आज के सामान्य ज्ञान में सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े – Read questions related to general science in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े – Read questions related to general science in today’s general knowledge

1. कृत्रिम रूप से मानव द्वारा निर्मित प्रथम धान्य या अनाज प्रजाति है

(a) रैफनोबेसिका
(b) ट्रिटकेल
(c) गोल्डन चावल
(d) ट्रिटकम टर्गिडम

उत्तर : [C]
व्याख्या : कृत्रिम रूप से मानव द्वारा निर्मित प्रथम धान्य प्रजाति ट्रिटकेल है। ट्रिटकेल गेहूँ व राई के । संकर के गुणसूत्र द्विगुणन से प्राप्त होता रैफनोब्रेसिका को मूली व पत्तागोभी के संकरण से विकसित किया गया है। गोल्डन चावल- यह आनुवंशिक रूपान्तरित फसल है जो विटामिनA से समृद्ध धान है। ट्रिटिकम टर्गिडम – यह गेहूँ की चतुर्गुणित प्रजाति है। इसे ‘पास्ता गेहूँ’ या ‘मेक्रोनी गेहूँ’ भी कहा जाता है।

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तापसुघट्य है?

(a) मेलेमीन
(b) वल्कनित रबर
(c) बेकेलाइट
(d) पीवीसी

उत्तर : [d]
व्याख्या : कुछ प्लास्टिक जो गर्म करने पर आसानी से विकृत हो जाते हैं तथा आसानी से मोड़े जा सकते हैं, तापसुघट्य (Thermoplastic) कहलाते हैं। पीवीसी (पॉलीविनाइल क्लोराइड) इसका उदाहरण है। इसका उपयोग बरसातियों, बैग, विनाइल फर्श आदि बनाने में किया जाता है। रबर एक प्राकृतिक
बहुलक है। रबर के गुण जैसे प्रतिरोध व प्रत्यास्थता को सुधारने के लिए सल्फर के साथ गर्म किया जाता है इसे रबर का चल्कनीकरण कहते हैं।

3. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है?

(a) ऊष्माक्षेपी
(b) ऊष्माशोषी
(c) प्रतिस्थापन
(d) उभयगामी

उत्तर : la]
व्याख्या : वे रासायनिक अभिक्रियाएँ जिनमें ऊष्मा निर्मुक्त होती है, ऊष्माक्षेपी अभिक्रियाएँ कहलाती है। अपघटन, श्वसन, प्राकृतिक गैस का जलना इसके उदाहरण है। जबकि वे अभिक्रियाएँ जो ऊष्मा के अवशोषण के साथ होती है, ऊष्माशोषी अभिक्रियाएँ कहलाती है। उदाहरण पाचन।

4. आजकल सिरके का मुख्यतया उपयोग रसोईघर में एक सामान्य पकाने के संघटक के रूप में किया जाता है। यह एक आसानी से उपलब्ध हल्का अम्ल है। इसमें पाया जाता है

(a) सिट्रिक अम्ल
(b) लैक्टिक अम्ल
(c) फॉर्मिक अम्ल
(d) ऐसीटिक अम्ल

उत्तर : [d]
व्याख्या : सिरके के निर्माण में ऐसीटिक अम्ल का उपयोग किया जाता है। ऐसीटिक अम्ल एक दुर्बल कार्बनिक अम्ल है। इसके अतिरिक्त खाद्य पदार्थों के प्रसंस्करण (Food Processing) में विलायक के रूप में तथा ऐसीटोन बनाने में भी ऐसीटिक अम्ल का उपयोग किया जाता है।

5. सोनार (Sonar) युक्ति में किस प्रकार की तरंगों का उपयोग किया जाता है?

(a) अपश्रव्य तरंगें
(b) पराश्रव्य तरंगें
(c) अप्रगामी तरंगें
(d) विद्युत चुम्बकीय तरंगें

उत्तर : [b]
व्याख्या : सोनार (Sonar) शब्द Sound Navigation And Ranging से बना है। सोनार एक ऐसी युक्ति है जिसमें जल में स्थित पिण्डों की दूरी, शत्रुओं की पनडुब्बी, जल के अन्दर जीवों के समुदाय आदि का पता लगाने में पराश्रव्य तरंगों का उपयोग किया जाता है। पराश्रव्य तरंगों की आवृत्तियाँ अधिक तथा तरंगदैर्ध्य बहुत कम होता है। इसीलिए इनका उपयोग समुद्र की गहराई ज्ञात करने तथा जहाज आदि के अन्दर स्थित चट्टानों, घाटियों, डूबे हुए जहाज आदि की
जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता हैं।

6. निम्नलिखित में से किसको ‘वुड स्पिरिट’ भी कहा जाता है?

