आज के सामान्य ज्ञान में सभी परीक्षाओं से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े -Read questions related to all exams in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में सभी परीक्षाओं से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े -Read questions related to all exams in today’s general knowledge

1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 6-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार शामिल किया गया है?

(a) अनुच्छेद 26
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 45
(d) अनुच्छेद 21A

Ans : (d) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21A में 6-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए नि:शुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार शामिल किया गया है।

2. क्रेशमर ने व्यक्तित्व को निम्न में से किस प्रमुख प्रकार में वर्गीकृत किया है?

(a) कृशकाय (दुर्बल)
(b) सुडौलकाय
(c) गोलकाय
(d) उपरोक्त सभी

Ans : (d) केचमर ने शरीर रचना की दृष्टि से व्यक्तित्व को तीन भागों में विभक्त किया है-
(1) लम्बकाय/कृशकाय
(2) सुडौलकाय/पुष्टकाय
(3) गोलकाय/स्थूलकाय।

3. टी. ए. टी. का उद्देश्य निम्न में से किसका मापन है?

(a) बौद्धिक क्षमता
(b) अभिक्षमता
(c) अभिवृत्ति
(d) मूल्य

Ans : (b) टी. ए. टी. (TAT) का उद्देश्य अभिक्षमता का मापन करना होता है। टी. ए. टी. (अध्यापन अभिक्षमता परीक्षण) का निर्माण सिंह एवं शर्मा ने किया था।

4. संघनन का सिद्धान्त निम्न में से किसकी व्याख्या करता

(a) अधिगम
(b) स्मृति
(c) अभिप्रेरणा
(d) सृजनात्मकता

Ans : (b) संघनन का सिद्धान्त स्मृति से सम्बन्धित है। यह मस्तिष्क में सूचनाओं के संचयन से सम्बन्धित है।

5. निम्न में से कौन-सी शिक्षा मनोविज्ञान की सर्वाधिक व्यक्तिनिष्ठ विधि है?

(a) अन्तर्दर्शन
(b) बहिर्दर्शन
(c) अवलोकन
(d) प्रयोगीकरण

Ans : (a) शिक्षा मनोविज्ञान की सर्वाधिक व्यक्तिनिष्ठ विधि अन्तर्दर्शन विधि है। इसमें विद्यार्थी या व्यक्ति के जीवन का इतिहास जानकर निष्कर्ष निकालते हैं।

6. ऐल्बर्ट बण्ड्रा निम्न में से किससे सम्बन्धित है?

(a) सामाजिक अधिगम सिद्धान्त
(b) व्यवहारवादी सिद्धान्त
(b) संज्ञानात्मक विकास का सिद्धान्त
(d) मनोलैंगिक विकास

Ans : (a) ऐल्बर्ट बण्डूरा सामाजिक अधिगम सिद्धान्त से सम्बन्धित है। बण्डूरा तथा वाल्टर ने इस सिद्धान्त का 1963 में प्रतिपादित किया।

7. अधिगम वक्र में पठार बनता है

(a) परिपक्वता के कारण
(b) अभिप्रेरणा के कारण
(c) थकान के कारण
(d) अभिरुचि के कारण

Ans : (c)

8. दर्पण चित्र परीक्षण किसको मापने हेतु प्रयुक्त होता है?

(a) अधिगम की गति
(b) अधिगम-अन्तरण
(c) सृजनात्मकता
(d) अभिरुचि

Ans : (b) दर्पण चित्र परीक्षण अधिगम अन्तरण को मापने हेतु प्रयुक्त होता है।

9. क्लाउड पिक्चर टेस्ट निम्न में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है?

(a) बुद्धि
(b) व्यक्तित्व
(c) अभिक्षमता
(d) अभिरुचि

Ans : (b)

10. निम्न में से कौन-सा शेष से भिन्न है?

(a) टी. ए. टी.
(b) 16-पी. एफ.
(c) रैवेन का परीक्षण
(d) ड्रॉ-ए-मैन परीक्षण

Ans : (c)

11.7, 8, 9, 10, 11, 12 की माध्यिका है

(a)8
(b)9
(c) 10
(d)9.5

Ans : (d) माध्यिका = 2n वाँ पद = 26 = 3 = 9.5वाँ पद

12. सूझ या अन्तर्दृष्टि के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है?

