आज के सामान्य ज्ञान में इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers of history in today’s general knowledge
01. भारत की प्रथम राजनीतिक संस्था थी
( a ) बंगाल ब्रिटिश एसोसिएशन
( b ) इंडियन एसोसिएशन
( c ) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
( d ) लैंड होल्डर्स सोसायटी
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : लैंड होल्डर्स सोसायटी की स्थापना थियोडोर डिकेन्स के सुझाव पर 19 मार्च , 1938 को द्वारकानाथ टैगोर ने की थी । इसका उद्देश्य बंगाल , बिहार व उड़ीसा के जमींदारों के हितों की रक्षा करना । प्रसन्न कुमार व राधाकान्त देव इसके अन्य प्रमुख सदस्य थे ।
02. पुरंदर की संधि ( 1665 ई . ) किसके बीच हुई थी ?
( a ) शिवाजी और शाइस्ता खाँ
( b ) शिवाजी और औरंगजेब
( c ) शिवाजी और जयसिंह
( d ) शिवाजी औ अफजल खां
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : यह संधि मराठा शिवाजी और राजा जयसिंह के बीच 11 जून 1665 को पुरंदर की संधि संपन्न हुई । शिवाजी अपने 35 किलों में से 23 किले मुगलों को दिए ।
03. शिवाजी का राज्याभिषेक कब और कहाँ हुआ था ?
( a ) पूणे में 1662 में
( b ) रायगढ़ में , 1674 में
( c ) शिवनेर में , 1653 में
( d ) कोकण में , 1665 में
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : 6 जून 1674 में मराठा शासक शिवाजी ने काशी के प्रसिद्ध विद्वान गंगाभट्ट से अपना राज्याभिषेक रायगढ़ में करवाया था तथा छत्रपति की उपाधि धारण की । सर्वप्रथम शिवाजी ने 1643 ई . में बीजापुर के सिंहगढ़ के किले पर अधिकार किया ।
04. मराठा प्रशासन में अमात्य या मजुमदार का प्रमुख कार्य था
( a ) विदेश विभाग
( b ) राजस्व से संबंधित
( c ) कृषि से संबंधित
(d) भूमि से संबंधित
उत्तर : [b]
व्याख्या:ये शिवाजी के राज्य प्रशासन में आधुनिक काल के सचिवों के भाति कार्य करते थे। इनका कार्य राजा को परामर्श देना मात्र था। इसे किसी भी अर्थ में मंत्रिमण्डल नहीं कहा जा सकता है प्रत्येक मंत्री राजा के प्रति उत्तरदायी थी। ये निम्न प्रकार थे –
पेशवा- राजा का प्रधानमंत्री
अमात्य- वित्त एवं राजस्वमंत्री
सुमंत या दबीर- विदेश मंत्री
05. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे बड़ा स्तूप है?
(a) पिप्रहवा का स्तूप
(b) साँची का स्तूप
(c) भरहूत का स्तूप
(d) अमरावती का स्तूप
उत्तर : [d]
व्याख्या :सबसे बड़ा स्तूप अमरावती का है जो सातवाहन काल में निर्मित है। इस स्तूप को महाचैत्य कहा गया है। प्रिपहवा तथा भरहूत के स्तूप सबसे प्राचीन माने जाते हैं। सबसे प्रसिद्ध स्तूप साँची का है इसे महाचैत्य गिरि कहा जाता है। इसका निर्माण अशोक द्वारा ईंटों में करवाया गया तथा शुंग काल में
इसे पाषाण द्वारा बनवाया गया था।
06. भारत में बेहतर सरकार व प्रशासन के लिए रानी विक्टोरिया की घोषणा को 1858 में किस बायसराय द्वारा पढ़ा गया था?
(a) कैनिंग द्वारा
(b) रिपन द्वारा
(c) डलहौजी द्वारा
(d) वेलेजली द्वारा
व्याख्या :भारत में बेहतर सरकार व प्रशासन के लिए रानी विक्टोरिया की घोषणा को 1858 में वायसराय लॉर्ड कैनिंग द्वारा पढ़ा गया था। 1858 को इलाहाबाद के मिन्टो पार्क में अंग्रेजी दरबार लगाया गया और लॉर्ड कैनिंग ने यहीं पर महारानी विक्टोरिया का घोषणा पत्र पढ़ा था।
07. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) अद्वैतवाद- शंकराचार्य
(b) द्वैताद्वैत दर्शन -निम्बार्क
(c) अचिन्त्य भेदाभेद -चैतन्य महाप्रभु
(d) पुष्टिमार्ग — मध्वाचार्य
उत्तर : [d]
व्याख्या: वल्लभाचार्य – पुष्टिमार्ग की स्थापना वल्लभाचार्य ने की थी। कुछ विद्वान इन्हें विष्णु स्वामी भी कहते हैं तथा विष्णु स्वामी सम्प्रदाय का संस्थापक मानते हैं। यह भगवान श्री कृष्ण कब (बाल रूप) श्रीनाथ जी के नाम से पूजा करते थे तथा उन्होंने मूर्ति पूजा पर बल दिया था। सुबोधिनी और सिद्धांत रहस्य नामक धार्मिक ग्रंथों की रचना की थी।
निम्बार्काचार्य – निम्बार्काचार्य ने द्वैताद्वैत दर्शन का प्रतिपादन किया था। इसे भेदाभेद या सनक सम्प्रदाय भी कहा जाता है। भेदाभेद से तात्पर्य है कि ईश्वर, आत्मा व जगत तीनों में समानता होते हुए भी परस्पर भिन्नता है। उन्होंने कृष्ण के साथ राधा की भक्ति पर बल दिया तथा अवतारवाद में विश्वास करते थे।
चैतन्य महाप्रभु- चैतन्य महाप्रभु वैष्णव धर्म के कृष्णमार्ग के शाखा से संबंधित थे। उन्होंने बंगाल में गौड़ीय वैष्णव धर्म की स्थापना की तथा अचिन्त्य भेदाभेद दर्शन की अवधारणा दी। चैतन्य महाप्रभु ने मूर्ति पूजा का विरोध नहीं किया तथा सभी को भक्ति के योग्य माना था। उन्होंने भक्ति में कीर्तन प्रथा को प्रसिद्ध किया। बंगाल के अलाउद्दीन हुसैनशाह व ओडीशा के प्रतापरुद्र देव ने उनको संक्षरण दिया था। कवि कृष्ण राज द्वारा रचित चैतन्य चरितामृत में इनके उपदेशों का संग्रह है।
मध्वाचार्य – मध्वाचार्य ने द्वैतवाद दर्शन का प्रतिपादन किया। इनके अनुसार ईश्वर तथा जीव अलग-अलग हैं तथा उन्होंने शंकराचार्य व रामानुजाचार्य दर्शन का विरोध किया। मध्वाचार्य ने ब्रह्म सम्प्रदाय की स्थापना की तथा उन्होंने वैष्णव धर्म से संबंधित 36 पुस्तकों की रचना की थी।
08. अवध को किस आधार पर ब्रिटिश क्षेत्र में मिलाया गया था
(a) कुशासन के आधार पर
(b) अनुदान का भुगतान करने के कारण
(c) विदेशी शक्तियों के साथ सम्पर्क
(d) व्यपगत का सिद्धांत
उत्तर : [a]]
व्याख्या :अवध एकमात्र ऐसी रियासत थी जिसका अधिग्रहण कथित कुशासन द्वारा किया गया। अवध पर 1856 ई. में कब्जा किया गया था।
09. अंग्रेजों की ‘सहायक गठबंधन’ की नीति का पहला शिकार कौन बना?