(a) मेथिल ऐल्कोहॉल
(b) एथिल ऐल्कोहॉल
(c) इथिलीन ग्लाइकाल
(d) ग्लिसरॉल

उत्तर : [a]
व्याख्या : ‘मेथिल ऐल्कोहॉल’ या मेथेनॉल को Wood spirit भी कहा जाता CH3-OH यह रंगहीन द्रव, ज्वलनशील व इथेनॉल से भिन्न और मानव के लिए
हानिकारक है।

7. विद्युत धारा निम्नानुसार प्रवाहित होती है

(a) सेल के अन्दर धनात्मक टर्मिनल से ऋणात्मक टर्मिनल की ओर
(b) उच्च विभव से निम्न विभव की ओर
(c) निम्न विभव से उच्च विभव की ओर
(d) सेल के बाहर ऋणात्मक टर्मिनल से धनात्मक टर्मिनल की ओर

उत्तर : [b]
व्याख्या : विद्युत धारा उच्च विभव से निम्न विभव की ओर प्रवाहित होती है। इलेक्ट्रॉन सदैव उच्च घनत्व से निम्न घनत्व की ओर बहते हैं। इसी प्रकार सेल की धनात्मक टर्मिनल में ऋणात्मक टर्मिनल की अपेक्षा अधिक विभव होता है। अत: इलेक्ट्रॉन का प्रवाह ऋणात्मक टर्मिनल से धनात्मक टर्मिनल की ओर होता है, इस प्रकार विद्युत धारा ऋणात्मक टर्मिनल से धनात्मक टर्मिनल की ओर बहती है।

8. निम्नलिखित में से किस हॉर्मोन्स की अधिकता से एक्रोमिगेली (Acromegaly) नामक रोग होता है?

(a) LH
(b) GH
(c) TSH
(d) FSH

उत्तर : [b]
व्याख्या : वयस्क अवस्था में GH (Growth Hormone) की अधिकता से एक्रोमिगेली रोग होता है। एक्रोमिगेली रोग में GH की अधिकता से शरीर के किसी अंग की वृद्धि ज्यादा हो जाती है। बाल्यावस्था में GH हॉर्मोन्स की कमी से बौना तथा GH हॉर्मोन्स की अधिकता से भीमकाय (जाइगेटिज्म) रोग होता है।

9. पेशियों की कार्यात्मक इकाई है

(a) टीलोमियर
(b) क्रोमोमीयर
(c) साकॉमीयर
(d) उक्त कोई नहीं

उत्तर : [c]
व्याख्या : सार्कोमियर रेखित पेशियों की कार्यात्मक इकाई है जो शरीर की कंकालीय पेशियों को बनाती हैं। सार्कोमियर एक साथ अनुबंध होकर स्वैठिक गति में सहायता करते हैं।

10. पानी में बर्फ का कितना भाग पानी की सतह से बाहर (ऊपर) रहता है?

(a) 1/8 भाग
(b) 1/9भाग
(c)1/10 भाग
(d)1/11 भाग

उत्तर : [C]
व्याख्या : बर्फ का आयतन पानी से ज्यादा होता है इसलिए यह पानी पर तैरती है। तैरते वक्त लगभग बर्फ का 1/10 भाग पानी से बाहर रहता है। प्याले में रखी बर्फ पिघलने पर प्याले के पानी के तल पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। यदि बर्फ के दो टुकड़ों को एक साथ मिलादे तो वो एक साथ चिपक जाते है। बर्फ में नमक मिलाने तो वो एक साथ चिपक जाते है। बर्फ में नमक मिलाने पर इसका गलनांक बढ़ जाता है। इसे फ्रीजिंग मिक्स्चर कहते है। जिसका उपयोग आईक्रिम विक्रेता करते है। यदि पानी में नमक मिला दिया जाए तो बर्फ देर से जमती है।

11. किसी द्रव के पृष्ठ तनाव (surface tension) का कारण है

(a) अणुओं के मध्य आसंजक बल
(b) अणुओं के मध्य ससंजक बल
(c) अणुओं के मध्य गुरुत्वाकर्षण बल
(d) अणुओं के मध्य विद्युत बल

उत्तर : [b]
व्याख्या :किसी द्रव में पृष्ठ तनाव का कारण यह है कि उनके अणुओं के मध्य ससंजक बल कार्य करता है। जिन द्रवों के अणुओं के बची कार्यकारी ससंजक बल अधिक होता है, वे बर्तन की दीवार को गीला नहीं करते हैं. जैसे-पारा।

12. निम्नलिखित क्षार धातुओं में से किस का गलनांक न्यूनतम है?