(a) थॉर्नडाइक
(b) गेस्टालवादी मनोवैज्ञानिक
(c) हेगार्टी
(d) स्किनर

Ans : (b)

13. मैक्डूगल के अनुसार प्रत्येक मूल प्रवृत्ति से सम्बद्ध होता है

(a) संज्ञान
(b) संवेग
(c) संवेदना
(d) चिन्तन

Ans : (b)

14. पूर्व अनुभव के आधार पर संवेदना को अर्थ प्रदान करना कहलाता है

(a) संवेदना
(b) प्रत्यक्षज्ञान
(c) अभिप्ररणा
(d) कल्पना

Ans : (b) पूर्व अनुभव के आधार पर संवेदना को अर्थ प्रदान करना प्रत्यक्ष ज्ञान कहलाता है।

15. पाँच वर्ष के मोहन की मानसिक आयु आठ वर्ष है। उसकी बुद्धि लब्धि कितनी है?

(a) 150
(b) 160
(c) 140
(d) 135

Ans : (b) बा द्ध लब्धि = .100 वास्तविक आयु मानसिक आयु = 10058 . = 160 बुद्धिलब्धि

16. कौन-सा बुद्धि लब्धि स्तर मन्दबुद्धि वाले बच्चों का प्रशिक्षणयोग्य बुद्धि लब्धि स्तर कहलाता है?

(a) 70-79
(b)50-69
(c) 36-49
(d) 35 एवं निम्न

Ans : (C)

17. रोक इंकब्लॉट टेस्ट का प्रयोग निम्न में से किसके मापन हेतु किया जाता है?

(a) व्यक्तित्व
(b) बुद्धि
(c) अभिरुचि
(d) अभिक्षमता

Ans : (a) रोशंक इंकब्लॉट टेस्ट का प्रयोग व्यक्तित्व मापन हेतु किया गया है। यह एक प्रक्षेपीय विधि है। इसका निर्माण हरमन रोर्शा ने बीसवीं शताब्दी के प्रारम्भिक वर्षों में किया था।

18. निम्न में से कौन-सा विस्मृति का कारण नहीं है?

(a) सीखने में कमी
(b) स्मरण करने की इच्छा
(c) मानसिक द्वन्द्व
(d) सीखने की दोषपूर्ण विधियाँ

Ans : (b)

19. यह विज्ञान, जो संख्यात्मक प्रदत्त को एकत्र करने, विभाजित करने, प्रस्तुत करने, तुलना करने और व्याख्या करने की विधि से सम्बन्धित है, कहलाता है

(a) सांख्यिकी
(b) गणित
(c) ज्यामिति
(d) सम्भाव्यता

Ans : (a) वह विज्ञान जो संख्यात्मक प्रदत्त को एकत्र करने, विभाजित करने, प्रस्तुत करने, तुलना करने और व्याख्या करने की विधि से सम्बन्धित है, सांख्यिकी कहलाता है।

20. पिछड़े बच्चों के लिए शैक्षिक लब्धि की अवधारणा किसने दी है?

(a) गॉर्डन
(b) शोनेल
(c) बर्टन हॉल
(d) सिरिल बर्ट

Ans : (d)

21. निम्न में से कौन-सा एक उत्तम परीक्षण की विशेषताओं से भिन्न है?

(a) विश्वसनीयता
(b) वैधता
(c) वस्तुनिष्ठता
(d) अभिक्षमता

Ans : (d)

22. निम्न में से कौन-सा बुद्धि का सिद्धान्त नहीं है?

(a) एक-तत्त्व सिद्धान्त
(b) द्वि-तत्त्व सिद्धान्त
(c) प्रत्यागमन सिद्धान्त
(d) बहुतत्त्व सिद्धान्त

Ans : (c)

23. निम्न में से कौन-सी एक अन्तःदावी ग्रन्थि नहीं है?

(a) एड्रिनल ग्रन्थि
(b) पीयूष ग्रन्थि
(c) लार ग्रन्थि
(d) थायरॉइड ग्रन्थि

Ans : (c)

24. पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की द्वितीय अवस्था है?

