आज के सामान्य ज्ञान में इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers of history in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers of history in today’s general knowledge

01. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं मुस्लिम लीग के बीच प्रसिद्ध ‘ लखनऊ समझौता ‘ हस्ताक्षरित हुआ था

( a ) 1912 में
( b ) 1914 में
( c ) 1916 में
( d ) 1918 में

उत्तर : [ c ]
व्याख्या:भारत में संवैधानिक सुधारों के लिए एकीकृत योजना बनाई जा सके, इसके लिए सन् 1916 ई. में कांग्रेस एवं मुस्लिम लीग के मध्य समझौता हुआ।
इसमें कांग्रेस द्वारा मुसलमानों के लिए प्रथम बार पृथक् निर्वाचक मंडल की माँग को स्वीकार कर लिया गया था। लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता अम्बिका चरण मजुमदार ने की थी।

02. वर्ष 1905 में सर्वेट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी की स्थापना कहाँ हुई थी?

(a) कोल्हापुर में
(b) सतारा में
(c) सूरत में
(d) पूना में

उत्तर : [d]
व्याख्या :गोपाल कृष्ण गोखले ने वर्ष 1905 में पूना में भारत सेवक मंडल (Servants of India society) की स्थापना की। इस सोसाइटी ने वी. श्रीनिवास शास्त्री, जी. के. देवधर पंडित हृदयनाथ कुंजरु, एन. एम. जोशी जैसे महान समाज सेवक पैदा किए।

03. मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में एम.ए.जिन्ना ने दो राष्ट्रों के सिद्धांत को प्रतिपादित किया था?

(a) अमृतसर अधिवेशन, 1919
(b) इलाहाबाद अधिवेशन, 1930
(c) लखनऊ अधिवेशन, 1937
(d) लाहौर अधिवेशन, 1940

उत्तर : [d]
व्याख्या : मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन सन् 1940 में मोहम्मद अली जिन्ना के द्विराष्ट्र सिद्धांत को मान्यता दी गई थी। इस अधिवेशन में पृथक् मुस्लिम राज्य के निर्माण प्रस्ताव में पाकिस्तान शब्द का उल्लेख नहीं था।

04. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए

सूची-1 सूची-11
A अगस्त घोषणा i. माण्टेग्यू
B अगस्त प्रस्ताव ii. लार्ड लिनलिथगो
C अगस्त संकल्प iii. एम.ए. जिन्ना
D प्रत्यक्ष कार्यवाही iv.महात्मा गाँधी
कूट:
AB C D
(a) (i) (ii) (iv) (ii)
(b) (i) (ii) (i) (iv)
(c) (i) (ii) (iii) (iv)
(d) (iv) (i) (ii) (iii)

उत्तर : [a]
व्याख्या: 1. अगस्त घोषणा – मॉन्टेग्यू (20 अगस्त, 1917 ई.)
2. अगस्त प्रस्ताव – लॉर्ड लिनलिथगो (08 अगस्त, 1940 ई.)
3. अगस्त संकल्प – महात्मा गाँधी (09 अगस्त, 1942 ई.)
4. प्रत्यक्ष कार्यवाही – मोहम्मद अली जिन्ना (16 अगस्त, 1946 ई.)

05. निम्नलिखित में से वर्ष 1947 में भारत के विभाजन का कारण था

(a) साम्प्रदायिक शक्तियों की विजय
(b) कांग्रेस की नीतियों की विफलता
(c) अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो’ नीति
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर : [d]

व्याख्या : साम्प्रदायिक शक्तियों की विजय, कांग्रेस की नीतियों की विफलता, अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो’ नीति आदि कारणों से माउण्ट बेटन योजना के अंतर्गत 15 अगस्त, 1947 को भारत का विभाजन भारत और पाकिस्तान के रूप में दो स्वतंत्र राष्ट्रों में हुआ।

06. निम्नलिखित में से जिस वेद की रचना गद्य एवं पद्य दोनों में की गई है. उसका नाम है

(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद

उत्तर : [c]
व्याख्या:यजुर्वेद की रचना गद्य और पद्य दोनों में की गई है, यजुर्वेद यज्ञ संबंधी विधि-विधानों से संबंधित है। इसके दो भाग हैं- शुक्ल यजुर्वेद (केवल पद्य में) और कृष्ण यजुर्वेद जो कि पद्य और गद्य दोनों में है।

07. अशोक के किस स्तंभ लेख पर हाथी का अंकन किया गया है?

(a) साँची
(b) सारनाथ
(c) संकिसा
(d) रामपुरवा

उत्तर : [c]
व्याख्या:मौर्य शासक सम्राट अशोक के बिहार के चंपारण मे स्थित लौरियानंदनगढ़ स्तंभ, अभिलेख पर मोर का चित्र वर्णित है, जो मोरिया या मौर्य वंश को इंगित करता है। अशोक के कुल 7 स्तम्भ लेख विभिन्न 6 जगहों से मिले थे।

08. भारत में ‘महालवाड़ी’ भू-राजस्व व्यवस्था की शुरुआत किसने की थी?

(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) वॉरेन हेस्टिंग्स
(c) हॉल्ट मैकेंजी
(d) टॉमस मुनरो

उत्तर : [c ]
व्याख्या :1. स्थाई बंदोबस्त- वर्ष 1790 में कॉर्नवालिस ने 10 वर्षीय भूराजस्व लागू किया जिसे ‘स्थायी बंदोबस्त’ के नाम से जाना गया। यह व्यवस्था बंगाल, बिहार, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश के वाराणसी तथा उत्तर कर्नाटक के क्षेत्रों में लागू की गई थी। इसमें भारत का 19 प्रतिशत हिस्सा शामिल था। स्थायी बंदोबस्त 1793 ई. में लागु हुआ था।

2. रैय्यतवाड़ी – इस व्यवस्था का जन्मदाता टॉमस मुनरो और कैप्टन रीड को कहा जाता है। 1772 ई. में मद्रास के बारामहल जिले में लागू किया गया तथा बाद में मद्रास, बंबई, पूर्वी बंगाल, असम, कुर्ग एवं सिंध आदि क्षेत्रों में लागू की गई थी। यह ब्रिटिश भारत के सर्वाधिक भू क्षेत्र (51 प्रतिशत) में लागू की गई थी।

3. महालवाडी’महाल’ का अर्थ गाँव होता है, महालवाड़ी व्यवस्था को हॉल्ट मैकेंजी ने शुरू किया। इसे अवध में ताल्लुकदारी व्यवस्था और मध्यप्रांत एवं बरार में मालगुजारी भी कहते थे।यह व्यवस्था उत्तरी-पश्चिमी प्रांत, अवध, मध्यप्रति तथा पंजाब के कुछ हिस्सों में लागू थी। इसके अन्तर्गत ब्रिटिश भारत का 30 प्रतिशत
भाग शामिल था।

09. किसने हाथ से बुने हुए खादी के वस्त्र पहन कर शाही दरबार (1877) में भाग लिया था?

(a) गणेश वासुदेव जोशी
(b) एम.जी.रानाडे
(c) रवींद्रनाथ टैगोर
(d) बालेंद्रनाथ टैगोर

उत्तर : [a]
व्याख्या:महाराष्ट्र के समाज सुधारक और सामाजिक कार्यकर्ता गणेश वासुदेव जोशी ने स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन पर बल दिया और 1877 ई. में शाही दरबार में स्वयं के हाथ से बुने खादी के वस्त्र पहन कर गए थे।

10. प्रथम अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के अध्यक्ष थे

(a) लाला लाजपत राय
(b) एन.एम. जोशी
(c) चमन लाल
(d) मोती लाल नेहरू
उत्तर : [a]
व्याख्या:एटक- अखिल भारतीय ट्रेड यूनीयन कांग्रेस (AITUC) की स्थापना 1920 में नारायण मल्हार जोशी द्वारा की गई। इसका पहला अधिवेशन 31 अक्टूबर 1920 को बम्बई में हुआ, जिसके अध्यक्ष लाला लाजपतराय, उपाध्यक्ष जोसेफ बेपटिस्टा व दीवान चमनलाल इसके महामंत्री बनाये गये। कांग्रेस के गया अधिवेशन (1922 ई.) में कांग्रेस ने एटक के साथ सहयोग करने का निर्णय लिया था।

11. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थापत्य इल्तुतमिश द्वारा निर्मित नहीं है?