(a) हैदराबाद
(b) मेवाड़
(c) मैसूर
(d) अवध
उत्तर : [a]
व्याख्या:’सहायक गठबंधन’ एक ताकतवर राज्य और उसके अधीन कमजोर राज्यों के बीच होता है, अंग्रेजों के सहायक गठबंधन का पहला शिकार हैदराबाद का निजाम बना। 1798 ई. में लॉर्ड वेलेजली जब गवर्नर जनरल बनकर आया तब घेरे की नीति के तहत् ‘सहायक सन्धिया’ की। 1798 ई. में हैदराबाद के बाद 1809 ई. में राजस्थान की समस्त रियासतों ने भी ‘सहायक गठबंधन’ स्वीकार कर लिया।
10. ‘कोई भी भारतीय रियासत ऐसी नहीं रहनी चाहिए, जो अंग्रेज शक्ति पर निर्भर न हो’ यह कहा था
(a) लॉर्ड वेलेजली ने
(b) जॉर्ज बालों
(c) लॉर्ड सेलिसबरी
(d) लॉर्ड डलहौजी
उत्तर : [b]
व्याख्या :जॉर्ज बार्लो ने 1803 ई. में कहा था ‘कोई भी भारतीय रियासत ऐसी नहीं रहनी चाहिए, जो अंग्रेज शक्ति पर निर्भर न हो।’ सुरक्षित घेरे की नीति के बारे में लॉर्ड सेलिसबरी ने कहा था कि ‘यह नीति पृथ्वी को मंगल ग्रह के आक्रमण से बचाने के लिए चंद्रमा की सुरक्षा की तरह है।’
11. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
रचनाकार ग्रंथ
A. चरक 1. अष्टांग ह्दय
B. नागार्जुन 2. रसरत्नाकर
C.वाग्भट्ट 3. चरक संहिता
D. धनवंतरि 4.निघण्टु
कूट:
(a) A-1, B-2, C-3,D-4
(b) A-3, B-2,C-1,D-4
(c) A-3, B-1,C-4,D-3
(d) A-3, B-4,C-3,D-1
उत्तर : [b]
व्याख्या : आयुर्वेद पुस्तकें व उनके स्वयिता- चरक संहिता की रचना चरक ने की थी जो कनिष्क के दरबार में रहते थे। निघण्टु की रचना धनवंतरि ने की थी जो चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के दरबारी थे। रसत्नाकर की रचना नागार्जुन द्वारा की गई। उन्होंने रस चिकित्सा की स्थापना की। अष्टांग हृदय एवं अष्टांग संग्रह के लेखक वाग्भट्ट के ग्रन्थों को आयुर्वेद में वृहत्त्रयी कहा जाता है। सुश्रुत ने सुश्रुतसंहिता की रचना की थी जो शल्य चिकित्सा के प्रणेता थे।
12. भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रारम्भ सर्वप्रथम किसने किया?
(a) विलियम बेंटिंग
(b) वॉरन हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड कार्नवालिस
(d) लॉर्ड मैकाले
उत्तर : [d]
व्याख्या :गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बैंटिंग (1828-35 ई.) के शासन काल में 7 मार्च, 1835 को लॉर्ड मैकाले के प्रस्ताव को स्वीकृत कर भारत में अंग्रेजी को उच्च शिक्षा का माध्यम मान लिया गया।
13. आधुनिक भारत के प्रथम समाज सुधारक थे
(a) स्वमी दयानन्द सरस्वती
(b) राजा राममोहन राय
(c) आचार्य केशव चन्द्र सेन
(d) डॉ. आत्माराम पाण्डुरंग
उत्तर : [b]
व्याख्या :आधुनिक भारत के प्रथम समाज सुधारक राजा राम मोहन राय (1772-1833 ई.) को कहा जाता है। राजा राममोहन राय को आधुनिक भारत का पिता, अतीत व भविष्य बीच का सेतु तथा भारत में पुनर्जागरण का जनक कहा जाता है।
14. ‘तुहफात-उल-मुवाहिदीन’ नामक पुस्तक की रचना किसने की थी?
(a) मिर्जा गुलाम अहमद
(b) डॉ. आत्माराम पाण्डुरंग
(c) राजा राममोहन राय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : [c]
व्याख्या :राजा राममोहन राय ने 1804 ई. में फारसी भाषा में ‘तुहफात-उलमुवाहिदीन’ नामक पुस्तक की रचना की। इस पुस्तक में मूर्ति पूजा के विरुद्ध एक लेख है। इसका परिचय अरबी भाषा में है।
15. निम्नलिखित में से कौन एक ‘आत्मीय सभा’ से नहीं जुड़ा था?