(a) ज्ञानेन्द्रिय अवस्था
(b) औपचारिक संक्रियता की अवस्था
(c) पूर्व-संक्रिया की अवस्था
(d) मूर्त संक्रिया की अवस्था

Ans : (c)

25. शारीरिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक कौन-सा है?

(a) वंशानुक्रम
(b) वातावरण
(c) खेल तथा व्यायाम
(d) उपरोक्त सभी

Ans : (d)

26. बुद्धि लब्धि की गणना का सही सूत्र निम्न में से कौनसा है?

(a)-100 वास्तविक आयु मानसिक आयु
(b) मानसिक आयु वास्तविक आयु
(c) .100 मानसिक आयु वास्तविक आयु
(d) वास्तविक आयु .100 मानसिक आयु

Ans : (a) बार्द्ध लब्धि = .100 वास्तविक आयु मानसिक आयु

27. ‘चिंतनशील सोच’ की चर्चा इनमें से किसने की है?

(a) ड्यूवी
(b) रॉस
(c) वुडवर्थ
(d) ड्रेवर

Ans : (a)

28. आगमनात्मक तर्क के स्तरों में कौन-सी शामिल नहीं

(a) अवलोकन
(b) प्रयोग
(c) सामान्यीकरण
(d) कल्पना

Ans : (d) आगमनात्मक तर्क के स्तरों के अन्तर्गत अवलोकन, प्रयोग तथा सामान्यीकरण शामिल है परन्तु कल्पना शामिल नहीं

29. सीखी गयी बात को धारण करने और पुनःस्मरण करने में असफल होना

(a) विस्मरण है
(b) स्मरण है
(c) धारण है
(d) चिन्तन है

Ans : (a)

30. मूल प्रवृत्ति की एक प्रमुख विशेषता है, जो पायी जाती

(a) केवल मनुष्यों में
(b) केवल बिल्लियों में
(c) सभी प्राणियों में तथा यह जन्मजात व प्राकृतिक होती है
(d) केवल कलाकारों में

Ans : (c)


1. In which article of the Indian constitution, the right to free and compulsory education for children in the age group of 6-14 years has been included?

(a) Article 26

(b) Article 15

(c) Article 45

(d) Article 21A

Ans : (d) In article 21A of the Indian constitution, the right to free and compulsory education for children in the age group of 6-14 years has been included.

2. Kretschmer has classified personality into which of the following major types?

(a) Thin body

(b) Well built body

(c) Round body

(d) All of the above

Ans : (d) Kretschmer has divided personality into three parts from the viewpoint of anatomy-

(1) Tall body/Thin body

(2) Well built body/Well built body

(3) Round body/Stout body.

3. T.A. The purpose of TAT is to measure which of the following?

(a) Intellectual ability

(b) Aptitude

(c) Attitude

(d) Values

Ans : (b) The purpose of TAT is to measure aptitude. TAT (Teaching Aptitude Test) was created by Singh and Sharma.

4. The principle of condensation explains which of the following

(a) Learning

(b) Memory

(c) Motivation

(d) Creativity

Ans : (b) The principle of condensation is related to memory. It is related to the storage of information in the brain.

5. Which of the following is the most subjective method of educational psychology?

(a) Introspection

(b) External observation

(c) Observation

(d) Experimentation

Ans : (a) The most subjective method of educational psychology is the introspection method. In this, conclusions are drawn by knowing the history of the student or person’s life.

6. Albert Bandura is related to which of the following?

(a) Social learning theory

(b) Behaviorist theory

(b) Theory of cognitive development

(d) Psychosexual development

Ans : (a) Albert Bandura is related to social learning theory. Bandura and Walter propounded this theory in 1963.

7. Plateau is formed in the learning curve

(a) Due to maturity

(b) Due to motivation

(c) Due to fatigue

(d) Due to interest

Ans : (c)

8. Mirror image test is used to measure what?

(a) Speed ​​of learning

(b) Transfer of learning

(c) Creativity

(d) Interest

Ans : (b) Mirror image test is used to measure transfer of learning.

