आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण कम्प्यूटर के इण्टरनेट के नोट्स पढ़े – Read important computer internet notes in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण कम्प्यूटर के इण्टरनेट के नोट्स पढ़े – Read important computer internet notes in today’s general knowledge

इण्टरनेट के लाभ (Advantages of Internet)

इण्टरनेट के लाभ निम्नलिखित हैं

(a) दूसरे व्यक्तियों से आसानी से सम्पर्क बनाने की अनुमति देता है।
(b) इसके माध्यम से दुनिया में कहीं भी, किसी से भी सम्पर्क बनाया जा सकता है।
(c) इण्टरनेट पर डॉक्यूमेन्ट को प्रकाशित करने पर पेपर इत्यादि की बचत होती है।
(d) यह कम्पनियों के लिए कीमती संसाधन है। जिस पर वे व्यापार का विज्ञापन तथा लेन-देन भी कर सकते हैं।
(e) एक ही जानकारी को कई बार एक्सेस करने के बाद उसे पुनः सर्च करने में कम समय लगता है।

इण्टरनेट की हानियाँ (Disadvantages of Internet)

इण्टरनेट की हानियाँ निम्नलिखित हैं

(a) कम्प्यूटर में वायरस के लिए यह सर्वाधिक उत्तरदायी है।
(b) इण्टरनेट पर भेजे गए सन्देशों को आसानी से चुराया जा सकता है। बहुत-सी जानकारी जाँची नहीं जाती। वह गलत या असंगत भी हो सकती है।
(d) अनैच्छिक तथा अनुचित डॉक्यूमेन्ट/तत्व कभी-कभी गलत लोगों (आतंकवादी) द्वारा इस्तेमाल कर लिए जाते हैं।
(e) साइबर धोखेबाज क्रेडिट/डेबिट कार्ड की समस्त जानकारी को चुराकर उसे गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन्टरनेट से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • गूगलिंग (Googling) गूगल सर्च इंजन पर किसी तथ्य को सर्च करना गूगलिंग कहलाती है।
  • POP3 यह ई-मेल को निकालने के लिए प्रयोग होने वाला प्रोटोकॉल है।माउस पॉटेटो (Mouse Potato) वह व्यक्ति, जो अपना ज्यादातर समय कम्प्यूटर पर ही बिताता है उसे माउस पॉटेटो कहते हैं। इन्हें कॉम्प हैड (Comp head) के नाम से भी जाना जाता है। 
  • पी एच पी (PHP) यह एक कोडिंग भाषा है, जोकि इण्टरनेशनल वेब पेजों को बनाने के काम आती है। इसका नाम हाइपरटेक्स्ट प्रीप्रोसेसर है।
  • कूकी (Cookie) कूकी एक छोटा सन्देश है जो वेब सर्वर द्वारा वेब ब्राउजर को दिया जाता है। ब्राउजर सन्देश को टेक्स्ट फाइल में संग्रहीत करता है। 
  • इच्छा के विरुद्ध प्राप्त हुए ई-मेल को जंक ई-मेल कहते हैं।
  • Internet – International Network इन्टरनेशनल नेटवर्क 
  • Inter connected Network→ इन्टरनेट को सूचना का राजपथ भी कहा जाता है। सूचना का महासागर भी इन्टरनेट को कहा जाता है।इन्टरनेट की शुरुआत कम्प्यूटर नेटवर्क (अरपानेट) से शुरू हुई जिसमें कम्प्यूटर को आपस में जोड़ा गया ताकि सूचना को एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर भेजा जा सके।
  • इन्टरकनेक्टेड नेटवर्क नेटवर्क में नेटवर्क का जाल भी इन्टरनेट कहलाता है।

» वर्तमान में इन्टरनेट वह सुविधा है जिसके द्वारा हम किसी भी सूचना को प्राप्त कर सकते हैं।

» इन्टरनेट सूचना प्राप्त करने, ई-मेल,वेबसाइट, चेट, विडियो बातचीत, भुगतान प्रणाली, शॉपिंग, मनोरंजन, शिक्षा एवं मनोरंजन जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है।