(a) नंद किशोर बोस
(b) केशवचन्द्र सेन
(c) हरिहरानंद तीर्थ स्वामी
(d) द्वारका नाथ टैगोर
उत्तर : [b]
व्याख्या : राजा राममोहन राय ने वर्ष 1815 में हिन्दू धर्म में एकेश्वरवादी मत का प्रचार करने के लिए अपने युवा समर्थकों के सहयोग से ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना की। राजा राममोहन राय द्वारा स्थापित यह प्रथम संस्था थी। केशवचन्द्र सैन ने भारतीय ब्रह्म समाज की स्थापना की।
16. ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की?
(a) राजा राममोहनराय
(b) भीमराव अम्बेडकर
(c) ज्योतिबा फुले
(d) महात्मा गांधी
उत्तर : [C ]
व्याख्या :सत्यशोधक समाज की स्थापना 1873 ई. में ज्योतिबा फुले ने की थी। ज्योतिबा फुले का जन्म 1827 ई. में माली के घर हुआ था। ज्योतिबा फुले ने पुस्तक ‘गुलाम गीरी’ की रचना की।
17. किस समाज सुधारक ने विधवा पुनर्विवाह के प्रति प्रमुख योगदान दिया?
(a) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) राजा राममोहन राय
(d) स्वामी दयानंद
उत्तर : [a]
व्याख्या:कलकत्ता में संस्कृत कॉलेज के आचार्य ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने विधवा पुनर्विवाह के लिए बहुत संघर्ष किया। वेदों में विधवा विवाह को मान्यता दी गई यह प्रमाणित करने का इन्होंने प्रयास किया। इनके प्रयासों के परिणाम स्वरूप ही 26 जुलाई, 1856 को ‘हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम’ पारित हुआ।
18. महाराष्ट्र का कौन-सा समाज सुधारक ‘लोकहितवादी’ के उपनाम से प्रसिद्ध था?
(a) गोपाल हरि देशमुख
(b) आत्माराम पांडुरंग
(c) कृष्ण शास्त्री चपलूनकर
(d) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर : [a]
व्याख्या :गोपाल हरि देशमुख (1823-92 ई.) महाराष्ट्र के समाज सुधारक थे जो ‘लोकहितवादी’ के रूप में प्रख्यात थे। यह राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता के समर्थक के रूप में हाथ से बुने हुए खादी के वस्त्र पहनकर 1 जनवरी, को दिल्ली दरबार में भी उपस्थित हुए थे। गोपाल हरि देशमुख महान समाज सुधारक तथा बौद्धिक चिंतक थे।
19. मुगल बादशाह अकबर-II की पैरवी करने के लिए निम्नलिखित में से कौन बादशाह के राजदूत के रूप में इंग्लैण्ड गए थे?
(a) महाराज तेजचंद्ररे
(b) राजा राधाकांत देब
(c) अजीमुल्लाह खान
(d) राजा राममोहन राय
उत्तर : [d]
व्याख्या : राजा राममोहन राय को ‘ राजा ‘ की उपाधि देकर मुगल बादशाह अकबर- II ने अपने दूत के रूप में वर्ष 1830 में तत्कालीन ब्रिटिश सम्राट विलियम चतुर्थ के दरबार में भेजा था । इंग्लैण्ड के ब्रिस्टल में 27 सितम्बर , 1833 को राजा राम मोहन राय की मृत्यु हो गई , जहाँ उनकी समाधि स्थापित है ।
20. सूची- I को सूची- II से सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची- I सूची- II
A. दयानंद सरस्वती – 1 . खुदाई खिदमतगार
B. खान अब्दुल गफ्फार खान 2. तत्त्वबोधिनी सभा
C. राज राममोहन राय 3. आर्य समाज
D. देवेंद्र नाथ टैगोर 4 . ब्रह्म समाज
कूट :
( a ) A – 2 B – 4 C – 3 D – 1
( b ) A – 3 B – 1 C – 4 D – 2
( c ) A – 3 B – 4 C – 2 D – 1
( d ) A – 1 B – 2 C – 3 D – 4 –
उत्तर : [ b ]
व्याख्या :
सूची- I सूची- II
दयानंद सरस्वती – आर्य समाज
खान अब्दुल गफ्फार खान – खुदाई खिदमतगार
राम मोहनराय – ब्रह्म समाज
देवेंद्र नाथ टैगोर – तत्त्वबोधिनी सभा
21. बनारस में ‘ सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल ‘ की स्थापना किसने की थी ?
( a ) मदन मोहन मालवीय
( b ) देवेन्द्रनाथ टैगोर
( c ) ज्योतिबा फुले
( d ) एनी बेसेन्ट
उत्तर : [ d ]
व्याख्या : वर्ष 1898 में बनारस में ‘ सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल ‘ की स्थापना एनी बिसेन्ट ने की । वर्ष 1916 में बाद में यह मदन मोहन मालवीय जी के प्रयासों से बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय बना । इसे सर्वप्रथम केन्द्रीय विश्वविद्यालय घोषित किया गया था ।
22. कम्बुज स्थित अंगकोरवाटका विष्णु मन्दिर किसने बनवाया ?
( a ) सूर्यवर्मा I
( b ) जयवर्मा IV
( c ) सूर्यवर्मा II
( d ) यशोवर्मा III
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : कम्बोडिया के अंगकोटवाट में स्थित विष्णु मंदिर विश्व का सबसे बड़ा मंदिर है । इस मंदिर का निर्माण 12 वीं सदी में कौडिन्य बाह्मण वंश के शासक सूर्यवर्मा II ने करवाया ।
23. हिन्दुस्तान गदर पार्टी की स्थापना किस वर्ष की गयी ?
( a ) 1916
( b ) 1925
( c ) 1913
( d ) 1922
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : गदर पार्टी की स्थापना अमेरिका के सैन फ्रांसिस्कों के एस्टोरि वर्ष 1913 में लाला हरदयाल ने की । गदर पार्टी की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य अंग्रेजी साम्राज्य को पूर्णत : समाप्त करना था । गदर पार्टी के प्रमुख नेताओं में सरदार सोहन सिंह भाकना एवं काशीराम थे ।
24. पैगन वंश का आनन्द मंदिर कहाँ स्थित है ?