(a) सोडियम
(b) पोटेशियम
(c) रुबीडियम
(d) सीज़ियम

उत्तर : [d]
व्याख्या: आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के तत्त्वों- लीथियम (Li), सोडियम (Na), पोटेशियम (K), रूबीडियम (Ru), सीजियम (cs) एवं फ्रेंसियम (Fr) को ‘क्षार धातु’ कहा जाता है, क्योंकि ये धातुएँ जल से अभिक्रिया करके क्षारीय प्रकृति के हाइड्रॉक्साइडों का निर्माण करती हैं। इनमें सीज़ियम का गलनांक न्यूनतम होगा क्योंकि प्रथम वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर धात्विक बंध दुर्बल होते जाते हैं और गलनांक व क्वथनांक के मान कम होते है।

13. ‘पीसा’ (Pisa) की झकी हुई मीनार गिर नहीं जाती है, क्योंकि

(a) वह शीर्ष भाग में पतली (Tapper) हो गई है।
(b) वह बड़े तल क्षेत्रफल को आच्छादित करती है।
(C) इसका गुरुत्वाकर्षण केंद्र निम्नतम स्थिति में रहता है।
(d) गुरुत्वाकर्षण केंद्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर लाइन रिखा) तल के अंदर रहती है।

उत्तर : [c]
व्याख्या : द्रव्यमान केंद्र (Center of Mass) वस्तु का वह बिन्दु जिस पर उसका सारा द्रव्यमान नियम हो। गुरुत्वाकर्षण बल केवल वस्तु के द्रव्यमान केन्द्र पर लगता है। पीसा की झुकी हुई मीनार का द्रव्यमान केन्द्र जमीन के नीचे धसा होता है इस कारण वह नहीं गिरती है।

14. बैरोमीटर में पारा इसलिए काम में लाया जाता है क्योंकि

(a) पारे का घनत्व अधिक होता है।
(b) पारा एक चमकदार द्रव है जो काँच की दीवारों से चिपकता नहीं
(c) पारे का वाष्य दाब साधारण तापमापों पर उपेक्षणीय होता है।
(d) उपर्युक्त सभी कारणों से

उत्तर : [d]
व्याख्या: बैरोमीटर द्वारा वायुदाब मापा जाता है। पारे का घनत्व अधिक होने, इसका काँच की दीवारों पर नहीं चिपकने के कारण बैरोमीटर में पारा काम में लिया जाता है।

15. किसी चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है

(a) लंबाई पर
(b) अनुप्रस्थकाट क्षेत्रफल पर
(c) ताप पर
(d)उपर्युक्त सभी

उत्तर : [d]
व्याख्या : किसी चालक का प्रतिरोध लम्बाई व ताप के अनुक्रमानुपाती व अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानपाती होता है।

16. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी अलिंग गुणसूत्र की संख्या में परिवर्तन आने से होती है?

(a) टर्नर सिन्ड्रोम
(b) एडवर्ड सिन्ड्रोम
(c) डाउन सिन्ड्रोम
(d) क्लाइनफेल्टर सिन्ड्रोम

उत्तर : [c]
व्याख्या : डाउन सिन्ड्रोम या मंगोलिज्म से पीड़ित व्यक्ति में 47 गुणसूत्र पाए जाते हैं जो 21 वें जोड़े में एक अतिरिक्त गुणसूत्र के कारण होता है। इस गुणसूत्र असामान्यता का वर्णन सर्वप्रथम लैंगडन डाउन ने वर्ष 1866 में किया था।
– इस बीमारी में एक अतिरिक्त गुणसूत्र अण्डजनन की क्रिया में अर्धसूत्री विभाजन के समय त्रुटिवश अण्डाणु (ovum) में आ जाता है। इससे अण्डाणु में 23 की अपेक्षा 24 गुणसूत्र हो जाते हैं। टर्नर सिन्ड्रोम- इसमें महिला में गुणसूत्रों की संख्या 45 (44+xo) होती है। केवल एक Xगुणसूत्र होता है।
– एडवर्ड सिन्ड्रोम में असामान्यता गुणसूत्र के 18 वें जोड़े में एक अतिरिक्त गुणसूत्र जुड़ने से होती है।
क्लाइनफेल्टर सिन्ड्रोम में कोशिकाओं में 46 की अपेक्षा 47,48 या 49 गुणसूत्र हो सकते हैं। यह अतिरिक्त संख्या x या Y गुणसूत्र की होती है।

17. जब पानी को 0°C से 10°C तक गर्म किया जाता है. इसका आयतन

(a) बढ़ता है।
(b) घटता है।
(c) नहीं बदलता।
(d) पहले घटता है और बाद में बढ़ता है।

उत्तर : [d]
व्याख्या : जब पानी को 0°C से 40C बदलने पर ध्वनि का घनत्व ज्यादा तथा आयतन कम होता है। यदि 4°C से अधिक किया जाए तो पानी का घनत्व कम होगा तथा आयतन अधिक होगा।

18. LED का पूर्ण रूप है

(a) लाइट इमिटिंग डायोड
(b) लाइट इमिटिंग डिवाइस
(c) लाइट इन्हान्सिंग डिवाइस
(d) लाइट इन्हान्सिंग डायोड

उत्तर : [a]
व्याख्या : LED – लाइट इमिटिंग डायोड ,LED में एक वर्णी प्रकाश का उपयोग किया जाता है। यह एक विशेष प्रकार का डायोड है जो विद्युत धारा प्रवाहित होने पर प्रकाश उत्सर्जित करने लगता है। यह अर्द्धचालक पदार्थ का बना होता है।

19. निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?