  • इन्टरनेट के पिता के रूप में विंट सिर्फ (Vint Cerf) का नाम सर्वोच्च है।
  • भारत में इन्टरनेट को 15 अगस्त1995 को लागू किया गया।
  • एक कम्प्यूटर नेटवर्क में दो या दो से ज्यादा कम्प्यूटर जो आपस में जुड़े होते हैं जिसके द्वारा कार्यक्रम, डेटा, हार्डवेयर, संदेश और अन्य संसाधन को साझा कर सकते हैं। यह कम्प्यूटर नेटवर्क में कम्प्यूटर
  • को आपस में मिलकर संसाधनों को साझा करना ही इन्टरनेट कहलाता है।
  • इन्टरनेट शब्द का विस्तारक “इंटरकनेक्टेड नेटवर्क” है जिसका तात्पर्य विश्व के सम्पूर्ण कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ना है जिससे कम्प्यूटर एवं उसके संसाधनों का पूर्ण रूप से इस्तेमाल होने के साथ-साथ
  • डेटा एवं सूचना का लेन देन संभव हों। इन्टरनेट को नेटवर्क ऑफ़ नेटवर्क भी कहा जाता है। इन्टरनेट में प्रयोग होने वाले 2 मुख्य प्रोटोकॉल TCP (Transmission control protocol) और IP (Internet protocol) है।
  • इन्टरनेट के अन्य क्षेत्रों के लिए मानक व दिशा निर्देश तय करने के लिए और अनुसंधान करने के लिए बनाए गए समूह को W3C world wide web consortium कहा जाता है।

इंटरनेट वन लाइनर्स प्रश्नोत्तर

  •  इंटरनेट क्या है? -कम्प्यूटर पर आधारित सूचनाओं का अंतर्राष्ट्रीय तंत्र
  •  साधारण शब्दों में नेटवर्कों का नेटवर्क कहलाता है -इंटरनेट
  • सूचना राजपथ (Information Highway) किसे कहते हैं –इंटरनेट को
  • Advance Research Project Agency (ARPA) किसके विकास के लिए उत्तरदायी है –इंटरनेट
  • आई एस पी (ISP) का तात्पर्य है –इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
  • एक संगठन जो व्यक्तियों और संस्थाओं को इंटरनेट से जुड़ने और अन्य संबंधित सेवाओं को एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है –ISP (Internet Service Provider)
  • W3C का पूरा रूप है  –World Wide Web Consortium (WWWC)
  • टेलनेट (Telenet) है -एक टेक्स्ट आधारित कम्प्यूटर प्रोटोकॉल
  • वेबसाइट एंड्रेस एक ऐसा यूनिक नाम है जो वेब पर पहचान -किसी खास लिंक या वेबसाइट का करता है
  • HTML डाक्यूमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है – टेक्स्ट एडिटर
  • .www के आविष्कारक हैं – –टिम बर्नर्स ली
  • वेब पेज किस फार्मेट में लिखे और सेव किए जाते हैं HTML
  • HTML का प्रयोग कर बनाये गए डाक्यूमेंट का लाभ है – उस डाक्यूमेंट को सभी ब्राउसर द्वारा डिस्प्ले
  • किया जा सकता है।
  • • एचटीएमएल (HTML) का पूरा रूप है –Hyper Text Markup Language
  • . शिक्षा संस्थान अपने वेबसाइट के डोमेन नेम में इसका प्रयोग करेगा -.edu
  • सामान्यतः वेब एंड्रेस स्थित होता है – –URL
  • यह विशिष्ट रूप से किसी वेबसाइट या वेबपेज की पहचान करता है-URL
  • यू आर एल (URL) है -वर्ल्ड वाइड वेब पर किसी विशेष पेज या डाक्यूमेंट का एंड्रेस
  • • इंटरनेट में DNS का पूरा रूप है – -Domain Name System
  • • डीएचसीपी (DHCP) का प्रयोग किया जाता।
  • -उपकरण स्वतः IPAddress उपलब्ध कराने के लिए
  • किसी संगठन के वेबसाइट का .com (डॉट कॉम) अंश सूचित करता है –कमर्शियल वेबसाइट
  • यदि किसी डोमेन नेम के आखिर में .edu.us है, तो यह है -यूएसए (अमेरिका) की एक शिक्षा संस्था
  • यूआरएल (URL) http://www….में http होता है –एक ट्रांसफर प्रोटोकॉल
  • ब्राउसर (Browser) है – इंटरनेट पर वेब पेज सर्च करने वाला साफ्टवेयर
  • वेब सर्वर पर किसी वेब साइट को देखने के लिए उपयोगकर्ता –रिक्वेस्ट (Request)
  • यह एक ही ब्राउसर विंडो में एक साथ कई वेब पेज खोलने की सुविधा प्रदान करता है -टैब रो (Tab Row)
  • एक साफ्टवेयर, जो यूजर को इंटरनेट सर्फ करने देता है, –सर्च इंजन (Search Engine)