( a ) पाकिस्तान
( b ) भारत
( c ) म्यांमार
( d ) चीन
उत्तर :[ c ]
व्याख्या : 9 वीं 10 वीं शताब्दी में म्यांमार ( बर्मा ) में पैगन राज्य की स्थापना हुई । यहाँ का प्रसिद्ध राजा अनिरूद्ध था । इस पैगन वंश के राज्य काल में ब्राह्मण धर्म का स्थान बौद्ध धर्म ने लिया यहाँ का आनन्द मंदिर भारतीय शिल्पकारों द्वारा ही निर्मित है ।
25. तराइन का युद्ध ( 1191 ई . ) किसने जीता ?
( a ) अर्णोराज चौहान
( b ) मुहम्मद गोरी
( c ) पृथ्वीराज चौहान
( d ) गोविन्दराज चौहान
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : तराइन का प्रथम युद्ध दिल्ली के शाकंभरी शाखा के चौहान शासक पृथ्वीराज चौहान तथा तुर्क शासक मोहम्मद गौरी के बीच 1191 ई . में तराइन ( हरियाणा के करनाल जिले में स्थित ) के मैदान में खुला संघर्ष हुआ जिसमें पृथ्वीराज चौहान विजय हुआ ।
26. सती प्रथा को प्रतिबंधित कब किया गया था ?
( a ) वर्ष 1828 में
( b ) वर्ष 1829 में
( c ) वर्ष 1856 में
( d ) वर्ष 1872 में
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : लॉर्ड विलियम बेंटिक के समय में 1829 ई . में सती प्रथा को प्रतिबंधित कर दिया गया । प्रारम्भ में इसे बंगाल में लागू किया गया । इस अधिनियम को पारित कराने में राजा राममोहन राय की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही थी ।
27 .आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानंद सरस्वती ने की थी
( a ) लाहौर में
( b ) बंबई में
( C ) अजमेर
( d ) कलकत्ता में
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : अप्रैल , 1875 को बंबई में आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानंद सरस्वती ( मूलशंकर ) ने की , उनका प्रमुख उद्देश्य प्राचीन वैदिक धर्म की युद्ध रूप में पुनः स्थापना करना था । 1877 ई . में लाहौर में आर्य समाज का मुख्यालय स्थापित किया गया जिसके बाद आर्य समाज का अधिक प्रचार – प्रसार हुआ ।
28. महाराष्ट्र के भक्तिकालीन संत एकनाथ किस सम्प्रदाय से सम्बन्धित थे ?
( a ) धरकरी
( b ) बरकरी
( c ) महानुभव पंथ
( d ) हरियाली पंथ
उत्तर : [ a ]
व्याख्या : धरकरी संप्रदाय : – रामदास तथा एकनाथ इस संप्रदाय के संत थे । संत रामदास ने इस पंथ की स्थापना की थी । एकनाथ ने भगवतगीता के चार श्लोकों पर टीका लिखी थी । इनकी कविताएँ अभंगों के नाम से जानी जाती है । इन्हें ‘ महाराष्ट्र का ‘ तुलसीदास ‘ कहा जाता है । एकनाथी भागवत , भावार्थ रामायण व रूक्मणी स्वयंवर इनकी रचनाएँ हैं । ” यदि संस्कृत देव भाषा है , तो क्या मेरी भाषा मराठी दस्यु भाषा है । ” यह कथन एकनाथ ने कहा था । ?
29. ‘ महाराष्ट्र का सुकरात ‘ किसे कहा जाता है
( a ) गोपाल कृष्ण गोखले
( b ) महादेव गोविन्द रानाडे
( c ) बाल गंगाधर तिलक
( d ) केशव चन्द्र सेन
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : महादेव गोविंद रानाडे को महाराष्ट्र का सुकरात कहा जाता है । 1867 ई . में इन्होंने विधवा विवाह संघ की स्थापना की थी । महादेव गोविन्द रानाडे , गोपाल कृष्ण गोखले के राजनीतिक गुरु थे । इन्होंने 1871 ई . में पूना सार्वजनिक सभा तथा 1884 ई . में • दक्कन एज्यूकेशनल सोसायटी की स्थापना की थी ।
30. निम्नलिखित में से कौन – सा असुमेलित है ?
( a ) कालिदास – अभिज्ञानशाकुंतलम्
( b ) भवभूति – मालविका
( c ) भारवि – काव्यादर्श
( d ) बुद्धघोष – विसुद्धिमग्ग
उत्तर : [ c ]
व्याख्या -:
कालिदास – अभिज्ञानशाकुंतलम् , विक्रमोर्वशियम् , मालविका अग्निमित्रम्
महाकाव्य – रघुवंशम् , कुमार सम्भवम्
खण्डकाव्य – ऋतु संहार , मेघदूतम्
भवभूति – मालतिमाधव , उत्तर रामचरित
31. निम्नलिखित में से कौन सी संस्कृत रचना कृष्णदेवराय की नहीं है ?
( a ) जाम्बवती कल्याणम
( b ) उषा परिणय
( c ) वसुचरित्
( d ) मदालसाचरित्
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : कृष्णदेवराय ने संस्कृत में जाम्बवती कल्याणम् , उषा परिणय तथा मदलसा चरित नामक पुस्तकों की रचना की । वसु चरित भट्टमूर्ति की रचना है , जो तेलुगू साहित्य के पाँच महाकाव्यों में से एक है । भट्टमूर्ती कृष्ण देवराय के अष्टदिग्गज कवियों में से एक थे , उनके अलावा अल्लासानी पेद्दन व तेनालीराम प्रमुख थे ।
32. निम्नलिखित में से किसके साथ कृष्णदेव राय ने मैत्रीपूर्ण संबंध रखे थे ?