(a) डी.डी.टी रोगाणुनाशक है।
(b) टी.एन.टी कीटनाशक है।
(c) आर.डी. एक्स विस्फोटक है।
(d) एल.एस.डी. विषाणुनाशक है।

उत्तर : [c]
व्याख्या : रिसर्च एंड डेवलपमेंट एक्सप्लोसिव (Research and development explosive, RDX) एक विस्फोटक है। इसका रासायनिक नाम इक्लोट्राइमिथाइलीन ट्राइनाइट्रामीन है। इसकी खोज जर्मनी के हैनिंग ने सन् 1899 में की थी, इसे प्लास्टिक विस्फोटक भी कहते हैं। इसे साइक्लोनाइट (UAS में), हेक्सोजन (जर्मनी में) तथा T-4 (इटली) के नाम से भी जाना जाता है। RDX में प्लास्टिक पदार्थ जैसे पॉलिब्यूटाइन, एक्रिलिक अम्ल मिलाकर प्लास्टिक बॉन्डेड एक्सप्लोसिव (PBE) बनाया जाता है। RDX की विस्फोटक ऊष्मा 1510 kgcal होती है।

20. पैराफिन किसका उपोत्पाद है?

(a) कृषिक अपशिष्टों के संसाधन का
(b) पेट्रोलियम परिशोधन का
(c) मधुमक्खी पालन के लघु उद्योग का
(d) चमड़ा उद्योग का

उत्तर : [b]
व्याख्या : पैराफिन या एल्केन एक संतृप्त हाइड्रोकार्बन है इनकी रासायनिक सक्रियता बहुत ही अल्प होती है। पैराफिन हाइड्रोकार्बन पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और अन्य खनिज तेलों में पाए जाते हैं। ‘मीथेन’ सबसे सरल संरचना का पैराफिन है जो कोयले खान के कोयला-गैस, दलदल से निकली गैस में पाया जाता है।
कुछ पौधों के मोम सदृश्य अवयवों में भी पैराफिन हाइड्रोकार्बन पाया जाता है।

21. पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के निरीक्षण के लिए प्रयुक्त तकनीक, एण्डोस्कॉपी (Endoscopy) आधारित है

(a) ध्रुवण पर
(b) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर
(c) विवर्तन पर
(d) व्यतिकरण पर

उत्तर : [b]
व्याख्या: जब कोई प्रकाश की किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करती है तो अपवर्तन के कारण अपवर्तित किरण (Refracted Ray) अभिलंब से दूर हटती जाती है। मनुष्य के शरीर के आन्तरिक भागों के निरीक्षण के लिए प्रयुक्त यंत्र को एण्डोस्कोप कहा जाता है। इसमें प्रकाश तन्तु (optical fibre)
की बनी हुई प्रकाश नलिका का उपयोग किया जाता है। इसमें पूर्ण आंतरिक परावर्तन द्वारा आंतरिक अंगों का चित्र प्राप्त किया जाता है।
– ऑटोस्कोप- कान के आन्तरिक भाग के निरीक्षण के लिए
– गैस्ट्रोस्कोप- पेट के निरीक्षण के लिए
– ब्रोन्कोस्कोप-गले और फेफड़ों के निरीक्षण के लिए

22. प्रतिदिन 8 घंटे जलाने पर 100 वाट के 10 लैम्पों की मासिक खपत होगी

(a)240 मात्रक
(b)250 मात्रक
(c) 480 मात्रक
(d) 500 मात्रक

उत्तर : [a]
व्याख्या:       p x h x d
               ————-
                     1000

शक्ति (Power)=100 वॉट
घंटा (hour)=8 घंटे
दिन (Day) =30 Day

               100 x 8 x 30 x 10
Unit = ———————–
                    1000
Unit = 240 unit
अतः 240 unit की खपत होगी।

23. जठर रस में होते हैं

(a) पेप्सिन, लाइपेज, रेनिन
(b) ट्रिप्सिन, लाइपेज, रेनिन
(c) ट्रिप्सिन, पेप्सिन, रेनिन
(d) पेप्सिन, ट्रिप्सिन, लाइपेज

उत्तर : (a)
व्याख्या : जठर रस में पेप्सिन, लाइनेज एवं रेनिन एंजाइम होते हैं। पेप्सिन एंजाइम, प्रोटीन का पाचन करता है। लाइपेज एंजाइम, वसा का पाचन करता है।
रेनिन एंजाइम बच्चों के आमाशय में कैसीन प्रोटीन का पाचन करता है।

24. क्या होगा यदि पाचन ग्रंधि को पैराइटल कोशिकाओं का स्रावण एक अवरोधक के कारण बंद हो जाए?