(a) हौज-ए-शम्सी
(b) जामा मस्जिद
(c) शम्सी ईदगाह
(d) कसर-ए-सफेद

उत्तर :[d]
व्याख्या:इल्तुतमिश ने बदायूँ में हौज-ए-शम्सी, जामा मस्जिद एवं शम्सी ईदगाह का निर्माण करवाया था। बलबन ने दिल्ली में महल (कसर-ए-लाल) एवं स्वयं के मकबरे का निर्माण करवाया। बलबन ने इल्तुतमिश का कसर-ए-सफेद (श्वेत महल) भी बनवाया था। उसने दार-उल-अमन का निर्माण करवाया जहाँ सुल्तानों की समाधियाँ स्थित थी।

12. किस वायसराय को भारतीय राष्ट्रवाद का उत्प्रेरक कहा गया है?

(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड मिंटो

उत्तर :[c ]
व्याख्या:भारतीय राष्ट्रवाद का उत्प्रेरक ब्रिटिश गवर्नर जनरल लॉर्ड कर्जन को कहा गया है. क्योंकि उसके सन् 1905 में बंगाल विभाजन जैसे कार्यों से फूट डालो और राज करो की नीति मजबूत हुई। बंगाल विभाजन को रद्द करने तक साम्प्रदायिक निर्वाचन (1909 के अधिनियम से) आदि गतिविधियों हो गई थी।

13. सुभाष चंद्र बोस के द्वारा 1939 में निम्न में से किस संस्था की स्थापना की गई थी?

(a) सर्वेट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी
(b) इंडियन एसोसिएशन
(c) फारवर्ड ब्लॉक
(d) विश्व भारती

उत्तर : [c]
व्याख्या : वर्ष 1939 में त्रिपुरी संकट के बाद कांग्रेस की अध्यक्षता से त्यागपत्र के पश्चात् सुभाष चंद्र बोस ने ‘फारवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना की। यह संगठन वामपंथी विचारधारा पर आधारित था।

14. गांधीजी द्वारा दांडी यात्रा प्रारम्भ की गई थी

(a) 15 अगस्त, 1930 को
(b) 12 मार्च, 1930 को
(c)26 जनवरी, 1930 को
(d) 12 अप्रैल, 1930 को

उत्तर : [b]
व्याख्या :महात्मा गांधी ने 12 मार्च, 1930 को अपना प्रसिद्ध दांडी मार्च’ शुरू किया। उन्होंने साबरमती आश्रम से 78 चुने हुए साथियों के साथ सत्याग्रह के
लिए कूच किया तथा 24 दिनों की लंबी यात्रा के बाद 6 अप्रैल, 1930 को दांडी में सांकेतिक रूप से नमक कानून भंग किया और इस प्रकार नमक कानून तोड़कर उन्होंने औपचारिक रूप से सविनय अवज्ञा आंदोलन का शुभारंभ किया।

15. माउंटबेटन योजना प्रस्तुत की गई थी.

(a) 03 जून, 1947 को
(b) 13 जून, 1947 को
(c) 13 जुलाई, 1947 को
(d) 03 जुलाई, 1947 को

उत्तर : (a)
व्याख्या :20 फरवरी, 1947 को एटली ने हाउस ऑफ कॉमन्स के समक्ष बयान दिया कि जून, 1948 तक अंग्रेज भारत छोड़ देंगे। माउंटबेटन द्वारा तैयार की गई भारत विभाजन की योजना को ‘माउंटबेटन योजना’ के नाम से जाना जाता है।

16. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अन्दर संविधानवादी समझे जाते थे?

(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) जे.बी. कृपलानी
(c) सरोजिनी नायडू एवं एनी बेसेन्ट
(d) सत्यमूर्ति एवं के. एम. मुंशी

उत्तर : [d]
व्याख्या :भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अन्दर सत्यमूर्ति और के. एम. मुंशी को संविधानवादी समझा जाता था। जवाहर लाल नेहरू आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण के समर्थक थे, और भारत की उन्नति के लिए वैज्ञानिक तथा प्रौद्योगिक दंगों का प्रयोग करना चाहते थे। वर्ष 1916 में होमरूल का गठन किया।

17. बंगाल का विभाजन हुआ था

(a) वर्ष 1904 में
(b) वर्ष 1905 में
(c) वर्ष 1906 में
(d) वर्ष 1911 में

उत्तर : [b]
व्याख्या :कर्जन ने 20 जुलाई, 1905 को बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा की तथा यह 16 अक्टूबर, 1905 से विभाजन प्रभावी हो गया। बंगाल विभाजन के दिन को पूरे बंगाल में ‘शोक दिवस’ के रूप में मनाया गया। रवींद्रनाथ टैगोर के सुझाव पर विभाजन के दिन को संपूर्ण बंगाल में ‘राखी दिवस’ के रूप में मनाया गया।

18. साम्प्रदायिक चुनाव प्रक्रिया कब प्रारम्भ हुई?

( a ) 1909
( b ) 1893
( c ) 1919
( d ) 1935

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : 1909 के अधिनियम में मार्ले मिण्टो सुधार के तहत मुसलमानों के लिए पृथक प्रतिनिधित्व अथवा साम्प्रदायिक निर्वाचन की व्यवस्था आरम्भ की गई ।इन सुधारों ने भारत के भावी विभाजन के बीज बो दिये थे ।

19. साइमन कमीशन भारत में कब आया ?

( a ) वर्ष 1926
( b ) वर्ष 1927
( c ) वर्ष 1928
( d ) वर्ष 1929

उत्तर [ c ]
व्याख्या : साइमन कमीशन 3 फरवरी , 1928 को बम्बई पहुँचा । साइमन कमीशन में सभी सदस्य अंग्रेज थे , इसलिए कांग्रेस ने इसे ‘ श्वेत कमीशन ‘ कहा । इसमें कन्ज़र्वेटिव , लेबर एवं लिबरल पार्टी के सदस्य थे ।

20. ‘ यंग इंडिया ‘ पुस्तक के लेखक थे

( a ) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
( b ) विपिन चंद्र पाल
( c ) लाला लाजपत राय
( d ) अरविंद घोष

उत्तर : [ c ]
व्याख्या : यंग इंडिया पुस्तक के लेखक लाला लाजपत राय थे । इसी किताब में उन्होंने कांग्रेस की स्थापना संबंधी ‘ सेफ्टीवाल्व ‘ का सिद्धांत प्रस्तुत करते हुए कहा था कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना का मुख्य कारण यह था कि इसमें संस्थापकों की उत्कण्ठा ब्रिटिश साम्राज्य को छिन्न – भिन्न होने से बचाने को थी ।

21. मौर्यकालीन प्रशासन में संवादवाहक को क्या कहा जाता था ?

( a ) राजुक
( b ) प्रतिवेदक
( c ) निकाय
( d ) युक्त

उत्तार : [ b ]
व्याख्या : मौर्यकालीन प्रशासन में संवादवाहक को प्रतिवेदक कहा जाता था । सम्राट अशोक ने अपने छठे शिलालेख में भी समय सम्राट से मिल सकते हैं चाहे वह शयन कक्ष में हों भोजन कर रहा हो , उद्यान में टहल रहा हो आदि । प्रतिवेदक जनकल्याणकारी कार्यों की और जनता की समस्याओं की सूचना तुरन्त व सीधे सम्राट को देंगे

22. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार लगाते हुए नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए
1. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
2. दांडी मार्च
3. पूना पैक्ट
4. गांधी इरविन समझौता

कूट : A B C D
( a ) 2 4 1 3
( b ) 4 2 1 3
( c ) 3 4 2 1
( d ) 2 1 3 4

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : सही कालक्रम है -:
दांडी मार्च – 12 मार्च , 1930 , गांधी इरविन समझौता – 5 मार्च , 1931, द्वितीय गोलमेज सम्मेलन – 7 सितम्बर , 1931, पूना पैक्ट – 24 सितम्बर , 1932

23. भारत की स्वतंत्रता के समय भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे

( a ) मौलाना अबुल कलाम आजाद
( b ) जे . बी . कृपलानी
( c ) डॉ . राजेन्द्र प्रसाद
( d ) जवाहर लाल नेहरू

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : कांग्रेस के 54 वें अधिवेशन एवं भारत के स्वतंत्रता 1947 के समय जे.बी. कृपलानी भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे । अबुल कलाम आजाद ( 1940-45 ) 5 वर्ष तक लगातार कांग्रेस अध्यक्ष थे । 1 4 जवाहर लाल नेहरू दो बार फैजपुर एवं लखनऊ अधिवेशन में अध्यक्ष रहे । [ a ]

24. रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपनी ‘ नाइटहुड ‘ की उपाधि किस कारण से त्याग दी थी ?