( a ) पुर्तगालियों के साथ
( b ) ब्रिटिशों के साथ
( c ) डचों के साथ
( d ) फ्रेंच के साथ
उत्तर : [ a ]
व्याख्या : कृष्णदेवराय ने पुर्तगालियों के साथ कई संधियाँ की थी । पुर्तगालियों के प्रति उसके उदार दृष्टिकोण के दो कारण थे
( 1 ) पुर्तगाली बीजापुर के प्रदेशों को विजित करके अपने साम्राज्य का विस्तार करना चाहते थे बीजापुर , विजयनगर का पुराना शत्रु था , अतः बीजापुर के प्रति समान शत्रुता के कारण पुर्तगाली और विजयनगर एक – दूसरे के निकट आए ।
( 2 ) पुर्तगालियों द्वारा भारत के सामुहिक प्रदेशों से अरब व्यापारियों को निष्कासित कर देने के बाद घोड़ों के आपूर्ति की बहुत बड़ी समस्या थी । पुर्तगालियों ने विजयनगर के साथ संधि की शर्तों के अन्तर्गत केवल विजयनगर को ही आयातित घोड़े बेचने का वचन दिया था ।
33. विजयनगर साम्राज्य के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए ?
( a ) गोलकुण्डा
( b ) बीजापुर
( c ) हम्पी
( d ) तेलंगाना
उत्तर : [ c ]
व्याख्या : ‘ हम्पी ‘ विजयनगर का वर्तमान नाम है । ‘ मैकेन्जी ‘ ने 1800 ई . में हम्पी के भग्नावशेषों को सर्वप्रथम खोजा ।विजयनगर साम्राज्य की स्थापना तुंगभद्रा नदी के दक्षिणी तट पर की गयी थी । विजयनगर साम्राज्य की स्थापना हरिहर व बुक्का ने 1336 ई . में की ।
34. अशोक के सारनाथ सिंह शीर्ष स्तम्भ के फलक पर प्रदर्शित पशुओं का सही क्रम क्या है ?
( a ) हाथी , अश्व , वृष , सिंह
( b ) वृष , अश्व , हाथी , सिंह
( c ) हाथी , वृष , सिंह , अश्व
( d ) सिंह , वृष , अश्व , हाथी
उत्तर : [ a ]
व्याख्या : अशोक के सारनाथ सिंह शीर्ष स्तम्भ के फलक पर प्रदर्शित पशुओं का सही क्रम है –
1. हाथी 2. अश्व ,3. वृष 4. सिंह
35. सूफियों का निवास कहलाता है –
(a ) मकतूबात
( b ) खानकाह
( c ) विलायत
( d ) जमायत खाना
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : सूफियों के निवास स्थान को ‘ खानकाह ‘ कहा जाता है ।
मक्तूबात -सूफी संतों के पत्रों का संकलन
जमायतखाना- यह भी निवास स्थान होता है लेकिन खानकाह से बड़ा होता है ।
विलायत- चिश्ती सूफियों द्वारा विकसित राज्य के नियंत्रण से मुक्त आध्यात्मिक क्षेत्र ।
36. किस सूफी सन्त को बन्दा नवाज के नाम से जाना जाता था ?
( a ) शेख जमाली
( b ) सैय्यद मुहम्मद गेसूदराज
( c ) शेख बुरहानुद्दीन गरीब
( d ) शेख अब्दुल कद्दूस गंगोही
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : चिश्ती समुदाय में नासिरुद्दीन चिराग – ए दिल्ली के उत्तराधिकारी सैय्यद मुहम्मद गेसूराज बहमनी साम्राज्य के गुलबर्ण में जाकर बस गए थे । उन्होने उर्दु शायरी की पहली पुस्तक मिराज- उल आशिकिन लिखी थी । इन्हें बन्दा नवाज के नाम से भी जाता था । शेख बुरहानुद्दीन गरीब ने दक्षिण भारत में चिश्ती सिलसिले की नींव रखी थी । शेख अब्दुल कद्दूस गंगोही लोदी काल व बाबर के समय के चिश्ती सन्त थे । शेख जमाली / जमालुद्दीन ने सियार उल अरीफीन की रचना की तथा यह हुमायूँ के साथ गुजरात अभियान गए थे ।
37. ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अकबर ने प्रथम बार कब यात्रा की थी ?
( a ) 1569 ई
( b ) 1562 ई .
( c ) 1580 ई .
( d ) 1570 ई .
उत्तर : [ b ]
व्याख्या : अकबर ने सर्वप्रथम 1562 ई . में अजमेर में चिश्ती दरगाह की यात्रा की । 1580 ई . तक अकबर ने चौदह बार दरगाह की यात्रा की थी । अकबर ने दो बार पैदल यात्रा भी की थी , प्रथम चितौड़ विजय के बाद तथा दूसरी यात्रा 1559 ई . में सलीम के जन्म के बाद की थी ।
01. The first political institution of India was
(a) Bengal British Association
(b) Indian Association
(c) Indian National Congress
(d) Land Holders Society
Answer: [d]
Explanation: Land Holders Society was established by Dwarkanath Tagore on 19 March 1938 on the suggestion of Theodore Dickens. Its objective was to protect the interests of the landlords of Bengal, Bihar and Orissa. Prasanna Kumar and Radhakant Dev were its other prominent members.
02. The Treaty of Purandar (1665 AD) was signed between whom?
( a ) Shivaji and Shaista Khan
( b ) Shivaji and Aurangzeb
( c ) Shivaji and Jai Singh
( d ) Shivaji and Afzal Khan
Answer: [ c ]
Explanation: This treaty was concluded between Maratha Shivaji and Raja Jai Singh on 11 June 1665, the Treaty of Purandar. Shivaji gave 23 of his 35 forts to the Mughals.
03. When and where was Shivaji’s coronation held?
(a) Pune in 1662
(b) Raigad in 1674
(c) Shivner in 1653
(d) Konkan in 1665
Answer: [b]
Explanation: On 6 June 1674, Maratha ruler Shivaji got his coronation done in Raigad by the famous scholar Gangabhatta of Kashi and assumed the title of Chhatrapati. Shivaji first captured the fort of Sinhagad in Bijapur in 1643 AD.
04. The main work of Amatya or Majumdar in Maratha administration was
(a) Foreign Department
(b) Related to revenue
(c) Related to agriculture
(d) Related to land
Answer: [b]
Explanation: They worked like the secretaries of modern times in Shivaji’s state administration. Their work was only to advise the king. It cannot be called a cabinet in any sense. Each minister was responsible to the king. They were as follows –
Peshwa – Prime Minister of the king
Amatya – Finance and revenue minister
Sumant or Dabir – Foreign minister
05. Which of the following is the largest stupa?
(a) Piprahwa Stupa
(b) Sanchi Stupa
(c) Bharhut Stupa
(d) Amaravati Stupa
Answer: [d]
Explanation: The largest stupa is that of Amaravati which was built during the Satavahana period. This stupa is called Mahachaitya. The stupas of Piprahwa and Bharhut are considered to be the oldest. The most famous stupa is that of Sanchi. It is called Mahachaitya Giri. It was built by Ashoka in bricks and during the Shunga period it was built in stone.