(a) HCI सावण की अनुपस्थिति में निष्क्रिय पेप्सीनोजन सक्रिय एन्जाइम पेप्सिन में नहीं बदलता है।
(b) ग्रहणी की म्यूकोसा से एन्टेरोकाइनेज नहीं मुक्त होगा और ट्रिप्सिनोजन, ट्रिप्सिन में नहीं बदलेगा।
(c) जठर रस में काइमोसीन अनुपस्थित होगा।
(d) जठर रस में पेप्सीनोजन अनुपस्थित होगा।

उत्तर : [a]
व्याख्या : पाचन ग्रंथि की पेराइटल कोशिका HCL का सावण करती है। यह HCL पाचन क्रिया में सहायक होता है। पेप्सीनोजन एक निष्क्रिय एंजाइम है, जिसे HCL द्वारा सक्रिय करके पेप्सिन में बदलता है।

25. शरीर में श्वेत रक्त कणों (WBCs) का मुख्य कार्य है

(a) ऑक्सीजन वहन करना।
(b) थक्का बनाने में सहायता करना।
(c) अधिक लाल रक्त कण उत्पन्न करना।
(d) रोगों के विरुद्ध शरीर का रक्षण करना।

उत्तर : [d]
व्याख्या: शरीर में श्वेत रक्त कणिका (WBC) दो प्रकार की होती है
1. कणिकामय,
2. अकणिकामय,
WBC’s का मुख्य कार्य- रोगों के विरुद्ध शरीर का रक्षक करती है।

26. निम्नलिखित में से प्रत्येक की बूंद को चार अलग-अलग स्लाइडों पर रखा गया। इनमें से कौन-सी स्कंदित नहीं होगी?

(a) रक्त सीरम
(b) पल्मोनरी धमनी से लिया गया रक्त
(c) पल्मोनरी शिरा का सम्पूर्ण रक्त
(d) रक्त प्लाज्मा

उत्तर : la]
व्याख्या : Blood-प्लाज्मा + रक्त कणिका
– रक्त सीरम – जब रक्त में से फाइब्रिनोजन को हटा दिया जाए तो वह रक्त सीरम कहलाता है।
– रक्त सीरम स्कंदित नहीं होगी क्योंकि इसमें फाइब्रिनोजन नहीं है।

27. निम्नलिखित में से किस स्थिति में, बच्चे में एरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटलिस होने का खतरा होता है?

(a) जब माँ Rh-ve तथा पिता Rh-ve हो।
(b) जब माँ Rh-ve तथा पिता Rh+ve हो।
(c) जब माँ Rh+ve तथा पिता Rh+ve हो।
(d) जब माँ Rh+ve तथा पिता Rh-ve हो।

उत्तर : [b]
व्याख्या: पिता Rh(+) – माता Rh(-) = Rh(+)
एरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटलिस – में मात्रा के गर्भ में बच्चे की RBCS का फटना। यह खतरा तब होता है जब पिता Rh(+) एवं माता Rh(-) हो एवं इसके उपचार के लिए रोगन नामक का टीका होता है।

28. प्रेस बायोपिया रोग से ग्रसित व्यक्ति का लक्षण है

(a) निकट की वस्तु नहीं देख पाता है।
(b) दूर की वस्तु नहीं देख पाता है।
(c) आँखो में जलन होती है।
(d) निकट एवं दूर दोनों वस्तुएँ नहीं देख पाता

उत्तर : [d]
व्याख्या : प्रेस बायोपिया रोग या जरा दृष्टि दोष में निकट एवं दूर दोनों वस्तुएँ नहीं दिखाई देती है। इस दोष में द्विफोकसी लैंस (अवतल एवं उत्तल लेंस) उपयोग में लिया जाता है।

29. कार्बन मोनो ऑक्साइड एक व्यक्ति को मार सकती है क्योंकि इसकी निम्नलिखित के साथ बंधुता अत्यधिक उच्च होती है

(a) हीमोग्लोबिन
(b) फाइटोक्रोम
(c) साइटोक्रोम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : [a]
व्याख्या : यदि आयरन की मात्रा अधिक हो जाए तो हिमोग्लोबिन में हिमोग्लोबिन भेट में परिवर्तित हो जाता है। कार्बन मोनो ऑक्साइड एक व्यक्ति को मार सकती है क्योंकि इसकी हिमोग्लोबिन के साथ बंधुता अत्यधिक उच्च होती है।

30. एक रोगी का रक्त परीक्षण बताता है कि कार्बोक्सीहीमोग्लोबिन की मात्रा असामान्य रूप से अधिक है। निम्न में से कौन-सा विकल्प सही हो सकता है?
रोगी प्रदूषित वायु, जिसमें निम्नलिखित कारक होता है, का श्वसन करता है