( a ) जलियांवाला बाग की दुःखद घटना
( b ) नागरिक अवज्ञा आंदोलन के क्रूर दमन
( c ) चौरी – चौरा की घटना
( d ) भगत सिंह को फांसी दिया जाना

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : 13 अप्रैल , 1919 को नेताओं एक निहत्थी भीड़ अपने लोकप्रिय सैफुद्दीन किचलू एवं डॉ . सत्यपाल की गिरफ्तारी का विरोध करने हेतु जलियांवाला बाग में एकत्रित हुई । जनरल डायर ने बाग को घेरकर अपने फौजियों को निहत्थी भीड़ पर गोली चलाने का आदेश दिया । मानवतावादी रचनाकार रवीन्द्रनाथ टैगोर ने विरोध स्वरूप अपनी नाइट हुड की उपाधि त्याग दी ।

25. लंदन में द्वितीय गोलमेज सम्मेलन के आयोजन का केंद्र था

( a ) किंग्सले पैलेस
( b ) बकिंघम पैलेस
( c ) सेंट जेम्स पैलेस
( d ) 10 , डाउनिंग स्ट्रीट

उत्तर : [ c ]
व्याख्या : सेंट जेम्स पैलेस ( लंदन ) में द्वितीय गोलमेज सम्मेलन 7 सितम्बर , 1931 से 1 दिसम्बर , 1931 तक चला । इस सम्मेलन में महात्मा गांधी ने एकमात्र कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया ।

26. किसने कहा था कि ‘ हिन्दू और मुसलमान भारत की दो आँखें है ‘ ?

( a ) राशिद अहमद
( b ) सर सैय्यद अहमद खाँ
( c ) मिर्ज़ा गुलाम हैदर
( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर [ b ]
व्याख्या : सर सैय्यद अहमद खाँ ने कहा था कि ‘ हिन्दू और मुसलमान भारत की दो आँखें है । ‘ सर सैय्यद अहमद खाँ ने एक पत्रिका तहजीब – उल – अखलाक ( सभ्यता और नैतिकता ) फारसी भाषा में निकाली ।

27. नेहरू रिपोर्ट किसने तैयार की थी ?
( a ) ब्रजलाल नेहरू
( b ) जवाहरलाल नेहरू
( c ) मोतीलाल नेहरू
( d ) रागेश्वरी नेहरू

उत्तर : [ c ]
व्याख्या : साइमन कमीशन ( 1927 ) के प्रत्युत्तर में नेहरू रिपोर्ट ( 1928 ) तैयार की गई थी , जिसमें भारत के नए डोमिनियन संविधान का खाका था । इसे तैयार करने वाली सर्वदलीय समिति के अध्यक्ष मोतीलाल नेहरू थे । जवाहरलाल नेहरू इसके सचिव थे ।

28. निम्नलिखित में से किसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था ?

( a ) महात्मा गाँधी
( b ) मदन मोहन मालवीय
( c ) सरोजिनी नायडु
( d ) बी . आर . अम्बेडकर

उत्तर : [ d ]
व्याख्या : डॉ . बी.आर. अम्बेडकर तथा तेज बहादुर सप्रू ने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था । प्रथम गोलमेज सम्मेलन 12 नवम्बर , 1930 से 13 जनवरी , 1931 तक लन्दन के सेंट जेम्स पैलेस में हुआ । उस समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री रेम्जे मेक्डोनाल्ड व भारत का वायसराय इरविन था इसमें 76 भारतीयों ने भाग लिया था । बी . एस . मुझे व एम . आर . जयकर हिन्दू महासभा के प्रतिनिधि थे । राजस्थान से तीन शासक बीकानेर के गंगासिंह , धौलपुर के उदयभान सिंह व अलवर के जयसिंह ने भाग लिया था ।

द्वितीय गोलमेज सम्मेलन – 7 सितम्बर , 1931 से 1 दिसम्बर , 1931 तक लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में हुआ था । कांग्रेस के एकमात्र सदस्य गाँधीजी थे , जो ए . एस . राजपूताना नामक जहाज से लंदन पहुँचे थे । अम्बेडकर ए.एस. कॉन्टेरॉसो नामक जहाज से पहुँचे थे । द्वितीय गोलमेज के समय भारत के वायसराय वेलिंगटन थे । भारत सचिव सैमूअल होर ने गाँधीजी का परिचय बकिंघम पैलेस में सम्राट से करवाया था ।

तृतीय गोलमेज सम्मेलन – 17 नवम्बर , 1932 से 24 दिसम्बर , 1932 तक लंदन में हुआ । इसमें कांग्रेस ने भाग नहीं लिया था । तीनों गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैम्जे मैकडोनाल्ड ने ही की थी ।

29. हिन्दू विधवा पुनर्विवाह एक्ट किस गवर्नर के समय पारित हुआ था ?

( a ) लॉर्ड कैनिंग
( b ) लॉर्ड इरविन
( c ) नॉर्थ बुक
( d ) लॉर्ड वेलेजली

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : हिन्दू विधवा पुनर्विवाह एक्ट , 1856 ई . में पारित हुआ था । इस समय भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग था । इस एक्ट के तहत विधवा महिलाओं को पुनर्विवाह की अनुमति मिली थी ।

30. किस जैन ग्रंथ के अनुसार 22 वें तीर्थंकर अरिष्टिनेमी वासुदेव कृष्ण के समकालीन थे ?

( a ) उत्तराध्ययन सूत्र
( b ) कल्पसूत्र
( c ) आचारांग सूत्र
( d ) सूत्रकृतोग

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : जैन ग्रंथ उत्तराध्ययन में अरिष्टिनेमी भागवत धर्म के वासुदेव कृष्ण के समकालीन माने जाते हैं । ऋग्वेद में ऋषभदेव तथा अरिष्टिनेमी का उल्लेख मिलता है । दूसरे तीर्थकर अजितनाथ का उल्लेख यजुर्वेद में मिलता है ।

31. अशोक के किस स्तम्भ लेख में आजीवकों व निर्ग्रन्थों का संघ के साथ उल्लेख मिलता है ?

( a ) सातवाँ वृहत् स्तम्भ लेख
( b ) कौशाम्बी लघु स्तम्भ लेख
( c ) रुम्मिनेदई लघु स्तम्भ लेख
( d ) लौरिया नन्दनगढ़ स्तम्भ लेख

उत्तर : [ a ]
व्याख्या :अशोक के वृहत् स्तम्भ लेख सात हैं , जो छ स्थानों से प्राप्त होते हैं । दिल्ली टोपरा स्तम्भ पहले अम्बाला ( हरियाणा ) में स्थित था जिसे फिरोजशाह तुगलक ने दिल्ली में स्थापित करवाया था । केवल इस वृहत् स्तम्भ लेख में 1 से 7 अभिलेख मिलते हैं तथा इसके सातवें स्तम्भ लेख में आजीवकों व निर्ग्रन्थों का संघ के साथ उल्लेख मिलता है ।

32. हड़प्पाकालीन स्थल कुंतासी स्थित है

( a ) महाराष्ट्र
( b ) पश्चिमी सौराष्ट्र
( c ) पंजाब
( d ) हरियाणा

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : कुंतासी यह पश्चिमी सौराष्ट्र राजकोट के मालिया तालुके में फुलकी नदी के दाहिने तट पर स्थित विकसित हड़प्पाकालीन पत्तन बस्ती है । पी . पी . पंड्या द्वारा जानकारी दी गई व वाई . एम . चित्तवाला द्वारा व्यापक खोज की गई । इस टीले को स्थानीय तौर पर बीबी – नो – टिम्बो के रूप में जाना जाता है ।

33. अलाउद्दीन खिलजी द्वारा प्रचलित बाजार नियंत्रण व्यवस्था की देखरेख किस विभाग के नियंत्रणाधीन थी ?

( a ) दीवानए रियासत
( b ) दीवान ए . रिसालत
( c ) दीवान ए ईशा
( d ) दीवान – ए- अर्ज

उत्तर :[ a ]
व्याख्या : अलाउद्दीन खिलजी ने बाजार नियंत्रण हेतु दीवाने रियासत नामक विभाग की स्थापना की तथा शहना दिवान – ए – मण्डी व बरीद दीवान ए मण्डी नामक अधिकारी नियुक्त किए । मलिक याकूब को प्रथम दीवाने रियासत नियुक्त किया गया ।

34. श्रवणबेलगोला स्थित बाहुबली की महान् प्रतिमा का निर्माण किस काल में हुआ ?