06. Queen Victoria’s proclamation for better government and administration in India was read by which Viceroy in 1858?
(a) Canning
(b) Ripon
(c) Dalhousie
(d) Wellesley
Explanation: Queen Victoria’s proclamation for better government and administration in India was read by Viceroy Lord Canning in 1858. In 1858, an English court was held in Minto Park, Allahabad and Lord Canning read Queen Victoria’s proclamation here.
07. Which of the following pairs is not correctly matched?
(a) Advaitavaad – Shankaracharya
(b) Dvaitadvaita philosophy – Nimbarka
(c) Achintya Bhedabheda – Chaitanya Mahaprabhu
(d) Pushti Marg – Madhvacharya
Answer: [d]
Explanation: Vallabhacharya – Pushti Marg was founded by Vallabhacharya. Some scholars also call him Vishnu Swami and consider him the founder of Vishnu Swami sect. He used to worship Lord Shri Krishna in the name of Shrinath Ji (child form) and he emphasized on idol worship. He composed religious texts named Subodhini and Siddhant Rahasya.
Nimbarkacharya – Nimbarkacharya propounded Dvaitadvaita philosophy. It is also called Bhedabheda or Sanak sect. Bhedabheda means that despite the similarity between God, soul and world, there is a difference between them. He emphasized the devotion of Radha along with Krishna and believed in incarnation.
Chaitanya Mahaprabhu – Chaitanya Mahaprabhu belonged to the Krishna Marg branch of Vaishnavism. He established Gaudiya Vaishnavism in Bengal and gave the concept of Achintya Bhedabheda philosophy. Chaitanya Mahaprabhu did not oppose idol worship and considered everyone worthy of devotion. He made the Kirtan tradition famous in devotion. Alauddin Hussain Shah of Bengal and Prataprudra Dev of Odisha gave him patronage. Chaitanya Charitamrita written by poet Krishna Raj contains a collection of his teachings.
Madhvacharya – Madhvacharya propounded the philosophy of dualism. According to him, God and living beings are different and he opposed the philosophy of Shankaracharya and Ramanujacharya. Madhvacharya founded the Brahma sect and wrote 36 books related to Vaishnavism.
08. On what basis was Awadh annexed to British territory?
(a) On the basis of bad governance
(b) Due to payment of grants
(c) Contact with foreign powers
(d) Doctrine of lapse
Answer: [a]]
Explanation: Awadh was the only princely state which was annexed due to alleged bad governance. Awadh was annexed in 1856 AD.
09. Who became the first victim of the British policy of ‘subsidiary alliance’?
(a) Hyderabad
(b) Mewar
(c) Mysore
(d) Awadh
Answer: [a]
Explanation: ‘Subsidiary Alliance’ is formed between a powerful state and weaker states under it, the first victim of the British subsidiary alliance was the Nizam of Hyderabad. When Lord Wellesley became Governor General in 1798, he signed ‘Subsidiary Treaty’ under the policy of encirclement. After Hyderabad in 1798, all the princely states of Rajasthan also accepted the ‘Subsidiary Alliance’ in 1809.
10. ‘There should not be any Indian state which is not dependent on British power’ was said by
(a) Lord Wellesley
(b) George Balo
(c) Lord Salisbury
(d) Lord Dalhousie
Answer: [b]
Explanation: George Barlow said in 1803 AD that ‘there should not be any Indian state which is not dependent on British power’. Regarding the policy of safe haven, Lord Salisbury said that ‘this policy is like the protection of the moon to save the earth from the attack of Mars’.
11. Match the following
Author of the book
A. Charak 1. Ashtang Hridaya
B. Nagarjuna 2. Rasaratnakara
C. Vagbhata 3. Charak Samhita
D. Dhanvantari 4. Nighantu
Code:
(a) A-1, B-2, C-3,D-4
(b) A-3, B-2,C-1,D-4
(c) A-3, B-1,C-4,D-3
(d) A-3, B-4,C-3,D-1
Answer: [b]
Explanation: Ayurveda books and their authorship- Charak Samhita was written by Charak who lived in the court of Kanishka. Nighantu was written by Dhanvantari who was a courtier of Chandragupta Vikramaditya. Rasaratnakara was written by Nagarjuna. He founded Rasa Chikitsa. The texts of Vagbhata, the author of Ashtanga Hridaya and Ashtanga Sangraha, are called Vrihattrayi in Ayurveda. Sushruta, who was the pioneer of surgery, wrote Sushruta Samhita.
12. Who first started English education in India?
(a) William Banting
(b) Warren Hastings
(c) Lord Cornwallis
(d) Lord Macaulay
Answer: [d]
Explanation: During the rule of Governor General Lord William Banting (1828-35 AD), on March 7, 1835, Lord Macaulay’s proposal was accepted and English was accepted as the medium of higher education in India.
13. The first social reformer of modern India was
(a) Swami Dayanand Saraswati
(b) Raja Ram Mohan Roy
(c) Acharya Keshav Chandra Sen
(d) Dr. Atmaram Pandurang
Answer: [b]
Explanation: Raja Ram Mohan Roy (1772-1833 AD) is called the first social reformer of modern India. Raja Ram Mohan Roy is called the father of modern India, the bridge between the past and the future and the father of renaissance in India.
14. Who wrote the book named ‘Tuhfat-ul-Muwahidin’?
(a) Mirza Ghulam Ahmed
(b) Dr. Atmaram Pandurang
(c) Raja Ram Mohan Roy
(d) None of the above
Answer: [c]
Explanation: Raja Ram Mohan Roy wrote a book named ‘Tuhfat-ul-Muwahidin’ in Persian language in 1804 AD. This book contains an article against idol worship. Its introduction is in Arabic language.