(a) कार्बन डाइसल्फाइड
(b) क्लोरोफॉर्म
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) कार्बन मोनोऑक्साइड

उत्तर : [b]
व्याख्या : एक रोगी का रक्त परीक्षण बताता है कि कार्बोक्सीहीमोग्लोबिन की मात्रा असामान्य रूप से अधिक है क्योंकि रोगी प्रदूषित वायु, जिसमें क्लोरोफॉर्म का श्वसन करता है।


1. The first cereal species artificially created by man is

(a) Raffnobrassica
(b) Triticale
(c) Golden Rice
(d) Triticum turgidum

Answer: [C]

Explanation: The first cereal species artificially created by man is Triticale. Triticale is obtained by chromosome duplication of a hybrid of wheat and rye. Raffnobrassica has been developed by hybridization of radish and cabbage. Golden Rice – This is a genetically modified crop which is a rice rich in vitamin A. Triticum turgidum – This is a tetraploid species of wheat. It is also called ‘pasta wheat’ or ‘macaroni wheat’.

 

2. Which one of the following is thermoplastic?

(a) Melamine
(b) Vulcanized rubber
(c) Bakelite
(d) PVC

Answer: [d]

Explanation: Some plastics which are easily deformed on heating and can be easily bent are called thermoplastics. PVC (polyvinyl chloride) is an example of this. It is used in making raincoats, bags, vinyl flooring etc. Rubber is a natural polymer. To improve the properties of rubber such as resistance and elasticity, it is heated with sulphur. This is called chalcogenisation of rubber.

 

3. The decomposition of vegetables and the formation of compost is an example of which reaction?

(a) Exothermic
(b) Endothermic
(c) Substitution
(d) Amphoteric

Answer: [a]

Explanation: Those chemical reactions in which heat is released are called exothermic reactions. Decomposition, respiration, burning of natural gas are its examples. While those reactions which occur with the absorption of heat are called endothermic reactions. Example: digestion.

 

4. Nowadays vinegar is mainly used in the kitchen as a common cooking ingredient. It is an easily available mild acid. It contains

(a) Citric acid

(b) Lactic acid

(c) Formic acid

(d) Acetic acid

Answer: [d]

Explanation: Acetic acid is used in the manufacture of vinegar. Acetic acid is a weak organic acid. Apart from this, acetic acid is also used as a solvent in food processing and in making acetone.

 

5. Which type of waves are used in sonar device?

(a) Infrasonic waves
(b) Ultrasonic waves
(c) Standing waves
(d) Electromagnetic waves

Answer: [b]

Explanation: The word Sonar is derived from Sound Navigation And Ranging. Sonar is a device in which ultrasonic waves are used to find out the distance of bodies in water, enemy submarines, underwater community of organisms etc. Ultrasonic waves have high frequencies and very short wavelengths. That is why they are used to find the depth of the sea and to get information about rocks, valleys, sunken ships etc. located inside ships etc.

 

6. Which of the following is also called ‘Wood Spirit’?

(a) Methyl alcohol
(b) Ethyl alcohol
(c) Ethylene glycol
(d) Glycerol

Answer: [a]

Explanation: ‘Methyl alcohol’ or methanol is also called wood spirit CH3-OH. This colourless liquid is flammable and different from ethanol and is harmful for humans.

 

7. Electric current flows as follows

(a) Inside the cell from the positive terminal to the negative terminal
(b) From high potential to low potential
(c) From low potential to high potential
(d) Outside the cell from the negative terminal to the positive terminal

Answer: [b]

Explanation: Electric current flows from high potential to low potential. Electrons always flow from high density to low density. Similarly, the positive terminal of the cell has a higher potential than the negative terminal. Hence, the flow of electrons is from the negative terminal to the positive terminal, thus the electric current flows from the negative terminal to the positive terminal.

 

8. Excess of which of the following hormones causes the disease called Acromegaly?

(a) LH

(b) GH

(c) TSH

(d) FSH

Answer: [b]

Explanation: Excess of GH (Growth Hormone) in adulthood causes Acromegaly disease. In Acromegaly disease, excess of GH leads to excessive growth of any part of the body. Deficiency of GH hormones in childhood causes dwarfism and excess of GH hormones causes gigantism disease.

 

9. The functional unit of muscles is

(a) Telomere

(b) Chromomere

(c) Sarcomere

(d) None of the above

Answer: [c]

Explanation: Sarcomere is the functional unit of striated muscles that form the skeletal muscles of the body. Sarcomeres contract together and help in voluntary movement.

 

10. What part of ice in water remains outside (above) the surface of water?

(a) 1/8 part

(b) 1/9 part

(c) 1/10 part

(d) 1/11 part

Answer: [C]

Explanation: The volume of ice is more than that of water, so it floats on water. While floating, about 1/10 part of ice remains outside the water. When the ice kept in a cup melts, there is no difference on the level of water in the cup. If two pieces of ice are joined together, they stick together. If salt is added to ice, it sticks together. When salt is added to ice, its melting point increases. This is called freezing mixture. It is used by ice cream vendors. If salt is added to water, ice freezes late.

