रधानमंत्री नियुक्त किया जा सकता है। इस समयावधि मे उसे संसद के किसी भी सदन का सदस्य बनना पड़ेगा। अन्यथा प्रधानमंत्री का पद रिक्त माना जाएगा। राष्ट्रपति सभी मंत्रियों को शपथ दिलाते हैं उनकी शपथ अथवा प्रतिज्ञान के प्रारूप का उल्लेख अनुसूची-3 में है।

111. मंत्रिमंडल में सम्मिलित होते हैं.

(a) सभी स्तर के मंत्री
(b) केवल कैबिनेट मंत्री
(c) कैबिनेट मंत्री और राजमंत्री
(d) कैबिनेट, राज्य और उपमंत्री

उत्तर : [b]
व्याख्या: संविधान में तीन स्तर के मंत्रियों का उल्लेख है
1. कैबिनेट मंत्री
2.राज्य मंत्री
3. उपमंत्री

112. संसदीय सचिव के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) संसदीय सचिव को प्रधानमंत्री शपथ दिलाते हैं।
(b) संसदीय सचिव प्रधानमंत्री के प्रति उत्तरदायी होते हैं।
(c) संसदीय सचिव की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती हैं।
(d ) प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए अपना इस्तीफा देते हैं।

उत्तर : [C]
व्याख्या: संसदीय सचिव के सन्दर्भ में:संसदीय सचिव को प्रधानमंत्री शपथ दिलाते हैं। संसदीय सचिव प्रधानमंत्री के प्रति उत्तरदायी होते हैं। संसदीय सचिव की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है। प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए अपना इस्तीफा देते हैं।

113. मंत्रिगण को उनके विभागों का आंवटन किया जाता है

(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) स्पीकर द्वारा
(c) प्रधानमंत्री द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :[C]
व्याख्या:अनुच्छेद-75 के तहत प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है तथा प्रधानमंत्री की सलाह पर अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है। प्रधानमंत्री द्वारा ही मंत्रिगणों को उनके विभागों का बँटवारा किया जाता है।

114. संसदीय सचिव के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) संसदीय सचिव संसद के सदस्य होते हैं।
(b) संसदीय सचिव को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है।
(c) संसदीय सचिव का काम मंत्रियों की सहायता करना होता है।
(d) संसदीय सचिव मंत्रिपरिषद् का भाग होते हैं।

उत्तर : [D]
व्याख्या:संसदीय सचिवों की कोई संख्या निर्धारित नहीं होती है। संसदीय सचिव जैसे शब्द का उल्लेख नहीं है। संसदीय सचिव संसद के सदस्य होते हैं। संसदीय सचिव को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है संसदीय सचिव का काम मंत्रियों की सहायता करना होता है। संसदीय सचिव मंत्रिपरिषद् का भाग नहीं होते है।

115. सुमेलित कीजिए
सूची-1                              सूची-2
A अनुच्छेद-75(1)      1. राष्ट्रपति, मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएगा।
Bअनुच्छेद-75(2)       2. मंत्री परिषद, लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी।
अनुच्छेद-75(3)         3. मंत्री, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त पद धारण करेंगे।
D अनुच्छेद-75(4)      4. प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा

कूट:
(a) A-1, B-2,C-3,D-4
(b) A-4, B-3,C-2,D-1
(c) A-4,B-2,6-3,D-11
(d) A-1, B-3,C-4,0-2

उत्तर : [b]
व्याख्या: अनुच्छेद-75(1) – प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा।
अनुच्छेद-75(2) – मंत्री राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त पद धारण करेंगे।
अनुच्छेद-75(3) – मंत्री परिषद, लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी।
अनुच्छेद-75(4) – राष्ट्रपति, मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएगा।

116. निम्नलिखित में से कोई भी व्यक्ति कितने समय तक बिना संसद का सदस्य रहे मंत्री का पद धारण कर सकता है?

(a) छह सप्ताह
(b) एक माह
(c) छह माह
(d) एक सप्ताह

उत्तर : [c]
व्याख्या:संविधान के अनुच्छेद-75(05) के अनुसार मंत्री बनने हेतु संसद का सदस्य होना चाहिए। यदि कोई मंत्री संसद का सदस्य नहीं है, तो उसे पद ग्रहण करने के छह माह के भीतर संसद का सदस्य बनना पड़ेगा अन्यथा उसका मंत्री पद समाप्त हो जाएगा।

117. निम्नलिखित में से मंत्रियों के बीच कार्य आवंटन के नियम किसके द्वारा बनाए जाते हैं?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) उपराष्ट्रपति

उत्तर : [a]
व्याख्या :संविधान के अनुच्छेद-77 के अनुसार राष्ट्रपति मंत्रियों के बीच कार्य के बँटवारे हेतु कार्य आवंटन के नियम बनाते हैं।

118. निम्नलिखित में से बिना अनुमति के कितने दिन संसद से अनुपस्थित रहने पर किसी सांसद को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?

(a) 30 दिन
(b) 60 दिन
(0) 90 दिन
(d) 120 दिन

उत्तर : [b]
व्याख्या:अनुच्छेद-101 के अनुसार वह संसद के अधिवेशनों से लगातार 60 दिन बिना बताए अनुपस्थित हो तो उसे अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

119. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत नई अखिल भारतीय सेवाएँ स्थापित करने का अधिकार प्राप्त है?

(a) अनुच्छेद-249
(b) अनुच्छेद-250
(c) अनुच्छेद-312
(d) अनुच्छेद 253

उत्तर : [C]
व्याख्या:अनुच्छेद-312 के अनुसार राज्यसभा प्रस्ताव पारित कर नई अखिल भारतीय सेवाएँ स्थापित करने का अधिकार केन्द्रीय सरकार को दे सकती है।

120. भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद में संचित निधि का उल्लेख किया गया है?

(a) अनुच्छेद-265
(b) अनुच्छेद-266
(c) अनुच्छेद-267
(d) अनुच्छेद-268

उत्तर : [b]
व्याख्या:अनुच्छेद 266 (1) के अनुसार सरकार को मिलने वाले सभी राजस्वों, जैसे – सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क, आयकर, सम्पदा शुल्क, अन्य कर एवं शुल्क और सरकार द्वारा दिए गए ऋणों की वसूली से जो धन प्राप्त होता है, वे सभी संचित निधि में जमा किये जाते हैं। संसद की स्वीकृति के पश्चात सरकार अपने सभी खों का वहन इसी निधि से करती है।