( a ) होयसल
( b ) गंग
( c ) राष्ट्रकूट
( d ) चालुक्य

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : श्रवणबेलगोला स्थित यह विशाल प्रतिमा 18 मीटर यानी 57 फुट ऊँची है और विश्वभर में एक पत्थर से बनी बिना किसी सहारे के खड़ी , सबसे लम्बी मूर्ति है । इसे मैसूर के गंग राजाओं के सेनापति एवं प्रधानमंत्री चामुण्डाराय द्वारा बनवाया गया था ।

35. ‘ इण्डिका ‘ का लेखक है

( a ) कौटिल्य
( b ) मैगस्थनीज़
( c ) प्लिनी
( d ) विष्णुगुप्त

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : मैंगस्थनीज सेल्युकस निकेटर का राजदूत था , जो चन्द्रगुप्त मौर्य के राज दरबार में आया था । इसने अपनी पुस्तक ‘ इण्डिका ‘ में मौर्य युगीन समाज एवं संस्कृति के विषय में लिखा है ।

36. औरंगजेब के शासनकाल का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण हिन्दू इतिहासकार था .

( a ) लुब्ब उत तवारिख ‘ का लेखक रवि वृन्दावन
( b ) फतुहात ए आलमगिरी ‘ का लेखक पण्डित ईश्वर दास नागर
( c ) ‘ चाहर चमन ‘ का लेखक चन्द्रभान ब्राह्मण
( d ) नुश्खा ए दिलकुशा ‘ का लेखक भीमसेन

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : पण्डित ईश्वरदास नागर की ‘ फतुहात ए . आलमगिरी में राजपूताना और मालवा की औरंगजेब कालीन घटनाओं का वर्णन है ।

37. निम्नलिखित में से किस मस्जिद का निर्माण दिल्ली में निर्मित कुत्ब मस्जिद तथा अढ़ाई दिन के झोंपड़े की भांति हुआ है ?

( a ) काली मस्जिद
( b ) खिर्की मस्जिद
( c ) खंभात की जामा मस्जिद
( d ) हैबत खाँ की मस्जिद

उत्तर : [ c ]
व्याख्या : -खंभात की जामा मस्जिद- इसका निर्माण 1325 ई . में हुआ । स्थापत्य शैली की दृष्टि से उसका निर्माण दिल्ली में निर्मित कुत्ब मस्जिद तथा अढ़ाई दिन के झोंपड़े की भाँति हुआ है । इसमें मेहराबों का प्रयोग स्वतंत्रतापूर्वक किया गया है ।

-हैबत खाँ की मस्जिद यह गुजरात में स्थित है । इसका निर्माण 1412 ई . में हुआ था । इस मस्जिद की शैली में तुगलक शासक फिरोज तुगलक की स्थापत्य शैली का प्रभाव पड़ता है ।
– काली मस्जिद इस दो मंजिला मस्जिद का निर्माण फिरोज तुगलक के शासन काल में हुआ । यह मस्जिद तुगलककालीन स्थापत्य कला का उत्कृष्ट उदाहरण है ।
-खिर्की मस्जिद – इसका निर्माण 1375 ई . में जहाँपनाह नगर में हुआ था । यह वर्गाकार है तथा चारों कोनों पर ढालू बुर्जों का निर्माण किया गया है ।

38 . निम्नलिखित युग्म में से असुमेलित है
कांग्रेस के अध्यक्ष स्थान और वर्ष
( a ) डॉ . आर . सी . दत्त लखनऊ , 1899
( b ) जॉर्ज यूले इलाहाबाद , 1888
( c ) श्रीमती एनी बेसेन्ट दिल्ली , 1918
( d ) सरोजिनी नायडू कानपुर , 1925

उत्तर : [ c ]
व्याख्या : इलाहाबाद अधिवेशन – 1888 ई . में जॉर्ज यूले प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष थे । इसमें पहली बार कांग्रेस का संविधान निर्मित हुआ ।
लखनऊ अधिवेशन – 1899 ई . में रमेशचन्द्र की अध्यक्षता में स्थाई बन्दोबस्त सम्पूर्ण भारत में लागू करने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ ।
कलकत्ता अधिवेशन – 1917 में एनी बेसेन्ट कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष बनीं ।
कानपुर अधिवेशन – 1925 में सरोजिनी नायडू कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष बनीं ।

39. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए

हड़प्पा स्थल वस्तुएँ ( सामग्री )
A. लोथल 1 . सूचना पट्ट
B. कालीबंगा 2 . ताँबे की कुल्हाड़ी
C. मीताथल 3 .ऊँट की अस्थियाँ
D. धौलावीरा 4. दिशा सूचक यंत्र
कूट :
( a ) A – 1 , B – 3 , C – 2 , D – 4
( b ) A – 1 , B – 2 , C – 3 , D – 4
( c ) A – 4 , B – 3 , C – 2 , D – 1
( d ) A – 4 , B – 2 , C – 3 , D – 1

व्याख्या : [ c ]
लोथल – गुजरात की भोगवा नदी पर स्थित स्थल जहाँ से चावल व बाजरे के साक्ष्य , हाथी दाँत का स्केल , लकड़ी का अन्नागर , दिशा सूचक यंत्र व अग्निकुण्ड के साक्ष्य मिले हैं ।
कालीबंगा — राजस्थान के हनुमानगढ़ में स्थित जहाँ से बेलनाकार मुहर , फर्श से अलंकृत ईंटों का प्रयोग हवन कुण्ड , ऊँट की अस्थियाँ में प्राप्त हुई हैं । ऊँट की अस्थियाँ मोहनजोदड़ो से प्राप्त हुई है ।
मीताथल – हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित जहाँ से ताँबे की कुल्हाड़ी मिली है
धौलावीरा — गुजरात के कच्छ में स्थित स्थल जो तीन भागों में विभाजित है जहाँ से खेल के स्टेडियम व सूचना पट्ट के साक्ष्य मिले हैं , जिसमें 10 अक्षर हैं ।

40. आर्य समाज के निम्नलिखित कार्यक्रमों में भारत में साम्प्रदायिकता को बढ़ावा किसमें मिला ?

( a ) अस्पृश्यता का उन्मूलन
( b ) पश्चिमी शिक्षा का प्रचार व किसानों का शिक्षण
( c ) स्त्री शिक्षा का प्रसार
( d ) शुद्धि आंदोलन

उत्तर [ d ]
व्याख्या : आर्य समाज ने गैर – हिन्दुओं को हिन्दू धर्म में दीक्षित करने का कार्य शुरू किया कि अन्य सभी धर्म अपूर्ण हैं , इसलिए दूसरे धर्मावलम्बियों को हिन्दू धर्म में दीक्षित करना आर्यसमाज का कर्तव्य था । गौरक्षा के कार्यक्रम से भी साम्प्रदायिक दंगे हुए थे ।

41. सविनय अवज्ञा आंदोलन की नवीनतम तथा उल्लेखनीय विशेषता के रूप में व्यापक भागीदारी किसकी रही ?

( a ) किसानों की
( b ) महिलाओं की
( c ) छात्रों की
( d ) व्यापारियों की और उद्योगपतियों की

उत्तर :[ b ]
व्याख्या : सविनय अवज्ञा आंदोलन के प्रथम चरण 12 मार्च , 1930 से 5 मार्च , 1931 के दौरान कुलीन और रूढ़ीवादी परिवार की हजारों महिलाओं ने अपने घरों की चार दीवारी लांघ कर गिरफ्तार होने व जेल जाने के लिए स्वयं को प्रस्तुत किया ।

42. औरंगजेब ने किस अंग्रेज गवर्नर को भारत से निष्कासित कर दिया था ?

( a ) ऑगियर
( b ) सर जॉन चाइल्ड
( c ) सर जॉन गेयर
( d ) सर निकोलस वेटे

उत्तर :[ b ]
व्याख्या : 17 वीं सदी के अंत तक अनाधिकृत व्यापारियों ( Interlopers ) ने समुद्र में खुलेआम लूटपाट प्रारम्भ कर दी थी । 1686 में दो लुटेरे जहाजों ने लाल सागर में अनेक मुगल जहाजों को जबरन अधिकार में ले लिया था । इससे सूरत के मुगल सूबेदार ने अंग्रेजों विशेषकर सूरत के अध्यक्ष और बम्बई के गवर्नर सर जॉन चाइल्ड के विरुद्ध कार्यवाही हेतु उग्रता व्यक्त की थी ।

43. जहाँगीर की आत्मकथा का शीर्षक है

( a ) फुतुहात – ए – आलमगिरी
( b ) आलमगीरनामा
( c ) जब्द उत तवारीख
( d ) तुजुक – ए – जहाँगीरी

उत्तर : [ d ]
व्याख्या : तुजुक – ए – जहाँगीरी को ‘ इकबालनामा – ए – जहाँगीरी ‘ या ‘ जहाँगीरीनामा ‘ या ‘ मआसीर – ए – जहाँगीरी ‘ के नाम से भी जाना जाता है । तुजुक – ए – जहाँगीरी को क्रमश : जहाँगीर , मोतमिद खाँ व मोहम्मद हादी द्वारा लिखा गया ।

44. विजयनगर साम्राज्य में किस राजा को आंध्रभोज के नाम से जाना जाता था ?