 

11. The reason for surface tension of a liquid is

(a) Adhesive force between molecules

(b) Cohesive force between molecules

(c) Gravitational force between molecules

(d) Electrical force between molecules

Answer: [b]

Explanation: The reason for surface tension in a liquid is that cohesive force acts between its molecules. Liquids whose molecules have more cohesive force do not wet the walls of the vessel. For example, mercury.

 

12. Which of the following alkali metals has the lowest melting point?

(a) Sodium
(b) Potassium
(c) Rubidium
(d) Caesium

Answer: [d]

Explanation: The elements of the first group of the periodic table – Lithium (Li), Sodium (Na), Potassium (K), Rubidium (Ru), Caesium (Cs) and Francium (Fr) are called ‘alkali metals’ because these metals react with water to form alkaline hydroxides. Among these, the melting point of Caesium will be the lowest because metallic bonds become weak as we move from top to bottom in the first group and the values ​​of melting and boiling points decrease.

 

13. The Leaning Tower of Pisa does not fall because

(a) It has become thin (tapered) at the top.

(b) It covers a large surface area.

(c) Its center of gravity remains at the lowest position.

(d) The vertical line passing through the centre of gravity remains inside the plane of the line.

Answer: [c]

Explanation: Centre of mass is the point of an object on which all its mass is concentrated. The force of gravity is applied only on the centre of mass of the object. The centre of mass of the Leaning Tower of Pisa is sunken below the ground, that is why it does not fall.

 

14. Mercury is used in barometers because

(a) Mercury has a high density.

(b) Mercury is a shiny liquid which does not stick to the glass walls.

(c) The vapour pressure of mercury is negligible on ordinary thermometers.

(d) Due to all the above reasons.

Answer: [d]

Explanation: Air pressure is measured by barometer. Mercury is used in barometers because of its high density and it does not stick to the glass walls.

 

15. The resistance of a conductor depends on

(a) length

(b) cross-sectional area

(c) temperature

(d) all of the above

Answer: [d]

Explanation: The resistance of a conductor is proportional to length and temperature and inversely proportional to cross-sectional area.

 

16. Which of the following diseases is caused by a change in the number of autosomes?

(a) Turner syndrome

(b) Edwards syndrome

(c) Down syndrome

(d) Klinefelter syndrome

Answer: [c]

Explanation: A person suffering from Down syndrome or Mongolism has 47 chromosomes which is caused by an extra chromosome in the 21st pair. This chromosomal abnormality was first described by Langdon Down in the year 1866. – In this disease, an extra chromosome mistakenly enters the ovum during meiosis in the process of oogenesis. This results in the ovum having 24 chromosomes instead of 23. Turner syndrome – In this, the number of chromosomes in a woman is 45 (44+xo). There is only one X chromosome.

– In Edward syndrome, the abnormality is caused by the addition of an extra chromosome in the 18th pair of chromosomes.

In Klinefelter syndrome, cells may have 47, 48 or 49 chromosomes instead of 46. This extra number is of x or Y chromosome.

 

17. When water is heated from 0°C to 10°C, its volume

(a) increases.

(b) decreases.

(c) does not change.

(d) first decreases and then increases.

Answer: [d]

Explanation: When water is changed from 0°C to 40°C, the density of sound increases and volume decreases. If it is done more than 4°C, the density of water will decrease and volume will increase.

 

18. Full form of LED is

(a) Light Emitting Diode

(b) Light Emitting Device

(c) Light Enhancing Device

(d) Light Enhancing Diode

Answer: [a]

Explanation: LED – Light Emitting Diode, monochromatic light is used in LED. It is a special type of diode which starts emitting light when electric current flows. It is made of semiconductor material.

19. Which of the following is true?

(a) DDT is a germicide.

(b) TNT is an insecticide.

(c) RDX is an explosive.

(d) LSD is a virus killer.

Answer: [c]

Explanation: Research and development explosive (RDX) is an explosive. Its chemical name is Eclotrimethylene Trinitramine. It was discovered by Henning of Germany in 1899, it is also called plastic explosive. It is also known as cyclonite (in USA), hexogen (in Germany) and T-4 (Italy). Plastic bonded explosive (PBE) is made by mixing plastic substances like polybutene, acrylic acid in RDX. The explosive heat of RDX is 1510 kgcal.

 

20. Paraffin is a byproduct of?

(a) Processing of agricultural waste

(b) Petroleum refining

(c) Small-scale beekeeping industry

(d) Leather industry

Answer: [b]

Explanation: Paraffin or alkane is a saturated hydrocarbon, its chemical activity is very low. Paraffin hydrocarbons are found in petroleum, natural gas and other mineral oils. ‘Methane’ is the simplest paraffin structure found in coal mine coal gas, swamp gas.
Paraffin hydrocarbons are also found in the wax-like components of some plants.