9. Cloud picture test is used to measure which of the following?

(a) Intelligence

(b) Personality

(c) Aptitude

(d) Interest

Ans : (b)

10. Which of the following is different from the rest?

(a) T.A.T.

(b) 16-PF

(c) Raven’s test

(d) Draw-a-man test

Ans : (c)

The median of 11.7, 8, 9, 10, 11, 12 is

(a)8

(b)9

(c) 10

(d)9.5

Ans : (d) Median = 2nth term = 26 = 3 = 9.5th term

12. Who has propounded the theory of insight?

(a) Thorndike
(b) Gestalt psychologist
(c) Hegarty
(d) Skinner

Ans : (b)

13. According to McDougall, every basic instinct is related to

(a) Cognition
(b) Emotion
(c) Sensation
(d) Thinking

Ans : (b)

14. Giving meaning to sensation on the basis of past experience is called

(a) Sensation
(b) Perception
(c) Motivation
(d) Imagination

Ans : (b) Giving meaning to sensation on the basis of past experience is called perception.

15. The mental age of five-year-old Mohan is eight years. What is his intelligence quotient?

(a) 150
(b) 160
(c) 140
(d) 135

Ans : (b) Bounded quotient = .100 Actual age Mental age = 10058. = 160 IQ

16. Which IQ level is called the trainable IQ level of mentally retarded children?

(a) 70-79
(b)50-69
(c) 36-49
(d) 35 and below

Ans : (C)

17. Rorschach Inkblot Test is used to measure which of the following?

(a) Personality
(b) Intelligence
(c) Interest
(d) Aptitude

Ans : (a) Rorschach Inkblot Test is used to measure personality. It is a projective method. It was created by Herman Rorschach in the early years of the twentieth century.

18. Which of the following is not a cause of forgetfulness?

(a) Deficiency in learning
(b) Desire to remember
(c) Mental conflict
(d) Faulty methods of learning

Ans : (b)

19. The science which deals with the method of collecting, dividing, presenting, comparing and interpreting numerical data is called

(a) Statistics
(b) Mathematics
(c) Geometry
(d) Probability

Ans : (a) The science which deals with the method of collecting, dividing, presenting, comparing and interpreting numerical data is called Statistics.

20. Who has given the concept of educational gain for backward children?

(a) Gordon
(b) Schonell
(c) Burton Hall
(d) Cyril Burt

Ans : (d)

21. Which one of the following is different from the characteristics of a good test?

(a) Reliability
(b) Validity
(c) Objectivity
(d) Aptitude

Ans : (d)

22. Which of the following is not a theory of intelligence?

(a) One-element theory
(b) Two-element theory
(c) Regression theory
(d) Multielement theory

Ans : (c)

23. Which of the following is not an endocrine gland?

(a) Adrenal gland
(b) Pituitary gland
(c) Salivary gland
(d) Thyroid gland

Ans : (c)

24. According to Piaget, the second stage of cognitive development is?

(a) Sensorimotor stage
(b) Formal operational stage
(c) Pre-operational stage
(d) Concrete operational stage

Ans : (c)

25. Which factor affects physical development?

(a) Heredity
(b) Environment
(c) Games and exercise
(d) All of the above

Ans : (d)

26. Which of the following is the correct formula for calculating intelligence quotient?

(a)-100 actual age mental age

(b) Mental age actual age

(c) .100 mental age actual age

(d) Actual age .100 mental age

Ans: (a) Inflated quotient = .100 actual age mental age

27. Who among the following has discussed ‘reflective thinking’?

(a) Dewey
(b) Ross
(c) Woodworth
(d) Drever

Ans : (a)

28. Which of the following is not included in the levels of inductive reasoning?

(a) Observation
(b) Experimentation
(c) Generalization
(d) Imagination

Ans : (d) Observation, experimentation and generalization are included in the levels of inductive reasoning but imagination is not included

29. Failure to retain and recall the learned thing is

(a) forgetting
(b) remembering
(c) retention
(d) thinking

Ans : (a)

30. A major characteristic of instinct is, which is found

(a) only in humans
(b) only in cats
(c) in all animals and it is innate and natural
(d) only in artists

Ans : (c)