( a ) विजयराय द्वितीय
( b ) कृष्णदेव राय
( c ) विरुपाक्ष द्वितीय
( d ) देवराय प्रथम

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : विजयनगर साम्राज्य के प्रसिद्ध तुलुववंशी शासक कृष्णदेवराय को आंध्रभोज आंध्रपितामह तथा अभिनव भोज कहा जाता था । उन्होंने तेलुगु में ‘ अमुक्तमाल्यद ‘ तथा संस्कृत में ‘ जाम्बवती कल्याणम् ‘ की रचना की । इनके दरबार में तेलुगू साहित्य के आठ विद्वान रहते थे , जिन्हें ‘ अष्टदिग्गज ‘ कहा जाता था ।

45. निम्नलिखित उपाधियों में कौन – सी एक समुद्रगुप्त से सम्बन्धित नहीं है ?

( a ) लिच्छवि दौहित्र :
( b ) विक्रमादित्य
( c ) अश्वमेध पराक्रम :
( d ) सर्वराजोच्छोता

उत्तर :[ b ]
व्याख्या : समुद्रगुप्त की अश्वमेध प्रकार की मुद्रओं पर अश्वमेध पराक्रमः ‘ उपाधि अंकित है । वह लिच्छवि राजकुमारी कुमारदेवी ‘ से उत्पन्न हुआ था , इसलिए इसकी एक उपाधि ‘ लिच्छवि दौहित्र : ‘ भी थी । सम्पूर्ण गुप्तवंश में केवल समुद्रगुप्त के लिए ही सर्वराजोच्छोता ‘ की उपाधि मिलती है । इसके अतिरिक्त उसके सिक्कों पर धनुर्धारी प्रकार में ‘ अप्रतिरथ ‘ , व्याघ्र हनन प्रकार में राजा समुद्रगुप्त ‘ उत्कीर्ण मिलता है , जबकि ‘ विक्रमादित्य ‘ उपाधि चन्द्रगुप्त द्वितीय की है ।

46. भारत में मुगल शासन की स्थापना के पूर्व मुगल शासकों के पूर्वजों की उपाधि क्या थी ?

( a ) शाह
( b ) मिर्जा
( c ) सुल्तान
( d ) मलिक

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : भारत में मुगल शासन की स्थापना से पूर्व मुगल शासकों के पूर्वजों की उपाधि ‘ मिर्जा ‘ थी । 1526 ई . में बाबर ने भारत में जिस राजवंश की स्थापना की वह तुर्की नस्ल का चगताई वंश था परन्तु आमतौर पर इसे ‘ मुगल पुकारा गया 14 फरवरी , 1483 को जन्मे बाबर पितृ वंश की ओर से तैमूर का पाँचवाँ वंशज और मातृ वंश की ओर से चंगेजखाँ का चौदहवाँ वंशज था बाबर के पिता उमरशेख मिर्जा तथा माता कुतलुग निगार खानम थी 1507 ई . में बाबर ने मिर्जा की उपाधि त्यागकर स्वयं को ‘ बादशाह ‘ या ‘ पादशाह ‘ पद पर प्रतिष्ठित किया ।

47. सन् 1920 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता विशेष अधिवेशन में महात्मा गाँधी के असहयोग प्रस्ताव का समर्थन किसने किया था ?

( a ) सी . आर . दास
( b ) मोतीलाल नेहरू
( c ) वी.सी. पाल
( d ) एम.एम.मालवीय

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : सन् 1920 के कलकत्ता अधिवेशन में गाँधी जी के कार्यक्रम के विरोध की अधिक आशंका थी किन्तु गाँधी ने फिर भी प्रस्ताव पास करा लिया । गाँधीजी के समर्थक मोतीलाल नेहरू , सैफुद्दीन किचलू , शौकत अली , याकूब हसन , डॉ . अन्सारी , जितेन्द्रलाल बनर्जी थे , जबकि विरोधियों में , मदन मोहन मालवीय व एनी बेसेन्ट थे ।

48. कौटिल्य के अर्थशास्त्र में निम्नलिखित में से किस अधिकारी को कर वसूलने का कार्य सौंपा गया था ?

( a ) समाहर्ता
( b ) सन्निधाता
( c ) प्रतिवेदक
( d ) ब्रजभूमिक

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : कौटिल्य ने अर्थशास्त्र में कर वसूलने , आय व्यय का ब्यौरा रखने तथा वार्षिक बजट तैयार करने इत्यादि के लिए समाहर्ता नामक अधिकारी का उल्लेख किया है । सन्निधाता कोषाध्यक्ष होता था ।

49. निम्नलिखित स्थापत्यों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए
1. अढ़ाई दिन का झोंपड़ा
2. दीनपनाह
3. कोटला फिरोजशाह
4. अलाई दरवाजा

( a ) 1,4,3,2
( b ) 1 , 2 , 4,3
( c ) 1,3,2,4
( d ) 3 , 4 , 2 , 1

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : कुतुबद्दीन ऐबक ने अढ़ाई दिन का झोंपड़ा का निर्माण करवाया तथा अलाई दरवाजा का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने कराया था ।कोटला फिरोजशाह तुगलक ने तथा दीनपनाह को हुमायूँ ने निर्मित करवाया था ।

50. कथन ( A ) मोहम्मद बिन तुगलक ने एक नया स्वर्ण सिक्का जारी किया , जो इब्नबतूता द्वारा दीनार कहलाया गया ।
कारण ( R ) : मोहम्मद बिन तुगलक पश्चिम एशियाई तथा उत्तरी अफ्रीका देशों के साथ व्यापार में अभिवृद्धि के लिए स्वर्ण सिक्कों की टोकन मुद्रा जारी करना चाहता था ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए

( a ) A और R दोनों सही हैं और R , A की सही व्याख्या करता है ।
( b ) A और R सही हैं परंतु R , A की सही व्याख्या नहीं करता है ।
( c ) A सही है परंतु R गलत है ।
( d ) A गलत है परंतु R सही है ।

उत्तर :[ c ]
व्याख्या : मुहम्मद बिन तुगलक ने नया स्वर्ण सिक्का जारी किया जिसे दीनार कहा गया इब्नबतूता ने इसका तौल 200 ग्रेन बताया है । उसने ने अदली नामक 140 ग्रेन का चाँदी का सिक्का भी चलाया था । मोहम्मद बिन तुगलक को मुद्राशास्त्री भी कहा जाता है ।


01. The famous ‘Lucknow Pact’ was signed between the Indian National Congress and the Muslim League

(a) In 1912

(b) In 1914

(c) In 1916

(d) In 1918

Answer: [c]

Explanation: In order to make a unified plan for constitutional reforms in India, an agreement was signed between the Congress and the Muslim League in 1916.

In this, the demand for a separate electorate for Muslims was accepted for the first time by the Congress. The Lucknow session was presided over by Ambika Charan Majumdar.

02. Where was the Servants of India Society established in the year 1905?

(a) In Kolhapur

(b) In Satara

(c) In Surat

(d) In Poona

Answer: [d]

Explanation: Gopal Krishna Gokhale established the Bharat Sevak Mandal (Servants of India society) in Poona in the year 1905. This society produced great social workers like V. Srinivas Shastri, G.K. Devdhar, Pandit Hridaynath Kunzru, N.M. Joshi.

03. In which session of Muslim League did M.A. Jinnah propound the two-nation theory?

(a) Amritsar Session, 1919
(b) Allahabad Session, 1930
(c) Lucknow Session, 1937
(d) Lahore Session, 1940

Answer: [d]

Explanation: Mohammad Ali Jinnah’s two-nation theory was recognized in the Lahore session of Muslim League in 1940. In this session, the word Pakistan was not mentioned in the proposal for the creation of a separate Muslim state.

