आज का इतिहास –26 -October-2023 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of October –26

आज का इतिहास –26 -October-2023 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of October –26

26 अक्टूबर  का इतिहास – 26 October History in Hindi

  • एच.ई. स्मिथ ने “1858” में वॉशिंग मशीन का पेटेंट कराया.
  • नॉर्वे ने “1905” में स्वीडन से स्वतंत्रता प्राप्त की.
  • महात्मा गांधी के संरक्षण में अखिल भारतीय ग्रामीण उद्योग संघ की स्थापना “1934” में हुई.
  • संत मदर टेरेसा ने “1950” में कलकत्ता में चैरिटी मिशन की स्थापना की.
  • विंस्टन चर्चिल “1951” में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने.
  • हंगरी के नए प्रधानमंत्री इमरे नेगी ने प्रदर्शनकारियों और सोवियत सेना के बीच जारी लड़ाई के तीसरे दिन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील “1956” में की थी.
  • मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात “1975” में अमेरिका की आधिकारिक यात्रा करने वाले देश के पहले राष्ट्रपति बने.
  • 46 साल से जारी युद्ध को समाप्त करते हुए “1994” में इसराइल और जॉर्डन के बीच शांति संधि हुई थी.
  • उच्चतम न्यायालय ने “1999” में आजीवन कारावास की अवधि 14 वर्ष तय की थी.

26 OctoberFamous People Birth (26 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्‍म “1890” में हुआ था.
  • भारत में मुग़लों का अंतिम सम्राट बहादुरशाह ज़फ़र का जन्म “1775” में हुआ था.
  • उड़ीसा के प्रसिद्ध समाज सुधारक, साहित्यकार और सार्वजनिक कार्यकर्ता गोदावरीश मिश्र का जन्म “1886” में हुआ था.
  • भारत में नवगीत विधा के कवियों में से एक ठाकुर प्रसाद सिंह का जन्म “1924” में हुआ था.
  • भारतीय साहित्यकार, उपन्यासकार एवं सम्पादिका प्रीति सिंह का जन्म “1971” में हुआ था.

Famous Persons Death on 26 October(26October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • बंगाल के ब्रिटिश गवर्नर (1922-27 ई.) और मंचूरिया लॉर्ड लिटन द्वितीय का निधन “1947” में हुआ था.
  • प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक डी. वी. पलुस्कर का निधन “1955” में हुआ था.
  • प्रसिद्ध क्रांतिकारी तथा महात्मा हंसराज के पुत्र बलराज भल्ला का निधन “1956” में हुआ.
  • भारत के प्रसिद्ध कन्नड़ कवि और साहित्यकार दत्तात्रेय रामचन्द्र बेंद्रे का निधन “1981” में हुआ था.
  • प्रमुख क्रान्तिकारी तथा लेखक मन्मथनाथ गुप्त का निधन “2000” में हुआ था.

Important Festival and Days on 26 October (26 October को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)

  • विलय दिवस (Accession Day) – वर्ष 1947 आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर राज्य का पूर्ण विलय भारत के साथ किया गया.