आज का इतिहास – 14-October-2023 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of October – 14

आज का इतिहास –  14-October-2023  की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of  October – 14

14 अक्टूबर  का इतिहास – 14 October History in Hindi

  • हेस्टिंग्स के निकट विलियम के नेतृत्व में नॉर्मन सेना ने इंग्लैंड को हराकर वर्ष 1066 में वहाँ के राजा हेरॉल्ड द्वितीय की हत्या कर दी थी.
  • स्कॉटलैंड की सेना ने अंग्रेजी राजा एडवर्ड द्वितीय को हराया अंग्रेज़ी शासन से 1322 में स्कॉटलैंड को मुक्ति दिलाई थी.
  • यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब की स्‍थापना “1882” में हुई थी. जो की भारत का चौथा विश्वविद्यालय था.
  • पनामा के ठीक उत्तर दिशा में “1923” वर्ष का चौथा उष्णकटिबंधीय तूफान में आया था.
  • वर्ष 1933 में नाज़ी जर्मनी ने राष्ट्रसंघ से अपने को अलग किया था.
  • वर्ष 1956 में डॉ. भीमराव आम्बेडकर ने अपने 3,85,000 अनुयायियों के साथ कोचांदा में बौद्ध धर्म स्वीकार किया और अपने समर्थकों को 22 बौद्ध प्रतिज्ञाओं का अनुसरण करने की सलाह दी थी.
  • अमेरिकी मानवाधिकारों के नेता मार्टिन लूथर किंग को अमेरिकी समाज में रंगभेद के विरुद्ध अहिंसात्मक आंदोलन चलाने के लिए “1964” में शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया था. वे नोबेल शांति पुरस्कार पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे.
  • अमेरिका ने नेवाडा में 1988 में परमाणु प्रशिक्षण किया था.
  • परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (सी.टी.बी.टी.) 1999 में अमेरिकी सीनेट में नामंजूर की गयी थी.
  • नाइजीरिया की एक मस्जिद में वर्ष 2012 में कुछ लोगो ने 20 लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

 

14 OctoberFamous People Birth (14 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • दिल्ली (भारत) के मुगल बादशाह बहादुरशाह प्रथम का जन्म 1643 में हुआ था.
  • आर और बी संगीत गायक अशर का जन्म 1978 में हुआ था.

 

Famous Persons Death on 14 October(14 October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • भारत की प्रथम महिला शासिका रजिया सुल्तान का निधन 1240 में हुआ था.
  • भारत के राजनीतिज्ञ दसरथ देब का निधन 1998 में हुआ था.

Important Festival and Days on 14 October (14 October को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)

  • विश्व मानक दिवस
  • विश्व डाक दिवस (सप्ताह)
  • राष्ट्रीय विधिक सहायता दिवस (सप्ताह)