04. Match List-I with List-II

List-1 List-11
A August Declaration i. Montagu
B August Proposal ii. Lord Linlithgow
C August Resolution iii. MA. Jinnah
D Direct Action iv. Mahatma Gandhi
Code:
AB C D
(a) (i) (ii) (iv) (ii)
(b) (i) (ii) (i) (iv)
(c) (i) (ii) (iii) (iv)
(d) (iv) (i) (ii) (iii)

Answer: [a]
Explanation: 1. August Declaration – Montagu (20 August, 1917 AD)
2. August Proposal – Lord Linlithgow (08 August, 1940 AD)
3. August Resolution – Mahatma Gandhi (09 August, 1942 AD)
4. Direct Action – Mohammad Ali Jinnah (16 August, 1946 AD)
05. Which of the following was the reason for the partition of India in the year 1947

(a) Victory of communal forces
(b) Failure of Congress policies
(c) British policy of ‘Divide and Rule’ Policy
(d) All of the above
Answer: [d]

Explanation: Due to the victory of communal forces, failure of Congress policies, British policy of ‘divide and rule’ etc., India was divided into two independent nations as India and Pakistan on 15 August 1947 under the Mountbatten Plan.

06. Out of the following, the Veda which has been composed in both prose and verse is named

(a) Rigveda
(b) Samaveda
(c) Yajurveda
(d) Atharvaveda

Answer: [c]
Explanation: Yajurveda has been composed in both prose and verse, Yajurveda is related to the rituals related to Yagya. It has two parts – Shukla Yajurveda (only in verse) and Krishna Yajurveda which is in both verse and prose.

07. On which pillar inscription of Ashoka is an elephant engraved?

(a) Sanchi
(b) Sarnath
(c) Sankisa
(d) Rampurva

Answer: [c]

Explanation: The Maurya ruler Emperor Ashoka’s Laurianandangarh pillar inscription located in Champaran, Bihar has a picture of a peacock described on it, which indicates the Moriya or Maurya dynasty. A total of 7 pillar inscriptions of Ashoka were found from 6 different places.

08. Who started the ‘Mahalwari’ land revenue system in India?

(a) Lord Cornwallis
(b) Warren Hastings
(c) Holt Mackenzie
(d) Thomas Munro

Answer: [c]

Explanation: 1. Permanent Settlement – In the year 1790, Cornwallis implemented 10-year land revenue which was known as ‘Permanent Settlement’. This system was implemented in the areas of Bengal, Bihar, Orissa, Varanasi of Uttar Pradesh and North Karnataka. It included 19 percent of India. Permanent settlement was implemented in 1793 AD.

2. Rayyatwari – Thomas Munro and Captain Reed are said to be the originators of this system. It was implemented in 1772 AD in Baramahal district of Madras and later implemented in Madras, Bombay, East Bengal, Assam, Coorg and Sindh etc. It was implemented in the largest land area (51 percent) of British India.

3. Mahalwadi ‘Mahal’ means village, Mahalwadi system was started by Holt Mackenzie. It was also called Talukdari system in Awadh and Malguzari in Madhya Pradesh and Berar. This system was applicable in North-Western Province, Awadh, Madhya Pradesh and some parts of Punjab. 30 percent of British India was included under it.

09. Who attended the royal court (1877) wearing hand-woven Khadi clothes?

(a) Ganesh Vasudev Joshi

(b) M.G. Ranade

(c) Rabindranath Tagore

(d) Balendranath Tagore

Answer: [a]

Explanation: Maharashtra’s social reformer and social worker Ganesh Vasudev Joshi emphasized on the production of indigenous goods and attended the royal court in 1877 wearing Khadi clothes woven by himself.

10. The first President of the All India Trade Union Congress was

(a) Lala Lajpat Rai

(b) N.M. Joshi

(c) Chaman Lal

(d) Motilal Nehru

Answer: [a]

Explanation: AITUC – All India Trade Union Congress (AITUC) was founded in 1920 by Narayan Malhar Joshi. Its first session was held in Bombay on 31 October 1920, in which Lala Lajpat Rai was made its president, Joseph Baptista its vice-president and Diwan Chamanlal its general secretary. In the Gaya session of the Congress (1922 AD), the Congress had decided to cooperate with AITUC.

11. Which of the following architecture is not built by Iltutmish?

(a) Hauz-e-Shamsi

(b) Jama Masjid

(c) Shamsi Eidgah

(d) Qasr-e-Safeed

Answer: [d]

Explanation: Iltutmish built Hauz-e-Shamsi, Jama Masjid and Shamsi Eidgah in Badaun. Balban built the palace (Qasr-e-Lal) and his own tomb in Delhi. Balban also built Qasr-e-Safeed (White Palace) of Iltutmish. He built Dar-ul-Aman where the tombs of the sultans were located.

12. Which Viceroy has been called the catalyst of Indian nationalism?

(a) Lord Canning
(b) Lord Dalhousie
(c) Lord Curzon
(d) Lord Minto

Answer: [c]

Explanation: British Governor General Lord Curzon has been called the catalyst of Indian nationalism. Because his actions like Bengal partition in 1905 strengthened the policy of divide and rule. Communal elections (by the Act of 1909) etc. activities had taken place till the Bengal partition was cancelled.

13. Which of the following organizations was founded by Subhash Chandra Bose in 1939?

(a) Servants of India Society
(b) Indian Association
(c) Forward Block
(d) Vishwa Bharati

Answer: [c]

Explanation: After resigning from the presidency of Congress after the Tripuri crisis in the year 1939, Subhash Chandra Bose founded the ‘Forward Block’. This organization was based on leftist ideology.

14. Dandi march was started by Gandhiji on

(a) 15th August, 1930

(b) 12th March, 1930

(c)26th January, 1930

(d) 12th April, 1930

Answer: [b]

Explanation: Mahatma Gandhi started his famous Dandi march on 12th March, 1930. He set out for satyagraha from Sabarmati Ashram with 78 selected companions and after a long journey of 24 days, he symbolically broke the salt law at Dandi on 6th April, 1930 and thus by breaking the salt law he formally started the civil disobedience movement.

15. Mountbatten plan was presented.

(a) On 03 June, 1947
(b) On 13 June, 1947
(c) On 13 July, 1947
(d) On 03 July, 1947

Answer: (a)

Explanation: On 20 February, 1947, Attlee made a statement before the House of Commons that the British would leave India by June, 1948. The plan of partition of India prepared by Mountbatten is known as ‘Mountbatten Plan’.

16. Who among the following were considered constitutionalists within the Indian National Congress?

(a) Jawaharlal Nehru
(b) J.B. Kripalani
(c) Sarojini Naidu and Annie Besant
(d) Satyamurti and K.M. Munshi

Answer: [d]

Explanation: Satyamurti and K.M. Munshi were considered constitutionalists within the Indian National Congress. Jawaharlal Nehru was a supporter of modern scientific outlook, and wanted to use scientific and technological advancements for the progress of India. Home Rule was formed in the year 1916.

17. Bengal was partitioned in

(a) 1904

(b) 1905

(c) 1906

(d) 1911

Answer: [b]

Explanation: Curzon announced the decision of Bengal partition on 20 July 1905 and the partition became effective from 16 October 1905. The day of Bengal partition was observed as ‘Mourning Day’ in the whole of Bengal. On the suggestion of Rabindranath Tagore, the day of partition was observed as ‘Rakhi Day’ in the whole of Bengal.

18. When did the communal election process start?

( a ) 1909
( b ) 1893
( c ) 1919
( d ) 1935

Answer: [ a ]

Explanation: Under the Morley Minto Reforms, the system of separate representation or communal elections for Muslims was introduced in the Act of 1909. These reforms sowed the seeds of the future partition of India.

19. When did the Simon Commission come to India?

( a ) Year 1926
( b ) Year 1927
( c ) Year 1928
( d ) Year 1929

Answer [ c ]

Explanation: The Simon Commission reached Bombay on 3 February 1928. All the members of the Simon Commission were British, so the Congress called it ‘White Commission’. It had members from the Conservative, Labour and Liberal parties.

20. The author of the book ‘Young India’ was

(a) Surendra Nath Banerjee

(b) Vipin Chandra Pal

(c) Lala Lajpat Rai

(d) Arvind Ghosh

Answer: [c]

Explanation: The author of the book Young India was Lala Lajpat Rai. In this book, he presented the theory of ‘safety valve’ regarding the establishment of Congress and said that the main reason for the establishment of the Indian National Congress was that the founders were eager to save the British Empire from disintegration.

21. What was the correspondent called in the Mauryan administration?

(a) Rajuk

(b) Pratipedak

(c) Nikaya

(d) Yukta

Answer: [b]

Explanation: In the Mauryan administration, the correspondent was called Pratipedak. Emperor Ashoka has also mentioned in his sixth rock edict that one can meet the emperor at any time, whether he is in the bedroom, eating, strolling in the garden, etc. Reporters will immediately and directly inform the emperor about public welfare works and problems of the public.

