आज के सामान्य ज्ञान में इतिहास से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े -Read important questions and answers related to history in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में इतिहास से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े -Read important questions and answers related to history in today’s general knowledge

Q. ढिल्लिका’ (दिल्ली) नगर की स्थापना किसने की थी?

  • तोमरों ने

Q. उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ (Tower of Victory) का निर्माण कराया था?

  • राणा कुम्भा

Q. किस नाटक के कुछ अंश अढ़ाई दिन का झोपड़ी मस्जिद की दीवारों पर अंकित है?

  • हरिकेलि

Q. रानी पद्मिनी के पति का नाम क्या था?

  • राणा रतन सिंह

Q. निम्नलिखित में वह कौन-सा संवत् है, जो कल्चुरियों द्वारा प्रयुक्त किये जाने के कारण कल्चुरि संवत् भी कहलाता है?

  • त्रैकूटक संवत

Q. किस पाल शासक को गुजराती कवि सोडूढ़ल ने ‘उत्तरापथ स्वामिन’ कहा?

  • धर्मपाल

Q. किसके राज्यकाल में लक्ष्मीधर ने ‘कल्पद्रम’ या ‘कत्यक तहलक्ष्माधर ने ‘कल्पद्रुम’ या ‘कृत्यकल्प तरु’ नामक विधि ग्रंथ की रचना की?

  • गोविन्दचन्द्र

Q. 9वीं सदी में भारत आए अरब यात्री सुलेमान ने किस साम्राज्य को ‘रूहमा कहकर संबोधित किया?

  • पाल

Q. राजस्थान के इतिहास का प्रणेता किसे कहा जाता है?

  • कर्नल टाड

Q. किस विदेशी यात्री ने गुर्जर-प्रतिहार वंश की ‘अल-गुजर’ एवं इस वंश के शासकों को ‘बैरा’ कहकर पुकारा?

  • अलमसूदी

Q. ‘समरांगण सूत्रधार’ का विषय क्या है?

  • स्थापत्य शास्त्र

Q. राष्ट्रकूट वंश की राजधानी कहाँ थी?

  • मालखंड

Q. किस प्रतिहार शासक ने ‘आदिवराह’ की उपाधि धारण की?

  • मिहिरभोज

Q. जैन वास्तुकला का प्राचीनतम उदाहरण कहाँ मिलता है?

  • दिलवाड़ा में

Q. 712 ई. में सिंध पर अरबों के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था?

  • दाहिर

Q. ‘कर्पूरमंजरी’ नाटक के रचयिता राजशेखर को किस प्रतिहार शासक ने संरक्षण दिया

  • महेन्द्रपाल 1

Q. किस विदेशी यात्री ने गुर्जर-प्रतिहार वंश की ‘अल-गुजर’ एवं इस वंश के शासकों को ‘बैरा’ कहकर पुकारा?

  • अलमसूदी

Q. मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?

  • गुजरात

Q. किस शासक के राजदरबार में जैन आचार्य हेमचन्द्र को संरक्षण मिला? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010

  • कुमार पाल

Q. सर्वप्रथम भारत में ‘जजिया कर लगाने का श्रेय सिंध के विजेता मुहम्मद बिन कासिम को दिया जाता है। उसने किस वर्ग को इस कार से पूर्णतः मुक्त रखा?

  • ब्राह्मणों को

Q. कल्हण कृत राजतरंगिन्णी में कुल कितने तरंग है?

  • 8

Q. वह प्रथम भारतीय शासक कौन जिससे तुर्क आक्रान्ता मुहम्मद गोरी का सामना हुआ और जिसने मुहम्मद गोरी को परास्त किया?

  • भीम II

Q. किस शासक ने कालिंजर के अजेय दुर्ग का निर्माण करवाया?

  • धंगदेव

Q. ‘कर्पूरमंजरी’ नाटक के रचयिता राजशेखर को किस प्रतिहार शासक ने संरक्षण दिया?

  • महेन्द्रपाल I

Q. निम्नलिखित में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाला कौन था?

  • अरब