आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers in today’s general knowledge

आज के  सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण  प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers in today’s general knowledge

1. विश्‍व व्‍यापी जाल WWW के आविष्‍कार तथा प्रवर्तक हैं।
Answer = (d) टिम बर्नर्स ली

2. याहू्, गूगल व एमएसएन (MSN) हैं।
Answer = (a) इंटरनेट साइट

3. इंटरनेट क्‍या हैं।
Answer = (d) कम्‍प्‍यूटर पर आधारित अंतर्राष्‍ट्रीय सूचनाओं का तंत्र

4. निम्‍न में से कौन कम्‍प्‍यूटर पद नहीं हैं।
Answer = (a) एनालॉग

5. कोई वेबसाइट एक्‍सेस करने पर सबसे पहले जो पेज दिखाई पड़ता है, उसे कहते हैं।
Answer = (c) होम पेज

6. साधारण शब्‍दों में नेटवर्कों का नेटवर्क कहलाता हैं।
Answer = (d) इंटरनेट

7. किसी संगठन के वेबसाइट का .com (डाटॅ कॉम) अंश सूचित करता हैं।
Answer = (d) कमर्शियल

8. इनमें से कौन–सा सर्च इंजिन नहीं हैं।
Answer = (c) साइंस डायरेक्‍ट

9. उच्‍च शोध परियोजना अभिकरण (Advance Research Project Agency) निम्‍नलिखित में से किसके विकास के लिए उत्‍तरदायी हैं।
Answer = (d) इंटरनेट

10. वेब (Web) अस्तित्‍व में आया ।
Answer = (a) अमेरिका में

11. यदि किसी डोमेन नेम के आखिर में .edu.us हैं, तो यह हैं।
Answer = (d) यूएसए (अमेरिका) की एक शैक्षणिक संस्‍था

12. सूचना राजपथ (Information Highway) किसे कहते हैं।
Answer = (d) इंटरनेट को

13. इंटरनेट पर प्रयुक्‍त स्‍टैण्‍डर्ड प्रोटोकाल हैं।
Answer = (c) TCP/IP

14. एचटीएमएल (HTML) का पूरा रूप हैं।
Answer = (b) Hyper Text Markup Language

15. वेब पर किसी खास कम्‍प्‍यूटर और पूरी साइट के मेनपेज को पहचानता हैं।
Answer = (a) यूआरएल (URL)

16. कौन–सा ऐसा कम्‍प्‍यूनिकेशन प्रोटोकाल है जो वेब बेस्‍ड इनफार्मेशन को एक्‍सेस करने वाले प्रत्‍येक कम्‍प्‍यूटर द्वारा प्रयुक्‍त स्‍टैंडर्ड सेट करता हैं।
Answer = (c) HTTP

17. ……………..एक कम्‍प्‍यूटर है जो ऐसे इंटरनेट से जुड़ा होता है जो एक स्‍पेशल वेब सर्वर साफ्टवेयर चलाता हैं और इंटरनेट पर दूसरे कम्‍प्‍यूटरों को वेब पेज भेज सकता हैं।
Answer = (d) वेब सर्वर

18. यूआरएल (URL) http://www…….. में http होता हैं।
Answer = (c) प्रोटोकॉल

19. किसी वर्ड डाक्‍युमेंट को वेब पेज के रूप में सेव (SAVE) करने के लिए क्‍या करना होगा।
Answer = (d) एचटीएमएल (HTML) के रूप में सेव करना होगा

20. सभी वेब साइट्स (Web Sites) तथा वेब पेज जो आपने एक समयावधि में देखे होते हैं, की जानकारी मिल जाती हैं।
Answer = (c) हिस्‍ट्री लिस्‍ट से

21. ब्राउजर (Browser) हैं।
Answer = (c) इंटरनेट पर वेब पेज सर्च करने वाला साफ्टवेयर

22. इंटरनेट पर सर्वर से अपने कम्‍प्‍यूटर पर सूचना प्राप्‍त करने के प्रोसेस को कहते हैं।
Answer = (c) डाउन लोडिंग (Downloading)

23. वेब साइड ऐड्रेस सा यूआरएल (URL) का यूनिक नाम होता है, जो वेब पेज पर एक विशिष्‍ट …………….. की पहचान स्‍थापित करता हैं।
Answer = (c) वेब साइट

24. किसी वेब पेज को रीलोड (Reload) करने हेतु बटन दाबाएँ।
Answer = (d) रिफ्रेश (Refresh)

25. इंटरनेट पर WWW का अर्थ हैं।
Answer = (c) वर्ल्‍ड वाइड वेब

26. अधिकांश वेब साइट में एक मुख्‍य पृष्‍ट होता है जो बाकी वेब पेज के लिए डोरवे (Doorway) का काम करता है इसे कहते हैं।
Answer = (b) होम पेज