22. Arrange the following in chronological order and choose the correct answer from the code given below:

1. Second Round Table Conference

2. Dandi March

3. Poona Pact

4. Gandhi Irwin Pact

Code: A B C D

( a ) 2 4 1 3

( b ) 4 2 1 3

( c ) 3 4 2 1

( d ) 2 1 3 4

Answer: [ a ]

Explanation: The correct chronological order is:

Dandi March – 12 March 1930, Gandhi Irwin Pact – 5 March 1931, Second Round Table Conference – 7 September 1931, Poona Pact – 24 September 1932

23. The President of the Indian Congress at the time of India’s independence was

(a) Maulana Abul Kalam Azad

(b) J.B. Kriplani

(c) Dr. Rajendra Prasad

(d) Jawaharlal Nehru

Answer: [b]

Explanation: At the time of the 54th session of the Congress and India’s independence in 1947, J.B. Kriplani was the President of the Indian Congress. Abul Kalam Azad (1940-45) was the Congress President for 5 consecutive years. Jawaharlal Nehru was the President twice in the Faizpur and Lucknow sessions. [a]

24. For what reason did Rabindranath Tagore renounce his title of ‘knighthood’?

(a) The tragic incident of Jallianwala Bagh
(b) The brutal suppression of the Civil Disobedience Movement
(c) The Chauri Chaura incident
(d) The hanging of Bhagat Singh

Answer: [a]

Explanation: On April 13, 1919, an unarmed crowd gathered in Jallianwala Bagh to protest against the arrest of their popular leaders Saifuddin Kichloo and Dr. Satyapal. General Dyer surrounded the garden and ordered his soldiers to fire on the unarmed crowd. Humanist author Rabindranath Tagore renounced his knighthood in protest.

25. The centre of organisation of the Second Round Table Conference in London was

(a) Kingsley Palace

(b) Buckingham Palace

(c) St. James Palace

(d) 10, Downing Street

Answer: [c]

Explanation: The Second Round Table Conference was held at St. James Palace (London) from 7 September 1931 to 1 December 1931. Mahatma Gandhi participated in this conference as the sole representative of the Congress.

26. Who said that ‘Hindus and Muslims are the two eyes of India’?

(a) Rashid Ahmad

(b) Sir Syed Ahmad Khan

(c) Mirza Ghulam Haider

(d) None of these

Answer: [b]

Explanation: Sir Syed Ahmad Khan said that ‘Hindus and Muslims are the two eyes of India’. ‘ Sir Syed Ahmad Khan published a magazine Tahzeeb-ul-Akhlaq (Civilization and Morality) in Persian language.

27. Who prepared the Nehru Report?

(a) Brajlal Nehru

(b) Jawaharlal Nehru

(c) Motilal Nehru

(d) Rageshwari Nehru

Answer: [c]

Explanation: Nehru Report (1928) was prepared in response to Simon Commission (1927), which contained the outline of the new Dominion Constitution of India. Motilal Nehru was the chairman of the all-party committee that prepared it. Jawaharlal Nehru was its secretary.

28. Who among the following participated in all the three Round Table Conferences?

(a) Mahatma Gandhi

(b) Madan Mohan Malviya

(c) Sarojini Naidu

(d) B.R. Ambedkar

Answer: [ d ]

Explanation: Dr. B.R. Ambedkar and Tej Bahadur Sapru participated in all the three Round Table Conferences. The first Round Table Conference was held from 12 November, 1930 to 13 January, 1931 at St. James Palace, London. At that time, the Prime Minister of Britain was Ramsay MacDonald and the Viceroy of India was Irwin. 76 Indians participated in it. B.S. Megha and M.R. Jayakar were the representatives of Hindu Mahasabha. Three rulers from Rajasthan, Ganga Singh of Bikaner, Udaybhan Singh of Dholpur and Jai Singh of Alwar participated.

Second Round Table Conference – was held from 7 September, 1931 to 1 December, 1931 at St. James Palace, London. The only member of Congress was Gandhiji, who reached London by a ship named A.S. Rajputana. Ambedkar was a member of A.S. He arrived by a ship named Conterosso. At the time of the Second Round Table Conference, the Viceroy of India was Wellington. Secretary of India Samuel Hoare introduced Gandhiji to the Emperor at Buckingham Palace.

Third Round Table Conference – Held in London from 17 November, 1932 to 24 December, 1932. Congress did not participate in it. All three Round Table Conferences were presided over by British Prime Minister Ramsay MacDonald.

29. During the tenure of which Governor was the Hindu Widow Remarriage Act passed?

(a) Lord Canning

(b) Lord Irwin

(c) North Book

(d) Lord Wellesley

Answer: [a]

Explanation: The Hindu Widow Remarriage Act was passed in 1856. At that time the Governor General of India was Lord Canning. Under this Act, widowed women were allowed to remarry.

30. According to which Jain text, the 22nd Tirthankara Arishtinemi was a contemporary of Vasudev Krishna?

(a) Uttaradhyayana Sutra

(b) Kalpasutra

(c) Acharanga Sutra

(d) Sutrakritog

Answer: [a]

Explanation: In the Jain text Uttaradhyayana, Arishtinemi is considered a contemporary of Vasudev Krishna of Bhagwat religion. Rishabhdev and Arishtinemi are mentioned in the Rigveda. The second Tirthankara Ajitnath is mentioned in the Yajurveda.

31. In which pillar inscription of Ashoka, Aajivaks and Nirgrantha are mentioned along with the Sangha?

( a ) Seventh Big Pillar Inscription
( b ) Kaushambi Small Pillar Inscription
( c ) Rumminedai Small Pillar Inscription
( d ) Lauria Nandangarh Pillar Inscription

Answer: [ a ]
Explanation: There are seven Big Pillar Inscriptions of Ashoka, which are found from six places. Delhi Topra Pillar was earlier located in Ambala (Haryana) which was established in Delhi by Firoz Shah Tughlaq. Only in this big pillar inscription, inscriptions 1 to 7 are found and in its seventh pillar inscription, Aajivaks and Nirgranthas are mentioned along with the Sangha.

32. Harappan site Kuntasi is located in

(a) Maharashtra

(b) Western Saurashtra

(c) Punjab

(d) Haryana

Answer: [b]

Explanation: Kuntasi is a developed Harappan port settlement located on the right bank of river Phulki in Malia taluka of Rajkot, Western Saurashtra. Information was given by P.P. Pandya and extensive exploration was done by Y.M. Chittawala. This mound is locally known as Bibi-no-Timbo.

33. The market control system introduced by Alauddin Khilji was under the control of which department?

(a) Diwan-e-Riyasat

(b) Diwan-e-Riyasat Risalat
(c) Diwan-e-Isha
(d) Diwan-e-Arz

Answer: [ a ]

Explanation: Alauddin Khilji established a department called Diwan-e-Riyasat for market control and appointed officers named Shahna Diwan-e-Mandi and Barid Diwan-e-Mandi. Malik Yakub was appointed the first Diwan-e-Riyasat.

34. In which period was the great statue of Bahubali located at Shravanabelagola built?

( a ) Hoysala
( b ) Ganga
( c ) Rashtrakuta
( d ) Chalukya

Answer: [ b ]

Explanation: This huge statue located at Shravanabelagola is 18 meters i.e. 57 feet high and is the tallest statue made of a single stone, standing without any support, in the whole world. It was built by Chamundaraya, the commander and prime minister of the Ganga kings of Mysore.

35. The author of ‘Indica’ is

(a) Kautilya

(b) Megasthenes

(c) Pliny

(d) Vishnugupta

Answer: [b]

Explanation: Megasthenes was the ambassador of Seleucus Nicator, who came to the royal court of Chandragupta Maurya. He has written about the Mauryan era society and culture in his book ‘Indica’.

36. The most important Hindu historian of Aurangzeb’s reign was.

(a) Ravi Vrindavan, author of ‘Lubb ut Tawarikh’

(b) Pandit Ishwar Das Nagar, author of ‘Futuhat e Alamgiri’

(c) Chandrabhan Brahmin, author of ‘Chahar Chaman’

(d) Bhimsen, author of ‘Nushkha e Dilkusha’

Answer: [b]

Explanation: Pandit Ishwar Das Nagar’s ‘Futuhat e. Alamgiri describes the events of Aurangzeb’s reign in Rajputana and Malwa.

37. Which of the following mosques has been built like the Qutb Mosque and Adhai Din ka Jhonpra built in Delhi?

(a) Kali Masjid

(b) Khirki Masjid

(c) Jama Masjid of Khambhat

(d) Haibat Khan’s Mosque

Answer: [c]

Explanation: – Jama Masjid of Khambhat – It was built in 1325 AD. In terms of architectural style, it has been built like the Qutb Mosque and Adhai Din ka Jhonpra built in Delhi. Arches have been used freely in it.