 

21. Endoscopy, a technique used for examining the stomach or other internal organs of the body, is based on

(a) polarization

(b) total internal reflection

(c) diffraction

(d) interference

Answer: [b]

Explanation: When a ray of light enters a rarer medium from a denser medium, the refracted ray moves away from the normal due to refraction. The instrument used for examining the internal parts of the human body is called an endoscope. A light tube made of optical fibre is used in this. In this, images of internal organs are obtained by total internal reflection. – Otoscope- for inspection of internal part of ear
– Gastroscope- for inspection of stomach
– Bronchoscope- for inspection of throat and lungs

 

22. Monthly consumption of 10 lamps of 100 watts each if used for 8 hours per day will be

(a) 240 units
(b) 250 units
(c) 480 units
(d) 500 units

Answer: [a]

Explanation:  p x h x d
                   ————-
                      1000

Power=100 watt
Hour=8 hours
Day=30 Day

               100 x 8 x 30 x 10
Unit = ———————–
                      1000
Unit = 240 unit
So, 240 unit will be consumed.

 

23. Gastric juice contains

(a) Pepsin, lipase, rennin

(b) Trypsin, lipase, rennin

(c) Trypsin, pepsin, rennin

(d) Pepsin, trypsin, lipase

Answer: (a)

Explanation: Gastric juice contains pepsin, linase and rennin enzymes. Pepsin enzyme digests protein. Lipase enzyme digests fat.

Rennin enzyme digests casein protein in the stomach of children.

 

24. What will happen if the secretion of parietal cells of the digestive gland stops due to an inhibitor?

(a) In the absence of HCI salt, inactive pepsinogen does not convert into active enzyme pepsin.

(b) Enterokinase will not be released from the mucosa of duodenum and trypsinogen will not convert into trypsin.

(c) Chymosin will be absent in gastric juice.

(d) Pepsinogen will be absent in gastric juice.

Answer: [a]

Explanation: Parietal cell of digestive gland secretes HCL. This HCL helps in digestion. Pepsinogen is an inactive enzyme which is activated by HCL to convert it into pepsin.

 

25. The main function of white blood cells (WBCs) in the body is

(a) To carry oxygen.

(b) To help in clotting.

(c) To produce more red blood cells.

(d) To protect the body against diseases.

Answer: [d]

Explanation: There are two types of white blood cells (WBCs) in the body

1. Granular,

2. Non-granular,

Main function of WBC’s- To protect the body against diseases.

 

26. A drop of each of the following was placed on four different slides. Which of the following will not coagulate?

(a) Blood serum

(b) Blood taken from pulmonary artery

(c) Whole blood from pulmonary vein

(d) Blood plasma

Answer: [la]

Explanation: Blood-plasma + blood corpuscle
– Blood serum – When fibrinogen is removed from the blood, it is called blood serum.

– Blood serum will not coagulate because it does not contain fibrinogen.

 

27. In which of the following conditions, the child is at risk of having erythroblastosis fetalis?

(a) When the mother is Rh-ve and the father is Rh-ve.

(b) When the mother is Rh-ve and the father is Rh+ve.

(c) When the mother is Rh+ve and the father is Rh+ve.

(d) When the mother is Rh+ve and the father is Rh-ve.

Answer: [b]
Explanation: Father Rh(+) – Mother Rh(-) = Rh(+)
Erythroblastosis Fetalis – Rupture of RBCS of the child in the womb. This risk occurs when the father is Rh(+) and mother is Rh(-) and for its treatment there is a vaccine called Rogan.

 

28. The symptoms of a person suffering from Press Byopia disease are

(a) Cannot see near objects.

(b) Cannot see far objects.

(c) There is a burning sensation in the eyes.

(d) Cannot see both near and far objects

Answer: [d]
Explanation: In Press Byopia disease or presbyopia, both near and far objects are not visible. In this defect, bifocal lens (concave and convex lens) is used.

 

29. Carbon monoxide can kill a person because it has very high affinity for the following

(a) Haemoglobin

(b) Phytochrome

(c) Cytochrome

(d) None of the above

Answer: [a]

Explanation: If the amount of iron is high, then iron is converted into iron in haemoglobin. Carbon monoxide can kill a person because it has very high affinity for haemoglobin.

 

30. A patient’s blood test shows that the amount of carboxyhaemoglobin is abnormally high. Which of the following options can be correct?

The patient breathes polluted air containing the following factor

(a) Carbon disulphide

(b) Chloroform

(c) Carbon dioxide

(d) Carbon monoxide

Answer: [b]

Explanation: The blood test of a patient shows that the level of carboxyhaemoglobin is abnormally high because the patient breathes polluted air containing chloroform.