15. Which one of the following was not associated with ‘Atmiya Sabha’?
(a) Nand Kishore Bose
(b) Keshav Chandra Sen
(c) Hariharanand Tirtha Swami
(d) Dwarka Nath Tagore
Answer: [b]
Explanation: Raja Ram Mohan Roy established ‘Atmiya Sabha’ in the year 1815 with the help of his young supporters to propagate monotheistic belief in Hinduism. This was the first institution established by Raja Ram Mohan Roy. Keshav Chandra Sen founded the Indian Brahmo Samaj.
16. Who among the following founded ‘Satyashodhak Samaj’?
(a) Raja Ram Mohan Roy
(b) Bhimrao Ambedkar
(c) Jyotiba Phule
(d) Mahatma Gandhi
Answer: [C]
Explanation: Satyashodhak Samaj was founded by Jyotiba Phule in 1873 AD. Jyotiba Phule was born in 1827 in the house of a gardener. Jyotiba Phule wrote the book ‘Gulam Giri’.
17. Which social reformer made a major contribution towards widow remarriage?
(a) Ishwar Chandra Vidyasagar
(b) Swami Vivekananda
(c) Raja Rammohan Roy
(d) Swami Dayanand
Answer: [a]
Explanation: Acharya Ishwar Chandra Vidyasagar of Sanskrit College in Calcutta struggled a lot for widow remarriage. He tried to prove that widow marriage was recognized in the Vedas. As a result of his efforts, the ‘Hindu Widow Remarriage Act’ was passed on 26 July 1856.
18. Which social reformer of Maharashtra was famous by the nickname ‘Lokhitwadi’?
(a) Gopal Hari Deshmukh
(b) Atmaram Pandurang
(c) Krishna Shastri Chaplunkar
(d) Bal Gangadhar Tilak
Answer: [a]
Explanation: Gopal Hari Deshmukh (1823-92 AD) was a social reformer from Maharashtra who was famous as a ‘Lokhitwadi’. As a supporter of national self-reliance, he also attended the Delhi Darbar on January 1, wearing hand-woven Khadi clothes. Gopal Hari Deshmukh was a great social reformer and intellectual thinker.
19. Who among the following went to England as the ambassador of the emperor to plead for Mughal emperor Akbar-II?
(a) Maharaj Tejchandrare
(b) Raja Radhakant Deb
(c) Azimullah Khan
(d) Raja Rammohan Roy
Answer: [d]
Explanation: Raja Rammohan Roy was given the title of ‘Raja’ by Mughal emperor Akbar-II and sent as his envoy to the court of the then British emperor William IV in the year 1830. Raja Rammohan Roy died on 27 September 1833 in Bristol, England, where his tomb is established.
20. Match List-I with List-II and select the correct answer from the given code
List-I List-II
A. Dayanand Saraswati – 1. Khudai Khidmatgar
B. Khan Abdul Gaffar Khan 2. Tattwabodhini Sabha
C. Raj Rammohan Roy 3. Arya Samaj
D. Devendra Nath Tagore 4. Brahmo Samaj
Code:
( a ) A – 2 B – 4 C – 3 D – 1
( b ) A – 3 B – 1 C – 4 D – 2
( c ) A – 3 B – 4 C – 2 D – 1
( d ) A – 1 B – 2 C – 3 D – 4 –
Answer: [ b ]
Explanation:
List- I List- II
Dayanand Saraswati – Arya Samaj
Khan Abdul Ghaffar Khan – Khudai Khidmatgar
Ram Mohan Roy – Brahmo Samaj
Devendra Nath Tagore – Tattwabodhini Sabha
21. Who established the ‘Central Hindu School’ in Banaras?
(a) Madan Mohan Malviya
(b) Devendranath Tagore
(c) Jyotiba Phule
(d) Annie Besant
Answer: [d]
Explanation: Annie Besant established the ‘Central Hindu School’ in Banaras in the year 1898. Later in the year 1916, it became Banaras Hindu University due to the efforts of Madan Mohan Malviya. It was first declared a central university.
22. Who built the Vishnu temple of Angkor Wat in Cambodia?
(a) Suryavarma I
(b) Jayavarma IV
(c) Suryavarma II
(d) Yashovarma III
Answer: [c]
Explanation: The Vishnu temple located in Angkot Wat in Cambodia is the largest temple in the world. This temple was built in the 12th century by Suryavarma II, the ruler of the Kaudnya Brahmin dynasty.
23. In which year was the Hindustan Gadar Party founded?
(a) 1916
(b) 1925
(c) 1913
(d) 1922
Answer: [c]
Explanation: The Gadar Party was founded by Lala Hardayal in 1913 at Astori, San Francisco, USA. The main objective of the Gadar Party was to completely end the British Empire. The main leaders of the Gadar Party were Sardar Sohan Singh Bhakna and Kashiram.
24. Where is the Anand Temple of the Pagan dynasty located?
(a) Pakistan
(b) India
(c) Myanmar
(d) China
Answer: [c]
Explanation: In the 9th-10th century, the Pagan state was established in Myanmar (Burma). The famous king here was Aniruddh. During the reign of this Pagan dynasty, Buddhism replaced Brahmin religion. The Anand temple here was built by Indian sculptors.
25. Who won the Battle of Tarain (1191 A.D.)?
(a) Arnoraj Chauhan
(b) Muhammad Ghori
(c) Prithviraj Chauhan
(d) Govindraj Chauhan
Answer: [c]
Explanation: The first battle of Tarain was an open conflict between Prithviraj Chauhan, the Chauhan ruler of the Shakambhari branch of Delhi, and the Turk ruler Mohammad Ghori in 1191 A.D. in the field of Tarain (situated in Karnal district of Haryana), in which Prithviraj Chauhan was victorious.
26. When was the practice of Sati banned?
(a) In the year 1828
(b) In the year 1829
(c) In the year 1856
(d) In the year 1872
Answer: [b]
Explanation: In the time of Lord William Bentinck, the practice of Sati was banned in 1829 AD. Initially it was implemented in Bengal. Raja Ram Mohan Roy played an important role in getting this act passed.