– Haibat Khan’s Mosque – It is located in Gujarat. It was built in 1412 AD. The style of this mosque is influenced by the architectural style of the Tughlaq ruler Firoz Tughlaq.

– Kali Masjid This two-storey mosque was built during the rule of Firoz Tughlaq. This mosque is an excellent example of Tughlaq period architecture.

-Khirki Masjid – It was built in 1375 AD in Jahanpanah city. It is square and sloping towers have been built on all four corners.

38. Which of the following pairs is mismatched?

President of Congress Place and Year

(a) Dr. R.C. Dutt Lucknow, 1899

(b) George Yule Allahabad, 1888

(c) Mrs. Annie Besant Delhi, 1918

(d) Sarojini Naidu Kanpur, 1925

Answer: [c]

Explanation: Allahabad Session – In 1888 AD, George Yule was the first British President. In this, the constitution of Congress was made for the first time.

Lucknow Session – 1899 AD In 1917, under the chairmanship of Ramesh Chandra, a proposal was presented to implement the Permanent Settlement in the whole of India.

Calcutta Session – In 1917, Annie Besant became the first woman president of the Congress.

Kanpur Session – In 1925, Sarojini Naidu became the first Indian woman president of the Congress.

39. Match the following

Harappa Site Objects (Material)

A. Lothal 1. Information Board

B. Kalibanga 2. Copper axe
C. Mitathal 3. Bones of camel
D. Dholavira 4. Compass
Code:
(a) A-1, B-3, C-2, D-4
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-4, B-2, C-3, D-1
Explanation: [c]
Lothal – Site situated on Bhogwa river of Gujarat from where evidence of rice and millet, ivory scale, wooden granary, compass and fire pit have been found. Kalibanga – Located in Hanumangarh, Rajasthan, from where cylindrical seals, bricks decorated with flooring, used in havan kund, camel bones have been found. Camel bones have been found from Mohenjodaro.

Meitathal – Located in Bhiwani district of Haryana, from where a copper axe has been found.

Dholavira – A site located in Kutch, Gujarat, which is divided into three parts, from where evidence of a sports stadium and information board has been found, which has 10 letters.

40. Which of the following programs of Arya Samaj promoted communalism in India?

(a) Abolition of untouchability
(b) Promotion of western education and education of farmers
(c) Spread of women education
(d) Shuddhi movement

Answer [d]
Explanation: Arya Samaj started the work of converting non-Hindus into Hinduism because all other religions are incomplete, hence it was the duty of Arya Samaj to convert followers of other religions into Hinduism. Cow protection programs also led to communal riots.

41. The latest and notable feature of the Civil Disobedience Movement was the widespread participation of ?

(a) Farmers

(b) Women

(c) Students

(d) Traders and Industrialists

Answer: [b]

Explanation: During the first phase of the Civil Disobedience Movement from 12 March 1930 to 5 March 1931, thousands of women from elite and conservative families crossed the four walls of their homes and presented themselves to be arrested and sent to jail.

42. Which British governor was expelled from India by Aurangzeb?

(a) Augier

(b) Sir John Child

(c) Sir John Gayer

(d) Sir Nicholas Waite

Answer: [b]

Explanation: By the end of the 17th century, unauthorized traders (interlopers) had started openly looting in the sea. In 1686, two pirate ships forcibly took over several Mughal ships in the Red Sea. This made the Mughal governor of Surat furious for taking action against the British, especially the president of Surat and the governor of Bombay, Sir John Child.

43. The title of Jahangir’s autobiography is

(a) Futuhat-e-Alamgiri

(b) Alamgirnama

(c) Jabd ut Tawarikh

(d) Tuzuk-e-Jahangiri

Answer: [d]

Explanation: Tuzuk-e-Jahangiri is also known as ‘Iqbalnama-e-Jahangiri’ or ‘Jahangirinaama’ or ‘Maasir-e-Jahangiri’. Tuzuk-e-Jahangiri was written by Jahangir, Motamid Khan and Mohammad Hadi respectively.

44. Which king of the Vijayanagara Empire was known as Andhrabhoj?

( a ) Vijayaraya II
( b ) Krishnadeva Raya
( c ) Virupaksha II
( d ) Devaraya I

Answer : [ b ]

Explanation : The famous Tuluva dynasty ruler of Vijayanagara Empire, Krishnadevaraya was called Andhrabhoja Andhrapitamaha and Abhinav Bhoja. He composed ‘Amuktamalyada’ in Telugu and ‘Jambavati Kalyanam’ in Sanskrit. In his court lived eight scholars of Telugu literature, who were called ‘Ashtadiggaj’. 45. Which one of the following titles is not related to Samudragupta?

( a ) Lichchhavi grandson :

( b ) Vikramaditya

( c ) Ashvamedha Parakrama :

( d ) Sarvarajochota

Answer : [ b ]

Explanation : The title ‘Ashvamedha Parakrama:’ is inscribed on the Ashvamedha type coins of Samudragupta. He was born to Lichchhavi princess Kumaradevi, hence one of his titles was ‘Licchhavi Dauhitra’. In the entire Gupta dynasty, the title of ‘Sarvarajochhota’ is found only for Samudragupta. Apart from this, on his coins, ‘Apratirath’ is found engraved in the Dhanurdhari type, ‘Raja Samudragupta’ in the Tyagraha-killing type, while the title ‘Vikramaditya’ belongs to Chandragupta II.

46. What was the title of the ancestors of the Mughal rulers before the establishment of Mughal rule in India?

(a) Shah

(b) Mirza

(c) Sultan

(d) Malik

Answer: [b]

Explanation: Before the establishment of Mughal rule in India, the title of the ancestors of the Mughal rulers was ‘Mirza’. 1526 A.D. The dynasty established by Babur in India was the Chagatai dynasty of Turkish origin but it was generally called ‘Mughal’. Born on 14 February, 1483, Babur was the fifth descendant of Timur from the paternal side and the fourteenth descendant of Changez Khan from the maternal side. Babur’s father was Umar Sheikh Mirza and mother was Qutlug Nigar Khanam. In 1507 A.D. Babur renounced the title of Mirza and established himself on the position of ‘Badshah’ or ‘Padshah’.

47. Who supported the non-cooperation proposal of Mahatma Gandhi in the Calcutta special session of the Indian National Congress in 1920?

(a) C.R. Das

(b) Motilal Nehru

(c) V.C. Pal
(d) M.M.Malviya

Answer: [b]

Explanation: In the Calcutta session of 1920, there was a high possibility of opposition to Gandhiji’s program, but Gandhi still got the proposal passed. Gandhiji’s supporters were Motilal Nehru, Saifuddin Kichloo, Shaukat Ali, Yakub Hasan, Dr. Ansari, Jitendralal Banerjee, while his opponents were Madan Mohan Malviya and Annie Besant.

48. In Kautilya’s Arthashastra, which of the following officers was entrusted with the task of collecting taxes?

(a) Samaharta
(b) Sannidhata
(c) Pratipadak
(d) Brajbhoomik

Answer: [a]

Explanation: In Arthashastra, Kautilya has mentioned an officer named Samaharta for collecting taxes, keeping details of income and expenditure and preparing annual budget etc. Sannidhata was the treasurer.

49. Arrange the following structures in chronological order

1. Adhai Din Ka Jhonpra

2. Dinpanah

3. Kotla Firoz Shah

4. Alai Darwaza

( a ) 1,4,3,2

( b ) 1 , 2 , 4,3

( c ) 1,3,2,4

( d ) 3 , 4 , 2 , 1

Answer: [ a ]

Explanation: Adhai Din Ka Jhonpra was built by Qutubuddin Aibak and Alai Darwaza was built by Alauddin Khilji. Kotla Firoz Shah Tughlaq and Dinpanah was built by Humayun.

50. Statement (A) Muhammad bin Tughlaq issued a new gold coin, which was called Dinar by Ibn Batuta.

Reason (R): Muhammad bin Tughlaq wanted to issue token currency of gold coins to increase trade with West Asian and North African countries.

Choose the correct answer from the code given below

(a) Both A and R are correct and R is the correct explanation of A.

(b) A and R are correct but R is not the correct explanation of A.

(c) A is correct but R is wrong.

(d) A is wrong but R is correct.

Answer: [c]

Explanation: Muhammad bin Tughlaq issued a new gold coin called Dinar. Ibn Battuta has stated its weight as 200 grains.