27. Arya Samaj was founded by Swami Dayanand Saraswati
(a) In Lahore
(b) In Bombay
(c) Ajmer
(d) In Calcutta
Answer: [b]
Explanation: On April 1875, Arya Samaj was founded in Bombay by Swami Dayanand Saraswati (Mool Shankar). His main objective was to re-establish the ancient Vedic religion in the form of war. In 1877, the headquarters of Arya Samaj was established in Lahore, after which Arya Samaj got more publicity.
28. Bhakti period saint Eknath of Maharashtra belonged to which sect?
(a) Dharkari
(b) Barkari
(c) Mahanubhav sect
(d) Hariyali sect
Answer: [a]
Explanation: Dharkari sect: – Ramdas and Eknath were saints of this sect. Saint Ramdas had established this sect. Eknath had written commentary on four verses of Bhagavad Gita. His poems are known as Abhangs. He is called ‘Tulsidas of Maharashtra’. Eknathi Bhagwat, Bhavarth Ramayana and Rukmani Swayamvar are his creations. “If Sanskrit is the divine language, then is my language Marathi bandit language?” This statement was made by Eknath. 29. Who is called ‘Socrates of Maharashtra’
(a) Gopal Krishna Gokhale
(b) Mahadev Govind Ranade
(c) Bal Gangadhar Tilak
(d) Keshav Chandra Sen
Answer: [b]
Explanation: Mahadev Govind Ranade is called Socrates of Maharashtra. In 1867, he established the Widow Marriage Association. Mahadev Govind Ranade was the political guru of Gopal Krishna Gokhale. He established the Poona Sarvajanik Sabha in 1871 and the Deccan Educational Society in 1884.
30. Which of the following is mismatched?
( a ) Kalidasa – Abhijnanashakuntalam
( b ) Bhavbhuti – Malavika
( c ) Bharavi – Kavyadarsh
( d ) Buddhaghosa – Visuddhimagga
Answer: [ c ]
Explanation -:
Kalidasa – Abhijnanashakuntalam, Vikramorvashiyam, Malavika Agnimitram
Epic – Raghuvansham, Kumar Sambhavam
Khandkavya – Ritu Samhaar, Meghdootam
Bhavbhuti – Malatimadhava, Uttar Ramacharita
31. Which of the following Sanskrit compositions is not of Krishnadevaraya?
( a ) Jambavati Kalyanam
( b ) Usha Parinay
( c ) Vasucharit
( d ) Madalascharit
Answer : [ c ]
Explanation : Krishnadevaraya wrote books named Jambavati Kalyanam, Usha Parinay and Madalascharit in Sanskrit. Vasu Charita is the work of Bhattamurthy, which is one of the five epics of Telugu literature. Bhattamurthy was one of the Ashtadiggaj poets of Krishnadevaraya, apart from him Allasani Peddan and Tenaliram were prominent.
32. With whom among the following did Krishnadeva Raya maintain friendly relations?
(a) With the Portuguese
(b) With the British
(c) With the Dutch
(d) With the French
Answer: [a]
Explanation: Krishnadeva Raya had made several treaties with the Portuguese. There were two reasons for his liberal attitude towards the Portuguese
(1) The Portuguese wanted to expand their empire by conquering the territories of Bijapur. Bijapur was an old enemy of Vijayanagara, hence the Portuguese and Vijayanagara came close to each other due to common hostility towards Bijapur.
(2) After the Portuguese expelled the Arab traders from the collective territories of India, there was a huge problem of supply of horses. Under the terms of the treaty with Vijayanagara, the Portuguese had promised to sell the imported horses only to Vijayanagara.
33. Where were the remains of the Vijayanagara Empire found?
(a) Golkonda
(b) Bijapur
(c) Hampi
(d) Telangana
Answer: [c]
Explanation: ‘Hampi’ is the current name of Vijayanagara. ‘Mackenzie’ first discovered the ruins of Hampi in 1800 AD. The Vijayanagara Empire was established on the southern bank of the Tungabhadra River. The Vijayanagara Empire was established by Harihar and Bukka in 1336 AD.
34. What is the correct order of the animals depicted on the panel of Ashoka’s Sarnath Lion Capital?
( a ) Elephant, Horse, Taurus, Lion
( b ) Taurus, Horse, Elephant, Lion
( c ) Elephant, Taurus, Lion, Horse
( d ) Lion, Taurus, Horse, Elephant
Answer: [ a ]
Explanation: The correct order of the animals depicted on the panel of Ashoka’s Sarnath Lion Capital is –
1. Elephant 2. Horse, 3. Taurus 4. Lion
35. The residence of Sufis is called –
( a ) Maktubat
( b ) Khanqah
( c ) Vilayat
( d ) Jamayat Khana
Answer: [ b ]
Explanation: The residence of Sufis is called ‘Khanqah’.
Maktubat – Collection of letters of Sufi saints
Jamayat Khana – This is also a residence but is bigger than Khanqah.
Wilayat- Spiritual area free from state control developed by Chishti Sufis.
36. Which Sufi saint was known as Banda Nawaz?
(a) Sheikh Jamali
(b) Syed Muhammad Gesudaraz
(c) Sheikh Burhanuddin Garib
(d) Sheikh Abdul Kaddus Gangohi
Answer: [b]
Explanation: Syed Muhammad Gesudaraz, successor of Nasiruddin Chirag-e-Delhi in the Chishti community, settled in Gulbarna of the Bahmani Empire. He wrote the first book of Urdu poetry, Miraj-ul Aashiqin. He was also known as Banda Nawaz. Sheikh Burhanuddin Garib laid the foundation of the Chishti order in South India. Sheikh Abdul Kaddus Gangohi was a Chishti saint of the Lodi period and the time of Babur. Sheikh Jamali/Jamaluddin wrote Siyar ul Arifeen and accompanied Humayun to the Gujarat campaign.
37. When did Akbar visit the dargah of Khawaja Muinuddin Chishti for the first time?
(a) 1569 AD
(b) 1562 AD
(c) 1580 AD
(d) 1570 AD
Answer: [b]
Explanation: Akbar first visited the Chishti dargah in Ajmer in 1562 AD. By 1580 AD, Akbar had visited the dargah fourteen times. Akbar also visited the dargah on foot twice, first after the conquest of Chittor and second after the birth of Salim in 1559 AD.